Saturday, October 5

ब्रेकिंग न्यूज़

भारत विकास परिषद ने मनाया स्वामी विवेकानंद की जयंती,व्यक्तित्व व कृतित्व पर हुई चर्चा!

भारत विकास परिषद ने मनाया स्वामी विवेकानंद की जयंती,व्यक्तित्व व कृतित्व पर हुई चर्चा!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रेलवे पार्क में स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा स्थापित करने के लिए प्रयासरत है परिषद : डॉ. राजेन्द्र रक्सौल ।( vor desk )। स्वामी विवेकानन्द की जयन्ती पर भारत विकास परिषद रक्सौल शाखा ने उन्हें याद किया । कोरोना प्रोटोकॉल का अक्षरशः पालन करते हुए जयन्ती समारोह का यह कार्यक्रम शहर के कौड़िहार चौक स्थित परिषद के कार्यालय में संपन्न हुआ ।कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन से हुआ । वन्देमातरम गीत के बाद भारत माता एवं स्वामी विवेकानंद के तैल चित्र पर पुष्प चढ़ा श्रद्धा -सुमन अर्पित किया गया । प्रतिकूल मौसम के बावजूद कार्यक्रम में अधिकांश सदस्य शामिल हो अपनी श्रद्धा-सुमन अर्पित की ।इस मौके पर परिषद के वरीय सदस्य अवधेश सिंह ने स्वामीजी के कृतित्व एवं व्यक्तित्व पर गहन प्रकाश डाला तथा उन्होंने यह भी बताया कि स्वामी विवेकानंद पूरे विश्व के लिए प्रेरणास्रोत एवं मार्गदर्शक हैं ।स्वामी जी ने यह...
रक्सौल नगर परिषद : चूनौतियों के बीच प्रभारी कार्यपालक पदाधिकारी बने संतोष कुमार सिंह!

रक्सौल नगर परिषद : चूनौतियों के बीच प्रभारी कार्यपालक पदाधिकारी बने संतोष कुमार सिंह!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
*गौतम आनन्द पर विभागीय कारवाई शुरू होने के बाद कार्यपालक पदाधिकारी का पद चल रहा है प्रभार में *डीसीएलआर,लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी भी रह चुके है प्रभार में रक्सौल।(vor desk)।करोड़ो के बूचड़ खाना घोटाला के बाद रक्सौल नगर परिषद सुर्खियों मे है।इस पर घोटाले का ऐसा काला धब्बा लगा है,जिसे मिटाना शायद सम्भव नही।इसके लपेटे में तत्कालीन चेयर मैन उषा देवी समेत डिप्टी चेयर मैन ,स्टीयरिंग कमिटी सदस्य के साथ ही नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी रहे गौतम आनन्द तक आ चुके हैं।डीएम शीर्षत कपिल अशोक लगातार नगर परिषद कार्यालय पर नजर रखे हुए है।वहीं,निगरानी व न्यायालय की नजर भी इस पर है। जब से यह घोटाला सामने आया,डीएम ने जांच कमिटी गठित कर दी।तब से खुद श्री अशोक ही मोनिटरिंग कर रहे हैं।सीधे शब्दों में कहें,तो,वे-सख्त हैं।शायद यही कारण है कि लाख कोशिशों व पैरवी के बाद भी मामले में आरोपितो...
मेन रोड में बन रहे सड़क व नाले के निर्माण पर उठ रहे सवाल,प्रशासन का कराया गया ध्यानाकर्षण!

