Sunday, October 6

ब्रेकिंग न्यूज़

चोरी के लैपटॉप व मोबाइल के साथ चार चोरों को रेल पुलिस व रेल सुरक्षा बल ने किया गिरफ्तार!

चोरी के लैपटॉप व मोबाइल के साथ चार चोरों को रेल पुलिस व रेल सुरक्षा बल ने किया गिरफ्तार!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।(vor desk )।सीमावर्ती रक्सौल- सीतामढ़ी रेल खंड पर चलने वाली एक यात्री ट्रेन संख्या 05218 से दीपावली के दिन गुरुवार को रेल पुलिस व रेल सुरक्षा बल ने चार अपराधियों कृष्णा कुमार, नेक साह, विवेक कुमार व राजेश मलिक को छापेमारी कर गिरफ्तार किया।इसकी पुष्टि रेल थानाध्यक्ष पंकज कुमार दास व रेल सुरक्षा बल के इंस्पेक्टर ऋतुराज कश्यप ने की। उन्होंने बताया कि यात्री ट्रेन के एक नम्बंर प्लेटफार्म पर ठहरते ही रेल पुलिस व रेल सुरक्षा बल के जवान ट्रेन चेकिंग के क्रम में बोगी संख्या 15884 में संदिग्ध अवस्था में छुपे बैठे चार युवको को देखा। उनके हावभाव व गतिविधि देखते अपराधी होने की आशंका पर उन्हें कब्जा में लिया गया।रेल थाना लाकर जब गहन पूछताछ व तलाशी ली गयी । तो वे शातिर अपराधी निकले। रेल पुलिस ने बताया कि तलाशी के दौरान उनके पास से एसर कम्पनी का एक लैपटॉप और पावर बैंक, पावर बैंक, एक आई फोन मोब...
आतिशबाजी की वजह से हुई आगलगी,झोपड़ी,बाइक व मवेशी समेत लाखों की क्षति!

आतिशबाजी की वजह से हुई आगलगी,झोपड़ी,बाइक व मवेशी समेत लाखों की क्षति!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।( vor desk )।दीपावली की रात में हुई आगलगी ने खुशियां छीन ली।बताया गया कि रात्रि 11.30 बजे शहर के प्रोफेसर कालोनी वार्ड संख्या 18 में गंगाधर मिश्रा (पिता- विजय कुमार मिश्रा) के घर में अचानक हुई आग लगी में बाइक,मवेशी आदि जल गए।जिंसमे करीब साढे तीन लाख रुपए की क्षति हुई है।सूत्रों के मुताबिक,पटाखों की वजह से आगलगी हुई। बताया गया कि आगलगी में एक दुधारू गाय ,बछङा और एक ग्लैमर बाईक क्षति हुई है। मौके पर स्थानीय लोगों के सहयोग से फायर बिग्रेड वाहन ने काफी मशक्कत के बाद लगभग ढाई बजे बेकाबू आग पर नियंत्रण पाया। ...
एसएसबी 47 वीं बटालियन ने मनाई दीपावली,जवानों को प्रदूषण के प्रति किया जागरुक!

एसएसबी 47 वीं बटालियन ने मनाई दीपावली,जवानों को प्रदूषण के प्रति किया जागरुक!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।( vor desk )। सशस्त्र सीमा बल की 47 वीं बटालियन( पंटोका) के प्रांगण एवं सभी समवाय/ सीमा चौकियों में सेकेंड इन कमाण्डेन्ट एनेंद्र मणि सिंह के नेतृत्व में दीपावली के त्यौहार को पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया I दीपावली के शुभ अवसर पर कैंपस तथा सीमा चौकियों की साफ सफाई और सजावट की गई I कैंपस तथा सीमा चौकियों के मन्दिरों में विशेष पूजा अर्चना की गई और बड़े खाने का आयोजन भी किया गया I इस मौके पर श्री सिंह ने सभी अधिकारियों और जवानों को इस शुभ अवसर पर हार्दिक शुभकामनाएं दीं। और दीपावली के त्यौहार के महत्व की चर्चा की Iउन्होंने सभी जवानों को पर्यावरण प्रदूषण के प्रति अवगत कराया और फिट इंडिया मूवमेंट को सफल बनाने पर जोर दिया I दीपावली के अवसर आयोजित कार्यक्रम में डिप्टी कमाण्डेन्ट मनोज कुमार,सहायक कमांडेंट(चिकित्सा) राज म.ज. व अन्य अधिकारी, अधीनस्थ अधिकारी, जवान तथा महिला कर्मी...
लंबित मानदेय भुगतान की मांग को ले कर तीन दिनों से जारी शिक्षकों का अनशन समाप्त!

