Sunday, October 6

ब्रेकिंग न्यूज़

आयुर्वेद के प्रचार के लिए सरकार प्रतिबद्ध, आयुर्वेद चिकित्सकों को दी जाएगी हर सम्भव सहायता:सीएम लाल बाबू राउत

आयुर्वेद के प्रचार के लिए सरकार प्रतिबद्ध, आयुर्वेद चिकित्सकों को दी जाएगी हर सम्भव सहायता:सीएम लाल बाबू राउत

नेपाल, ब्रेकिंग न्यूज़, सीमांचल
*महावाणिज्य दुतावास द्वारा 'पोषण के लिए आयुर्वेद: आयुर्वेद के माध्यम से कुपोषण के खिलाफ अभियान" विषयक परिचर्चा रक्सौल।(vor desk )।आजादी का अमृत महोत्सव (भारत @ 75) के समारोह के हिस्से के रूप में वीरगंज स्थित भारत के महावाणिज्य दूतावास द्वारा क्लार्क्स रिज़ॉर्ट(वीरगंज) में "पोषण के लिए आयुर्वेद: आयुर्वेद के माध्यम से कुपोषण के खिलाफ अभियान" विषय पर एक पैनल चर्चा का आयोजन किया। इसका शुभारंभ करते हुए भारत के महावाणिज्य दूत नितेश कुमार ने अपने स्वागत भाषण में आयुर्वेद दिवस मनाने के महत्व और इस संबंध में आयुष मंत्रालय द्वारा निभाई गई भूमिका पर चर्चा करते हुए कहा कि आयुर्वेद एक प्राचीन विधा है,जिसमे निरोग रहने व लंबी उम्र का सूत्र मौजूद है।उन्होंने कहा कि कुपोषण सहित सभी प्रकार के स्वास्थ्य खतरों से लड़ने के लिए भारत सरकार की प्रतिबद्धता है। वहीं,बतौर मुख्य अतिथि ...
रक्सौल पुलिस ने 3 वर्षीय  आकाश को किया परिजनों के सुपुर्द ,माता-पिता के छलके आंसू!

रक्सौल पुलिस ने 3 वर्षीय आकाश को किया परिजनों के सुपुर्द ,माता-पिता के छलके आंसू!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।( vor desk )।शहर के नागा रोड चौक से मिला तीन वर्षीय बालक अपने बिछुड़े परिजनों से मिल कर काफी खुश दिखा।वहीं,बच्चे को पा कर उसके माता-पिता के आंखों से खुशी के आंसू छलक पड़े।उन्होंने रक्सौल पुलिस व vor team को दिल से धन्यवाद दिया। दरअसल,यह बालक परिजनों से भटक गया और रोते हुए मिला।रक्सौल थाना में उसे सुरक्षित रखा गया।फिर voiceofraxaul.com में खबर प्रकाशित होने के बाद परिजनों को इसकी जानकारी हुई।जब परिजन थाना पहुंचे,तो पुलिस ने ऊक्त बालक को आवश्यक प्रक्रिया के बाद उसके परिजनों के हवाले कर दिया। पुलिस सूत्रों के मुताबिक,आदापुर थाना क्षेत्र के चैनपुर गांव निवासी मोहन यादव का तीन वर्षीय पुत्र आदर्श कुमार दोपहर के बाद गायब हो गया।परिजन काफी परेशान हो गए।उसकी माता पविता देवी का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।इसी बीच रक्सौल के नागा रोड में एक बच्चे को रोता-बिलखता देख तीस...
एसडीओ आरती व डीएसपी चन्द्र प्रकाश ने किया रक्सौल के छठ घाटों का नीरिक्षण,दिये आवश्यक निर्देश!

