Saturday, September 28

ब्रेकिंग न्यूज़

रक्सौल पुलिस ने ब्राउन शुगर के साथ रक्सौल के मौजे निवासी युवक को किया गिरफ्तार

रक्सौल पुलिस ने ब्राउन शुगर के साथ रक्सौल के मौजे निवासी युवक को किया गिरफ्तार

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल (vor desk)। रक्सौल पुलिस ने ब्राउन सुगर की तस्करी का भंडाफोड़ करते हुए एक युवक को गिरफ्तार किया है।मिली जानकारी के मुताबिक,गुप्त सूचना के आधार पर वाहन जांच के क्रम में ब्राउन शुगर के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। इसकी जानकारी प्रभारी थाना अध्यक्ष राजेश कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि नियमित गश्ती के दौरान शनिवार को पुलिस टीम शहर के बाटा चौक पर जांच कर रही थी। इस क्रम में मौजे वार्ड नंबर 15 निवासी रामाकांत महतो के पुत्र सूरज कुमार के मोटरसाइकिल के जांच के क्रम में 8 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार युवक पल्सर मोटरसाइकिल पर सवार होकर नेपाल से भारत आ रहा था जिसका मोटरसाइकिल नंबर बीआर 05 ए जेड 7492 सहित युवक के विरुद्ध 350/23 दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। ...
केंद्र सरकार बिहार को राहत पैकेज देने को तैयार, राज्य सरकार सूखाग्रस्त क्षेत्र घोषित करने की जगह बाढ़ नियंत्रण का राग अलाप रही:डॉ0 संजय जायसवाल

केंद्र सरकार बिहार को राहत पैकेज देने को तैयार, राज्य सरकार सूखाग्रस्त क्षेत्र घोषित करने की जगह बाढ़ नियंत्रण का राग अलाप रही:डॉ0 संजय जायसवाल

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास
*सांसद ने लगाया आरोप:'केंद्र सरकार विकास के लिए पैसे भेज रही है,बिहार सरकार घोटाले में जुटी है!' रक्सौल।(vor desk)।भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सह पश्चिम चंपारण सांसद डॉक्टर संजय जायसवाल ने कहा है कि बारिश नहीं होने से बिहार के किसान त्राहि त्राहि कर रहे हैं और राज्य सरकार हाथ पर हाथ धरे बैठी है ।उन्होंने कहा कि बारिश न होने से किसानी प्रभावित हुई है।बारिश ना होना घोर चिंता का विषय है और अकाल का साया मंडरा रहा है।चंपारण कुछ ज्यादा ही प्रभावित है।उन्होंने कहा कि बिहार सरकार को सूखाग्रस्त राज्य की घोषणा करनी चाहिए,लेकिन,इसकी जगह बाढ़ नियंत्रण का राग अलाप रही है।उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार से राज्य सरकार ने इस बारे में ना तो कोई मदद नहीं मांगी है, ना कोई प्रस्ताव दिया है।यदि बिहार सरकार सूखाग्रस्त राज्य के नाम पर राहत पैकेज का मांग करती तो केंद्र सरकार जरूर राहत पैक...
आदापुर: स्वर्ण व्यवसाई पर अपराधियो के समूह ने की फायरिंग,करोड़ो की ज्वेलरी लूट

आदापुर: स्वर्ण व्यवसाई पर अपराधियो के समूह ने की फायरिंग,करोड़ो की ज्वेलरी लूट

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।(vor desk)। बिहार में अपराधियो का मनोबल इस कदर बढ़ चला है कि दिन दहाड़े लूट पाट की घटना को अंजाम दे कर आराम से निकल भागते हैं और पुलिस लकीर पिटती रहती है।ताजा मामला सीमावर्ती आदापुर प्रखंड के श्यामपुर बाजार का है , जहां,रविवार की सुबह करीब 10.15बजे एक ज्वेलरी व्यवसाई संतोष कुमार से अपराधियो ने फायरिंग करते हुए करोड़ो रुपए का ज्वेलरी लूट लिया।मिली जानकारी के मुताबिक,श्यामपुर बाजार के राधे कृष्ण मंदिर पोखरा के पास घटित हुई।सूत्रों ने बताया कि अपाची बाइक पर सवार तीन अपराधियो ने व्यवसाई का पीछा करते हुए फायरिंग शुरू कर दी और ज्वेलरी से भरा दो बैग ले कर फरार होने में कामयाब हो गए।इस दौरान तीन राउंड फायरिंग की गई,जिसमे संतोष बाल बाल बच गए।वे बाइक पर अपने स्टाफ राजा के साथ सवार थे और दो झोला में ज्वेलरी आदि रखे हुए थे और दुकान आ रहे थे।घर पोखरा के पास ही है।घर से 50मीटर की दूरी पर ही ...
भारत में अवैध घुसपैठ करते दो चीनी नागरिक रक्सौल बॉर्डर पर धराए,पहले भी कर चुके थे अधिकृत एंट्री की कोशिश!

