Sunday, October 6

ब्रेकिंग न्यूज़

मतदाता सूची में नाम जोड़ने,सुधार व हटाने के लिए अभियान शुरू,हुई बैठक!

मतदाता सूची में नाम जोड़ने,सुधार व हटाने के लिए अभियान शुरू,हुई बैठक!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।( vor desk)।निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी सूश्री आरती की अध्यक्षता में मतदाता सूची के प्रारूप प्रकाशन के संबंध में एक बैठक आयोजित की गई। राजनीतिक दलो के प्रतिनिधियों के साथ हुई इस बैठक में बताया गया कि अहर्ता तिथि 1 जनवरी 2022 के आलोक में जिन निर्वाचकों का उम्र 18 वर्ष पूर्ण हो रहा है। वह अपना नाम मतदाता सूची में दिनांक 30 नवंबर 2021 तक दर्ज करवा सकते हैं ।वह यह आवेदन बीएलओ अथवा प्रखंड विकास पदाधिकारी के कार्यालय में या ऑनलाइन दे सकते हैं। सभी राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों से आग्रह किया गया है कि जो लोग मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वाना चाहते हैं वो अपने बी एल एओ के माध्यम से बीएलओ अथवा प्रखंड कार्यालय में आवेदन जमा करवा सकते हैं नाम जोड़ने के लिए।बीएलओ 7 नवम्बर व 21 नवम्बर को अपने बूथ र मौजूद रहेंगे। बैठक में बताया गया कि ना...
फर्जी एसपी बन कर कॉल करने वाला आमोदेई का महम्मद इमरान गिरफ्तार,भेजा गया जेल!

फर्जी एसपी बन कर कॉल करने वाला आमोदेई का महम्मद इमरान गिरफ्तार,भेजा गया जेल!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।( vor desk )।रक्सौल पुलिस ने वांटेड 'फर्जी एसपी' को गिरफ्तार कर लिया है।यह गिरफ्तारी पूर्वी चंपारण के एसपी नवीन चन्द्र झा के निर्देश पर रक्सौल एएसपी चन्द्र प्रकाश की निगरानी में हुई है। मोतिहारी के फर्जी एसपी बन कर कॉल करने वाला रक्सौल अनुमण्डल के रामगढ़वा थाना क्षेत्र के आमोदेई निवासी मोहम्मद यतीम के पुत्र महम्मद इमरान है,जिसे गिरफ्तार किया गया है। एसपी नवीन चन्द्र झा ने बताया है कि इसने रितेश सिंह के कहने पर फर्जी एसपी के रूप में कॉल किया था। रक्सौल के गम्हरिया निवासी रितेश सिंह को रक्सौल के सुप्रसिद्ध स्वर्ण व्यवसायी कपिल देव सर्राफ व उनके पोते चन्दन के मर्डर कांड का प्लान रचने के आरोप में गिरफ्तार किया जा चुका है।रितेश की भूमिका प्रोपर्टी डीलिंग,सट्टेबाजी,तस्करी,मुखबिरी से जुड़ा रहा है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि दिनेश महासेठ को यह फर्जी...
रक्सौल एसडीओ आरती की उपस्थिति में सत्याग्रह एक्सप्रेस से उतरे यात्रियों की कोविड जांच

रक्सौल एसडीओ आरती की उपस्थिति में सत्याग्रह एक्सप्रेस से उतरे यात्रियों की कोविड जांच

