Tuesday, November 5

ब्रेकिंग न्यूज़

गन्ना उद्योग विभाग के मंत्री डॉ शमीम अहमद के पैतृक गांव खैरवा में जश्न का आलम, ढोल -नगाड़ों की थाप पर उड़े  गुलाल,बंटी मिठाईयां!

गन्ना उद्योग विभाग के मंत्री डॉ शमीम अहमद के पैतृक गांव खैरवा में जश्न का आलम, ढोल -नगाड़ों की थाप पर उड़े गुलाल,बंटी मिठाईयां!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
खैरवा( छौड़ादानो )।(vor desk )।बचपन से ही कर्मठ,सामाजिक ,सहनशील व जुझारू व्यक्ति है डॉ शमीम अहमद।उन्हें गन्ना एवं उद्योग विभाग मिला है।लोगों का मानना है कि वास्तव में डॉ शमीम मंत्री बनने के योग्य हैं।उनसे क्षेत्र के लोगों को काफी अपेक्षाएं हैं।क्षेत्र में दावा किया जा रहा है कि -वे विकास में अहम भूमिका निभाएंगे।सूबे में अलग पहचान बनेगा।क्षेत्र समेत चम्पारण में गन्ना आधारित उद्योग का जाल बिछेगा।चीनी मिल से समय पर भुगतान के साथ गन्ना किसानों को फायदा होगा।इलाके में नई चीनी मिल खुलेगा। मंत्री बनने की लिस्ट में डॉ शमीम का नाम उछलने के बाद से यह चर्चा शुरू हो गई थी कि वे कौन से विभाग का मंत्री बनेंगे?इस पर विराम लग गया है।क्योंकि,उन्हें गन्ना उद्योग मंत्री का दर्जा मिल चुका है।इस बीच,राजभवन में राज्यपाल के सचिव ने जैसे ही नवगठित मंत्रिमंडल का सूची सुनाया टेलीविजन पर देख रहे परिजनों समेत ...
नरकटिया विधायक डॉ0 शमीम अहमद बने मंत्री,क्षेत्र में हर्ष व जश्न का माहौल!

नरकटिया विधायक डॉ0 शमीम अहमद बने मंत्री,क्षेत्र में हर्ष व जश्न का माहौल!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
पटना/रक्सौल।( vor desk )।पूर्वी चंपारण जिले के नरकटिया विधानसभा से राष्ट्रीय जनता दल के विधायक डॉ. शमीम अहमद को पहली बार महागठबंधन सरकार में मंत्री बनाया गया है,जिससे रक्सौल अनुमण्डल समेत पूर्वी चंपारण जिले में हर्ष व्याप्त है। मंगलवार को यह मांगलिक सूचना मिलते ही क्षेत्र में जश्न का माहौल बन गया।उनके पैतृक घर खैरवा में परिजन काफी खुश दिखे।मिठाई खिलाने के साथ गुलाल लगा कर एक दूसरे को शुभकामनाएं दे रहे हैं।समर्थक जुलूस निकाल कर आतिशबाजी के बीच राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव, सीएम नीतीश, राजद नेता व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के साथ डॉ शमीम अहमद जिंदाबाद के नारे लगा रहे हैं। डॉ शमीम अहमद को बिहार के राज्यपाल फागु चौहान ने राज भवन में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई । बिहार में सीएम नीतीश कुमार के अगुवाई में ...
रामगढ़वा के चम्पापुर में आगलगी व गैस सिलेंडर विस्फोट,एक व्यक्ति की मौत,दर्जनों घायल!

