Tuesday, October 1

ब्रेकिंग न्यूज़

नौ वर्षीय बच्चा रक्सौल में चार दिन से भटक रहा था भूखा प्यासा , किया गया रेस्क्यू

नौ वर्षीय बच्चा रक्सौल में चार दिन से भटक रहा था भूखा प्यासा , किया गया रेस्क्यू

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।( vor desk )। बॉर्डर पिलर संख्या 392/18 के पास छठियाघाट पंटोका से एक भटके हुए नौ वर्षीय नाबालिग बच्चे को ड्यूटी पर तैनात सहायक उपनिरीक्षक विनोद कुमार द्वारा देखा गया। जिसके बाद त्वरितरूप से मानव तस्करी रोधी इकाई क्षेत्रक मुख्यालय सशस्त्र सीमा बल रक्सौल को इस संदर्भ में सूचना दी गई।सूचना पर मानव तस्करी रोधी इकाई(एएचटीयू) के इंस्पेक्टर मनोज कुमार शर्मा व प्रयास जुबेनाइल एड सेंटर से आरती कुमारी तुरंत मौके पर पहुंचे।जब बच्चे से प्यार से पूछा जाने लगा तो वह कुछ भी बताने में असमर्थ था। उसने बताया कि वह रक्सौल में तीन चार से भटक रहा है और उसने कुछ नहीं खाया है। उसे तुरंत भोजन करवाया गया । भोजन के बाद उसने बताया कि वह सुलतानपुर सिवान बिहार का है। वह अपने मामा के साथ नेपाल में गया था और वहाँ से वह भटक कर चला आया। बच्चे के घरवालों से संपर्क किया गया तो उन्हें इस बात की जानकारी ही नही...
श्रावणी मेला 2022: पटना, गया और रक्सौल से भागलपुर-जसीडीह के लिए चलेंगी तीन स्पेशल ट्रेनें

श्रावणी मेला 2022: पटना, गया और रक्सौल से भागलपुर-जसीडीह के लिए चलेंगी तीन स्पेशल ट्रेनें

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।( vor desk )।श्रावणी मेला 2022 के मद्देनजर पटना, गया और रक्सौल से भागलपुर और जसीडीह तक तीन स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जाएगा। इन ट्रेनों के 12 जुलाई से चलने की संभावना है।मिली जानकारी के मुताबिक,श्रावणी मेले के मद्देनजर पूर्व मध्य रेलवे पटना, गया और रक्सौल से भागलपुर और जसीडीह के लिए तीन स्पेशल ट्रेनें चलाने जा रही है। श्रावणी मेले में उमड़ने वाली भीड़ को देखते हुए यह फैसला किया गया है। 14 जुलाई से शुरू हो रहे श्रावणी मेले में कांवरिया भागलपुर के सुल्तानगंज से गंगा जल लेकर झारखंड स्थित देवघर बाबा धाम जाएंगे। पूर्व मध्य रेलवे के सीपीआरओ वीरेंद्र कुमार ने बताया कि विभाग ने तीन श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेनें चलाने की सिफारिश की, जिसकी मंजूरी मिल चुकी है। ये ट्रेनें पटना, गया और रक्सौल से चलेंगी। रक्सौल से भागलपुर और गया से जसीडीह के लिए सप्ताह में 5 दिन मेला स्पेशल ट्रेन चले...
मृतक अरविंद  सिंह के परिजनों से मिला कांग्रेस कमिटी का डेलीगेट,जिलाध्यक्ष शैलेन्द्र शुक्ला ने कहा न्याय दिलाने के लिए होगा आंदोलन

मृतक अरविंद सिंह के परिजनों से मिला कांग्रेस कमिटी का डेलीगेट,जिलाध्यक्ष शैलेन्द्र शुक्ला ने कहा न्याय दिलाने के लिए होगा आंदोलन

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।( vor desk )। रक्सौल युवा कांग्रेस के तत्वावधान में सोमवार को पूर्वी चम्पारण जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार शुक्ल ने पांच सदस्यीय टीम के साथ मृतक अरिवंद सिंह के परिजनों से मिल कर सात्वना दिया और न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया। बता दे कि विगत 23 जून को रक्सौल नगरपरिषद क्षेत्र के सुन्दरपुर वार्ड संख्या 04 में अरविंद कुमार सिंह की निर्मम हत्या कर दी गई थी।पीड़ित परिवार को सांत्वना देते हुए जिला अध्यक्ष शैलेंद्र शुक्ल ने कहा कि परिवार में एकलौता बेटा था जिससे परिवार का भरण-पोषण हो रहा था उसकी भी दिनदहाड़े हत्या कर दी गई जो बेहद निंदनीय है अभी तक आठ अभियुक्तों में चार की गिरफ्तारी हुई है बाकी अभी फरार है उनकी गिरफ्तारी जल्द से जल्द हो अन्यथा कांग्रेस पार्टी आन्दोलन करेगी। साथ ही साथ एसआईटी गठन की मांग की जायेगी जिससे यह पता चल सके कि इस निर्मम घटना के पीछे किसका षड...
पूर्व -मध्य रेलवे के पीसीएमई व सीनियर डीएमई ने की डेमू ट्रेन के इंजन में आगलगी की घटना की जांच

