Friday, October 4

ब्रेकिंग न्यूज़

भारत-नेपाल सीमा क्षेत्र का हर रोड फोर लेन में होगा परिवर्तित,रेलवे के दोहरीकरण से ट्रेनों की संख्या बढ़ेगी:डॉ0 संजय

भारत-नेपाल सीमा क्षेत्र का हर रोड फोर लेन में होगा परिवर्तित,रेलवे के दोहरीकरण से ट्रेनों की संख्या बढ़ेगी:डॉ0 संजय

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।( vor desk )।भारत नेपाल सीमा क्षेत्र का हर रोड फोरलेन में परिवर्तित होने जा रहा है साथ ही साथ रेलवे का दोहरीकरण होने के कारण ट्रेनों की संख्या में अपरंपार वृद्धि होगी जिसका निर्णय हो चुका है और राशि भी निर्गत हो चुकी है। उक्त बातें आज बरवा पंचायत के गुलरिया ग्राम में भारत गैस एजेंसी द्वारा आयोजित उज्जवला गैस वितरण महती सभा समारोह को संबोधित करते हुए सांसद सह भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर संजय जयसवाल का ने कही ।उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत सरकार गरीबों महिलाओं एवं लाचार व्यक्तियों को हर तरह से सहयोग करने के लिए प्रतिबद्ध है और इसी योजना के तहत आठ करोड़ से ऊपर महिलाओं को उज्जवला गैस योजना के अंतर्गत गैस वितरित किया गया है ।अभी एक करोड़ गरीबों एवं निर्धनों को गैस वितरण का कार्य चल रहा है। डा० जायसवाल ने कहा कि बिहार में सोलह लाख महिलाओं...
अजित हत्या कांड के खिलाफ जाप अध्यक्ष पप्पू यादव 24 जनवरी को करेंगे राजभवन के आगे मार्च

अजित हत्या कांड के खिलाफ जाप अध्यक्ष पप्पू यादव 24 जनवरी को करेंगे राजभवन के आगे मार्च

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
*जाप अध्यक्ष पपू यादव ने साधा एनडीए सरकार पर निशाना,मांगा डॉ संजय व राधा मोहन सिंह से इस्तीफा रामगढ़वा।(vor desk )।रामगढ़वा में व्यवसायी अजित कुमार के हत्या के बाद जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने पीड़ित परिजनों से मुलाकत कर सांत्वना दी। इस दौरान श्री यादव ने पीड़ित परिवार की लड़ाई सरकार से लड़ने की बात कही। पप्पू यादव ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा की क्राइम के मामले में चम्पारण क्राइम का युनिवर्सटी बनता जा रहा है। पप्पू यादव ने बीजेपी के कद्दावर नेता सह प्रदेश अध्यक्ष एवं पश्चिम चम्पारण के सांसद डॉ संजय जायसवाल एवं मोतिहारी सांसद सह पूर्व कृषि मंत्री राधामोहन सिंह से अबिलम्ब इस्तीफा देने की मांग किया। पप्पू ने कहा चम्पारण के दो दो कदावर नेता एक प्रदेश अध्यक्ष एवं दूसरा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष है। लेकिन ये दोनो हमेशा प्रशासन के नाम का रोना रोते है। इनका कोई नही सुनता। जब आपकी...
नेपाल:प्रदेश दो का नाम “मधेश प्रदेश” तथा जनकपुरधाम बना राजधानी

