किसानों के उचित मुआवजा को लेकर रक्सौल युवा कांग्रेस ने केन्द्रिय मंत्री गडकरी को सौपा ज्ञापन
रक्सौल।(vor desk )। आईसीपी लिंक रोड व एनएच 28 ए के भूमि अधिग्रहण में हुए अनियमितताओं को लेकर सोमवार को रक्सौल पहुचे भारत सरकार के पथ निर्माण मंत्री नीतिन गडकरी को भारतीय युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव प्रो.अखिलेश दयाल, रक्सौल विधान सभा अध्यक्ष मनोरंजन तिवारी, राजद नेता कपिलदेव राय के नेतृत्व में सैकङो किसानो के द्वारा मांग पत्र सौपा गया।जिसमें फर्जी एलपीसी बनावाकर बचौलियों के द्वारा भुगतान लिये जाने के संबंध में एवं एक ही खेसरा के अंतगर्त दो तरह का मुआवजा दिया गया है ।जिससे किसानों में काफी रोष व्याप्त है।बताया गया कि 1 जनवरी 2014 को सर्किल रेट 1 लाख 76 हजार प्रति डिसमिल भूमि मूल्य सरकार द्वारा निर्धारित किया गया।इसी तरह एनएच 28 ए के लिए भूमि अधिग्रहण के लिए व्यवसायिक दर पर भुगतान की घोषणा हुई।बाद में इसमे भी भेद भाव हुआ।पांच साल बाद भी यही स्थिति है।भूमि मूल्य की विषमता को ले कर भुगतान क...