Saturday, September 28

ब्रेकिंग न्यूज़

नेपाल में रहने वाले प्रवासी भारतीय नागरिकों के समस्या समाधान हेतु दूतावास द्वारा ओपन हाउस कार्यक्रम आयोजित

नेपाल में रहने वाले प्रवासी भारतीय नागरिकों के समस्या समाधान हेतु दूतावास द्वारा ओपन हाउस कार्यक्रम आयोजित

नेपाल, ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।( Vor desk )।आजादी के अमृत महोत्सव अन्तर्गत वीरगंज स्थित भारतीय महावाणिज्य दूतावास द्वारा वाणिज्य दूतावास परिसर में महा वाणिज्य दूत नितेश कुमार के नेतृत्व में 18वां "ओपन हाउस फॉर कन्सुलर गिरिभांसेज  "नामक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य  नेपाल में रहने वाले पीडित भारतीय नागरिकों का समस्या का समाधान करना था। कन्सुलर शिकायत कार्यक्रम में दर्जन भर लोगों के समस्या का समाधान किया गया।इसमें नारायणी इस्पात प्राइवेट लिमिटेड,सुप्रीम रबर इंडस्ट्रीज,जीतपुर,जय मां दुर्गा ट्रेडर्स,वीरगंज,त्रिवेणी सिंपैकस प्राइवेट लिमिटेड,,आदर्श नगर वीरगंज,त्रिवेणी स्पिनिंग मिल्स प्राइवेट लिमिटेड,नेशनल मेडिकल कॉलेज,वीरगंज,नैमिष सप्लायर ,वीरगंज,जगदंबा स्टील,जगदंबा इंटर प्राइजेज प्राइवेट लिमिटेड,चोरनी,निशांत क्लीयरिंग हाउस,,वीरगंज, सेंत जेभियर्स माध्यमिक विद्यालय, वीरगंज में क...
अज्ञात रोग के कारण रक्सौल के महदेवा के 7लोग बीमार,हॉस्पिटल में इलाज जारी!

अज्ञात रोग के कारण रक्सौल के महदेवा के 7लोग बीमार,हॉस्पिटल में इलाज जारी!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।(vor desk)। इन दिनो भीषण गर्मी के कारण मौसम जनित रोगों का प्रकोप बढ़ चला हैं। इसी दौरान रक्सौल के नोनेयाडिह पंचायत के महदेबा ग्राम वार्ड 7में अज्ञात रोग के प्रकोप से आधा दर्जन लोगों के अक्रांत होने की सूचना हैं।इसमें एक ही परिवार यानी के पांच लोग शामिल हैं।पांचों वार्ड सद्स्य मुराद आलम के परिवार के हैं।इस खबर के बाद स्वास्थ्य महकमा एलर्ट मोड में आ गया है। मिली जानकारी के मुताबिक, रक्सौल स्थित अनुमंडल अस्पताल में हलीमा खातून(65) (पति:मोहम्मद मशहूर ) समेत उनकी पुत्रीरितेया खातून 40 नातीमासूम 18 के डायरिया से अक्रांत होने के बाद भर्ती कराया गया है, जहां मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर अमित जायसवाल और डॉक्टर शशि रंजन कुमार के नेतृत्व में इलाज जारी है ।वहीं,वीरगंज के नेशनल मेडिकल कॉलेज में मोहम्मद मशहूर के दो नाबालिक पोता को भर्ती कराया गया है।दोनो जुड़वा हैं और वार्ड सदस्य के पुत्र ...
राज्य स्वास्थ्य समिति ने आशा कार्यकर्ताओ पर दिया कारवाई का निर्देश, केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ हुई जम कर नारेबाजी!