नेपाल:प्रदेश दो का नाम “मधेश प्रदेश” तथा जनकपुरधाम बना राजधानी

नेपाल, ब्रेकिंग न्यूज़, सीमांचल
जनकपुरधाम/वीरगंज।(vor desk )।बिहार से लगे नेपाल के प्रदेश दो की स्थायी राजधानी जनकपुरधाम तथा राज्य के नाम-' मधेश प्रदेश' पर सोमवार को विधिवत मुहर लग गयी। जनकपुरधाम के स्थायी राजधानी के लिए प्रदेश सभा में हुयी वोटिंग में 99सदस्यों ने भाग लिया। पक्ष में 78मत मिले। इसी तरह प्रदेश के नामकरण के लिए हुए मतदान में 80 सदस्यों ने मधेश प्रदेश के पक्ष में वोटिंग किए। इस प्रकार चार सालो से स्थायी राजधानी तथा प्रदेश का नामकरण के लिए जारी नूरा कुश्ती पर विराम लग लगा। वोटिंग के वाद दोनो परिणाम की घोषणा प्रदेश दो के सभापति राम सरोज राय ने कीं। इस घोषणा के बाद एक ओर जनकपुरधाम में खुशियाली छा गयी। जनकपुरधाम का तापमान ठंढ के कारण कम हो गया था। इस घोषणा के वाद अचानक राजनीति तापमान बढ गया। लोग आतिशबाजी कर खुशी का इजहार किया। लोग एक दूसरे को अवीर लगा कर खुशी जाहिर किया। इधर,कही खुशी कहीं गम की कह...
रामगढ़वा : व्यवसायी अजित हत्याकांड को ले कर बाजार रहा बन्द,कार्रवाई के आश्वासन के बावजूद आक्रोश कायम!

रामगढ़वा : व्यवसायी अजित हत्याकांड को ले कर बाजार रहा बन्द,कार्रवाई के आश्वासन के बावजूद आक्रोश कायम!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
हत्याकांड के विरोध में व्यवसायियों ने जताया शोक,कहा- न्याय नही मिला तो होगा आंदोलन रामगढ़वा।( vor desk )। रामगढ़वा दही बाजार के किराना-गल्ला व्यवसायी शम्भू प्रसाद रौनियार के छोटे पुत्र अजीत कुमार का शव पोस्टमार्टम के बाद पहुँचते ही बाजार में मातम का आलम छा गया।वहीं,अंतिम दर्शन को जन सैलाब उमड़ पड़ा।शोक व दुःख के बीच शव की अंत्येष्टि कर दी गई।वहीं,स्वस्फूर्त ढंग से व्यवसायियों ने अपनी अपनी दुकानें बंद रखी। वहीं,बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद डॉ संजय जायसवाल ने भी पहुंच कर सात्वना दी।दुःख बांटे और 24 घण्टे के भीतर अपराधियो पर कारवाई का आश्वासन दिया। इस दौरान पीड़ित परिवार को हर संभव कानूनी सहायता दिलाने के साथ ही सांसद डॉक्टर संजय जयसवाल ने रामगढ़वा थाना अध्यक्ष इंद्रजीत पासवान को अपराधियों की शीघ्र पहचान करने और मामले का जल्द से जल्द उद्भेदन करने का भी निर्देश दिया। उन...
नेपाल पुलिस ने 11 किलो 500 ग्राम चांदी के आभूषण के साथ पूर्वी चंपारण के युवक को पकड़ा!

नेपाल पुलिस ने 11 किलो 500 ग्राम चांदी के आभूषण के साथ पूर्वी चंपारण के युवक को पकड़ा!

नेपाल, ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।( vor desk )।नेपाल पुलिस ने भारी मात्रा में चांदी के आभूषण के साथ एक भारतीय नागरिक को गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के मुताबिक,बारा जिला पुलिस ने 11किलो 500 चांदी आभूषण साथ पूर्वी चंपारण के मोतिहारी( ढाका ) निवासी सुनील गुप्ता(23 वर्ष )को गिरफ्तार किया है।मिली जानकारी के मुताबिक, गुप्त सूचना के आधार पर ऊक्त बरामदगी हुई।बताया गया कि जीतपुर सिमरा वार्ड 1 स्थित नेपाल टेलीकॉम चौक से जांच के क्रम में युवक को पकड़ा गया। बारा जिला पुलिस कार्यालय के प्रवक्ता व डीएसपी राजेश थापा ने बताया कि बाइक के टँकी में बनाये गये फॉल्स बटन से ऊक्त चांदी बरामद हुआ।बरामद चांदी की कीमत 12 लाख 42 हजार 937 रुपया आंकी गई है।उन्होंने बताया की इसमे चांदी के पाजेब,बाला,चाभी रिंग आदि बरामद हुआ। डीएसपी थापा ने बताया कि बरामद चांदी समेत युवक को अग्रतर कारवाई हेतु...
नप के प्रभारी कार्यपालक पदाधिकारी सन्तोष ने की अलाव की व्यवस्था,आश्रय स्थल व साफ-सफाई का लिया जायज़ा!

