Monday, September 30

ब्रेकिंग न्यूज़

पूर्व उप मुख्यमंत्री रेणु देवी  ने विधायक पुत्र शैलेश के निधन पर जताया शोक,दिया सांत्वना!

पूर्व उप मुख्यमंत्री रेणु देवी ने विधायक पुत्र शैलेश के निधन पर जताया शोक,दिया सांत्वना!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।(vor desk )।रक्सौल के भाजपा विधायक प्रमोद कुमार सिन्हा के पुत्र शैलेश कुमार सिन्हा के असामयिक निधन पर क्षेत्र वासी शोकाकुल हैं।आगामी 14 अगस्त को श्राद्ध कार्यक्रम निर्धारित है।इसी बीच,बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री सह भाजपा नेत्री रेणु देवी व बिहार प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डॉ संजय जायसवल ने शुक्रवार की सन्ध्या हरैया स्थित विधायक आवास पहुंच कर विधायक प्रमोद कुमार सिन्हा समेत शोक संतप्त परिवार को सात्वना दिया और ढांढस बंधाया।इस मौके पर भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष शैलेन्द्र मिश्रा,भाजपा नेता राकेश जायसवाल,डॉ प्रो अनिल कुमार सिन्हा,पूर्व मुखिया अजय पटेल, ई0 जितेंद्र कुमार,राजकिशोर राय,किशोरी पटेल समेत अन्य मौजूद रहे। ...
पीएम मोदी से ईर्ष्या व विद्वेष की वजह से नीतीश कुमार ने एनडीए छोड़ा:डॉ संजय जायसवाल

पीएम मोदी से ईर्ष्या व विद्वेष की वजह से नीतीश कुमार ने एनडीए छोड़ा:डॉ संजय जायसवाल

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।( vor desk )। भाजपा संगठन जिला-रक्सौल के कार्यकताओं द्वारा शुक्रवार को जनादेश से विश्वासघात के विरोध में रक्सौल अनुमंडलीय कार्यालय में धरना कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष वरुण सिंह तथा संचालन पूर्व मुखिया अजय पटेल ने किया। इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष भाजपा सह सांसद डॉ संजय जायसवाल ने कहा कि नीतीश कुमार का चरित्र ही स्वार्थी एवं दलबदलू प्रतीक आ रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति व्यक्तिगत इर्षा एवं विद्वेष की भावना से ग्रसित होकर नीतीश कुमार ने एनडीए गठबंधन को छोड़ा है। उनका यह कदम पूरे बिहार के जनता के साथ विश्वासघात है। भाजपा के साथ नीतीश कुमार ने धोखा किया है जबकि बड़ा दल होने के बावजूद भी भाजपा ने बड़ा दिल दिखाते हुए कम सीट होने के बावजूद नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बनाया। आने वाले...
रक्सौल आईसीपी में आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर रक्षा बंधन कार्यक्रम सम्पन्न,रक्तदान शिविर भी

रक्सौल आईसीपी में आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर रक्षा बंधन कार्यक्रम सम्पन्न,रक्तदान शिविर भी

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
--भारतीय महावाणिज्य दूतावास के राजदूत नितेश कुमार,एसएसबी कमांडेंट, बिकास कुमार, आईसीपी प्रबन्धक प्रवीण कुमार,एमिग्रेटिन डीएसपी ए के पंकज सहित अधिकारी रहे मौजूद रक्सौल।(vor desk )।आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर रक्सौल आईसीपी के तत्वधान में आईसीपी परिसर में रक्षा बंधन कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।इस दौरान स्कूली छात्राओ ने भारतीय महावाणिज्य दूतावास के राजदूत नितेश कुमार ,एसएसबी कमांडेंट विकास कुमार,आईसीपी प्रबन्धक प्रवीण कुमार,एमिग्रेटिन कार्यालय के डीएसपी ए के पंकज,एसएसबी डिप्टी कमांडेंट मनोज कुमार,आईसीपी नेपाल के अधिकारी प्रकाश सिंह ,डंकन हॉस्पिटल के चिकित्सक डॉ प्रभु जोसेफ,मधु सिंह सहित अन्य अधिकारी व एसएसबी जवानों के कलाई पर राखी बांध मुह कराई तथा भाइयो की लंबी उम्र की प्रार्थना की । कार्यक्रम की अध्यक्षता आईसीपी प्रबन्धक प्रवीण कुमार व संचालन शारदा कला क...
प्रयास और एसएसबी द्वारा रक्सौल में चलाया गया ‘हर- घर तिरंगा अभियान’