मेन रोड में बन रहे सड़क व नाले के निर्माण पर उठ रहे सवाल,प्रशासन का कराया गया ध्यानाकर्षण!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।( vor desk )।रक्सौल नगर के मेन रोड में चल रहे सड़क और नाले के निर्माण कार्य से जुड़े कुछ आवश्यक विंदुओं की ओर बीते सोमवार को डॉ. स्वयंभू शलभ ने पत्र व मेल के माध्यम से डीएम मोतिहारी एवं एसडीएम रक्सौल का ध्यान आकृष्ट कराया।एसडीएम सुश्री आरती ने इन विंदुओं पर शीघ्र संज्ञान लेने का आश्वासन दिया। डॉ. शलभ ने कहा कि यह निर्माण कार्य मानक के अनुसार नियमित रूप से चले और समय सीमा के भीतर पूरा हो यह सुनिश्चित किया जाना आवश्यक है। काम की धीमी गति के कारण यहां का जन जीवन अस्तव्यस्त बना हुआ है। बताया कि लोगों के घरों का जितना पानी रोज निकलता है और बरसात के दिनों में जितना पानी सड़क पर जमा होता है उसके लिए मुख्य सड़क के नाले की चौड़ाई और गहराई पर्याप्त होनी चाहिए और नाले की लेवलिंग ठीक होनी चाहिए। यदि नाले का डायमेंशन सही नहीं होगा या लेवलिंग सही नहीं होगी तो जल निकासी की समस्...
रक्सौल:एसिड लदे टैंकर के पलटने से मची अफ़रा-तफरी,करीब 15 घण्टे बाद स्थिती हुई नियंत्रित!

रक्सौल:एसिड लदे टैंकर के पलटने से मची अफ़रा-तफरी,करीब 15 घण्टे बाद स्थिती हुई नियंत्रित!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।( vor desk )।रक्सौल के लक्ष्मीपुर स्थित वायरलेस टॉवर के पास बैटरी एसिड लदा टैंकर संख्या एम आर09 एच जी 8046 अनियंत्रित हो कर पलट गया।घटना से इलाके में अफरा तफरी मच गई।हालांकि,यह टैंकर सड़क के किनारे पलटी,जिससे कोई बड़ी क्षति नही हुई । मिली जानकारी के मुताबिक,काठमांडु-दिल्ली राज मार्ग से लगे आइसीपी बाईपास रोड में लक्ष्मीपुर वायरलेस टॉवर के समीप सोमवार की देर रात्रि घटित इस घटना को ले कर आवाजाही भी प्रभावित हुई,क्योंकि, खेतों व सड़क पर बिखरे एसिड के कारण वातावरण में दम घोंटू गैस से लोग खौफ में थे।लोग आने जाने से परहेज कर रहे थे।बताते है कि टैंकर मध्य प्रदेश से आ रही थी,जो आइसीपी बाईपास रोड होते नेपाल जाने वाली थी।इसी बीच दुर्घटना हो गई।कहा जा रहा है कि धुंध के कारण यह दुर्घटना घटित हुई।जिंसमे टैंकर चालक बलराज सिंह के भी जख्मी होने की सूचना है।जिसे अस्पताल में भर्ती...
कोविड 19 संक्रमण:पूर्वी चंपारण में 100 पॉजिटिव मिले, रक्सौल में कुल संक्रमितों की संख्या हुई 34

कोविड 19 संक्रमण:पूर्वी चंपारण में 100 पॉजिटिव मिले, रक्सौल में कुल संक्रमितों की संख्या हुई 34

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
मोतिहारी/रक्सौल।(vor desk )।जिले में सोमवार को कोरोना का एक बार फिर विस्फोट हुआ। 24 घंटे में 100 कोरोना संक्रमित मिले हैं। जबकि रविवार को 44 कोरोना संक्रमित मिले थे। मोतिहारी शहरी क्षेत्र में सोमवार को भी सर्वाधिक 33 पॉजिटिव मिले हैं। सोमवार को मिले नए संक्रमितों में मोतिहारी में 31, डंकन रक्सौल में 10, सुगौली में आठ, मेहसी व संग्रामपुर में छह-छह, रक्सौल व मधुबन में पांच-पांच, पहाड़पुर, बंजरिया व कल्याणपुर में चार-चार, चकिया,पताही, शरण नर्सिंग होम, चिरैया, केसरिया, कोटवा व अरेराज में दो-दो तथा आदापुर, हरसिद्धि व रामगढ़वा में एक-एक संक्रमित मिले हैं। जिले में सोमवार को आरटीपीसीआर के 2355 जांच में एक, ट्रू नेट के 75 में 0 तथा एंटीजेन के 4863 में 99 कोरोना संक्रमित मिला है। जिसके साथ ही संक्रमितों की कुल संख्या 19388 हो गई है। जिले में फिलहाल होम आइसोलेशन में 299 तथ...
रक्सौल-गोपालगंज 220 केवीए लाइन का निर्माण लगभग पूरा कर,शिघ्र होगी चालू!