पूर्व -मध्य रेलवे के पीसीएमई व सीनियर डीएमई ने की डेमू ट्रेन के इंजन में आगलगी की घटना की जांच

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।(vor desk )।रविवार की सुबह रक्सौल से नरकटियागंज जाने वाली 05541 नम्बर की डेमू सवारी गाड़ी के पिछले इंजन में हुई आगलगी की घटना की जांच तेज हो गई है।इस मामले को ले कर रेल महकमा काफी गम्भीर दिख रही है। इस बीच,दुर्घटना के कारणों की गहन जांच के लिए सोमवार को समस्तीपुर मंडल के रेल अधिकारी स्पेशल निरीक्षण यान से रक्सौल पहुंचे।अधिकारियो ने डेमू ट्रेन इंजन में लगी आग की घटना की गहन जांच पड़ताल की। मिली जानकारी के मुताबिक, अधिकारियों ने स्टेशन पर खड़ी जली डेमू ट्रेन के इंजन के अंदर प्रवेश कर आग लगने के कारणों का पता लगाना शुरू कर दिया है। पूर्व मध्य रेलवे के पीसीएमई(प्रिंसिंपल चीफ मेकेनिकल इंजीनियर ) अमित कुमार अग्रवाल व सिनियर डीएमई दिलीप कुमार ने यहां पहुंच कर खुद जांच की और आवश्यक निर्देश दिए। पूर्व मध्य रेलवे के पीसीएमई अमित कुमार अग्र...
‘द बर्निंग ट्रेन’ बने डेमू 05541 मामले की जांच के लिए डीआरएम ने किया 4 सदस्यीय जांच टीम गठित,जांच शुरू!

‘द बर्निंग ट्रेन’ बने डेमू 05541 मामले की जांच के लिए डीआरएम ने किया 4 सदस्यीय जांच टीम गठित,जांच शुरू!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।( vor desk )।द बर्निंग ट्रेन बने 'रक्सौल-नरकटिया गंज भाया सिकटा डेमू ट्रेन संख्या 05541 के पिछले इंजन में रविवार को हुई आगलगी की घटना को ले कर रेल महकमे ने जांच टीम गठित कर दी है।विभाग मामले को ले कर गम्भीर दिख रहा है,क्योंकि, हो हल्ला पर यदि ड्राइवर ने सूझ बूझ का परिचय देते हुए इमरजेंसी ब्रेक लगा कर ट्रेन को नही रोका होता अथवा इसमे विलंब होता ,तो,बडी घटना हो सकती थी।इसमे शक नही यह घटना अपने आप मे बड़ी थी।लेकिन,राहत यही रही कि यात्रियों कोई क्षति नही हुई।राहत कार्य के बाद जले इंजन को हटा कर करीब साढ़े आठ बजे ट्रेन को नरकटियागंज के लिए रवाना कर दिया गया।वहीं,जले इंजन को रक्सौल लाया गया और गहन जांच पड़ताल शुरू कर दी गई। रक्सौल से भेलवा स्टेशन के बीच सरेही पुल के पास करीब 6 किलोमीटर ही यह ट्रेन पहुंची थी कि आग की तेज लपटें व निकलता धुंवा लोगों को डरा दिया।स्थिति भयावाह बन गईं।संयो...
रक्सौल-बीरगंज मैत्री पुल के नेपाली हिस्से की मरम्मती व सड़क का निर्माण कार्य शुरू!

रक्सौल-बीरगंज मैत्री पुल के नेपाली हिस्से की मरम्मती व सड़क का निर्माण कार्य शुरू!

नेपाल, ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
बीरगंज( vor desk )।बीरगंज महानगरपालिका के मेयर राजेशमान सिंह की पहल पर रक्सौल और बीरगंज के मध्य स्थित मैत्री पुल और सड़क का निर्माण कार्य रविवार से आरंभ हुआ। बीरगंज के रजत जयंती चौक से मैत्री पुल के बीच की सड़क की हालत जर्जर हो गई थी जिसके कारण आये दिन सड़क दुर्घटना की खबर मिल रही थी। हाल ही में एक ऑटो सवारी समेत पुल के गड्ढे में पलट गया था। भारत नेपाल सीमा क्षेत्र के सौंदर्यीकरण में मैत्री पुल और रक्सौल बीरगंज को जोड़ने वाली इस मुख्य सड़क का प्रमुख स्थान है। इस सड़क का निर्माण कार्य आरंभ होने से सीमा क्षेत्र के लोगों में हर्ष है। ...
बाइक व ट्रक की टक्कर में दो की मौत,रामगढ़वा के आमोदेई चौक के पास हुई घटना!