प्रयास और एसएसबी द्वारा रक्सौल में चलाया गया ‘हर- घर तिरंगा अभियान’

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।(vor desk ) प्रयास जुवेनाइल एड सेंटर, पूर्वी चंपारण और एसएसबी 47 बटालियन पनटोका द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव पर हर घर तिरंगा घर घर तिरंगा लगाने का मुहिम चलाया गया। इस के तहत मैत्री पुल इंडो-नेपाल बॉर्डर से 125 तिरंगा घर- घर लगाया गया। डिप्टी कमांडेंट मनोज कुमार द्वारा बताया गया कि आज से 15 अगस्त तक मेरा लक्ष्य 12000 तिरंगा हर घर लगाना है और हम आप सभी से अनुरोध करते हैं कि आप सभी हर घर तिरंगा घर घर तिरंगा में भाग ले कर अपने अपने घरों पर तिरंगा लगाये। प्रयास संस्था मोतिहारी की परामर्श दाता आरती कुमारी द्वारा बताया गया कि हर घर तिरंगा घर घर तिरंगा में भाग ले कर एसएसबी 47 वीं बटालियन पनटोका को एक हज़ार तिरंगा झंडा प्रयास संस्था द्वारा दिया गया। मुहिम को सफल बनाने के लिए और उनके के साथ मिल कर हर घर तिरंगा घर घर तिरंगा लगाया जाना है। 15 अगस्त तक सभी के घरों पर यह तिरंगा लहराएगा ...
रक्सौल-आदापुर सड़क पर ट्रैक्टर व बाइक की भिड़ंत में एक युवक की मौत,दो गम्भीर घायल!

रक्सौल-आदापुर सड़क पर ट्रैक्टर व बाइक की भिड़ंत में एक युवक की मौत,दो गम्भीर घायल!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।(vor desk )।रक्सौल-घोडासहन नहर पथ अंतर्गत नोनेयाडीह चौक पर ट्रैक्टर व बाइक की भिड़ंत स्वरूप हुई दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई है,जबकि,दो युवक गम्भीर घायल हो गए। मिली जानकारी के मुताबिक,रक्सौल थाना क्षेत्र के नोनियाडीह चौक के समीप आदापुर- रक्सौल नहर सड़क पर गुरुवार की देर शाम करीब 8 बजे ऊक्त घटना हुई।बताया गया कि ट्रैक्टर व बाइक की टक्कर में एक युवक की मौत हो गई जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष नीरज कुमार पासवान ने बताया कि मृतक की पहचान रामगढ़वा थाना क्षेत्र के सतपिपरा निवासी भूलन पटेल( पिता- रामाकांत पटेल) के रूप में की गई है। जब कि दो अन्य घायल में संदीप पटेल (पिता-बागड़ पटेल ) व रूपेश पटेल( राम स्वरूप पटेल ) है, जो सतपिपरा गांव के रहने वाले है। घायलों का उपचार एसआरपी हॉस्पिटल में चल रहा है।एसआरपी के निदेशक डॉ सुजीत कुमार ने बताय...
रक्सौल में आरओबी निर्माण हेतु जेएफआर और कॉन्सेप्चुअल प्लान का रेलवे द्वारा हो चुका है अनुमोदन,डीपीआर बनने का इंतजार!

