रक्सौल।( vor desk )।आदापुर मुखिया संघ के अध्यक्ष अरविंद कुमार साह ने कहा है कि रक्सौल विधान सभा क्षेत्र का विकास युवा नेतृत्व से ही सम्भव है।यदि उचित प्रतिनिधित्व मिला होता,तो,रक्सौल पिछड़ेपन का शिकार नही होता।
उन्होंने कहा कि रक्सौल एक व्यावसायिक केंद्र है,लेकिन,व्यापारियों को कोई सुविधा नही मिल पाती।यहां उद्योग-धंधों की प्रगति पर कोई ध्यान नही दिया गया,कोई योजना नही बनाई गई।यही कारण है कि शीतलपुर सेलर उद्योग का अपेक्षित विकास नही हो सका।यहां इंडस्ट्रियल एरिया है,लेकिन,उसे कोई पहचान नही मिल सकी।प्रगति के लिए कभी सार्थक नीति नही बनाई गई।
उन्होंने कहा कि आदापुर की लगातार उपेक्षा होती रही।क्षेत्र की जनता बीस वर्षों से सड़को व नालों के लिए संघर्ष में ही रह गई।सपने कहां से देखते।
उन्होंने कहा कि रक्सौल की उपेक्षा के लिए रक्सौल के जन प्रतिनिधि सीधे तौर पर जिम्मेवार हैं,जो,कभी भी राज्य स्तर पर मजबूती से आवाज नही उठा सके।
उन्होंने कहा कि अब तक यहां की जनता को सिर्फ ठगने का काम किया गया है।केवल खास लोगों का विकास हुआ।
आदापुर प्रखंड के हरपुर पंचायत के मुखिया सह मुखिया संघ अध्यक्ष अरविंद साह ने प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव से मिलने के बाद कहा कि महागठबन्धन यदि रक्सौल से योग्य उम्मीदवार देती है,तो,जीत कोई नही रोक सकता।
सत्रह वर्तमान मुखिया के साथ पटना में तेजस्वी यादव से मुलाकात के बाद उन्होंने कहा कि यह समीक्षा का विषय है कि आखिर महागठबन्धन को रक्सौल नगर परिषद में पांच हजार से ज्यादा मत क्यों नही मिल पाता।
वर्ष 2005 में आदापुर से निर्दलीय विधान सभा चुनाव लड़ चुके व हरपुर से 2001 से तीन बार प्रतिनधित्व कर चुके अरविंद साह ने कहा कि इस बार रक्सौल में निर्णायक चुनाव होगा।जो रक्सौल के तकदीर का फैसला करेगी।यह जनता को तय करना है कि वो कीचड़ में ही रहना चाहते हैं, या विकास के लिए बदलाव करते हैं ।