एसडीओ आरती व डीएसपी चन्द्र प्रकाश ने किया रक्सौल के छठ घाटों का नीरिक्षण,दिये आवश्यक निर्देश!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।( vor desk )।लोक आस्था के महा पर्व छठ पूजा की तैयारी के मद्देनजर रक्सौल की एसडीओ सुश्री आरती व डीएसपी चन्द्र प्रकाश ने गुरुवार को शहर के विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण किया और सम्बंधित अधिकारियों को साफ-सफाई,घाटों पर सुविधा व पूजा व्यवस्था ,सुरक्षा,कोविड टिकाकरण आदि को ले कर निर्देशित किया। इस दौरान शहर के प्राचीन व ऐतिहासिक आश्रम रोड स्थित छठ घाट पर अविलंब साफ सफाई के लिए निर्देश दिया।साथ ही रेल पुल पर ट्रेन परिचालन को ले कर विशेष सतर्कता की जरूरत पर बल देते हुए आरपीएफ व जीआरपी को सुरक्षा प्रबंध हेतु निर्देशित किया। सरिसवा नदी के प्रदूषित व दुर्गंध युक्त जल को देख कर व्रतियों को अर्ध्य देने के लिए साफ जल प्रवाहित करने हेतु भारतीय दूतावास के माध्यम से नेपाली प्रशासन को पत्र लिखने की बात कही। वहीं,उन्होंने साफ कहा कि कोविड प्रोटोकॉल...
विधायक प्रमोद सिन्हा ने किया 9 से 9 कोविड टीकाकरण केंद्र का उद्घाटन

विधायक प्रमोद सिन्हा ने किया 9 से 9 कोविड टीकाकरण केंद्र का उद्घाटन

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल/आदापुर।(vor desk) आदापुर प्रखंड के श्यामपुर राजकीय प्राथमिक विद्यालय में 9 से 9 कोविड टीकाकरण केंद्र का उद्घाटन क्षेत्रीय विधायक प्रमोद कुमार सिन्हा ने किया। उन्होंने इस दौरान आह्वान किया कि खुद के और परिवार की कोविड संक्रमण से सुरक्षा के लिए टिका अवश्य लगवाएं। बताया कि यह टीकाकरण केंद्र प्रतिदिन पूर्वाह्न 9:00 बजे से रात्रि 9:00 बजे तक चलेगा तथा इस टीकाकरण केंद्र जिसने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराया है या जिसने रेजिस्ट्रेशन नहीं कराया है। चाहे 18 वर्ष से ऊपर वाले हो चाहे 45 वर्ष से ऊपर वाले कोई भी इच्छुक व्यक्ति इस विशेष टीकाकरण केंद्र पर जाकर टीका लगवा सकता है। इस दौरान भाजयुमो के प्रदेश महामंत्री ई. जितेंद्र कुमार, प्रदेश कार्य समिति लालबाबू सिंह, प्रखण्ड अध्यक्ष सुभाष सिंह, भाजपा मुखिया प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक अजय पटेल, नितेश पटेल, धीरेंद्र निराला, मुखिया पति...
रेल डीएसपी पंकज कुमार ने किया रक्सौल स्टेशन का नीरिक्षण,पर्व को ले कर सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश

रेल डीएसपी पंकज कुमार ने किया रक्सौल स्टेशन का नीरिक्षण,पर्व को ले कर सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।( vor desk )।दीपावली व छठ पर्व को ले कर रेल प्रशासन एलर्ट मोड में दिख रहा है।रेल व रेल यात्रियों की सुरक्षा को ले कर मुजफ्फरपुर प्रक्षेत्र के डीएसपी पकंज कुमार ने बुधवार को रक्सौल रेलवे स्टेशन पहुंच कर निरीक्षण किया।साथ ही अधिकारियों व जवानों को सुरक्षा को बढ़ाने के लिए निर्देश देते हुए हर पल मुस्तैद रहने को कहा।उन्होंने कहा कि सीमावर्ती क्षेत्र होने की वजह से ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है।राजकीय रेल पुलिस,रेल सुरक्षा बल व अन्य सुरक्षा एजेंसियों से बेहतर ताल मेल रखने के साथ मिल जुल कर कार्य करना है,ताकि,कोई चूक न हो। इस दौरान पार्सल कार्यालय, रेल यार्ड, रेलवे पार्क, फूड प्लाजा का निरीक्षण किया।जहां साफ -सफाई को देख कर प्रशंसा की।स्वच्छ रक्सौल के सेवा व स्वच्छता कार्य और भारत विकास परिषद की रेलवे पार्क के संरक्षण-सम्वर्धन की तारीफ करते हुए कहा कि समाजिक संग...
रक्सौल के शौर्य कुमार बने बिफ्टा के पूर्वी चंपारण इकाई के जिला सचिव