नप के प्रभारी कार्यपालक पदाधिकारी सन्तोष ने की अलाव की व्यवस्था,आश्रय स्थल व साफ-सफाई का लिया जायज़ा!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।( vor desk )।रक्सौल नगर परिषद के प्रभारी कार्यपालक पदाधिकारी सन्तोष कुमार सिंह पद भार संभालने के साथ ही एक्शन मोड में दिखने लगे हैं।सोमवार को एक ओर उन्होंने अहले सुबह साफ सफाई व्यवस्था का नीरिक्षण किया और सफाई निरीक्षक को इसको ले कर विभिन्न बिंदुओं पर निर्देशित किया। वहीं,उन्होंने रक्सौल स्टेशन पर बने आश्रय स्थल का नीरिक्षण किया।जहां उन्होंने इस शिविर में कड़ाके की ठंड में रात्रि विश्राम के लिए ठहरे बेसहारा व यात्रियों का हाल चाल लिया।वहीं,रक्सौल स्टेशन परिक्षेत्र समेत विभिन्न स्थलों पर अलाव जलाने की व्यवस्था की।जिससे आम लोग राहत में दिखे। ...
24 घण्टा के भीतर पुलिस करे व्यवसायी अजित के हत्यारो की गिरफ्तारी :डॉ संजय जायसवाल

24 घण्टा के भीतर पुलिस करे व्यवसायी अजित के हत्यारो की गिरफ्तारी :डॉ संजय जायसवाल

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
परिजनों से मिलते स्थानीय सांसद डॉ संजय रामगढ़वा।( vor desk )। जिले में इतना अपराध व अपराधियोका तांडव हो रहा है पूर्व एसपी के रीजन में इतना अपराध बढ़ गया था उसको सम्भालने में अभी कुछ समय लगेगा ।वही रामगढ़वा पुलिस को 24 घण्टा में अजित गुप्ता के हत्यारे को गिरफ्तार कर घटना का उद्भेदन करने का निर्देश दिया ।उक्त बातें पश्चिम चंपारण सांसद सह प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल ने सोमवार की अहले सुबह रामगढ़वा बाजार के गल्ला व्यवसायी शम्भू प्रसाद रौनियार के पुत्र अजीत गुप्ता के हत्या के बाद परिजनों को सांत्वना के दौरान कही ।उन्होंने कहा कि पूर्वी चंपारण जिले में अपराध चरम सीमा पर होगया था जिसमे तत्कालीन एसपी नवीनचंद्र झा अपराधियो से पैसा लेकर अपराध करा रहे थे लेकिन अभी नए एसपी आये है ।वही उन्होंने मृत व्यवसायी के परिजनों से मुलाकात कर हर हाल में मदद का आश्वासन दिया ।बाद में इस घटना की जानकार...
डबल इंजन की सरकार में अपराधी बेलगाम,मृतक के परिजनों को नही मिला न्याय,तो होगा आन्दोलन: रामबाबू यादव

डबल इंजन की सरकार में अपराधी बेलगाम,मृतक के परिजनों को नही मिला न्याय,तो होगा आन्दोलन: रामबाबू यादव