लंबित मानदेय भुगतान की मांग को ले कर तीन दिनों से जारी शिक्षकों का अनशन समाप्त!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।(vor desk )।प्रखंड समन्वयक (साक्षरता) आदापुर उपेंद्र दुबे के द्वारा मानदेय भुगतान को लेकर प्रखंड संसाधन केंद्र में तीन दिनों से आमरण अनशन को आज शिक्षक संघ बिहार प्रखंड इकाई आदापुर एवम लेखापाल इम्तयाजुल हक,डीडीओ विश्वनाथ प्रसाद के सहयोग से समाप्त कराया गया।बीइओ हरि राम सिंह के द्वारा दूरभाष पर बताया गया कि अबिलम्ब मानदेय भुगतान की प्रक्रिया शुरू कर भुगतान कर दिया जाएगा।तत्पश्चात लेखापाल के द्वारा साक्षरता कर्मी उपेंद्र दुबे को जूस पिलाकर अनशन तोड़वाया गया।मौके पर शिक्षक संघ बिहार के उपाध्यक्ष संजीव कुमार चौबे,प्रखंड अध्यक्ष नुरुल्लाह मियां,बीआरपी हारून आलम,पूर्व सीआरसी नेसार ,हिजबुल्लाह सहित अन्य साक्षरता कर्मी मौजूद थे। ...
कुशेश्वर स्थान एवं तारापुर में हुए उप चुनाव में जदयू की जीत पर रक्सौल में कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न!

कुशेश्वर स्थान एवं तारापुर में हुए उप चुनाव में जदयू की जीत पर रक्सौल में कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।( vor desk )। बिहार के कुशेश्वर स्थान एवं तारापुर में हुए उप चुनाव में जदयू की जीत को ले कर रक्सौल में जश्न का माहौल है। इसको ले कर प्रखण्ड के ग्राम चिकनी में जनता दल यू के रक्सौल प्रखण्ड अध्यक्ष डॉ सौरव कुमार राव के अध्यक्षता में बिहार में हुए उप चुनाव कुशेश्वर स्थान एवं तारापुर में हुए उप चुनाव में दोनों सिटों पर जद(यू०) के जीत के उपलक्ष्य में गुलाल लगाकर एवं मिठाई खिलाकर जीत का जशन मनाया गया। इस जीत का श्रेय दोनों बिधानसभा के महान जनता को देते हुए वहाँ के मतदाताओं के प्रति आभार प्रकट किया गया ।उक्त अवसर पर बिहार सरकार के पूर्व मंत्री श्याम बिहारी प्रसाद ने कहा कि यह जीत नीतीश सरकार की नीतियों की जीत है।राजद के सूपड़ा साफ हो गया है,यह फिर साबित हुआ कि बिहार में सीएम नीतीश कुमार की लोकप्रियता कायम है। वहीं,जद यू के व्यवसायिक प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव भैर...
धनतेरस पर रक्सौल बाजार में दिखी रौनक,कोविड टिकाकरण में सफलता से बाजार गुलज़ार!

