Saturday, September 21

Times of raxaul

कलवार कल्याण समिति द्वारा 13 सितम्बर को आयोजित होगी बलभद्र पूजन महोत्सव!

कलवार कल्याण समिति द्वारा 13 सितम्बर को आयोजित होगी बलभद्र पूजन महोत्सव!

Times of raxaul, नगर परिक्रमा, रक्सौल आसपास
समिति के अध्यक्ष प्रो0 डॉ0 हजारी प्र0 गुप्ता के नेतृत्व में तैयारी शुरू,पुराने पोखरा पर होगी पूजा रक्सौल।(vor desk )। कलवार कल्याण समिति की बैठक सोमवार को आयोजित हुई।जिसमें आगामी 13 सितम्बर को बलभद्र पूजन महोत्सव मनाने का निर्णय हुआ।समिति के अध्यक्ष प्रो0 डॉ0 हजारी प्रसाद गुप्ता के नेतृत्व में आयोजित इस बैठक में महोत्सव का कार्यक्रम निर्धारित किया गया।जिसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि 13 सितम्बर को प्रातः 8 बजे पूजनोत्सव आयोजित होगा।जबकि,10 बजे शोभा यात्रा निकलेगी।वहीं,12.30 बजे प्रसाद व दोपहर के दो बजे महा प्रसाद आयोजित होगा।जबकि विसर्जन 14 सितम्बर को किया जाएगा।समिति के महा सचिव चंदन कुमार ने बताया कि महोत्सव शहर के रामजानकी मंदिर के सामने पुरानी पोखरा परिसर में धूम से मनाया जाएगा।जिसकी तैयारी शुरू कर दी गई है।।इस अवसर पर उपाध्यक्ष अजय कुमार उर्फ बाबल जी,सचिव धुरुव प्रसाद, उप सच...
दंगल प्रतियोगिता आपसी भाईचारे को पुनर्जीवन्त करने का प्रमुख माध्यम : रामबाबु यादव

दंगल प्रतियोगिता आपसी भाईचारे को पुनर्जीवन्त करने का प्रमुख माध्यम : रामबाबु यादव

Times of raxaul, रक्सौल आसपास
रामगढ़वा।(vor desk )।कुश्ती के खेल में सामाजिक सद्भाव के साथ हमारी संस्कृति भी झलकती है।इस विधा को सरकारी संरक्षण की जरूरत है।उक्त बातें धनहर दिहुली पंचायत के खरकटवा गाँव मे रक्षाबंधन के अवसर पर आयोजित मेला में दंगल प्रतियोगिता का उद्घाटन करते हुए कांग्रेस नेता रामबाबू यादव व स्थानीय मुखिया जया पांडेय ने कही।मेला के सम्बन्ध में मुखियापति संजय पांडेय ने बताया कि यह दो दिवसीय मेला पुश्तैनी मेला है।इस मेले में प्रतिवर्ष दंगल प्रतियोगिता का आयोजन होता है।शुक्रवार को आयोजित दंगल प्रतियोगिता में शाहदूल राज,महमद शौकत,विनोद यादव,वीरेन्द्र यादव,मनोज पहलवान, सागर यादव,राजेश यादव सहित दर्जनों पहलवानों ने कुश्ती में भाग्य आजमाया।मौके पर,हजारी तिवारी, गोपाल पासवान,गोवर्धन महतो,काशी यादव,शशिकांत प्रसाद, रामबाबू यादव, हाकिम बैठा,दिलीप पांडेय,वीरजीत साह,नगीना यादव,कपिलदेव पंडित,गेंदा पासवान, लालबाबू ठा...
error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!