राज्य स्वास्थ्य समिति ने आशा कार्यकर्ताओ पर दिया कारवाई का निर्देश, केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ हुई जम कर नारेबाजी!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
*ओपीडी और जांच नही संचालित होने से गरीब मरीज परेशान रक्सौल।(vor desk)।आशा संयुक्त मोर्चा द्वारा 9सूत्री मांग को ले कर 12जुलाई से जारी अनिश्चितकालीन हड़ताल के कारण रक्सौल स्थित अनुमंडल अस्पताल और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में ताला बंदी निरंतर जारी है।राज्य स्वास्थ्य समिति के द्वारा कार्य पर नही रहने वाली आशा कार्यकर्ता और आशा फैसिलेटर को चयन मुक्त करने की करवाई करने और अस्पताल संचालन में बाधा डालने के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने के निर्देश के बाद उनका आक्रोश भड़क गया है।गुरुवार को उन्होंने केंद्र सरकार और राज्य सरकार के खिलाफ जम कर नारेबाजी की । फाइल फोटो/एसडीओ और डीएसपी इधर,एसडीओ रविकांत सिन्हा के निर्देश के बावजूद अस्पताल प्रबंधन ने प्राथमिकी के लिए लिखित आवेदन नही दिया है।बताया जा रहा है की अस्पताल प्रबंधन विभाग के वरीय अधिकारियों से मार्गदर्शन मांगने में जुटा है,क...
रक्सौल रेलवे स्टेशन और जीआरपी थाना को बम से उड़ाने की धमकी:रेल पुलिस ने छह घंटे के अंदर आरोपी को बेतिया से किया गिरफ्तार

रक्सौल रेलवे स्टेशन और जीआरपी थाना को बम से उड़ाने की धमकी:रेल पुलिस ने छह घंटे के अंदर आरोपी को बेतिया से किया गिरफ्तार

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल /बेतिया।(vor desk)। समस्तीपुर रेल मंडल के रक्सौल स्टेशन और जीआरपी थाना को उड़ाने की धमकी दी गई है।इस धमकी के बाद रेल पुलिस अलर्ट मोड पर आ गई है।स्टेशन की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।वहीं,मुजफ्फरपुर रेल प्रक्षेत्र के एसपी डॉक्टर कुमार आशीष के निर्देश पर छापेमारी शुरू की गई और महज छह घंटे के बीच आरोपी को पकड़ लिया गया। यह सीमाई स्टेशन काफी संवेदनशील है और पहले भी पाकिस्तानी आतंकी संगठन' लश्कर -ए- तोयबा 'जैसे संगठनों के द्वारा इस स्टेशन को उड़ाने की धमकी दी जा चुकी है।सीमा क्षेत्र होने के कारण रेल सुरक्षा के दृष्टिकोण से एहतियाय बरता जाता रहा है।इसी कड़ी में यात्रियों द्वारा लाए ले जाने वाले सामानों में प्रतिबंधित और विस्फोटक सामग्री आदि की जांच के लिए स्कैनर मशीन भी पिछले दिनों यहां लगाया गया है। इस बीच मिले इस धमकी को गंभीरता से लेते हुए रेल एसपी एक्शन मोड में आ गए। ...
रक्सौल के व्यापारी अनिल खेतान का शव वीरगंज के माइदीया पोखरा से बरामद,हत्या की आशंका!

रक्सौल के व्यापारी अनिल खेतान का शव वीरगंज के माइदीया पोखरा से बरामद,हत्या की आशंका!

नेपाल, ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।(vor desk)। रक्सौल के एक व्यवसायी अनिल खेतान(35) का शव वीरगंज के एक पोखरा से बरामद हुआ है,जिसके बाद सनसनी है।वहीं,परिजनों का रो रो कर हाल बेहाल है।अनिल के हत्या की आशंका जताई जा रही है।बताया गया है कि वीरगंज स्थित वार्ड 16 नगवा के माइदीया पोखरा से गुरुवार की सुबह पुलिस टीम ने शव बरामद किया है।आशंका है कि हत्या कर शव को पोखरा में फेंक दिया गया । सूत्रों ने बताया कि पोखरा में शव को देखे जाने के बाद ग्रामीणों ने वीरगंज पुलिस को सूचना दी।इसके बाद शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए वीरगंज स्थित नारायणी हॉस्पिटल में भेज दिया है। बता दे कि अनिल खेतान का ओल्ड आइओसी गेट रोड स्थित अग्रवाल कांप्लेक्स में राधिका स्टोर नामक प्राचुन दुकान संचालित है।अनिल खेतान उसके संचालक थे। सूत्रों ने बताया कि पिछले 25 नवंबर2022 को अपराधियो के समूह ने दुकान के पास ही घर जाते...
रक्सौल -वीरगंज मुख्य सड़क हो कर नेपाल प्रवेश के लिए वीरगंज कस्टम ने कायम किया नया रूट,वापसी यथावत !