धनतेरस पर रक्सौल बाजार में दिखी रौनक,कोविड टिकाकरण में सफलता से बाजार गुलज़ार!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।(vor desk )।दीपावली से दो दिन पूर्व मंगलवार को धनतेरस पर रक्सौल के बाजार में रौनक दिखी।दो साल से लॉक डाउन की मार झेल रहे व्यापारियों के चेहरे खिले दिखे। खरीदारों की भारी भीड़ देखने को मिली। सुबह से ही बाजार की दुकानों पर सामान को सजा दिया गया था। दुकानदार भीड़ को देखते हुए अपने-अपने दुकानों में अतिरिक्त काउंटरों की व्यवस्था किए थे। लोग सुबह ही अपने मनपंसद सामानों की खरीदारी के लिए बाजार पहुंच गए। वहीं कई दिन पहले से धनतेरस पर ग्राहकों की भीड़ की उम्मीद संजोए बर्तन, मोबाइल,सोना-चांदी, दो पहिया वाहन, इलेक्ट्रिक वाहन,इलेक्ट्रीक दुकानदारों ने माकूल तैयारी की थी,जिसके बाद धनतेरस पर व्यवसाय बेहतर होने से चेहरे पर खुशी दिखी। इस अवसर पर देर संध्या तक ऐसे दुकानों पर ग्राहकों की भारी भीड़ देखी गई।सर्राफा मंडी में भीड़ ज्यादा दिखी।बर्तन,होम अप्लायंसेज ,मोबाइल आदि में अपेक्षा कृत सन्तोष जनक बि...
रक्सौल में बाइक चोर गिरोह की सक्रियता बढ़ी,  मस्जिद के पास से बाइक की चोरी!

रक्सौल में बाइक चोर गिरोह की सक्रियता बढ़ी, मस्जिद के पास से बाइक की चोरी!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।(vor desk )।रक्सौल में दिनों बाइक की चोरी थम नही रही।शहर के मेन रोड में मस्जिद के पास से फिर एक मोटरसाइकिल चोरी कर लिए जाने की सूचना है। पीड़ित अभिनंदन पांडेय (ग्राम बकुलहर थाना चनपटिया जिला पश्चिमी चंपारण) ने रक्सौल थाना में आवेदन दे कर बताया है कि 31अक्टूबर को मेरे मौसी का लड़का संजीत तिवारी (ग्राम ममरखा थाना मलाही जिला पूर्वी चंपारण का निवासी हैं) जो मेरा मोटरसाइकिल BR22 AC 8936 लेकर रक्सौल बाजार के मेन रोड में बड़ी मस्जिद के पास सड़क के किनारे शाम पांच बजे गाड़ी खड़ा करके समान खरीदने चला गया ।करीब आधा घंटा के बाद आया तो देखा कि वहाँ गाड़ी नही है। काफी खोजबीन के बाद भी गाड़ी नही मिला । इस मामले में अज्ञात बाइक चोरो पर प्राथमिकी सख्या 430/2021 दर्ज कराया गया है।जिसकी जांच का जिम्मा एएसआई अशोक कुमार को दिया गया है।लेकिन,अब तक कोई प्रगति नहीं है। बता दे...
आरोग्य भारती द्वारा धन्वंतरी जयंती आयोजित,प्रत्येक घरों में 11 औषधीय पौधा लगाने का संकल्प

आरोग्य भारती द्वारा धन्वंतरी जयंती आयोजित,प्रत्येक घरों में 11 औषधीय पौधा लगाने का संकल्प

