Wednesday, September 25

ब्रेकिंग न्यूज़

एस टी पी लगाने रक्सौल पहुंची नमामी गंगे की टीम ने किया सरिसवा नदी का निरीक्षण,बताई गई व्यथा!

एस टी पी लगाने रक्सौल पहुंची नमामी गंगे की टीम ने किया सरिसवा नदी का निरीक्षण,बताई गई व्यथा!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।(vor desk)।रक्सौल के लिए आज़ ऐतिहासिक दिन है जब पश्चिम चंपारण के सांसद डा संजय जायसवाल और विधायक प्रमोद कुमार सिन्हा के संयुक्त पहल और अथक प्रयास के बाद नमामि गंगे योजना प्रोजेक्ट के डॉक्टर रघुवंशी (साइंटिस्ट एनएमसीजी) के नेतृत्व में सरिसवा नदी पर एसटीपी प्लांट बैठाने के लिए टीम रक्सौल में शाम को पहुंची जहां उन्होंने इंडियन कस्टम के पास सरिसवा नदी का मुआवना किया ।उस स्थल पर उनकी पूरी टीम उपस्थित थी ।जिसको सरिसवा नदी बचाओ आंदोलन के संस्थापक अध्यक्ष प्रोफेसर डॉक्टर अनिल कुमार सिन्हा ने अपने वरीय सदस्यों के साथ डॉक्टर रघुवंशी को सरिसवा नदी का इतिहास ,भूगोल एवं उसे हो रही समस्याओं से अवगत कराया। प्रो0 सिन्हा ने बताया कि मैं रक्सौल की कराहती हुई जनता की आवाज को अपने मुख से व्यक्त कर रहा हूं जो काफी दर्दनाक है जिसकी कल्पना नहीं की जा सकती है। उन्होंने ऐसे स्थल का चुनाव करने क...
सरिसवा नदी के गंदे जल में अर्घ्य देने को विवश हुए छठ व्रती,घर और मंदिर परिसर में छठ करने की होड़!

सरिसवा नदी के गंदे जल में अर्घ्य देने को विवश हुए छठ व्रती,घर और मंदिर परिसर में छठ करने की होड़!

नेपाल, ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।(vor desk)।लोक आस्था के महा पर्व छठ पूजा के अवसर पर काफी दबाव के बाद नेपाल से निकलने वाली सरिस्वा नदी का पानी अस्थाई रूप से साफ हुआ।इस बीच नदी में रसायन युक्त जल उत्सर्जित कर प्रदूषण फैलाते पाए जाने पर वीरगंज महा नगर पालिका प्रशासन द्वारा परवानीपुर स्थित सिद्धि टेक्सटाइल प्राइवेट लिमिटेड को 30हजार रुपए जुर्माना भी किया गया।महा नगर पालिका के स्वच्छता प्रकोष्ठ के प्रमुख सरफुद्दीन मियां ने बताया कि छठ पर्व के पूर्व फैक्ट्री संचालक पर उक्त जुर्माना किया गया।उन्होंने बताया कि अब तक उक्त फैक्ट्री समेत छह फैक्ट्री को जुर्माना किया गया है।इधर,पूर्व की अपेक्षा नदी का पानी साफ होने से रक्सौल और वीरगंज में सरिसवा नदी घाट पर छठ व्रती कार्तिकी छठ पर अर्क दे सकीं।हालाकि,नदी में स्नान से व्रतियों ने परहेज किया।नदी के जल का छींटा मार शुद्धिकरण की खानापूर्ति की गई।नदी के तल में जमे लेदी(उत्सर्ज...
सरिसवा नदी के प्रदूषण से मुक्ति हेतु एसटीपी लगाने को नमामी गंगे की टीम आज आयेगी रक्सौल!