रामगढ़वा के चम्पापुर में आगलगी व गैस सिलेंडर विस्फोट,एक व्यक्ति की मौत,दर्जनों घायल!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रमगढ़वा।( vor desk )।रामगढवा प्रखण्ड के चम्पापुर पंचायत के परसोतीपुर टोला में अहले सुबह घूर से हुई आग लगी के क्रम में एलपीजी सिलेन्डर फटने की दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई,जबकि, दर्जनों लोग घायल हो गए हैं। बताया गया है कि एक जख्मी की मौत सदर अस्पताल में हो गई है।आश्चर्य इस बात की है कि जिस घर में आग लगी थी,उस घरवाले को कुछ नहीं हुआ है ।घायल सभी लोग आग बुझा रहे थे,जो चपेट में आ गए ।बताते हैं कि आग बुझाने के क्रम में सिलेन्डर फट गया और वो चपेट में आ कर बुरी तरह जख्मी हो गये।दो घायलों का चारों पैर कट कर दूसरे जगह बिखर गया।धमका इतना जोरदार था कि इलाका दहल गया ।सूचना पर फायर ब्रिगेड की दो गाड़ी पंहुची ,जो,अभी भी बचे आग को बुझाने में लगी है। बताया गया है कि दुर्घटना में स्थानीय मनोज साह की सदर अस्पताल में मौत हो गई।वहीं,धीरज कुमार का सदर अस्प...
आपसी एकता व भाईचारे का संदेश देते हुए स्वतंत्रता दिवस पर निकली रक्सौल में प्रभात फेरी,सर्व धर्म समभाव वाली झांकी बना आकर्षण!

आपसी एकता व भाईचारे का संदेश देते हुए स्वतंत्रता दिवस पर निकली रक्सौल में प्रभात फेरी,सर्व धर्म समभाव वाली झांकी बना आकर्षण!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।( vor desk )।'सारे जहां से अच्छा हिन्दुस्तां हमारा,हम बुल बुले हैं इसकी ,ये गुलिस्तां हमारा'जैसे देश भक्ति गीतों के साथ शहर में स्वतंत्रता दिवस पर प्रभात फेरी का आयोजन किया गया।रक्सौल स्थित एसआरपी हॉस्पिटल एवं शिव शक्ति इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड के तत्वाधान में आजादी के 75 वीं वर्षगांठ पर आयोजित अमृत महोत्सव के मौके पर 15 अगस्त को ऊक्त आयोजन हुआ।इस प्रभात फेरी में सर्व धर्म समभाव व देश मे आपसी एकता-भाईचारा, सद्भाव का संदेश देते हुए' हिन्दू मुस्लिम,सिख ईसाई आपस मे भाई भाई' के भाव वाली झांकी भी निकाली गई। इस क्रम में करीब 200 से ज्यादा की संख्या में हॉस्पिटल व इंडस्ट्रीज के प्रबंधन से जुड़े लोग, कर्मी व अन्य लोग हाथ मे तिरंगा लिए शामिल हुए।पूरे रक्सौल शहर में नगर परिक्रमा के बाद समाप्त हुई। मुख्य रूप से इसका नेतृत्व हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ सुजीत कु...
रक्सौल में शान से लहराया तिरंगा,’जश्न -ए आजादी’ पर रही बॉर्डर पर कड़ी सुरक्षा!

रक्सौल में शान से लहराया तिरंगा,’जश्न -ए आजादी’ पर रही बॉर्डर पर कड़ी सुरक्षा!

Uncategorized, ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।(vor desk )।आजादी के 75 वर्ष पूरा होने के बाद पूरा देश आजादी का अमृत महोत्सव बना रहा है। इसी दौरान स्वतंत्रता दिवस धूम धाम से मनाया गया।हर घर तिरंगा लहराता दिखा।रक्सौल बॉर्डर पर कड़ी सुरक्षा रही। रक्सौल में ध्वजारोहण की शुरुआत एसडीएम आवास से शुरू हुआ जहां एसडीएम सुश्री आरती ने 8 : 00 बजे ध्वजारोहण कर तिरंगे को सलामी दी, फिर एसडीएम कार्यालय परिसर में 8: 20 बजे ध्वजारोहण की। उसके बाद डीएसपी कार्यालय में आईपीएस चंद्र प्रकाश( एएसपी )ने 8:30 बजे ध्वजारोहण किया और सलामी दी। इस दौरान डीसीएलआर रामदुलार राम, बीडीओ संदीप सौरभ, सीओ विजय कुमार, ईओ मनीष कुमार व प्रखण्ड प्रमुख श्याम पटेल आदि मौजूद रहे। क्रमशः प्रखंड कार्यालय में प्रमुख श्याम पटेल ने 8 : 40 ध्वजारोहण किया।वहीं,सीडीपीओ कार्यालय में सीडीपीओ रीमा कुमारी, व बीआरसी में बीईओ रंजना कुमारी ने ध्वजारोहण किया। 9 बजे कस्टम हाउस में डि...
रक्सौल चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ने चलाया ‘हर प्रतिष्ठान तिरंगा’ का दो दिवसीय अभियान!