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।( vor desk )।राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के अनुषांगिक संगठन 'आरोग्य भारती' की रक्सौल इकाई के द्वारा धन्वंतरी जयंती का आयोजन शहर के आश्रम रोड स्थित छठिया घाट मंदिर में किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता आरोग्य भारती के जिला संयोजक वैकुंठ बिहारी सिंह ने किया। इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए श्री सिंह ने बतलाया कि आरोग्य भारती के सहयोग से समाज में लोग स्वदेशी चिकित्सा पद्धति के आधार पर कैसे स्वस्थ रहें । उन्होंने बतलाया कि आरोग्य भारती की कल्पना है- स्वस्थ व्यक्ति, स्वस्थ परिवार, स्वस्थ ग्राम, एवं स्वस्थ राष्ट्र का निर्माण।जिसको पूर्ण करने के लक्ष्य के साथ हम निरन्तर कार्य कर रहे हैं। इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग संघचालक प्रोफेसर राज किशोर सिंह ने बतलाया कि आज समाज में धनतेरस के अवसर पर विभिन्न प्रकार के सामग्रियों की खरीददार...
आदापुर प्रखण्ड की प्रमुख होंगी सोनी देवी,उप प्रमुख होंगे म0 असलम..बैठक में सर्वसम्मति से हुआ एलान!

आदापुर प्रखण्ड की प्रमुख होंगी सोनी देवी,उप प्रमुख होंगे म0 असलम..बैठक में सर्वसम्मति से हुआ एलान!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
आदापुर।(vor desk )।कौन बनेगा आदापुर प्रखण्ड प्रमुख ?,..इस मुद्दे पर विराम लग गया है!प्रखण्ड के कुल 23 सदस्यीय पंचायत समिति सदस्यों में से 20 सदस्यों ने सोमवार को अपना नेता चुन लिया है।इस मुद्दे को लेकर पंचायत समिति सदस्यों की बैठक सोमवार को प्रखण्ड के चैनपुर स्थित सरोज यादव के आवासीय परिसर में हुई।इस बैठक में सर्वसम्मति से भवानीपुर पंचायत के (दक्षिणी क्षेत्र)की पंसस सोनी देवी को प्रखण्ड प्रमुख व पूर्व प्रमुख सह भेड़िहारी पंचायत के पंसस मो.असलम को उपप्रमुख के रूप में चुन लिया गया।उन्होंने बैठक में कहा कि चुनाव में हम बहुमत साबित कर देंगे,क्योंकि,यह अब एक फ़र्मलिटी होगी।23 में 20 से ज्यादा सदस्य हमारे साथ हैं। इसकी सार्वजनिक घोषणा करते हुए सदस्यों ने पंसस सोनी देवी व पूर्व प्रमुख मो.असलम को फूलमाला पहना जमकर स्वागत किया तथा इनके नेतृत्व में सफल कार्यकाल संचालित करने का ...
लगातार चोरी की घटना के विरोध में विरोध-प्रदर्शन, आदापुर-लखौरा मुख्य पथ घण्टों अवरुद्ध!

लगातार चोरी की घटना के विरोध में विरोध-प्रदर्शन, आदापुर-लखौरा मुख्य पथ घण्टों अवरुद्ध!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
आदापुर।( vor desk )।दरपा थाना क्षेत्रान्तर्गत लगातार हो रही चोरी की घटना से अजीज ग्रामीणों ने गम्हरिया कला बाजार के समीप सोमवार को आदापुर-लखौरा मुख्य पथ को घंटो जाम रखा। इस दौरान लोगों ने स्थानीय पुलिस के खिलाफ नारेबाजी व रोड पर आगजनी कर नाराजगी जाहिर किया। बताया गया कि गत 3 माह के अंदर चोरी की घटनाओं में हुई बेतहाशा वृद्धि व पुलिसिया कार्रवाई से असंतुष्ट लोगों के द्वारा चोरी मामले की उच्चस्तरीय जांच की मांग की जा रही है। जानकारी के अनुसार हाल के दिनों में चोरों के द्वारा गम्हरिया कला बाजार स्थित मिठाई दुकानदार दिनेश पटेल, मैनेजर साह, किराना दुकानदार बनारसी प्रसाद सहित पोस्ट ऑफिस का ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया जा चुका है।दर्जन भर बाइक भी चोरी हो चुकी है।जिंसमे सोनालाल पटेल व अवधेश पटेल व सुभाष पटेल के दरवाजे से बाइक चोरी की घटना घटित हो चुकी है। इधर तेज न...
error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!