सरिसवा नदी के प्रदूषण से मुक्ति हेतु एसटीपी लगाने को नमामी गंगे की टीम आज आयेगी रक्सौल!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।(vor desk)।नेपाल के बारा जिला के राम वन से निकलने वाली पहाड़ी नदी सरिसवा को प्रदूषण मुक्त करने के लिए एस टी पी प्लांट लगाने की कवायद शुरू हो गई है।इस नदी को नमामी गंगे प्रोजेक्ट में शामिल किया गया है,जिसके तहत यह पहल हो रही है।इसको ले कर आगामी 21नवंबर की शाम को टीम रक्सौल पहुंचेगी।इसकी जानकारी पश्चिम चंपारण के सांसद डा संजय जायसवाल ने दी है।उन्होंने बताया कि नमामी गंगे की टीम एनएमसीजी के साइंटिस्ट डा रघुवंशी के नेतृत्व में आएगी,जो सरिसवा नदी में एस टी पी लगाएगी।इस टीम में एस पी एम जी(बिहार),बुडको,राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारी भी शामिल होंगे।यह टीम पहले 7और8 नवंबर को आने वाली थी।जो राज्य के अधिकारियो द्वारा समय नही दिए जाने के कारण से स्थगित हो गई थी।उन्होंने बताया कि  यह प्लांट सरिसवा नदी पर लगाया जाएगा जिससे नेपाल से गंदा पानी भारत में प्रवेश करते ही स्वच्छ होकर ...
छठ के अवसर पर रक्सौल के सिसवा में कुश्ती प्रतियोगिता आयोजित!

छठ के अवसर पर रक्सौल के सिसवा में कुश्ती प्रतियोगिता आयोजित!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।(vor desk)। छठ पर्व के मौके पर रक्सौल के सिसवा गांव में विशाल कुश्ती दंगल का आयोजन किया गया।इस आयोजन में अतिथि के रूप में शामिल हुए रक्सौल महागठबंधन के पूर्व प्रत्याशी रामबाबू यादव जेडीयू के पूर्व जिला अध्यक्ष भुवन पटेल ,मेला समिति के अध्यक्ष चंचल राय, गोपाल यादव आदि ने संयुक्त रूप से फीता काट कर उद्घाटन किया ।इस कुश्ती प्रतियोगिता में 32 जोड़ी पहलवान ने अपने दांव पेंच का प्रदर्शन किया। पहले राउंड की कुश्ती अनु पहलवान (गाज़ीपुर ),छगू लाल पहलवान (बनारस) के बीच हुई,जिसमे अनु पहलवान विजई रहे।वहीं दूसरे राउंड में गब्बर पहलवान (राजस्थान ) और संतोष पहलवान (गोरखपुर) में कुश्ती हुई,जिसमे गब्बर पहलवान विजई हुए । तीसरे राउंड की कुश्ती सोना पहलवान (पनियहवा ) और भूषण पहलवान (परसा )के बीच हुई,भूषण पहलवान विजय हुए। जादू पहलवान (कोडिया नेपाल) और लाल पहलवान (बरियारपुर मोतीहारी) अमित पहल...
उगते सूर्य को अर्ध्य के साथ ही रक्सौल में लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा सम्पन्न!

उगते सूर्य को अर्ध्य के साथ ही रक्सौल में लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा सम्पन्न!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल ।(vor desk )। उग हो सूरज देव,भेल भिनसरवा,अरघ केरे बेरवा,पूजन केरे बेरवा हो ..!इस सुमधुर गीत के बीच सूर्योदय होते ही रक्सौल में छठ व्रतियों ने सूर्य देव को श्रद्धा पूर्वक अर्घ्य अर्पित कर पूजन किया। उसके बाद पारण कर व्रतियों ने अन्न जल ग्रहण किया।इसके साथ ही 36 घंटे का निर्जला व्रत खत्म हुआ।इस तरह लोक आस्था के महापर्व कार्तिकी छठ का चार दिवसीय अनुष्ठान सोमवार को संपन्न हो गया। इस बीच उगते सूर्य को अर्घ्य देने के बाद घाट पर ही छठ व्रतियों ने सुहागिन महिलाओं को सिंदूर लगा कर उनके सौभाग्यवती होने की कामना की।साथ ही एक दूसरे को प्रसाद दिया।छठ पूजा को लेकर शहर के सबसे प्राचीन आश्रम रोड स्थित छठिया घाट,कस्टम चेक पोस्ट घाट,तुमड़िया टोला स्थित भकुआ ब्रह्म बाबा घाट,शिव हनुमान मंदिर घाट, कोइरीया टोला स्थित त्रिलोकी नगर घाट,सभ्यता नगर घाट, कौड़िहार चौक ...
लोक आस्था के महा पर्व छठ पूजा के तीसरे दिन अस्तचलगामी सूर्य को अर्ध्य,रक्सौल में सँझिया घाट पर रौनक!