रक्सौल के शौर्य कुमार बने बिफ्टा के पूर्वी चंपारण इकाई के जिला सचिव

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।(vor desk )।रक्सौल शहर के निवासी व फ़िल्म निदेशक शौर्य कुमार को बिफटा के जिला सचिव (पूर्बी चंपारण बिहार)पद पर मनोनीत किया गया । शपथ ग्रहण लेने के बाद शौर्य ने कहा कि बिहार प्रदेश के पूर्वी चंपारण जिले से मुझे जिला सचिव पद का कार्यभार देने के लिए आभार प्रकट करता हूँ। मेरा वायदा है कि मैं एसोसिएशन के संविधान के प्रति पूरी निष्ठा से अपने पद का निर्वहन करूंगा। बता दें कि बिफ्टा के हेड -ऑफिस मूर्धवा ,रेणुकूट,सोनभद्र, (उत्तरप्रदेश) में आयोजित एक कार्यक्रम में बिफ्टा राष्ट्रीय अध्यक्ष समीर संगम ओम पटेल के द्वारा शौर्य को अपोईमेंट लेटर सौपते हुए जिला सचिव के पद पर मनोनीत किया गया। इस दौरान बिफ्टा को बिहार में अत्यधिक पहचान मिले ज्यादा से ज्यादा लोग जान पाए ,इसके लिये समय - समय पर कार्यक्रम करने का संकल्प लिया गया। बता दे कि शौर्य इन दिनों' ...
बॉर्डर खुला रहे,भले ही सिक्युरिटी क्यों न बढ़ाई जाए:पूर्व भारतीय राजदुत रंजीत रे

बॉर्डर खुला रहे,भले ही सिक्युरिटी क्यों न बढ़ाई जाए:पूर्व भारतीय राजदुत रंजीत रे

नेपाल, ब्रेकिंग न्यूज़, सीमांचल
काठमांडू।( vor desk )।नेपाल भारत मैत्री समाज द्वारा बहुचर्चित पुस्तक 'काठमांडू दुविधा:भारत-नेपाल रिश्ते को रिसेटिंग करना' ‘(Kathmandu Dilemma Resetting India-Nepal Ties’ )पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।ऊक्त बहुचर्चित पुस्तक नेपाल में भारत के पूर्व राजदूत रंजित रे ने लिखी है ।श्री रंजित रे अब अवकास प्राप्त जीवन व्यतीत कर रहें हैं ।कर्यक्रम की अध्यक्षता समाज के अध्यक्ष श्री प्रेम लश्करी ने की। श्री लश्करी ने स्वागत मन्तव्य में कहा की श्री रे के समय में उनकी संस्था द्वारा नेपाल भारत सम्बन्ध को मजबूत करने के लिए कई योजनायें लाइ गई और उसे समय पर पूरा किया गया ।बतौर प्रमुख अतिथि पूर्व उप राष्ट्रपति परमानन्द झा ने इस पुस्तक प्रकाशन के लिए श्री रे को बधाई दी। प्रश्नों के जवाब में पूर्व राजदूत श्री रंजित रे ने कहा कि नेपाल-भारत सम्बन्ध पारदर्शी होना चाहिए ।उन्होंने कहा की नये जेनरेशन क...
आदापुर प्रखण्ड :17 पंचायत में 16 में नए चेहरे बने मुखिया, जिला पार्षद बनी उमरावती व रूबी!

