Saturday, October 5

ब्रेकिंग न्यूज़

कम्प्यूटर सेट हो रहा खराब,कूड़ा व दुर्गंध के बीच एचआईवी/एड्स को जांच की मजबूरी 

कम्प्यूटर सेट हो रहा खराब,कूड़ा व दुर्गंध के बीच एचआईवी/एड्स को जांच की मजबूरी 

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।(vor desk   )।एचआइवी/एड्स रोक थाम के लिए रक्सौल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र स्थित एसए आईसीटीसी केंद्र बदहाल है।बताया गया कि यह केंद्र पीएचसी के भंडार कक्ष में स्थापित है।जहां कूड़ा-कचरा व रखे गए विभागीय सामग्री के बीच मरीजों की काउंसिलिंग करने की मजबूरी है।यहां तक कि विभाग की ओर से मिला कम्प्यूटर सेट भी कार्टून में ही रखा गया है,जिसके, देख रेख नही होने से पड़े पड़े  खराब होने की आशंका है।कम्प्यूटर टेबल रखने तक की जगह नही है।इसलिए विभागीय कार्यो के लिए अनावश्यक परेशानी झेलनी पड़ती है।वहीं,रिजेक्टेड दवा,प्रचार सामग्री समेत अन्य वस्तुओं-सामग्रियों के वजह से दुर्गंध भी कायम रहता है, जिससे मरीज नाक पर रुमाल रख कर जांच कराने पहुँचते हैं।आईसीटीसी काउंसलर डॉ प्रकाश कुमार मिश्रा के मुताबिक,इस स्थिति से विभाग को अवगत कराया जा चुका है। सूत्रों के मुताबिक,वर्ष 2007 में स्थापित...
नेपाल में सामाजिक परिवर्तन की लड़ाई होगी तेज,बैठक में लिया गया संकल्प!

नेपाल में सामाजिक परिवर्तन की लड़ाई होगी तेज,बैठक में लिया गया संकल्प!

नेपाल, ब्रेकिंग न्यूज़, सीमांचल
रक्सौल।( vor desk )।सीमा पार पड़ोसी देश नेपाल के पोखरिया बाजार स्थित एक विद्यालय परिसर में शुक्रवार को शोषित-पीड़ित वंचित समाज के समाजसेवियों की एक महती बैठक नेपाल के दलित चिंतक सह प्रमुख समाजसेवी मुखिलाल पासवान की अध्यक्षता में आहुत हुई।इस बैठक में बहुजन समाज के चहुँमुखी विकास को लेकर आवश्यक सामाजिक विमर्श किया गया।विमर्श के दौरान नेपाल के दलित-शोषित समाज के साथ सामाजिक भेदभाव,उत्पीड़न,छुआछूत तथा शासन-प्रशासन में समुचित भागीदारी नही मिलने के मुद्दे को चिंताजनक करार दिया गया।इसके लिए देश-दुनिया में जन्में मानवतावादी संत-गुरु-महापुरुषों के जीवनी व आदर्शो से प्रेरणा लेकर सामाजिक उत्थान करने तथा शिक्षा जैसे मूलभूत अधिकारों को जीवन में आत्मसात करने का संकल्प व्यक्त किया गया।इस बैठक के मुख्य अतिथि के रूप में शामिल भारत में संचालित अम्बेडकर ज्ञान के संस्थापक मुनेश राम ने बताया कि समाज के चहु...
ठंड के दिन में बदला शराब तस्करी का अंदाज,जैकेट में छुपा कर रखा गया 58 बोतल शराब बरामद!