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।(vor desk )। रक्सौल प्रशासन की देख रेख मे सोमवार की सन्ध्या दिल्ली से रक्सौल पहुंची सत्याग्रह एक्सप्रेस से आने वाले शत प्रतिशत यात्रियों का कोविड टेस्टिंग हुआ। बताया गया कि मुख्य सचिव बिहार के आदेशानुसार दिवाली एवं छठ महापर्व के शुभ अवसर पर अन्य प्रदेशों से आने वाले प्रवासियों के कोविड टेस्टिंग के लिए रक्सौल रेलवे स्टेशन में जिन यात्रियों का वैक्सीनेशन हो चुका। उनका प्रमाण देखकर ही स्टेशन से बाहर जाने की अनुमति दी गई। ट्रेन से उतरने वाले सभी यात्रियों को टेस्टिंग के लिए व्यापक पैमाने पर बैरीकेडिंग की गई है। सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया था। स्वस्थ विभाग द्वारा टेस्टिंग एवं वैक्सीनेशन के लिए काउंटर लगाए गए थे। स्टेशन पर यात्रियों को जागरूक करने के लिए माइकिंग किया जा रहा था। डीएम शीर्षत कपिल अशोक भी जिले को महामारी से सुरक्षा हेतु ...
रक्सौल आईसीपी के पास ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार नेपाली युवक की मौत,एक गम्भीर जख्मी

रक्सौल आईसीपी के पास ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार नेपाली युवक की मौत,एक गम्भीर जख्मी

नेपाल, ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।(vor desk )।रक्सौल के बाई पास रोड में आईसीपी के पास एक कनटेनर युक्त ट्रक की चपेट में आने से एक बाइक चालक की मौत हो गई।वहीं,बाइक सवार एक अन्य युवक जख्मी हो गया है।जिसे स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक,घटना दोपहर काल मे सोमवार को घटित हुई ।सूत्रों ने बताया कि ट्रक नेपाल जा रहा था,जबकि, नेपाल की ओर से बाइक सवार रक्सौल की ओर आ रहे थे।इसी बीच यह घटना हुई।बताया जा रहा है कि कन्टेनर युक्त ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। मृतक नेपाल का नागरिक इंतजा उर्फ इम्तेयाज ( 40 वर्ष ) बताया गया है।जबकि, उसके साथ बाइक पर सवार युवक योगेंद्र यादव गम्भीर जख्मी है।स्थानीय लोगों ने उसे डंकन अस्पताल में भर्ती कराया और पुलिस को सूचना दी। पुलिस सूत्रों ने बताया कि मृतक पर्सा जिला के पोखरिया अंतर्गत चीउटाहाँ का निवासी है।जख्मी युवक बार बार बेहोश ह...
एमए इन जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन में आवेदन की अंतिम तिथि 3 नवम्बर तक!

एमए इन जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन में आवेदन की अंतिम तिथि 3 नवम्बर तक!

ब्रेकिंग न्यूज़, सीमांचल
पटना।(vor desk )।स्कूल ऑफ़ जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन अपने पहले बैच की शुरुआत करने जा रहा है। बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड स्कीम में पाठ्यक्रम की मंजूरी को देखते हुए आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि 03 नवम्बर, 2021 तक बढ़ा दी गई है। सत्र की विधिवत शुरुआत अब 12 नवम्बर को की जाएगी। गौरतलब है कि स्कूल ऑफ जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन पटना के मीठापुर में अवस्थित है। यहाँ पर छात्रों को मीडिया लैब से जुड़ी हुई तमाम आधुनिक संसाधन मुहैया कराई जाएगी जो छात्रों के सर्वांगीण विकास में मददगार होगी। छात्रों के लिए कंप्यूटर के साथ ही साथ अत्याधुनिक उपकरण तथा उत्कृष्ट शैक्षणिक माहौल इस संस्थान की विशेषता है। अब बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड स्कीम की सुविधाबिहार सरकार द्वारा आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के रूप में स्थापित स्कूल ऑफ जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन क...
मिट्टी का दिया बना कर जग में रोशनी फैलाने वाले  कुम्हारों के जीवन से दूर नही हो पा रहा अंधेरा !

मिट्टी का दिया बना कर जग में रोशनी फैलाने वाले कुम्हारों के जीवन से दूर नही हो पा रहा अंधेरा !