बाइक व ट्रक की टक्कर में दो की मौत,रामगढ़वा के आमोदेई चौक के पास हुई घटना!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रामगढ़वा।( vor desk )।रामगढ़वा थाना क्षेत्र के आमोदेई चौक के समीप एनएच 28 ए पर शनिवार की देर रात्रि करीब साढ़े दस बजे बाइक व ट्रक की टक्कर में दो लोगो की मौत घटनास्थल पर हो गयी । थानाध्यक्ष इंद्रजीत पासवान ने रविवार को बताया कि दोनों मृतक सुदर्शन सहनी उर्फ थारू सहनी रामगढ़वा बाजार के मलाही टोला व दूसरा रामाज्ञा शर्मा रामगढ़वा थाना क्षेत्र के इनरवा गांव का निवासी थे।दोनों शव को पोस्टमार्टम हेतु मोतिहारी भेज दिया गया है ।इस बाबत मृतक के बड़े भाई रामगढ़वा पंचायत के पूर्व सरपंच राजा सहनी ने बताया कि दोनों मित्र थे । वे लोग शाम करीब साढ़े सात बजे अपने मित्र के यहां भोज खाने आमोदेई गए हुए थे। भोज खा कर लौटने के क्रम में आमोदेई चौक के समीप एनएच 28 पर भूसा लदे ट्रक खड़ा था ,जिसमे बाइक अनियंत्रित हो कर ट्रक के भीतर घुस गया। जहां दोनों की मौत घटनास्थल पर हो गयी। घटना के बाद दोनों के परिजनों में रोने चीख...
‘द बर्निंग ट्रेन’ बनी रक्सौल नरकटियागंज डेमू ट्रेन, इंजन में आग लगने से हड़कम्प,यात्री सुरक्षित

‘द बर्निंग ट्रेन’ बनी रक्सौल नरकटियागंज डेमू ट्रेन, इंजन में आग लगने से हड़कम्प,यात्री सुरक्षित

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।( vor desk )।रक्सौल -भेलवा -नरकटियागंज रेल खंड के भेलवा स्टेशन पर 05541नंबर की डेमू ट्रेन की एक इंजन में रविवार की सुबह भीषण आग लग गई।इंजन धु धु कर जलने लगा।जिससे हड़कम्प मच गया।हालांकि,इस दुर्घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। स्थानीय लोगों ने चलती ट्रेन में आग लगने की घटना को देख हो हल्ला किया,जिसके बाद सूझ बूझ का परिचय देते हुए ड्राइवर ने ट्रेन रोक दिया।ट्रेन रुकते ही चीख पुकार मचाते हुए यात्री ट्रेन से कूद कर जान बचाने लगे।यह घटना रक्सौल स्टेशन से करीब 6 किलो मीटर दूर घटित हुई है। बताया गया है कि भेलबा स्टेशन के पुल नंबर 39 गांधी चौक के पास सरेही पुल क्षेत्र में ऊक्त घटना घटी।ट्रेन में दो इंजन थे।जिंसमे पिछले इंजन में अचानक आग लग गई और आग की तेज लपटे डराने लगी,स्थिति भयावह बन गई।आस पास के ग्रामीण हो हल्ला किये।तब ड्राई...
अरविंद सिंह की हत्या मामले में गिरफ्तार  पिंटू कुमार गया जेल

अरविंद सिंह की हत्या मामले में गिरफ्तार पिंटू कुमार गया जेल

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।( vor desk )।हरैया ओपी पुलिस की टीम ने शहर के वार्ड 4 निवासी अरविंद सिंह हत्याकांड के मामले में एक आरोपी पिंटू कुमार को गिरफ्तार किया है। इसकी पुष्टि करते हुए हरैया ओपी अध्यक्ष विवेक जायसवाल ने बताया कि पिंटू अरविंद सिंह की हत्या मामले में नामजद आरोपी था। जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। यहां बता दे कि अब तक इस मामले में चार आरोपियों की गिरफ्तार हो चुकी है। ...
अपराध की योजना बना रहे दो अपराधियों को रामगढ़वा पुलिस ने पकड़ा!

अपराध की योजना बना रहे दो अपराधियों को रामगढ़वा पुलिस ने पकड़ा!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रामगढ़वा(vor desk)।रामगढ़वा पुलिस ने शुक्रवार की देर संध्या गुप्त सूचना के आधार पर रामगढ़वा से पिपरपाती जाने वाली पथ में सिहासनी गांव के समीप अपराध की योजना बना रहे दो अपराधियों को एक कट्टा व कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है ।गिरफ्तार अपराधी अपने अन्य सहयोगियों के साथ किसी बड़े आपराधिक घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे थे ।पुष्टि करते हुए रामगढ़वा थानाध्यक्ष इंद्रजीत पासवान ने बताया कि शुक्रवार की देर संध्या मोबाइल पर सूचना मिली थी कि करीब चार अपराधी सिहासनी गांव से आगे सरेह में किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने के लिए योजना बना रहे है। तभी सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष पुलिस बलों के साथ पिपरपाती की ओर रवाना हो गए। बीच रास्ते में पुलिस की सूमो देख अपराधी भागने लगे। पुलिस ने खदेड़ते हुए दोनों अपराधी को गिरफ्तार किया। दोनों अपराधियों की तलाशी ली गयी ,जहाँ रवि कुमार के पास से लोडेड कट्टा की बरामदगी ...
error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!