लोक आस्था के महा पर्व छठ पूजा के तीसरे दिन अस्तचलगामी सूर्य को अर्ध्य,रक्सौल में सँझिया घाट पर रौनक!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल (vor desk)। बिहार -नेपाल सीमा के रक्सौल में लोक आस्था के महा पर्व छठ पूजा के मौके पर हजारों छठव्रतियों ने नदी, तालाबों और नहरों पर बने घाटों पर जाकर पूजा अर्चना की और अर्घ्य दिया। घाटों पर घुटने तक पानी में खड़े होकर छठव्रतियों और श्रद्धालुओं ने डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया। आश्रम रोड छठ घाट सूर्य मंदिर छठघाट कौड़ीहार चौक घाट राजद नेता राम बाबू यादव छठ घाट पर पूजा करते प्रकृति पूजन के पर्व छठ को लेकर श्रद्धालुओं में धार्मिक श्रद्धा और उत्साह का माहौल है। छठ व्रतियों ने 36 घंटों का निर्जला उपवास रखा है और सोमवार को उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देने के बाद पारण कर अन्न जल ग्रहण करेंगे। रक्सौल नगर परिषद सभापति धुरपति देवी अपने पुत्र सह राजद नेता सुरेश यादव के साथ छठ घाट जाते टुमड़िया टोला शिव हनुमान मंदिर घाट रक्सौल में सरिसवा नदी तट पर बने प्...
छठ पूजा के दूसरे दिन खरना पूजा के साथ ही 36घंटे का निर्जला उपवास शुरू,संध्या कालीन अर्ध्य रविवार को!

छठ पूजा के दूसरे दिन खरना पूजा के साथ ही 36घंटे का निर्जला उपवास शुरू,संध्या कालीन अर्ध्य रविवार को!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।(vor desk)।लोक आस्था के महापर्व छठ के चार दिवसीय अनुष्ठान का आज शनिवार 18 नवंबर को दूसरा दिन था. इस दिन को खरना कहते हैं.यह पूजा नहाय खाय के अगले दिन मनाया जाता है. खरना पूजा महापर्व के दौरान की जाने वाली अहम पूजा है,जिसमे अंतर्मन की स्वच्छता पर जोर दिया जाता है.इस खरना पूजा पर छठव्रतियों ने साठी चावल की बनी खीर, रोटी और केला का महाप्रसाद ग्रहण किया. पहले इस महाप्रसाद को भोग लगाया गया और फिर परिवार के सभी सदस्यों ने एक साथ पूजन के बाद इसे ग्रहण किया. लोगों में इस महाप्रसाद का वितरण भी किया गया. खरना का महा प्रसाद ग्रहण करने के बाद छठ व्रती 36 घंटे का निर्जला उपवास पर रहेंगी. रविवार को डूबते को सूर्य को दिया जाएगा अर्घ्य: सूर्य उपासना के इस अलौकिक छठ महापर्व में साफ सफाई का विशेष ध्यान रखा जाता है. छठ व्रतियों के लिए यह काफी तपस्या वाला व्रत होता है. छठ व्रती खरना का प्रसा...
विधायक प्रमोद सिन्हा ने लिया रक्सौल नगर के छठ घाटों का जायजा,दिए कई निर्देश!