रक्सौल में आरओबी निर्माण हेतु जेएफआर और कॉन्सेप्चुअल प्लान का रेलवे द्वारा हो चुका है अनुमोदन,डीपीआर बनने का इंतजार!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
● पुल निर्माण निगम द्वारा संशोधित जीएडी रेलवे को समर्पित की जाएगी ● स्वीकृति मिलने पर डीपीआर तैयार करने की प्रक्रिया होगी पूरी रक्सौल।(vor desk )।रक्सौल में प्रस्तावित आरओबी को प्राथमिक सूची में शामिल किये जाने की शिक्षाविद डॉ. स्वयंभू शलभ की मांग पर पथ निर्माण विभाग के लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी ने बीते 28 जुलाई को अपना निर्णय दे दिया है। उक्त मामले को मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा पथ निर्माण विभाग के लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी के कार्यालय को भेजा गया था। निर्णय में वर्णित है कि रक्सौल के एलसी गेट सं 33 और 34 पर आरओबी के निर्माण को लेकर पथ निर्माण विभाग द्वारा अभियंता प्रमुख (मुख्यालय) को नोटिश निर्गत करते हुए परिवाद में अंकित विंदुओं/ दावा किये जा रहे लाभ या राहत के संबंध में स्पष्ट प्रतिवेदन की मांग की गई। अभियंता प्रमुख (मुख्यालय) द्वारा वरीय परियोजना अभियंता, बिहार...
‘हर घर तिरंगा अभियान’ को सफल बनाने लिए रक्सौल अनुमण्डलिय अस्पताल में कार्यक्रम आयोजित!

‘हर घर तिरंगा अभियान’ को सफल बनाने लिए रक्सौल अनुमण्डलिय अस्पताल में कार्यक्रम आयोजित!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।(vor desk )।रक्सौल अनुमंडलीय अस्पताल के उपाधीक्षक सह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राजीव रंजन के नेतृत्व में चिकित्सक, स्वास्थ्य कर्मी जीएनएम एवं एएनएम के द्वारा आजादी के 75 साल के उपलक्ष्य पर आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम अंतर्गत तिरंगा सम्मान यात्रा का आयोजन किया गया ।जिसमें अपने देश के तिरंगा के प्रति लोगों में सम्मान तथा हर घर तिरंगा के प्रति उत्प्रेरित किया गया की लोग 13 अगस्त से 15 अगस्त को हर घर पर तिरंगा लहराए। इस रैली के अंत मे सभी स्वास्थ्य कर्मियों से अपील किया गया कि अपने देश के आजादी 75 साल पर अमृत महोत्सव मनानें के उपलक्ष्य में अपने अपने घरों पर तिरंगा अवश्य लगाए तथा अपने आस पड़ोस के लोगो को भी तिरंगा झंडा लगाने के लिए प्रेरित करे। इस मौके पर डॉक्टर प्रिया साहा, डॉ राजेंद्र प्रसाद सिंह, यूनिसेफ के बीएमसी अनिल कुमार, प्...
मुहर्रम पर्व को ले कर रक्सौल थाना में शांति-समिति की बैठक, ,थानाध्यक्ष ने कहा-डीजे बजाने पर रहेगी रोक, उपद्रवियों पर होगी कारवाई!

मुहर्रम पर्व को ले कर रक्सौल थाना में शांति-समिति की बैठक, ,थानाध्यक्ष ने कहा-डीजे बजाने पर रहेगी रोक, उपद्रवियों पर होगी कारवाई!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।(vor desk )।मुहर्रम पर्व को लेकर रक्सौल थाना परिसर में सोमवार को शांति समिति की बैठक आयोजित हुई। जिसकी अध्यक्षता नव पदस्थापित थानाध्यक्ष निरज कुमार पासवान ने की।बैठक में थानाध्यक्ष श्री पासवान ने मुहर्रम के तजिया जुलूस के दौरान शांति -सौहार्द बनाये रखने में सहयोग की अपील करते हुए कहा कि उपद्रवी तत्वों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी। शांति व्यवस्था को भंग करने की कोशिश करने वालों के विरुद्ध कड़ी कारवाई की जायेगी। साथ ही उन्होंने कहा कि इस मौके पर डीजे बजाना पूर्णरुप से प्रतिबंधित रहेगा। ऐसा करते पकड़े जाने पर अखाड़ा के लाइसेंसधारियों के साथ डीजे संचालकों पर प्राथमिकी दर्ज की जायेगी।बैठक में जनप्रतिनिधियों व प्रबुद्धजनों ने रक्सौल में नशा कारोबार व मेन रोड मे जाम के मुद्दे पर ध्यानाकर्षण कराया,जिसको ले कर सहीत कई थानाध्यक्ष ने इस बारे में उचित कदम उठाने का आश्वासन दिया।          मौ...
आदापुर के झिटकहिया में बंदूक के नोंक पर भीषण डकैती,गृहस्वामी समेत परिजन जख्मी!