भारत में अवैध घुसपैठ करते दो चीनी नागरिक रक्सौल बॉर्डर पर धराए,पहले भी कर चुके थे अधिकृत एंट्री की कोशिश!

नेपाल, ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।(vor desk)।एक और भारत नेपाल खुली सीमा के रास्ते पाकिस्तानी लेडी सीमा हैदर के अवैध भारत घुसपैठ का मामला थमा नही है कि इसी बीच रक्सौल बॉर्डर पर दो चीनी नागरिकों की घुसपैठ के क्रम में गिरफ्तारी से सनसनी मच गई है।देश की सुरक्षा एजेंसियों के कान खड़े हो गए हैं ,वहीं,सीमा सुरक्षा पर एक बार फिर कई सवाल खड़े हो गए हैं। मिली जानकारी के मुताबिक,दोनो चीनी नागरिक भारत नेपाल सीमा के रक्सौल बॉर्डर से घुसपैठ की कोशिश में थे,जिस क्रम में उन्हें बिना वैध वीजा के भारत प्रवेश करते वक्त गिरफ्तार कर लिया गया है।यह उनका दूसरा प्रयास था।इन्हे जुलाई 2023में ही यानी एक माह में दूसरी बार अवैध रूप से बॉर्डर पार करते पकड़ा गया है। *दोनो चीनी पुलिस हिरासत में पिछली बार घंटो पूछ ताछ के बाद दोनो को वापस नेपाल भेज दिया गया था।इस बीच शनिवार को दुबारा उन्हें भारत में अनधिकृत प्रवेश के क्रम में...
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय(नई दिल्ली) अंतर्गत सघन मिशन इंद्रधनुष के नेशनल ऑबजरवर एलेन नोबेल जॉन पहुंचे रक्सौल ,बैठक में तैयारी की हुई समीक्षा!

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय(नई दिल्ली) अंतर्गत सघन मिशन इंद्रधनुष के नेशनल ऑबजरवर एलेन नोबेल जॉन पहुंचे रक्सौल ,बैठक में तैयारी की हुई समीक्षा!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।(vor desk)। भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय(नई दिल्ली) अंतर्गत सघन मिशन इंद्रधनुष के नेशनल ऑबजरवर एलेन नोबेल जॉन के नेतृत्व में एक टीम गुरुवार के दोपहर रक्सौल स्थित अनुमंडल अस्पताल एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंच कर मिशन इंद्र धनुष 5.0 की सफलता और टीकाकरण के डिजिटलाइज्ड करने के लिए युविन पोर्टल के रोल आउट को ले कर चल रही तैयारी का जायजा लिया।इस दौरान उन्होंने कोल्ड चेन स्टोर का गहन निरीक्षण किया।साथ ही सघन मिशन इंद्र धनुष कार्यक्रम के लिए जरूरी गर्भवती महिलाओ और छूटे तथा टीका से वंचित बच्चों के सर्वे ड्यू लिस्ट अपडेट की स्थिति,आर आई फीड बैक रजिस्टर, युवीन पोर्टल पर एएनएम द्वारा किए गए टैगिंग आदि,पोर्टल का यूजर पासवर्ड आवंटन आदि मामलों की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने बीएलटीएफ, कम्यूनिटी बेस्ड बैठक,प्रशासन एवं मीडिया सपोर्ट आदि के बारे में जानकारी भी ज...
ट्रेन के इंजन के आगे अचानक कूद गई लड़की और मोबाइल ऑन कर बनाने लगी लाइव विडियो,रेल ड्राइवर के इमरजेंसी ब्रेक से बची जान!