रक्सौल -वीरगंज मुख्य सड़क हो कर नेपाल प्रवेश के लिए वीरगंज कस्टम ने कायम किया नया रूट,वापसी यथावत !

नेपाल, ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
वीरगंज कस्टम यार्ड में बना नया कस्टम कार्यालय,भारतीय वाहनों की इंट्री के लिए खुला नए कार्यालय में इंट्री सेंटररक्सौल।(vor desk)। इंडो नेपाल बॉर्डर के रक्सौल वीरगंज मुख्य सड़क पर आवाजाही के नियमो में बदलाव किए जाने से भारतीय पर्यटकों की परेशानी बढ़ गई है।अब उन्हे नए रूट से नेपाल में प्रवेश कराया जाएगा।इसके लिए नेपाल कस्टम ने बदलाव किया है।मिली जानकारी के मुताबिक,मुख्य सड़क की बजाय अब वीरगंज कस्टम यार्ड हो कर बिरगंज शहर में इंट्री करनी होगी।जबकि,वापसी मुख्य सड़क से ही होगी। इस नए नियम को लागू करते हुए मुख्य सड़क पर बैरिकेटिंग और अस्थाई चेक पोस्ट कायम किया गया है। जहां बताया जा रहा है कि कस्टम यार्ड हो कर इंट्री करें।साइकल ,बाइक, ई रिक्शा से ले कर चार पहिया और भारी वाहनों पर यह नियम  कड़ाई के साथ लागू कर दी गई है,जबकि,वीरगंज से वापसी मुख्य सड़क पर यथावत है। बताय...
भारतीय नागरिक ने संपति के लोभ में ससुराल में कर दी अपनी ही पत्नी की निर्मम हत्या,पुलिस ने किया गिरफ्तार

भारतीय नागरिक ने संपति के लोभ में ससुराल में कर दी अपनी ही पत्नी की निर्मम हत्या,पुलिस ने किया गिरफ्तार

नेपाल, ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।(vor desk)।बारा जिला पुलिस ने अपनी ही पत्नी की हत्या करने वाले भारतीय नागरिक को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए व्यक्ति की पहचान पूर्वी चंपारण के ढाका के ग्राम पंचायत पकड़ी वार्ड14 रुपौलिया निवासी मोहम्मद अमानुल्लाह (26)के रूप में हुई है।आरोप है कि बुधवार को धारदार हथियार से उसने अपनी पत्नी यास्मीन की निर्मम हत्या कर दी।इस घटना की भनक लगते हुई स्थानीय लोग उग्र हो गए और बुरी तरह पिटाई कर दी ।मौके पर पहुंची इलाका पुलिस कार्यालय सिमरौगढ़ की पुलिस टीम ने हिरासत में लेते हुए उसे कलैया अस्पताल में भर्ती कराया है। मिली जानकारी के मुताबिक,बारा जिला के सिमरौन गढ़ नगर पालिका वार्ड 6 बैलहट्टी बाजार स्थित मायके में उसकी पत्नी यास्मीन खातून( 23)रह रही थी।साथ ही अमानुल्लाह भी पिछले कुछ माह से साथ ही रह रहा था।उसकी नजर ससुराल की संपति पर थी।जिसको ले कर वह जाहिर मियां की बेटी यास...
कलयुगी पुत्र ने पीट पीट कर दी अपनी ही मां की हत्या,फरार पुत्र की पुलिस कर रही तलाश!