रक्सौल-गोपालगंज 220 केवीए लाइन का निर्माण लगभग पूरा कर,शिघ्र होगी चालू!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।( vor desk )।अब मुजफ्फरपुर-गोपालगंज लाइन के अलावा रक्सौल-गोपालगंज 220 केवीए लाइन का निर्माण लगभग पूरा कर लिया गया है। इस नई लाइन से आपूर्ति शुरू होते ही ग्रिड की क्षमता 400 मेगावाट से बढ़कर छह सौ मेगावाट हो जाएगी। बिजली कंपनी के अधिकारी 65 किलोमीटर नई गोपालगंज-रक्सौल लाइन से जनवरी के अंत तक या फरवरी की शुरुआत में बिजली की आपूर्ति शुरू होने की संभावना जता रहे हैं। उल्लेखनीय है कि गोपालगंज ग्रिड को एकमात्र मुजफरपुर-गोपालगंज लाइन से बिजली की आपूर्ति मिलती है। आपात स्थिति में बिजली कंपनी के अधिकारियों को जिले में महज एक आपूर्ति लाइन से बिजली बहाल रखने में कई परेशानियों का सामना करना पड़ता था। अब जबकि दूसरी लाइन तैयार हो जाएगी, तो आपातकाल में भी जिले की बिजली की निर्बाध आपूर्ति पर असर नहीं पड़ेगा। कहते हैं अधिकारी कार्यपालक अभियंता ग्रिड, (गोपालगंज )विराज कुमार सिंह के...
रक्सौल में हेल्थ वर्कर व फ्रंट लाइन वर्कर को 10 व 11जनवरी को लगेगा ‘तीसरा डोज’!

रक्सौल में हेल्थ वर्कर व फ्रंट लाइन वर्कर को 10 व 11जनवरी को लगेगा ‘तीसरा डोज’!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।( vor desk )। 10 जनवरी से हेल्थ वर्कर्स और फ्रॉन्ट लाइन वर्कर्स को कोविड वैक्सीन की प्रिकॉशन डोज लगना शुरू होगी। ऐसे समय में जब दुनिया कोविड महामारी के नए ओमिक्रोन वैरिएंट से लड़ रही है। भारत सरकार नए दिशा-निर्देशों को लागू कर स्थिति काबू करने में जुटी है। कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमी करौंन के खिलाफ लड़ने के लिए बूस्टर डोज का विचार पहले की आ चुका है। कई देशों में नागरिकों को लगने भी लगा है। हालांकि भारत में इसे बूस्टर डोज नहीं बताया जा रहा हैं। 25 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वैक्सीन को लेकर बड़ी घोषणा की थीं। उन्होंने इसे एहतियाती खुराक बताया था। इसको ले कर केंद्र व राज्य सरकार ने कोविड वैक्सीन की तीसरी डोज के लिए गाइडलाइन भी जारी कर दी है।इसके अनुपालन के साथ ही रक्सौल प्रखण्ड में 10 व 11 जनवरी को टिकाकरण सुनिश्चित किया गया है। रक्सौल पीएचसी के मुताबिक,रक्सौल...
रामगढ़वा:जायदा बनी मुखिया संघ की अध्यक्ष व सचिव बनी अनिता