ट्रेन के इंजन के आगे अचानक कूद गई लड़की और मोबाइल ऑन कर बनाने लगी लाइव विडियो,रेल ड्राइवर के इमरजेंसी ब्रेक से बची जान!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल। (Vor desk)। रक्सौल सीतामढ़ी रेल खंड के आदापुर रेलवे स्टेशन पर एक लड़की रेल ट्रैक पर ट्रेन आते ही अचानक कूद पड़ी।यह वाक्या स्टेशन पर उपस्थित रेल यात्रियों को हैरान कर देने वाला था।ट्रेन के लोको पायलट ने हालत को भांपते हुए इमरेजेंसी ब्रेक ले लिया, जिससे हादसा टल गया।लेकिन,लडकी को काफी चोट आई है। जख्मी हुई उक्त किशोर वय लडकी के मुंह से खून आ रहा था।आनन फानन में उसे स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां वो खतरे से बाहर बताई जा रही है। मिली जानकारी के मुताबिक,गुरुवार की शाम सीतामढ़ी से ट्रेन संख्या 05214 के आने की प्रतिक्षा के बीच उक्त लडकी स्टेशन पर चहल कदमी करते देखी गई थी।ट्रेन ज्यों ही प्लेटफार्म पर इन की,लडकी के कदमो की चाल भी तेज हो गई।अभी कोई कुछ समझ पाता कि वह सीधे चलती हुई ट्रेन के इंजन के आगे रेल ट्रैक पर कूद गई । प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि लड़की ट्रेन के इंज...
रक्सौल के गेट ग्रिल व्यवसाई की चनपटिया में रेल से कट कर मौत,परिजनों में कोहराम,रेल पुलिस कर रही जांच!

रक्सौल के गेट ग्रिल व्यवसाई की चनपटिया में रेल से कट कर मौत,परिजनों में कोहराम,रेल पुलिस कर रही जांच!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
बेतिया/रक्सौल।(vor desk)। पश्चिम चंपारण के चनपटिया रेलवे स्टेशन पर ट्रेन की चपेट में आने से रक्सौल निवासी वीर बहादुर शर्मा की बुधवार को मौत हो गई । बताया गया है कि मृतक चनपटिया में रहने वाले बहनोई के घर गए थे, जहां से लौटते वक्त ट्रेन की चपेट में आने से उक्त हादसा हो गया ।इधर,सूचना मिलते ही रक्सौल के वार्ड 11स्थित घर पर मातम का माहौल कायम हो गया।शव आने के बाद माहौल गमगीन रहा और गम के माहौल में अंत्येष्टि कर दी गई। बताया गया कि बुधवार को रेल पुलिस ने शव को चनपटिया रेलवे स्टेशन के समीप ट्रैक पर क्षत-विक्षत अवस्था में बरामद किया। मृतक व्यक्ति की पहचान पूर्वी चंपारण जिले के रक्सौल थाना क्षेत्र के नागा रोड निवासी गेट ग्रील व्यवसायी वीर बहादुर शर्मा (49) के रूप में कि गई है। रेल पुलिस फोर्स के जमादार सुजीत कुमार ने कहा कि वीर बहादुर शर्मा का शव चनपटिया रेलवे स्टेशन के पास दोनों पटरियो...
पूर्व मुखिया अजय पटेल बने बीजेपी के रक्सौल विधानसभा संयोजक, पार्टी नेताओं- कार्यकर्ताओं में हर्ष!