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।( vor desk )।हम मिट्टी को गूंथकर उसे आकर्षक रूप देते है कभी सुराही तो कभी दीप तो कभी बर्तन बनाते है।मूरत भी गढ़ते है लेकिन महंगाई के जमाने में खुद की सूरत नही गढ़ पाते।ऐसा कहना है सिरिसियां माल गांव निवासी घनश्याम पंडित व मनना गांव निवासी नंदलाल पंडित का।महंगाई इस कदर बढ़ी है कि कोई भी कुम्हार अपनी नई पीढ़ी को मिट्टी के बर्तन या दीये बनाने की प्रेरणा नही देता।सदियों से पीढ़ी-दर-पीढ़ी अपने हुनर की बदौलत नए-नए नक्काशियों के साथ किस्म-किस्म के बर्तन गढने वाले कुम्हारों की जिंदगी में कभी सवेरा नही हुआ।दूसरों के घरों को खुद के बनाये दीयों से रौशन करते रहे किन्तु उनका जीवन कभी रौशने नही हो सका। सस्ते व हाई-प्रोफाइल टेक्नोलॉजी ने इनके पुस्तैनी कारोबार पर ग्रहण लगा दिया।चाइनीज दीयों के आगे रंगहीन इनके दीये फीके पड़ जाते है।बाजार में अब मिट्टी के बर्तन भी महज पूजा-पाठ,शादी प्रयोजन में ही...
सशस्त्र सीमा बल एवं सीमा जागरण मंच के द्वारा राष्ट्रीय एकता दिवस पर ‘रन फ़ॉर यूनिटी’ का आयोजन

सशस्त्र सीमा बल एवं सीमा जागरण मंच के द्वारा राष्ट्रीय एकता दिवस पर ‘रन फ़ॉर यूनिटी’ का आयोजन

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।(vor desk )। देश के प्रथम उप प्रधान मंत्री एवं गृहमंत्री लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती को सशस्त्र सीमा बल एवं सीमा जागरण मंच के तत्वाधान में राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप मे मनाया गया। इस अवसर पर सशस्त्र सीमा बल एवं सीमा जागरण मंच के आह्वान पर सैकड़ों मोटर साइकिल के साथ राष्ट्रीय ध्वज लहराते हुए एवं भरत माता की जय, वन्देमातरम, सरदार पटेल अमर रहे उद्घोषक के साथ मेन रोड, नहर चौक होते हुए नोनयाडीह ,महदेवा ,सहदेवा सशस्त्र सीमा बल कैम्प ,इस्लामपुर ,गांधी नगर ,आश्रम रोड, बैंक रोड, परेउवा होते हुए 47 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल हेड क्वार्टर , पनटोका पहुंचे। इस अवसर पर मनोज कुमार (डिप्टी कमांडेंट ) सशस्त्र सीमा बल ने अपने संबोधन में राष्ट्र के एकता के लिए सरदार पटेल के द्वारा किए गये कार्यों को बतलाया ।इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग स...
एकता दिवस पर रेल सुरक्षा बल व राजकीय रेल पुलिस ने लिया शपथ

एकता दिवस पर रेल सुरक्षा बल व राजकीय रेल पुलिस ने लिया शपथ

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।(vor desk)। रक्सौल रेलवे स्टेशन स्थित रेलवे सुरक्षा बल व राजकीय रेल पुलिस के द्वारा एकता दिवस मनाया गया। इस अवसर पर देश की।एकता -अखंडता को अक्षुण्ण रखने हेतु संयुक्त रूप से शपथ लिया गया।साथ ही जागरूकता रैली निकाली गई। इस दौरान अधिकरियो व कर्मियों ने शपथ लिया गया कि हम अपने फर्ज के लिए किसी के आगे नही झुकेंगे। हमेशा अपने कर्तव्य के पथ पर अग्रसर रहेंगे। कर्तव्य निभाने में चाहे कितनी भी मुश्किल आये, अपने राह से नही हटेंगे। हमेशा निष्ठा व ईमानदारी पूर्वक अपने कर्तव्य का निर्वहन करेंगे। हमेशा सच्चाई के पथ पर चलेंगे और दूसरों को प्रेरित करेंगे। हम हमेशा भ्रष्टाचार का विरोध करेंगे और इस पथ पर कभी भी नही चलेंगे। अपने देश के एकता व अखण्डता के लिए हर सम्भव प्रयासरत रहेंगे। मौके पर रेल सुरक्षा बल इंस्पेक्टर ऋतुराज कश्यप, राजकीय रे...
बिना आईडी कार्ड के भारतीय नागरिक नही जा सकते नेपाल,देउबा  सरकार का फरमान जारी!