ठंड के दिन में बदला शराब तस्करी का अंदाज,जैकेट में छुपा कर रखा गया 58 बोतल शराब बरामद!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।( vor desk )।आदापुर बॉर्डर पर एसएसबी की 71वी वाहिनी ने शराब बरामद किया है।जिंसमे शराब को शरीर मे छुपा कर लाया जा रहा था।ठंड के समय जैकेट के अंदर छुपा कर नेपाली शराब की तस्करी का मामला सामने आया है। बताया गया है कि एस एस बी सीमा चौकी जलगावा कैंप के जवानों के द्वारा की गई कार्यवाही में एक तस्कर को सीमावर्ती ग्राम लक्ष्मण नगर के समीप नेपाली कस्तूरी शराब 58 बोतल और एक मोटरसाईकिल BR 22C 9594 के साथ गिरफ्तार किया गया है l शराब के साथ गिरफ्तार किया गया व्यक्ति की पहचान लालू कुमार उम्र 18 वर्ष पिता बसंत प्रसाद यादव निवासी लक्ष्मण नगर (थाना- महुआवा ) पूर्वी चंपारण के रूप में किया गया है l पकड़े गए व्यक्ति को आवश्यक प्रक्रिया के बाद जब्त किए गए शराब व मोटरसाइकिल के साथ महुआवां थाना को सौप दिया गया है। वर्तमान समय में एसएसबी के 71 वी वाहिनी के द्वारा लगातार भारत नेपाल सीमा ...
सीतामढ़ी -रक्सौल खण्ड पर शिघ्र दौड़ेगी इलेक्ट्रिक ट्रेन, सीआरएस एवं डीआरएम ने किया निरीक्षण!

सीतामढ़ी -रक्सौल खण्ड पर शिघ्र दौड़ेगी इलेक्ट्रिक ट्रेन, सीआरएस एवं डीआरएम ने किया निरीक्षण!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल/छौड़ादानो।( vor desk )।सीतामढी से रक्सौल तक रेल विद्युतीकरण कार्य पूर्ण हो गया है।जिस पर शिघ्र ही इलेक्ट्रिक ट्रेन दौड़ेगी।ट्रेनों की संख्या भी बढ़ेगी।इसकी तैयारी रेलवे ने शुरू कर दी है।इसी को ले कर इस रेल खण्ड का निरीक्षण शनिवार को पूर्वी सर्किल (कोलकाता )के मुख्य संरक्षा आयुक्त( सीआरएस ) अनंत मोहन चौधरी एवं समस्तीपुर रेल मंडल के डीआरएम आलोक अग्रवाल ने किया।अधिकारीद्वय के हवाले से विद्युत अभियंता प्रमोद कुमार ने बताया कि सीतामढ़ी से रक्सौल तक 86 किलोमीटर रेल विद्युतीकरण का कार्य पूरा कर लिया गया है। जिसका मुख्य संरक्षा आयुक्त ने बहुत ही बारीक निरीक्षण किया है। निरीक्षण के बाद विद्युत इंजन से एक सौ दस किलोमीटर की रफ्तार से रक्सौल से सीतामढी तक ट्रेन की वापसी होगी। सब कुछ ठीक रहा तो जल्द ही रक्सौल से समस्तीपुर एवं चारों तरफ के लिये इलेक्ट्रिक ट्रेन का परिचालन शुरू हो जायेगा।समस...
विधायक प्रमोद सिन्हा ने विधानसभा में बुलंद की आवाज,घोड़ासहन नहर सड़क का हो सौंदर्यीकरण!

विधायक प्रमोद सिन्हा ने विधानसभा में बुलंद की आवाज,घोड़ासहन नहर सड़क का हो सौंदर्यीकरण!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।( vor desk )।रक्सौल विधानसभा अंतर्गत विभिन्न जनसमस्याओं के निवारण हेतु क्षेत्रीय विधायक प्रमोद कुमार सिन्हा द्वारा विधानसभा में लगातार आवाज उठाया जा रहा है।जिसे क्षेत्र में सकरात्मक माहौल है। रक्सौल के मुख्य पथ समेत विभिन्न सड़को के बाद अब घोड़ासहन नहर पथ को ले कर विधानसभा में सवाल उठाया गया है। विधायक श्री सिन्हा ने सदन में सवाल किया है कि क्या यह बात सही है कि रक्सौल शहर नेपाल के अंतर्राष्ट्रीय बॉर्डर के पास अवस्थित है , जहाँ पर पर्यटकों का आवागमन होता रहता है? क्या यह बात सही है कि रक्सौल शहर बीचों बीच घोड़ासहन कैनाल( घोड़ासहन नहर) बहती है? उन्होंने पूछा है कि यदि उपर्युक्त खण्डों के उत्तर स्वीकारात्मक है तो क्या सरकार अंतर्राष्ट्रीय सीमा होने एवं पर्यटकों को ध्यान में रखते हुए उक्त नहर के दोनों भाग ( शहर के सीमा भाग तक ) का सौन्दर्यीकरण कराने के विचार रख...
माल ट्रेन के चपेट में आने से सफाईकर्मी विनोद ठाकुर का हाथ पैर कटा,परिजन रो-रो कर बेहाल!