विधायक प्रमोद सिन्हा ने लिया रक्सौल नगर के छठ घाटों का जायजा,दिए कई निर्देश!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।(vor desk)। रक्सौल में छठ पर्व की तैयारी जोर शोर से जारी है ।शुक्रवार से लोक आस्था के महा पर्व छठ पूजा का चार दिवसीय अनुष्ठान नहाय खाय से शुरू होगा। रविवार को अस्ताचलगामी सूर्य जबकि सोमवार को उदयाचल गामी सूर्य भगवान को अर्घ्य अर्पित किया जाना है। अर्घ्य अर्पण से पूर्व व्रतियों को छठ घाटों पर किसी तरह की परेशानी न हो इसको ले कर प्रशासन और नगर परिषद संकल्पित दिख रही है।इस बीच,क्षेत्रीय विधायक प्रमोद कुमार सिन्हा ने गुरुवार को रक्सौल नगर परिषद अंतर्गत रक्सौल थाना परिसर छठ घाट, कोइरिया टोला छठ घाट, बाबा मठिया छठ घाट, छठिया घाट, कस्टम घाट, भकुआ बरहम छठ घाट, परेउवा छठ घाट, कौड़िहार छठ घाट आदि सभी छठ घाट का जायजा लिया । वैसे छठ घाट जहां साफ-सफाई व लाइट लगाने का कार्य पूरा नहीं हुआ है, वहां कार्य शीघ्र पूरा करने के लिए एसडीएम रविकांत सिन्हा, एसडीपीओ धीरेंद्र कुमार, नगर परिषद के कार्य...
1001दीप जला कर सरिसवा नदी संरक्षण का लिया गया संकल्प,नमामी गंगे प्रोजेक्ट से जुड़ाव पर सांसद का जताया गया आभार!

1001दीप जला कर सरिसवा नदी संरक्षण का लिया गया संकल्प,नमामी गंगे प्रोजेक्ट से जुड़ाव पर सांसद का जताया गया आभार!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।(vor desk)। सरिसवा नदी बचाओ आंदोलन के बैनर तले गुरुवार को शहर के बाबा मठिया स्थित नदी तट पर महादीप प्रज्वलन ,प्रार्थना सभा एवं संकल्प समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर एक हज़ार एक दीप जला कर सरिसवा नदी और पर्यावरण की रक्षा का शपथ लिया गया। इस मौके पर संबोधित करते हुए सरिसवा नदी आंदोलन के संस्थापक अध्यक्ष प्रो०(डा०) अनिल कुमार सिन्हा ने कहा कि नदी सहित पर्यावरण रक्षा का संकल्प स्वयं लेना होगा । सरकार के साथ आम जनों का सहयोग अपेक्षित है तभी नदियों सहित वायु एवं ध्वनि प्रदूषण से बचा जा सकता है । प्रो० सिन्हा ने कहा कि नेपाल से जड़ी बूटियों को अपने में समाहित कर गंगा के समान कलकल कर बहती हुई नदी आज अति प्रदूषित होकर पूरे शहर को कुप्रभावित कर रही है जिससे अनेकों प्रकार की घातक बीमारियों से कई लोगों की जान जा चुकी है और कई मौत से जूझ रहे है । इस कार्यक्रम के दौरान नदी...
रक्सौल पुलिस द्वारा थाना में सिवान के युवक की पिटाई का मामला तूल पकड़ा, एसपी कांतेश मिश्रा के निर्देश पर जांच शुरू

रक्सौल पुलिस द्वारा थाना में सिवान के युवक की पिटाई का मामला तूल पकड़ा, एसपी कांतेश मिश्रा के निर्देश पर जांच शुरू

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
मोतिहारी/रक्सौल ।(vor desk)।पूर्वी चंपारण जिला अंतर्गत रक्सौल थाना के पुलिस अधिकारी पर दबंगई का आरोप लगा है।एक युवक ने रक्सौल के थानाध्यक्ष पर थाना में बेवजह मारपीट करने का आरोप लगाया है।जख्मी युवक का इलाज एक निजी नर्सिंग होम में चल रहा है।मामला संज्ञान में आने के बाद एसपी कान्तेश कुमार मिश्रा ने रक्सौल डीएसपी धीरेंद्र कुमार को घटना की जांच का जिम्मा सौंपा है।पीड़ित युवक सीवान जिला के एमएच नगर थाना क्षेत्र के हाता धौनती का रहने वाला शैलेश यादव है।पीड़ित शैलेश यादव ने एसपी कान्तेश कुमार मिश्रा को व्हाट्सएप पर आवेदन भेजकर मामले की जानकारी दी। पीड़ित शैलेश यादव ने अपने आवेदन में बताया है कि वह रक्सौल में रक्सौल में रहकर नेटवर्क मार्केटिंग कम्पनी में स्वतंत्र वितरक का कार्य करता है।विगत 12 नवंबर को डायल 112 की टीम ने रक्सौल के ब्लॉक रोड से उठाया और थाना पर लेकर आई।आरोप है कि थाना में हाला...
error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!