Saturday, September 21

Tag: आचार संहिता लागू होते ही अतिक्रमण

आचार संहिता लागू होते ही अतिक्रमण, बैनर व पोस्टर हटाने का शुरू हुआ अभियान !

आचार संहिता लागू होते ही अतिक्रमण, बैनर व पोस्टर हटाने का शुरू हुआ अभियान !

रक्सौल आसपास
रक्सौल ।(vor desk)।लोकसभा चुनाव 2019 का शंखनाद हो चुका है।पश्चिम चंपारण संसदीय क्षेत्र में 12 मई को चुनाव है।चुनाव को ले कर आचार संहिता यहाँ भी प्रभावी है ।ईसीआई ने निर्देश दिया है कि आचार संहिता लगने के बाद कोई भी राजनीतिक दल या उसके उम्मीदवार बिना इजाजत के होडिंग और बैनर नही लगा सकेंगे । राजनीतिक दलों और नेताओ को चुनाव प्रचार में इस्तेमाल के लिए वाहनों की इजाजत भी लेनी होगी । आचार संहिता लगने के दूसरे दिन भी रक्सौल प्रशासन भी एक्शन मोड में आ गया है और रक्सौल में सरकारी स्थानो व गैर सरकारी स्थानों पर लगे होडिंग यानी बैनर व पोस्टर को उतरवाने का काम शुरू करवा दिया है । आचार संहिता लागू होने के दुसरे दिन अहले सुबह से स्थानीय बीडीओ कुमार प्रशांत, इंस्पेक्टर मो० अयूब,कार्यपालक पदाधिकारी गौतम आनंद व सीओ सुनील मल के निगरानी में सड़कों पे लगे होडिंग और शहर कर अतिक्रमण को सुबह से ही हटवाना शुरू किय...
error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!