आदापुर के झिटकहिया में बंदूक के नोंक पर भीषण डकैती,गृहस्वामी समेत परिजन जख्मी!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
आदापुर।(vor desk )।पूर्वी चंपारण जिले के सीमावर्ती आदापुर थाना क्षेत्र के झिटकहिया गांव में बीती रात्रि हुई भीषण डकैती की घटना से क्षेत्र में दहशत है।शिक्षक राम प्रवेश यादव के घर में घुस कर शनिवार की अर्द्ध रात्रि में हथियार बंद अपराधियो ने एक घण्टे तक तांडव मचाया। दहशत फैलाने के लिए तीन देशी बम फोड़े व ताबड़तोड़ फायरिंग की।इस दौरान परिवारवालों को कब्जे में ले कर जम कर मारपीट करते हुए दस बारह थान ज्वेलरी व अन्य कीमती सामानों को लूट लिया है।इसमे 2 लाख नकद व करीब 4 लाख रुपये की ज्वेलरी शामिल है।दहशत फैलाने के लिए अपराधियो ने घटना स्थल फायरिंग भी किया है।चाकूबाजी भी की। बताया गया है कि सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने पान पराग के डिब्बे में पैक एक बम समेत तीन जिंदा बम,दो कारतूस व रॉड भी बरामद किया है।घायल शिक्षक राम प्रवेश यादव व छोटे भाई मुरारी कुमार( 25 वर्ष) सहित अन्य घाय...
एसएसबी ने बाइक पर सवार दो नेपाली तस्करों को 4 किलो गांजा के साथ पकड़ा

एसएसबी ने बाइक पर सवार दो नेपाली तस्करों को 4 किलो गांजा के साथ पकड़ा

नेपाल, ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।(vor desk )।रक्सौल के पनटोका और वीरगंज के छपकैया को जोड़ने वाले 393 पिलर के रूट पर डयूटी कर रहे 47 वी वाहिनी एसएसबी हवाई अड्डा के जवानों द्वारा नेपाल से भारत की ओर आ रही नेपाली बाइक हीरो होंडा स्प्लेंडर( NXG लाल रंग, ना. 1ए प 2501) पर बैठे दो नेपाली व्यक्तियों को जांच के क्रम में 4 किलो गांजा के साथ गिरफ्तार किया हैं।पकड़े गए तस्कर की पहचान परमेश्वर पंडित थारू( 40 वर्ष) व प्रदीप साहनी (18 वर्ष ) के रूप में हुई ,जो बडेरवा, थाना – एकटंगा मनवा बाजार, जिला -पर्सा(नेपाल) के रहने वाले हैं।एसएसबी के मुताबिक, शक के आधार पर चेक करने पर प्लास्टिक में लपेटकर कमर में बांध कर छुपाये हुए 04 किलोग्राम गाँजे के साथ दोनो को पकड़ा गया।पूँछ ताछ में इन लोगों ने बताया कि वो पहाड़ से गांजा लाकर इसी तरह छुपाकर भारत में गाँजे की तस्करी करते हैं और डिमांड के अनुसार माल की सप्लाई रामगढ़वा, रक्सौल, और आस ...
error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!