माल ट्रेन के चपेट में आने से सफाईकर्मी विनोद ठाकुर का हाथ पैर कटा,परिजन रो-रो कर बेहाल!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।( vor desk )।रक्सौल रेलवे स्टेशन पर काम कर रहे सफाई कर्मी विनोद ठाकुर मालगाड़ी के चपेट में आने से दर्दनाक हादसे का शिकार बन गए। इस हादसे में सफाई कर्मी विनोद ठाकुर का दो पैर और एक हाथ कट कर अलग हो गया, जबकि दूसरा हाथ बुरी तरह से जख्मी हो गया। हादसे के बाद सफाई कर्मी को रक्सौल डंकन हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है। जहां पर उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।परिजनों ने बताया कि रोज सुबह की भांति विनोद अपने काम पर रक्सौल रेलवे स्टेशन पर सफाई करने के लिए गया था। जहाँ मालगाड़ी के चपेट में आने से दो पैर और एक हाथ कट गया, जबकि दूसरे हाथ में गंभीर चोटें आई हैं। हादसा होने के बाद लोगो ने शोर मचाना शुरू कर दिया। मौके पर मौजूद दूसरे सफाई कर्मियों व रेल पुलिस -सुरक्षा बल जवानों ने उसे डंकन हॉस्पिटल में भर्ती कराया। इस घटना की जानकारी मिलने पर उनके परिजन पत्नी और बच्चों का रो रो कर बुरा हाल है। इस...
अंतराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस पर रक्सौल स्थित पुनर्वास केंद्र पर जागरुकता कार्यक्रम आयोजित!

अंतराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस पर रक्सौल स्थित पुनर्वास केंद्र पर जागरुकता कार्यक्रम आयोजित!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।( vor desk )।भारत नेपाल सीमावर्ती शहर रक्सौल में अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस 2021 के अवसर पर तुमड़िया टोला रक्सौल स्थित पुनर्वास केंद्र में दिव्यांगजन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।संस्थान के सीईओ डॉ एस के कुशवाहा निदेशिका श्रीमती प्रियंका सिन्हा एवं मुख्य ट्रस्टी लक्ष्मी देवी के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित किया गया। बतौर मुख्य अतिथि डॉ एस के कुशवाहा के द्वारा दिव्यांगजनों के अधिकार हेतु नए अधिनियम दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम 2016 के अंतर्गत 21 प्रकार के दिव्यांगता एवं उनके लिए सरकार की योजनाओं को विस्तृत रूप से बताया गया। संस्थान की निदेशिका प्रियंका सिन्हा ने दिव्यांगजन को समाज का अभिन्न अंग बताते हुए समाज के मुख्य धारा से जोड़ने पर बल दिया पुनर्वास केंद्र में दी जाने वाली सेवाओं को विस्तृत रूप से चर्चा करते हुए उन्होंने बताया कि बहुत ही जल्द राष्ट्रीय न्यास भारत स...
रक्सौल के मुख्य सड़क निर्माण में सुस्ती का मुद्दा विधानसभा में गूंजा,विधायक प्रमोद सिन्हा ने उठाए सवाल!

