Friday, November 22

केडिया अपहरण कांड में बबलू पासवान व विजय महतो नेपाल के बीरगंज पुलिस की हिरासत में

रक्सौल/बीरगंज।(vor desk )।नेपाल के वीरगंज के उद्योगपति और केडिया ऑर्गेनाइजेशन के कार्यकारी निदेशक सुरेश केडिया अपहरणकाण्ड के मामले में मुख्य योजनाकार के रूप में चिह्नित बबलू पासवान समेत विजय कुमार महतो को नेपाल पुलिस ने गिरफ्तार किया है।इसकी पुष्टि शक्रवार को नेपाल के पर्सा जिला के एसपी रेवती ढकाल ने की।उन्होंने बताया कि रक्सौल निवासी बबलू पासवान व रक्सौल के हरनाही निवासी विजय कुमार महतो को पर्सा जिला के छिपहर माई गावँ पालिका वार्ड पांच अंगतर्गत भीष्वा इलाके से पुलिस टीम ने गिरफ्तार किया है।गिरफ्तारी विशेष सूचना के आधार पर गठित पुलिस टीम ने गुरुवार को की गई ।उनके मुताबिक, महतो पर अपहरण के बाद गाड़ी चला कर भागने का आरोप है। दोनो को पुलिस काफी दिनों से तलाश रही थी।ये सीमा क्षेत्र में छुप छुप कर बचते आ रहे थे।इनके समय समय पर नेपाल आने की सूचना मिल रही थी।
उन्होंने बताया कि दोनों को आवश्यक करवाई हेतु बारा जिला अदालत के समक्ष उपस्थित किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि अब तक इस कांड में बारा पुलिस ने वीरेंद्र यादव,जियालाल यादव,चंचल पांडे समेत पांच लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है।ये सभी बीरगंज पुलिस के रिमांड पर हैं।जबकि,इस कांड का नायक बबलू दुबे उर्फ मिथिलेश दुबे बेतिया कोर्ट में मारा जा चुका है।
बता दे कि इस कांड में 5 जून 2016को पूर्वी चंपारण पुलिस ने रक्सौल अनुमण्डल के रामगढ़वा इलाके से बबलू को हिरासत में लिया था।जो बाद में छूट गया।
बताते चले कि श्री केडिया का अपहरण विगत 26 मई को बारा जिला के पासाह पुल के समीप सशस्त्र अपराधियो ने अपहरण कर लिया था।बाद में नेपाल -बिहार पुलिस के संयुक्त अभियान में उनकी बरामदगी मोतिहारी-गोपालगंज मार्ग पर कोटवा के पास से हुई थी। पूर्वी चंपारण व पश्चिमी चंपारण के एसपी क्रमश: जितेंद्र राणा व विनय कुमार ने इस संयुक्त पुलिस ऑपरेशन की कमान संभाली थी। चर्चा रही कि इस अपहरण के बाद 100 करोड़ मांगे गए थे।बाद में यह खुलासा हुआ कि फिरौती की रकम को ले कर विवाद हुआ।जिसमें बबलू दुबे मारा गया।
इधर,रक्सौल में इस मामले को ले कर चर्चा और अटकलों का बाजार गर्म रहा।बबलू के परिजनों ने आरोप लगाया कि कुछ लोगो ने बेतिया से अगवा कर लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!