रक्सौल चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ने चलाया ‘हर प्रतिष्ठान तिरंगा’ का दो दिवसीय अभियान!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।( vor desk )।रक्सौल चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज द्वारा भारत के अमृत महोत्सव वर्ष पर' हर घर तिरंगा ' के तर्ज पर 'हर प्रतिष्ठान तिरंगा' अभियान चलाया गया। 13 और 14 अगस्त के दो दिवसीय अभियान में रक्सौल बाजार के 500 से ऊपर व्यापारियों के व्यापारिक प्रतिष्ठान में राष्ट्रीय झंडा तिरंगा का वितरण किया गया।साथ ही चेम्बर का स्टिकर भी लगाया गया। चेम्बर के सचिव राज कुमार गुप्ता ने बताया कि देशव्यापी इस अभियान को सफल बनाने के लिए व्यापारियों को जागरूक व उत्साहित किया गया ।साथ ही इसे सफल बनाने पर जोर दिया गया।उन्होंने कहा कि व्यापारियों ने हर प्रतिष्ठान तिरंगा अभियान को खूब समर्थन दिया। अभियान में चेम्बर के अध्यक्ष अरुण कुमार गुप्ता ,महा सचिव आलोक कुमार श्रीवास्तव, सचिव राज कुमार गुप्ता,समेत गणेश धनोठिया, दिनेश प्रसाद,द्वारका सर्राफ,रजनीश प्रियदर्शी,नेजामुदिन सदस्य गण...
पीएम मोदी ने रक्सौल विधायक प्रमोद सिन्हा के पुत्र शैलेश सिन्हा के निधन पर जताई संवेदना !

पीएम मोदी ने रक्सौल विधायक प्रमोद सिन्हा के पुत्र शैलेश सिन्हा के निधन पर जताई संवेदना !

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल ।( vor desk )।बिहार में राजनीतिक संकट के बीच रक्सौल विधानसभा क्षेत्र संख्या 10के बीजेपी विधायक प्रमोद कुमार सिन्हा के प्रथम पुत्र शैलेश कुमार सिन्हा की इलाज के क्रम में असमय निधन 2 अगस्त को हो गया। जिसको लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक संवेदना पत्र विधायक को भेजा है। जिसमे पुत्र के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया गया। यहां बता दे की 14अगस्त को श्राद्ध भोज है।जिसमे पीएम को भी सूचित किया गया था। इसमे पार्टी के बड़े बड़े नेताओं की आने की संभावना है।मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के चहेतों की सूची में रहे प्रमोद कुमार सिन्हा के यहां श्राद्ध कर्म में उनके भी आने की चर्चा थी, पर ,बिहार में सरकार बदलने के साथ बीजेपी- जदयू के जबानी तल्खी के बीच उनके आगमन को ले कर संशय व अटकलें तेज है।बता दे कि अब तक पूर्व मुख्य मंत्री रेणु देवी,बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष व सांसद डॉ संजय जायसवाल, त...
रक्सौल अनुमण्डल अस्पताल द्वारा ‘हर घर तिरंगा अभियान की सफलता हेतु’ तिरंगा प्रभात फेरी’ आयोजित!