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।( vor desk )। शाम 7:00 बजे एनएच पर अपराधी तांडव कर रहे हैं और पुलिस-प्रशासन सोई हुई है।यह सीएम नीतीश व एनडीए सरकार की विफलता है।ऊक्त बाते कांग्रेस नेता सह रक्सौल विधानसभा क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी रामबाबू यादव ने कही। उन्होंने कहा कि रामगढ़वा थाना अंतर्गत मझरिया गांव के सामने बेलगाम अपराधियों ने निर्दोष किराना व्यवसायी अजीत कुमार( पुत्र:शम्भू प्रसाद) को गोली मार कर निर्मम हत्या कर दिया ।यदि तुरन्त इलाज मिला होता,तो मृतक की जान नही जाती।पुलिस सक्रिय होती, तो,अपराधी भाग नही सकते,बल्कि,सलाखों मे होते।इस घटना ने साबित कर दिया है कि प्रदेश में जंगलराज है।अमंगल का बोल बाला है। उन्होंने सवाल किया कि कहां है पुलिस प्रशासन ?सिर्फ वसूली व दारु बिकवाने में व्यस्त है? दारू चारों तरफ बिक रहा है। आम पब्लिक परेशान है और यह पुलिस पदाधिकारी आखिर क्या कर रहे हैं?यह सवाल पूछने वाला कोई...
बेख़ौफ़ अपराधियों ने रामगढ़वा के गल्ला व्यवसायी अजित कुमार की गोली मार कर की हत्या,आक्रोश!

बेख़ौफ़ अपराधियों ने रामगढ़वा के गल्ला व्यवसायी अजित कुमार की गोली मार कर की हत्या,आक्रोश!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल/रामगढ़वा ।(vor desk ) ।रामगढ़वा के एक युवा व्यवसायी के साथ लूट पाट कर अपराधियों ने रविवार की देर शाम गोली मार दी,जिससे मौत हो गई।घटना से व्यवसायियों में आक्रोश व्याप्त हो गया है। मिली जानकारी के मुताबिक, घटना रामगढ़वा थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर मंझरिया पुल के समीप एनएच 28 ए पर रविवार की देर शाम करीब सात बजे घटी।अज्ञात अपराधियो ने किराना चावल व्यवसायी अजित कुमार गुप्ता (28वर्ष ) को अज्ञात अपराधियो ने गोली मारकर हत्या कर दी। बताया गया कि गोली मृतक के सीने में लगी है।इलाज के लिए मरणासन्न अवस्था मे अजित को रक्सौल स्थित एसआरपी हॉस्पिटल लाया गया,जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। सूत्रों के मुताबिक,बचाव के क्रम में घायल व्यवसायी पानी मे गिर गया। मोटरसाइल वहीं पड़े होने की सूचना है।वहीं,अपराधी लहना का पैसा लेकर फरार हो गए । इस बाबत मिली जानक...
रामगढ़वा प्रखंड वार्ड संघ का गठन ,मृत्युंजय बने अध्यक्ष ,व अंजर बने सचिव

रामगढ़वा प्रखंड वार्ड संघ का गठन ,मृत्युंजय बने अध्यक्ष ,व अंजर बने सचिव

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रामगढ़वा।( vor desk )। प्रखंड के सभी वार्ड सदस्यों की एक बैठक रामगढ़वा स्थित हरिशंकर कोऑपरेटिव कालेज के परिसर में रामगढ़वा में हुई वार्ड सदस्यों की हुई बैठक की अध्यक्षता आमोदेई पंचायत के वार्ड सदस्य मोहमद अंजर खान की अध्यक्षता में हुई ,तथा बैठक का संचालन आमोदेई के उप मुखिया मोहम्मद रूहुल्लाह उर्फ बच्चा बाबू ने किया ।बैठक के दौरान वार्ड सदस्यों ने अपने अपने वार्ड में विकास कार्यो की रूपरेखा तैयार करते हुए कहा कि हमलोग विकास कार्य के नाम पर चुनावी जीत हासिल किए है ।इसलिए हमलोग जनता के अपेक्षा पर खरा उतरने का प्रयास करे।वही बैठक के दौरान उपस्थित वार्ड सदस्यों ने अपने हक हकूक की अधिकार के लिए रामगढ़वा प्रखंड वार्ड संघ का चुनाव किया ।जिसमें सर्वसम्मति से बैरिया के पूर्व उप मुखिया मृत्युंजय सिंह को अध्यक्ष,सचिव अंजर खान,उपाध्यक्ष के रूप में राम प्रकाश ठाकुर,जितेंद्र गुप्ता,मुश्ताक मंसूरी,कोषा...
error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!