- 29 सितम्बर से 5 अक्टूबर तक चलेगा सप्ताह,शिविर में जांच व परामर्श की मिलेगी सुविधा
रक्सौल।(vor desk )। शहर स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में विश्व हृदय दिवस के अवसर पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी सुशील कुमार सिंह के द्वारा निःशुल्क जांच सह चिकित्सकीय परामर्श सप्ताह की शुरुआत हुई ।
इस निःशुल्क जाँच व परामर्श शिविर के क्रम में उच्च रक्त चाप व्यक्तियों जाँच की गई ।जांचोपरांत लोगो को सलाह भी दी गई कि रक्त चाप की नियमित जांच, रक्त में नियमित रूप से कोलेस्ट्रॉल की जांच, नियमित ,व्यायाम और संतुलित आहार लेने और तनाव मुक्त रहने की आदत डालें। वही तम्बाकू सेवन नही करने की सलाह दी गई।बताया गया कि इसका सेवन सेहत के लिए घातक है।इस मौके पर डॉ राजीव रंजन, डॉ अजय कुमार, डॉ अमित जायसवाल बी एच एम आशीष कुमार ,यूनिसेफ अनिल कुमार, केयर मनीष कुमार ,प्रियरंजन कुमार,एम एन ई जय प्रकाश इत्यादि लोग उपस्थित रहे।
( रिपोर्ट:राकेश कुमार )