कलयुगी पुत्र ने पीट पीट कर दी अपनी ही मां की हत्या,फरार पुत्र की पुलिस कर रही तलाश!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
छौड़ादनो।(vor desk)।छौड़ादानो थानाक्षेत्र के कुदरकट गांव में एक कलियुगी पुत्र द्वारा अपनी हीं सगी मां का पीट-पीट कर हत्या कर देने का मामला प्रकाश मे आया है.घटना के बाद पुत्र फरार है.जिसकी पुलिस तलाश कर रही है. बताया गया है कि मृतका सबिता देवी स्व. राजकिशोर तिवारी की पत्नी थी.पति की मृत्यु के पश्चात उसने अपने इकलौते पुत्र मुन्ना तिवारी का पालन पोषण किया था.सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उसके पुत्र मुन्ना तिवारी ने सोमवार की रात मे हीं अपनी माता की पीट-पीट कर हत्या कर दी और साक्ष्य छुपाने की नीयत से मृतका को कमरे मे बंद कर दिया.इसी बीच मंगलवार को किसी ग्रामीण ने मृतका की पुत्री रुचि देवी जो बारा नेपाल की रहनेवाली है,को घटना की सूचना दे दी.सूचना पर आनन फानन मे वह अपने मायके कुदरकट पहुंची.अपनी मां के बारे मे भाई से पूछा और बंद कमरे को खोलने का दबाव बनाया जिसके बाद मुन्ना तिवा...
रक्‍सौल बॉर्डर से गिरफ्तार चीनी नागरिकों का पाकिस्तानी कनेक्शन आया सामने, कॉल डिटेल से हुए कई खुलासे

रक्‍सौल बॉर्डर से गिरफ्तार चीनी नागरिकों का पाकिस्तानी कनेक्शन आया सामने, कॉल डिटेल से हुए कई खुलासे

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
*चीनी नागरिको के नजदीकी रक्सौल में भी,खुफिया विभाग की जांच पड़ताल जारी रक्सौल/मोतिहारी।(vor desk)।भारत-नेपाल सीमा से लगे पूर्वी चंपारण जिला के रक्सौल बॉर्डर से इंडियन इमिग्रेशन द्वारा पकड़े जाने के बाद जेल भेजे गए दोनों चीनी नागरिकों का पाकिस्तानी कनेक्शन सामने आया है। पुलिस द्वारा की गई पूछताछ और जेल भेजे गए चीनी नागरिकों के सेलफोन की जांच में कई तथ्य सामने आए हैं। सेलफोन की कॉल डिटेल देखने के बाद पता चला है कि चीनी नागरिक पाकिस्तान के लोगों के भी संपर्क में थे। सेलफोन की कॉल डिटेल देखने के बाद पता चला है कि चीनी नागरिक पाकिस्तान के लोगों के भी संपर्क में थे। खुलासा हुआ है कि हाल में उन्होंने पाकिस्तान की यात्रा भी की है। दोनों को रिमांड पर लेने की तैयारी में मोतिहारी पुलिसगिरफ्तार चीन के जियांग्शी निवासी झाओ जिंग व फू कोंग को जेल भेजने के बाद पुलिस सामने आए नए तथ्यों के...
रक्सौल बॉर्डर को एयर वे,रोड वे और रेल वे के जरिए बेहतर कनेक्टिविटी के लिए केंद्र सरकार संकल्पित:डॉ0 संजय जायसवाल

रक्सौल बॉर्डर को एयर वे,रोड वे और रेल वे के जरिए बेहतर कनेक्टिविटी के लिए केंद्र सरकार संकल्पित:डॉ0 संजय जायसवाल

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।(vor desk)। रक्सौल बॉर्डर को एयर वे,रोड वे और रेल वे के जरिए देश के महत्वपूर्ण शहरों और महानगरों से बेहतर कनेक्टिविटी के लिए केंद्र सरकार संकल्पित है।इस दिशा में रक्सौल काठमांडू रेल खंड निर्माण की पहल चल रही है।बहुत ही जल्द ब्रॉड गेज रेल खंड निर्माण कर इलेक्ट्रिक रेल चलाया जायेगा।नेपाल सरकार से सहमति बनते ही इस ड्रीम प्रोजेक्ट का शिलान्यास होगा और काम शुरू होगा।उक्त बाते भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सह पश्चिम चंपारण के सांसद डॉक्टर संजय जायसवाल ने रक्सौल में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में कही। उन्होंने कहा कि नेपाल सीमावर्ती रक्सौल से पश्चिम बंगाल के हल्दिया के लिए करीब 700किलो मीटर के सिक्स लेन ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस वे को केंद्र सरकार की मंजूरी मिल गई है।इस पर 54हजार करोड़ रुपए की लागत आएगी।बिहार सरकार को इसके लिए भूमि अधिग्रहण करना है।इसके लिए बजट आवंटित कर दिया गया है।...
error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!