Thursday, May 9

रक्सौल आसपास

रक्सौल नगर परिषद द्वारा प्लास्टिक मुक्त बिहार बनाने को ले कर रक्सौल में जागरूकता रैली!

रक्सौल नगर परिषद द्वारा प्लास्टिक मुक्त बिहार बनाने को ले कर रक्सौल में जागरूकता रैली!

रक्सौल आसपास
रक्सौल।(vor desk)।राज्य सरकार द्वारा प्लास्टिक के पूर्ण प्रतिबंध को सख्ती से लागू करने के लिए नगर परिषद सक्रिय है।फिर भी पुराने प्लास्टिक का प्रयोग यत्र तत्र जारी है।जिसको ले कर रक्सौल नगरपरिषद कर्मी के नेतृत्व में दीनदयाल अंत्योदय योजना, सभी स्वयं सहायता समूह एवं सामुदायिक संसाधन सदस्यों द्वारा प्लास्टिक बैन को लेकर स्थानीय नगर परिषद से एक जागरूकता रैली निकालकर नगर का भ्रमण किया। इस दौरान लोगों को प्लास्टिक पर पूर्ण प्रतिबंध को समझाते हुए उसके दोष गिनाए गए और इससे होने वाली हानियों की चर्चा की गई। उक्त जागरूकता रैली में सिटी मिशन प्रबंधक राकेश रंजन, ई. अजय शंकर, चंद्रशेखर सिंह, मृत्युंजय मृणाल, अजित कुमार श्रीवास्तव, रामनरेश प्रसाद कुशवाहा, अविनाश कुमार मंडल, सागर गुप्ता, मदन सिंह, प्रियंका देवी, चंदा देवी, अनन्ता देवी, मनीषा देवी, सुधा देवी, पूजा देवी, नगीना देवी व श्रवण श्रीवास्तव आदि श...
सीतामढ़ी स्टेशन पर बम मिलने की सूचना के बाद रेलवे द्वारा अलर्ट जारी,स्टेशन पर सघन जांच!

सीतामढ़ी स्टेशन पर बम मिलने की सूचना के बाद रेलवे द्वारा अलर्ट जारी,स्टेशन पर सघन जांच!

रक्सौल आसपास
रक्सौल।(vor desk )।नेपाल सीमावर्ती सीतामढ़ी रेलवे स्टेशन पर बम रखे जाने की सूचना पर गुरुवार की सुबह रेलवे अधिकारियों में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही कंट्रोल से आनन-फानन में ट्रेनों का परिचालन रोक दिया गया। इससे दरभंगा-सीतामढ़ी-बैरगनिया, सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर और सीतामढ़ी-रक्सौल रेलखंड पर करीब पांच घंटे का ट्रेनों का परिचालन बाधित रहा। रक्सौल से आनंद विहार दिल्ली जाने वाली सद्भावना एक्सप्रेस और हैदराबाद एक्सप्रेस सहित पैसेंजर ट्रेनें विभिन्न स्टेशनों पर खड़ी रही। इससे ट्रेन में फंसे यात्रियों के साथ-साथ प्लेटफार्म पर इंतजार कर रहे यात्री परेशान रहे। दूसरी ओर सूचना मिलने के साथ ही रकसौल समेत विभिन्न स्टेशनों पर आरपीएफ और जीआरपी एलर्ट हो गई।स्टेशन परिसर की जांच शुरू कर दी गई। रक्सौल आरपीएफ इंस्पेक्टर राजकुमार व जीआरपी थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने संयुक्त रूप से रक्सौल जंक्शन सहित पूरे रेल परिक्षेत्र के...
अब बीरगंज के सूर्य मन्दिर में आयोजित होगा सूर्य नारायण आरती,पहुंचे भारतीय प्रशिक्षक !

अब बीरगंज के सूर्य मन्दिर में आयोजित होगा सूर्य नारायण आरती,पहुंचे भारतीय प्रशिक्षक !