पूर्व मुखिया अजय पटेल बने बीजेपी के रक्सौल विधानसभा संयोजक, पार्टी नेताओं- कार्यकर्ताओं में हर्ष!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।(vor desk) रक्सौल के भेलाही पंचायत के पूर्व मुखिया अजय पटेल को बीजेपी रक्सौल विधानसभा प्रभारी प्रमोद शंकर सिंह ने रक्सौल का संयोजक मनोनीत किया है। उक्त घोषणा बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष शैलेंद्र मिश्रा के निर्देश पर संगठन जिला रक्सौल के अध्यक्ष अशोक कुमार पाण्डेय, विधायक प्रमोद कुमार सिन्हा एवं अन्य वरिष्ठ नेताओं से विचार विमर्श करने के बाद की गई। उक्त बाबत श्री पटेल ने कहा कि पार्टी एवं पार्टी के वरीय नेताओं ने मुझे जो जिम्मेवारी दी है, उसे पूरी निष्ठा से निभाउंगा। मुझ पर जो विश्वास जताया गया है उस पर खरा उतरने का हर संभव प्रयास करूंगा। पार्टी और केंद्र सरकार के योजनाओं को हर जरूरतमंद लोगों तक पहुचाऊंगा। श्री पटेल के मनोनयन पर पार्टी के वरीय नेताओं समेत स्थानीय कार्यकर्ताओं ने हर्ष व्यक्त किया है। इधर,श्री पटेल को संयोजक बनाये जाने पर मंडल अध्यक्ष मृत्युंजय सिंह ,नगर अध्यक्...
शादीशुदा प्रेमीका और प्रेमी को रंगे हाथ पकड़े जाने पर तालिबानी यातना,रोते रहे बच्चे,ग्रामीण देखते रहे तमाशा!

शादीशुदा प्रेमीका और प्रेमी को रंगे हाथ पकड़े जाने पर तालिबानी यातना,रोते रहे बच्चे,ग्रामीण देखते रहे तमाशा!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।(vor desk)। रक्सौल अनुमंडल के रामगढवा में शादीशुदा प्रेमिका से मिलने उसके घर पहुंचे प्रेमी को पकड़ लिया गया और दोनो को तालिबानी तरीके से जबरदस्त यातना दी गई। बताया गया है कि जब प्रेमी पहुंचा तो इस दौरान महिला के पति ने पत्नी को उसके साथ आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया। फिर गुस्साए पति ने पत्नी और उसके प्रेमी को बिजली के खंभे में बांधकर जमकर पिटाई की। दोनों की पिटाई को देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। बता दे कि यह घटना मंगलवार की है। मामला रामगढ़वा थाना क्षेत्र के एक गांव का है। दोनों की पिटाई का वीडियो भी सामने आया है। महिला का 6 महीने से अफेयर चल रहा था। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक महिला और उसके प्रेमी को बिजली के खंभे में बांधकर ग्रामीण पीट रहे हैं। महिला की पिटाई देख उसके दोनों बच्चे जोर-जोर से रोते हुए मां से लिपट जाते हैं, लेकिन ग्रामीण नहीं ...
काठमांडू में सीमा ‘सचिन’ ने बनाई थी ‘ससुराल’ आने की योजना,पाकिस्तानी वूमेन के भारत घुसपैठ को ले कर सीमा सुरक्षा पर सवाल,मचा बवाल!

काठमांडू में सीमा ‘सचिन’ ने बनाई थी ‘ससुराल’ आने की योजना,पाकिस्तानी वूमेन के भारत घुसपैठ को ले कर सीमा सुरक्षा पर सवाल,मचा बवाल!

नेपाल, ब्रेकिंग न्यूज़, सीमांचल
काठमांडू/रक्सौल।(vor desk)। खुली सीमा के रास्ते पाकिस्तानी वूमेन सीमा हैदर भारत के नोएडा के रबूपुरा पहुंच गई और सचिन मीणा के साथ शादी करके सीमा ठकुराइन बन गई।सीमा सचिन के ठुमके वाले रील काफी सोशल मीडिया में देश दुनियां में छा गए।इसमें नेपाल के काठमांडू के अनेकों रील भी शामिल हैं,जिसमे हिंदू तीर्थ पशुपति नाथ मंदिर में दोनो की जोड़ी को देखा जा सकता है।अब यूपी एटीएस समेत भारतीय खुफिया एजेंसियों ने जांच शुरू की तो रिल्स और ठुमके की चर्चा कम हो गई और रियल स्टोरी पर सबों का ध्यान केंद्रित हो गया है।भारत पाक के बीच नेपाल कनेक्शन की चर्चा तेज हो गई,जिस रास्ते भारत की तबाही के लिए पाकिस्तानी आतंकी घुसपैठ करते रहे हैं और पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आइएसआई अपना खेल खेलता रहा है।इस वाक्ये ने भारत नेपाल सीमा की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं और इसकी उच्चस्तरीय जांच शुरू होने के बाद सीमा पर ही नहीं ...
error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!