बिना आईडी कार्ड के भारतीय नागरिक नही जा सकते नेपाल,देउबा सरकार का फरमान जारी!

नेपाल, ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
काठमांडू।/रक्सौल।( vor desk )।नेपाल सरकार ने सीमा व्यवस्थापन व सीमा सुरक्षा के मद्देनजर भारतीय नागरिकों के अंतराष्ट्रीय सीमा से नेपाल प्रवेश के लिए पहचान पत्र दिखाना अनिवार्य कर दिया है। रविवार को केंद्रीय सुरक्षा समिति की बैठक में नेपाल के कार्यवाहक प्रधानमंत्री व गृह मंत्री बाल कृष्ण खाड़ ने इस आशय का निर्णय लेते हुए पहचान पत्र अनिवार्य करने के प्रावधान पर हस्ताक्षर कर दिया है।जिसके बाद गृह मंत्रालय ने इसको त्वरित तौर पर लागू करने के लिए सर्कुलर जारी करने की पहल शुरू कर दी है।बताया गया है कि भारतीय नागरिको को आधार कार्ड,वोटर आईडी कार्ड,ड्राइविंग लाइसेंस,शैक्षणिक प्रमाण पत्र आदि जैसे प्रमाण पत्र को नेपाल आते वक्त साथ रखना होगा। बताते चलें कि 1750 किलो मीटर लंबी भारत-नेपाल की खुली सीमा पर आवाजाही बेरोक टोक व निर्बाध रूप से जारी है।कोविड काल मे बॉर्डर बन्द रहने...
नेपाल पुलिस ने तस्करी के चांदी के आभूषण व भारतीय बाइक समेत धंधेबाज को पकड़ा!

नेपाल पुलिस ने तस्करी के चांदी के आभूषण व भारतीय बाइक समेत धंधेबाज को पकड़ा!

नेपाल, ब्रेकिंग न्यूज़, सीमांचल
रक्सौल।(vor desk )।धनतेरस पर आभूषण की खरीद भी खूब होती है।इसी कारण सोना और चांदी के आभूषण व अन्य बस्तुओं के स्टॉक की तैयारी सर्राफा मंडी में पहले से ही होती है। यह ख़रीदगी भारत और नेपाल दोनो ही जगह होती है।इसे शुभ माना जाता है। इस अवसर को भुनाने में एक ओर जहां सर्राफा कारोबारी काफी जतन से लगे होते हैं,वहीं,सीमा क्षेत्र के तस्कर भी इस अवसर का लाभ उठाने में नही चूकते।यही कारण है कि सोना चांदी की तस्करी भी इन दिनों तेज हो चली है। इसी क्रम में सीमा से लगे नेपाल के पर्सा जिला पुलिस ने 1 किलो 045 ग्राम चांदी आभूषण बरामद किया है।साथ ही एक धन्धे बाज को भी गिरफ्तार किया है। सूत्रों के मुताबिक,पर्सा जिला के सिरिसिया पुलिस चौकी की टीम ने वीरगंज महानगर पालिका क्षेत्र के अलौ सिरिसिया में ऊक्त बरामदगी की।बताया गया कि ऊक्त धंधे बाज भारतीय नम्बर प्लेट संख्या बीआ...
error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!