रक्सौल आसपास
रक्सौल।(vor desk)।भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एव यूपी के मुख्यमंत्री आदित्य नाथ योगी के नेपाल भ्रमण के बाद से नेपाल के जनकपुर समेत विभिन्न धार्मिक स्थलों पर नेपाल में गंगा आरती का आयोजन किया जा रहा है। जिससे सांस्कृतिक धर्मिक पर्यटन को बढ़ावा मिल सके। इसी कड़ी में चैत्र नवरात्रि से बिहार नेपाल सीमा के रक्सौल से सटे बीरंगज के घड़िअर्वा पोखरी स्थित सूर्य मंदिर में सूर्य नारायण की आरती का शुभारंभ किया जा रहा है।जिसको लेकर यूपी बनारस के गंगा आरती करने वाले प्रशिक्षक के द्वारा बीरंगज के 15 पुरोहितों को आरती करने हेतु प्रशिक्षण दिया गया है। इस संबंध में आयोजक समिति के अशोक वैध ने बताया कि मोदी के आगमन के बाद जनकपुर में गंगा सागर में गंगा आरती से प्रेरित होकर धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा के लिए इसका आयोजन किया जाएगा। वही स्थानीय लोग भी गंगा आरती यहाँ आरंभ होने से काफी खुश है।...
अम्बेडकर ज्ञान मंच के नि:शुल्क शिक्षण केंद्र का निरंतर हो रहा विस्तार आधा दर्जन केंद्र स्थापित!

अम्बेडकर ज्ञान मंच के नि:शुल्क शिक्षण केंद्र का निरंतर हो रहा विस्तार आधा दर्जन केंद्र स्थापित!

रक्सौल आसपास
रक्सौल।(vor desk )।अनुमंडल क्षेत्र में अम्बेडकर ज्ञान मंच के द्वारा निशुल्क शिक्षण केंद्र खोले जाने का सिलसिला जारी है।अब तक मंच के तत्वावधान में करीब आधा दर्जन शिक्षण केंद्र खोले जा चुके है।रक्सौल प्रखण्ड के रतनपुर गांव में संजू कुमारी ने 06 वर्ष से 14 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों को निशुल्क शिक्षा देने का बीड़ा उठाई है।इसी कड़ी में उक्त बालिका ने रतनपुर गांव के अनुसूचित जाति के टोले में निःशुल्क शिक्षण केंद्र खोलकर शिक्षा दान की प्रक्रिया शुरू कर दी है जबकि हरदिया गांव में अम्बेडकर ज्ञान मंच के ही ताराचंद राम ने भी निशुल्क शिक्षण केन्द्र का शुभारंभ कर दिया है।इसी तरह प्रखण्ड के लक्ष्मीपुर-लक्ष्मनवा पंचायत के लक्ष्मनवा गांव में भी कामोद राम ने भी अम्बेडकर ज्ञान मंच के बैनर तले निशुल्क शिक्षण केंद्र खोल दिया है।इस केंद्र पर सुबह-शाम दो-दो घंटे अभिवंचित वर्ग के बच्चों को शिक्षा देने का कार्य सुचार...
52 वीं पुण्यतिथि पर याद किये गये स्वतंत्र भारत के द्वितीय प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री!

52 वीं पुण्यतिथि पर याद किये गये स्वतंत्र भारत के द्वितीय प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री!

रक्सौल आसपास
रक्सौल।(vor desk )। शुक्रवार को शहर के संत जोसेफ विद्यालय में स्वतंत्र भारत के दुसरे प्रधानमंत्री सह भारत-रत्न लालबहादुर शास्त्री की 52 वीं पुण्यतिथि पर बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस के महासचिव सह गोपालगंज प्रभारी प्रो.अखिलेश दयाल व विद्यालय के संचालक अमरुल हक ने संयुक्त रुप से लालबहादुर शास्त्री के तस्वीर पर पुष्पार्पण किया ।प्रदेश महासचिव सह प्रभारी ने महान विभूति सच्चे गांधीवादी शास्त्री के विचारो पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हरित क्रांति किसान एवं जवानो की सबलता इनके कार्यकाल मे हुआ।जय जवान जय किसान का नारा बुलंद करने का काम पूर्व प्रधानमंत्री ने किया ।भारतीय स्वतंत्रा संग्राम की लङाई में भूमिका इनकी सराहनीय रही 1921 के असहयोग आन्दोलन में जेल भी गये ।महात्मा गांधी के साथ दांडी यात्रा,भारत छोङो आन्दोलन में अहम भूमिका निभायी।स्वतंत्रा आन्दोलन में लोगो का आहृवान करते हुए मरो नही मारो का नारा द...
महान अर्थशास्त्री पूर्व पीएम डा.मनमोहन सिंह के छवि धूमिल करने में लगी है भाजपा:अखिलेश