रक्सौल के मुख्य सड़क निर्माण में सुस्ती का मुद्दा विधानसभा में गूंजा,विधायक प्रमोद सिन्हा ने उठाए सवाल!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।( vor desk )।करीब दो ढाई दशक बाद रक्सौल विधान सभा मे रक्सौल की समस्या पर आवाज बुलंद होने की सूचना एकबारगी चर्चा में है।यह सवाल क्षेत्रीय विधायक प्रमोद कुमार सिन्हा ने उठाया है।मसला काठमांडू-दिल्ली राज मार्ग से जुड़े रक्सौल मुख्य पथ यानी मेन रोड के निर्माण में लापरवाही,अनियमितता ,सुस्ती का है।रक्सौल वासियों द्वारा सडक निर्माण पर उंगली उठाई जा रही है।नेपाल में बदनामी भी हो रही है।लगातार सवाल उठ रहे हैं। बता दे कि रक्सौल के लक्ष्मीपुर से लेकर बाटा चौक तक बन रही मुख्य सड़क स्थानीय लोगों सहित राहगीरों ,,पर्यटकों,नेपाली ग्राहकों व स्कूली बच्चों के लिए परेशानी का कारण बनी हुई है। अनियमितता बरतने के साथ ही धीमी गति से चल रहे निर्माण कार्य की वजह से स्थानीय लोग एवं व्यापारियों में आक्रोश है और वे काफी क्षुब्ध हैं।इस पर लगातार आवाज उठाई जा रही है,लेकिन,न तो निर्...
स्वच्छ व विकसित देश की कल्पना को साकार करने के लिए एसएसबी जवानों द्वारा स्वच्छता पखवाड़ा की शुरूवात!

स्वच्छ व विकसित देश की कल्पना को साकार करने के लिए एसएसबी जवानों द्वारा स्वच्छता पखवाड़ा की शुरूवात!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।(vor desk)। भारत-नेपाल सीमा पर तैनात 47वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल रामगढ़वा(पंटोका) के प्रांगण एवं सभी समवाय, सीमा चौकियों में भारत सरकार के निर्देशानुसार स्वच्छता पखवाड़ा अभियान का शुभारम्भ किया गया। यह अभियान 01 दिसम्बर से शुरू हो कर 15 दिसम्बर तक चलेगा। कार्यक्रम के शुभारम्भ में कमाण्डेन्ट प्रियव्रत शर्मा द्वारा 47 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल पंटोका हेडक्वार्टर में सभी बल कर्मियों को स्वच्छता शपथ दिलाई गयी व सभी समवाय, सीमा चौकियों में समवाय कमांडर व चौकी इन्चार्ज ने स्वच्छता शपथ इस उद्देश्य के साथ दिलाई गई कि सभी 100 घंटे यानी हर सप्ताह 02 घंटे श्रमदान करके स्वच्छता के इस संकल्प को चरितार्थ करेंगे न कि गंदगी करेंगे न करने देंगे। और इसकी शुरुआत सर्वप्रथम अपने घर, मुहल्ले एवं गाँव से करेंगे और यह शपथ अन्य 100 व्यक्तियों से भी कराएँगे। कार्यक्रम में एनेद्र मणि ...
विश्व एड्स दिवस पर भारतीय महाबाणिज्य दूतावास में रक्तदान शिविर आयोजित

विश्व एड्स दिवस पर भारतीय महाबाणिज्य दूतावास में रक्तदान शिविर आयोजित

नेपाल, ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
बीरगंज।( vor desk )।भारत के आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर भारतीय महा बाणिज्य महादूतावास (वीरगंज )ने एक दिसंबर को विश्व एड्स दिवस के मौके पर रक्त दान शिविर का आयोजन किया। नेपाल रेड क्रॉस वीरगंज कार्यालय के द्वारा रक्तदान शिविर का संचालन किया। जिसमें भारतीय बाणिज्य महादूतावास वीरगंज के अधिकारी तथा कर्मचारियों ने हिस्सा लिया। दो दर्जन से अधिक लोगों ने रक्त दान किया। इस दौरान महाबाणिज्य दूत नीतेश कुमार ने कहा किरक्तदान जीवन दान है। महा बाणिज्य महादूतावास के अधिकारी तथा कर्मचारी रक्तदान को अभिप्रेरित तथा रक्तदान संबंधी जनचेतना फैलाने के लिए प्रतिबद्ध है। महाबाणिज्य दूत श्री कुमार ने रक्तदान शिविर में सक्रिय योगदान हेतु नेपाल रेड क्रॉस वीरगंज के प्रतिनिधि तथा दूतावास के सदस्यों को उनके अमूल्य योगदान की सराहना की है। ...
error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!