रक्सौल अनुमण्डल अस्पताल द्वारा ‘हर घर तिरंगा अभियान की सफलता हेतु’ तिरंगा प्रभात फेरी’ आयोजित!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।(vor desk)। रक्सौल स्थित अनुमंडलीय अस्पताल के द्वारा तिरंगा प्रभात फेरी आयोजित हुआ।अस्पताल के उपाधीक्षक सह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राजीव रंजन के नेतृत्व में शनिवार की सुबह तिरंगा प्रभात फेरी का आयोजन किया गया,,जिसके तहत नगर परिक्रमा की गई और जन जन में संदेश दिया गया कि हर घर मे तिरंगा लगाएं।'रघुपति राघव राजा राम ,पतित पावन सीता राम,सबको सन्मति दे भगवान 'जैसे भजन व राष्ट्रभक्ति गीत गाते हुए चिकित्सक ,स्वास्थ्य कर्मी, जीएनएम एवं एएनएम ने अस्पताल परिसर से निकल कर नगर परिक्रमा की। आजादी के 75 साल पूर्ण होने पर अमृत महोत्सव कार्यक्रम अंतर्गत ' हर घर तिरंगा 'अभियान को सफल बनाने की अपील किया गया।जिंसमे कहा गया कि 13 अगस्त से 15 अगस्त को हर घर पर तिरंगा लहराए।वहीं,सभी स्वास्थ्य कर्मियों से अपील किया गया कि अपने देश के आजादी 75 साल पर अमृत महोत्सव ...
मोदी सरकार के लिए महंगाई पहले’ डायन’ थी अब बन गई है ‘महबूबा’ :रामबाबू यादव

मोदी सरकार के लिए महंगाई पहले’ डायन’ थी अब बन गई है ‘महबूबा’ :रामबाबू यादव

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
*देशवासियों को देना पड़ रहा है देशभक्त होने का सबूत *बिहार में सत्ता खोने से बौखला गए हैं पार्टी नेता रक्सौल।( vor desk )।रक्सौल के लक्ष्मीपुर में रक्सौल महागठबंधन के पूर्व प्रत्याशी व राजद नेता रामबाबू यादव के आवास पर पार्टी द्वारा नव नियुक्त राजद (आपदा प्रबंधन) के प्रदेश महासचिव बने सोमेश्वर कुशवाहा और एनएसयूआई छोड़कर राजद के सदस्यता ग्रहण किए राहुल पांडे के अनुमण्डल छात्र राजद प्रभारी बनने पर फूल माला पहनाकर स्वागत अभिनंदन किया गया। राजद महागठबंधन में जेडीयू के शामिल होने और तेजस्वी यादव को उपमुख्यमंत्री बनने पर खुशी जाहिर किया गया। इस अवसर पर श्री यादव ने मोदी सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि देशवासियों को असली मुद्दे से भटकाने के लिए तरह तरह के अभियान चला कर गुमराह किया जा रहा है।इस देश के नागरिकों को देशभक्त होने का सबूत देने को बाध्य किया जा रहा है।उन्होंने कहा कि आजादी ...
रक्सौल में खुला ‘चिकेन लवर्स’ नॉन भेज रेस्टुरेंट,अब आसानी से उपलब्ध होगा चिकेन तन्दूर जैसे आइटम !

रक्सौल में खुला ‘चिकेन लवर्स’ नॉन भेज रेस्टुरेंट,अब आसानी से उपलब्ध होगा चिकेन तन्दूर जैसे आइटम !

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।(vor desk )।नॉन वेज आइटम के लिए नेपाल की दौड़ लगाने वालों के लिए खुशी की खबर है।शहर में चिकेन के विभिन्न आइटम की सेवा देने वाले रेस्टुरेंट का उदघाटन हो चुका है।जिसका नाम रखा गया है-''चिकेन लवर्स'!रक्सौल के मुख्यपथ स्थित बड़ी मस्जिद भवन के सामने,जिला परिषद मार्केट में शुक्रवार यानी रक्षा बंधन पर्व पर इसका शुभारम्भ हुआ। उद्घाटन सुनैना शर्मा ने फीता काट कर किया।जो रेस्टुरेंट संचालक तरुण प्रकाश उर्फ बंटी की मां हैं।तरुण प्रकाश ने बताया कि रक्सौल में नॉन वेज का क्रेज बढा है,लेकिन,आइटम व सर्विस की कमी से लोग नेपाल या अन्य बड़े शहरों की दौड़ लगाते हैं।जिसको देखते हुए यह रेस्टोरेंट शुरू किया गया है,जिसमे केवल चिकेन का विभिन्न आइटम उपलब्ध होगा।इसमे फिलहाल चिकेन शावरमा, चिकेन तन्दूर, क्रिस्पी चिकेन लेग पीस,क्रिस्पी विंग्स आदि जैसे लजीज आइटम काफी किफायती रेट में उपलब्ध कराया जा...
error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!