महान अर्थशास्त्री पूर्व पीएम डा.मनमोहन सिंह के छवि धूमिल करने में लगी है भाजपा:अखिलेश

रक्सौल आसपास
रक्सौल।(vor desk )।शुक्रवार को रक्सौल युवा कांग्रेस के बैनर तले बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस के महासचिव सह गोपालगंज प्रभारी प्रो.अखिलेश दयाल के नेतृत्व में 'द एक्सीडेन्टल प्राइम मिनीस्टर' मूवी के खिलाफ शहर के पंकज हाँल परिसर में भाजपा सरकार के खिलाफ जम कर नारेबाजी की गई।और फिल्म के पोस्टर जलाये गये । इस दौरान प्रदेश महासचिव अखिलेश ने कहा कि द एक्सीडेन्टल प्राइम मिनीस्टर मूविज में विश्व के महान अर्थशास्त्री देश के सशक्त पूर्व प्रधानमंत्री डा.मनमोहन सिंह को भाजपा सरकार ने अपनी नकामी और विफलता को छुपाने के लिए आम जनता के अन्दर से रियल छवि को हटाकर रील छवि के माध्यम से ऊचे कद एवं पद के व्यक्ति को छोटी आँक रही है।इस मूवी मे यूपीए के 10 सालो की उपलब्धियों की चर्चा नही की गई है जैसे भारतीय अर्थव्यस्था को सुदृढ करना,सूचना का अधिकार,भोजन का अधिकार,शिक्षा का अधिकार,आवास का अधिकार,रोजगार का अधिकार,किसा...
जाम-हटाओ-रक्सौल बचाओ के नारे के साथ युवा राजद द्वारा कस्टम कार्यालय का घेराव!

जाम-हटाओ-रक्सौल बचाओ के नारे के साथ युवा राजद द्वारा कस्टम कार्यालय का घेराव!

रक्सौल आसपास
रक्सौल।(vor desk) ।रक्सौल में जाम के मुद्दे पर आरोप प्रत्यारोप थम नही रहा। जाम हटाओ-रक्सौल बचाओ आंदोलन के क्रम में जब युवा राष्ट्रीय जनता दल के द्वारा रक्सौल कस्टम कार्यालय का घेराव किया गया तो रक्सौल प्रशासन पर जाम का ठिकड़ा फोड़ा गया।समाधान के बजाए पल्लू झाड़ने की कोशिश की गई। दरअसल,गुरुवार को युवा राजद के द्वारा जुलूस निकाला गया।और विरोध प्रदर्शन के क्रम में रक्सौल कस्टम का घेराव कर जाम मुक्त शहर बनाने की मांग रखी गई। दल के अध्यक्ष सैफुल आजम एवं राजद नेता रवि मस्करा के संयुक्त नेतृत्व में सभी सदस्यों ने अम्बेडकर चौक पर बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर जुलूस निकालते हुए विरोध प्रदर्शन शुरू किया। उसके बाद सभी सदस्यों ने जुलूस का रूप लेकर रक्सौल नगर परिषद में विभिन्न समस्याओं के बारे में राय-मशवरा किया तथा मेन रोड से ट्रकों की आवाजाही पर प्रतिबंध एवं तांगा-टेम्पू स्टैंड...
तीन बोतल शराब  के साथ एक हिरासत में,थम नहीं रही शराब तस्करी !

तीन बोतल शराब के साथ एक हिरासत में,थम नहीं रही शराब तस्करी !