रामगढ़वा:जायदा बनी मुखिया संघ की अध्यक्ष व सचिव बनी अनिता

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रामगढ़वा।(vor desk )।रामगढ़वा प्रखंड संघ की बैठक रविवार को चम्पापुर पंचायत की मुखिया जायदा खातून के आवास पर आमोदेई पंचायत के मुखिया हाजी नसीबुल हक की अध्यक्षता में हुई।बैठक में सर्वसम्मति से एक प्रस्ताव पारित चम्पापुर पंचायत की मुखिया जायदा खातून को अध्यक्ष,पखनहिया मुखिया धीरज कुमार को उपाध्यक्ष, सचिव के रूप में सिहासनी मुखिया अनिता देवी को तथा मीडिया प्रभारी के रूप में पटनी पंचायत के मुखिया अशोक कुमार सिंह को चुना गया ।बैठक में सर्वसम्मति से मुखिया संघ की अध्यक्ष बनी जायदा खातून ने कही की सरकार प्रायोजित कार्यक्रमो को लागू करने तथा मुखियो की हितों की रक्षा के लिए सदैव ततपर रहूंगी ।।बैठक में अशोक सिंह,हरिनारायण दास, मुखिया पति जाने आलम ,वहाब मिया,शेख मैनुदिन, सहित सभी मुखिया व उनके प्रतिनिधि मौजूद थे ।अध्यक्ष चुने जाने की सूचना मुखिया प्रतिनिधि शमशुल जोहा अंसारी ने रविवार को दी ।रामग...
रक्सौल पीएचसी में कुप्रबन्धन व उचित इलाज के अभाव में बुजुर्ग की मौत

रक्सौल पीएचसी में कुप्रबन्धन व उचित इलाज के अभाव में बुजुर्ग की मौत

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।( vor desk)।एक ओर सरकार लोगोँ को ठंड से बचाव के लिए आश्रय स्थल खोल रही है और कोरोना व ठंड को ले कर स्वास्थ्य विभाग को अलर्ट मोड़ पर रखा गया। है।वहीँ,रक्सौल स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में बेहोशी की स्थिति में लाए गए एक बुजुर्ग की अस्पताल में कुप्रबंधन व उचित इलाज के अभाव में मौत हो गई।मामला शनिवार के करीब 12 बजे की बताई गई है।मिली जानकारी के मुताबिक,शहर के सब्जी बाजार में ऊक्त बुजर्ग को अचेत देखा गया।जिसके बाद आस पास के लोगों ने पूर्व वार्ड आयुक्त ओम प्रकाश पांडे के देख रेख में रक्सौल थाना के सअनी मधुसूदन गुप्ता के द्वारा नजदीक के पीएचसी में लाया।अफरा तफरी के बीच उक्त बुजुर्ग को इमरजेंसी वार्ड के बजाय मातृ एवं शिशु सदन के बरामदे में पड़े एक बेड पर रखा गया।वहां स्ट्रेचर तक की सुविधा नही थी।सूचना मिलते ही मेडिकल ऑफिसर डॉ अनमोल कुमार ने पहुंच कर जांच की।हालांकि, इस क्रम में ...
भूमि विवाद के निपटारे के लिए जनता दरबार लगा कर सुनी गई पीड़ितों की फरियाद!

भूमि विवाद के निपटारे के लिए जनता दरबार लगा कर सुनी गई पीड़ितों की फरियाद!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।( vor desk )।थाना परिसर में एसडीओ आरती व एएसपी चंद्रप्रकाश की संयुक्त अध्यक्षता में भूमि मामलों के निपटारे के लिए जनता दरबार का आयोजन किया गया।इस दौरान भूमि विवाद से संबंधित दोनो पक्षों के आवेदन पर उनके पक्ष को सुना गया और मामला निष्पादन के लिए अगली तारीख को बुलाया गया,ताकि,निष्पादन की पहल हो सके।सीओ विजय कुमार ने बताया कि गांधीनगर मुहल्ला के दीपक कुमार व मनु सिंह के जमीनी विवाद तथा वार्ड नम्बर 16 के भरत प्रसाद व पूनम देवी के बीच जमीनी विवाद की सुनवाई की गयी है।मौके पर रक्सौल थानाध्यक्ष शशिभूषण ठाकुर, हरैया ओपी प्रभारी गौतम कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे। रामगढ़वा।रामगढ़वा अंचलाधिकारी मणिभूषण कुमार सिंह रामगढ़वा थानाध्यक्ष इंद्रजीत पासवान व पलनवा थानाध्यक्ष प्रभाकर पाठक के नेतृत्व में थानों के परिसर में जनता दरबार का आयोजन किया गया। जनता दरबार में परिवादियों द्बारा ...
error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!