Saturday, November 23

चुनावी बिगुल बजने से पहले सांसद संजय ने किया साढ़े 19 करोड़ के 11 योजनाओ का शिलान्यास!

रक्सौल।(vor desk )।सांसद डॉ0 संजय जयसवाल ने स्थानीय हजारी मल हाई स्कूल के प्रांगण में ग्रामीण क्षेत्र विभाग के 11 योजनाओं का शिलान्यास किया ।डॉ जयसवाल ने रक्सौल प्रखंड के 5 करोड़ 58 लाख की लागत से बनने वाले ब्रिजों का शिलान्यास किया ।आदापुर के विभिन्न गांव के 10 करोड़ 18 लाख की लागत से बनने वाले ब्रिजों का भी शिलान्यास किया ।जबकि इसमे रामगढ़वा की एक योजना शामिल है जिसकी लागत 3 करोड़ 41 लाख है ।सांसद डॉक्टर जयसवाल ने बताया कि इन सभी योजनाओं का टेंडर होने के बाद ठेकेदार का भी चुनाव हो चुका है लेकिन चुनाव आयोग द्वारा कभी भी आचार संहिता की घोषणा हो सकती है।,कार्य रूके नहीं इसलिए आज कुल 11 योजनाओं जिसकी कुल लागत 19 करोड़ साठ लाख है का शिलान्यास किया गया है ।इसमें सभी ब्रिज है जिनके कारण गांव में विकास बाधित था ।इनके निर्माण से इन क्षेत्रों में रहने वाली जनता को लाभ मिलेगा और यह सभी ब्रिज वर्षो से प्रस्तावित थे ।सांसद प्रतिनिधि प्रो 0 डॉ0 अनिल कुमार सिन्हा ने बताया कि आदापुर में कनूनिया, चैनपुर,पोखरिया एवं नकरदेई में ये कार्य होंगे । रक्सौल में हरनाही ,पिपरिया, सिहोरवा ,चिकनी ,पनटोका में ब्रिज बनेंगे एवं रामगढ़वा में एनएच 28 के बगल के गांव में बनेगा ।सांसद डॉक्टर जयसवाल ने कहा कि 19 करोड़ साठ की लागत से बनने वाली योजनाएं देश की आजादी के बाद से लंबित है ।इस अवसर पर जिला अध्यक्ष प्रमोद शंकर सिंह, राकेश जायसवाल, उपाध्यक्ष प्रोफेसर अनिल कुमार सिन्हा, जिला महामंत्री प्रदीप सर्राफ, प्रवक्ता गुड्डू सिंह,विधानसभा प्रभारी इंजीनियर जितेंद्र कुमार, सांसद प्रतिनिधि राज किशोर राय भगत भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष प्रोफ़ेसर मनीष दुबे नगर संचालन समिति के संयोजक कन्हैया सर्राफ,ई0 प्रवीर रंजन, प्रभात बरनवाल,राम शर्मा,प्रेम कुशवाहा, पप्पू कुमार, मंकेशवर शर्मा, सुरेन्द्र दास,कृष्णा दास, प्रवीण सिंह, अभिषेक वरनवाल, शंभू यादव,सुशील कुमार, अवधेश कुमार, पिंटू गिरि, सुभाष भरद्वाज, आदि उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!