रक्सौल आसपास
रक्सौल।(vor desk )।बिहार में शराब पर प्रतिबन्ध लगे कई माह बीत गए है ।उसके बाद भी शराब पिने एव पिलाने का दौर कम होने का नाम नहीं ले रहा है ।यह अलग बात है की सामाजिक स्तर पर शराबी सड़क पर नहीं दिखते पर अब घर पर भी बैठे बिठाए शराब बड़ी आसानी से मिल जा रही है। बिहार के आसपास के इलाको से बड़े पैमाने पर शराब की तस्करी हो रही है ।आए दिन ऐसे शराब तस्करों पर पुलिस प्रशासन द्वारा लगाम भी लगाया जा रहा है पर कानून शराबियो के लिए मजाक सा बन गया है ।या यूं कहे की इन शराबियो को कानून का डर ही नहीं है ।तभी तो आए दिन बिहार नेपाल सीमा के रक्सौल बीरगंज सड़क खंड पर शराबी शराब का सेवन के साथ अपने शरीर सहित अन्य मध्यमो से शराब की बोतले बिहार में ला रहे है और शराब की गुप्त महफिले सजा रहे है ।शाम ढलते ही ऐसे शराबी सीमा पर दिख जाएगे जो आए दिन नेपाल से सेवन कर आते है और अपने साथ कुछ बोतलें भी ले आते है।ऐसे कई लोग दिख ज...
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद युवा सप्ताह के रुप मे मनाएगी स्वामी विवेकानन्द जयंती !

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद युवा सप्ताह के रुप मे मनाएगी स्वामी विवेकानन्द जयंती !

रक्सौल आसपास
रक्सौल।( Vor desk )।अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा आगामी 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद जयंती सप्ताह का आयोजन होगा।संगठन द्वारा स्वामी जी की जयंती युवा सप्ताह ( राष्ट्रीय युवा दिवस ) के रूप में मनाया जाता रहा है। इस बार भी जयंती पर पूरे सप्ताह भर अनेकों कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे। इसी क्रम में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की रक्सौल इकाई ने एक बैठक कर इस आयोजन को नगर में युवा सप्ताह के रूप में मनाने का निर्णय लिया।नगर मंत्री अंकित कुमार ने बताया कि आगामी 12 जनवरी को उद्धघाटन सत्र व भाषण प्रतियोगिता आयोजित होगी।वहीं 13 जनवरी- दौड़ प्रतियोगिता,16 जनवरी को मेहंदी प्रतियोगिता,18 जनवरी को सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता, 19 जनवरी को रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन होगा।जबकि,23 जनवरी को इस साप्ताहिक कार्यक्रम का समापन होगा। इसी दिन विभिन्न प्रतियोगिता के प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण एवं प्रमाण पत्र द...
डीएम रमण कुमार ने किया मतदाता पुनरीक्षण कार्य को लेकर  समीक्षात्मक बैठक!

डीएम रमण कुमार ने किया मतदाता पुनरीक्षण कार्य को लेकर समीक्षात्मक बैठक!

रक्सौल आसपास
रक्सौल।(vor desk)।रक्सौल स्थित अनुमंडल इंडोर स्टेडियम में डीएम रमन कुमार ने गुरुवार को रक्सौल विधानसभा के बीएलओ की बैठक किया और कई निर्देश देते हुए कहा कि कोताही नही चलेगी। इस दौरान डीएम ने मतदाता पुनरीक्षण कार्यो की समीक्षा भी की। उक्त बैठक को संबोधित करते हुए डीएम ने कहा कि आगामी 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस को लेकर जागरूकता दिवस के रूप में मनाना है। साथ ही नैतिकता के आधार पर लोभ-लालच से दूर रहकर मतदान करने के लिए मतदाताओं को जागरूक करे। 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर बूथ क्षेत्रों पर स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा प्रभात-फेरी व रैली निकालकर जागरूकता लाना है। 31 जनवरी तक हर मतदान केंद्र को शौचालय से लैस करना होगा। हर मतदान केंद्र पर शौचालय, बिजली, रैम्प,शेड व शुद्ध पेय जल आदि की व्यवस्था उपलब्ध कराना है।उन्होंने बताया कि चुनाव आयोग द्वारा जारी टोल-फ्री नं०1950 पर कोई भी ...
error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!