आदापुर प्रखण्ड :17 पंचायत में 16 में नए चेहरे बने मुखिया, जिला पार्षद बनी उमरावती व रूबी!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
मुखिया राम इकबाल यादव : प्रमाण पत्र लेते आदापुर।( vor desk )।आदापुर प्रखंड की जनता ने पंचायत चुनाव में नए चेहरे को तरजीह दिया और पुराने चेहरे पूरी तरह नकार दिए गए है।कुल 17 पंचायतों में हुए चुनाव में भेड़िहारी पंचायत की निवर्तमान मुखिया सुंदरम देवी को छोड़ किसी अन्य की पुनर्वापसी नही हो सकी है। दुबारा मुखिया निर्वाचित हुई सुंदरम देवी वही जिला परिषद की दोनों सीटों पर भी जनता ने बदलाव को ही मौका दिया है और वामपंथी नेता रहे सुरेंद्र पटेल की पत्नी उमरावती देवी जिला परिषद क्षेत्र संख्या-11 से अपने निकटतम प्रत्याशी जिला पार्षद उमरावती देवी समर्थकों के साथ निवर्तमान पार्षद तनजिला खातून को हराकर विजयी हुई है,जबकि जिला पार्षद रूबी देवी को जीत की बधाई देते कांग्रेस नेता राम बाबू यादव जिला परिषद क्षेत्र संख्या-12 से राजद नेता रमेश कुमार सिंह की पत्नी रूबी देवी अपने निकटतम ...
आरपीएफ व जीआरपी की टीम ने जालन्धर-दरभंगा एक्सप्रेस से  किया पंजाब निर्मित अंग्रेजी शराब बरामद

आरपीएफ व जीआरपी की टीम ने जालन्धर-दरभंगा एक्सप्रेस से किया पंजाब निर्मित अंग्रेजी शराब बरामद

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।(vor desk)।पंचायत चुनाव के मद्देनजर शराब की तस्करी तेज है।इसी बीच रक्सौल स्टेशन पर तैनात रेलवे सुरक्षा बल व राजकीय रेल पुलिस ने संयुक्त जांच अभियान में स 14 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद किया है।यह शराब जालंधर-दरभंगा एक्सप्रेस से बरामद किया गया। इसकी जानकारी द आरपीएफ पोस्ट कमांडर सह निरीक्षक ऋतुराज कश्यप ने दी।उन्होंने बताया कि दीपावली पर्व को ले कर सघन जांच जारी है।इसी दौरान आरपीएफ की टीम में शामिल उप निरीक्षक संतोष कुमार मिश्रा, उप निरीक्षक नागेंद्र सिंह कांस्टेबल विजय नारायण व जीआरपी थानाध्यक्ष पंकज कुमार दास के द्वारा रात्रि गस्ती के दौरान प्लेटफार्म संख्या 02 गाड़ी संख्या 05252 से पुराना फुट ओवरब्रिज के पास खड़ी कोच संख्या 17484/सी में 2 लावारिश बैग बरामद हुआ। उसकी जांच में हजारों रुपये मूल्य के पंजाब निर्मित ऑफिसर चॉइस, इम्पीरियल ब्लू व रॉयल स्टेज व्हिस्की को बरामद किया गया ...
दीपावली व छठ पूजा को लेकर रक्सौल प्रशासन ने की अनुमण्डल स्तरीय बैठक,शांति-सौहार्द अक्षुण्ण रखने पर बल!

दीपावली व छठ पूजा को लेकर रक्सौल प्रशासन ने की अनुमण्डल स्तरीय बैठक,शांति-सौहार्द अक्षुण्ण रखने पर बल!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।(vor desk)।दीपावली व छठ पर्व को ले कर रक्सौल प्रशासन ने शांति,सुव्यवस्था और सौहार्द के बीच सम्पन्न कराने को ले कर अनुमण्डल स्तरीय बैठक का आयोजन किया। अनुमंडल कार्यालय परिसर स्थित सभागार में एसडीएम आरती व डीएसपी सह एएसपी प्रशिक्षु आईपीएस चन्द्र प्रकाश के संयुक्त नेतृत्व में यह बैठक हुई।आगामी दीपावली व लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा के साथ रक्सौल व रामगढ़वा में पंचायत चुनाव को लेकर आयोजित शांति समिति की बैठक में अनुमंडल क्षेत्र के पुलिस-प्रशासनिक अधिकारी गण सम्मिलित हुए। बैठक में एसडीएम व एएसपी ने सँयुक्त रूप से निर्देश दिया कि सभी पदाधिकारी दोनों पर्व के मद्देनजर अपने-अपने क्षेत्र में सक्रिय रहेंगे। वहीं इस बार पटाखों के अवैध विक्री व भंडारण को ले कर छापेमारी करने का निर्देश दिया गया। रक्सौल में इसके लिए सीओ विजय कुमार को जिम्मेवारी दी गई है। वहीं दीपावली ...
error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!