Friday, October 4

ब्रेकिंग न्यूज़

रामगढ़वा प्रखंड प्रमुख कांता देवी के कार्यालय का उद्घाटन,संभाला पद- भार!

रामगढ़वा प्रखंड प्रमुख कांता देवी के कार्यालय का उद्घाटन,संभाला पद- भार!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रामगढ़वा ।(vor desk )।रामगढ़वा प्रखण्ड की नव निर्वाचित प्रखंड प्रमुख कांता देवी व उपप्रमुख अवनीश पांडेय उर्फ अरविन्द पांडे ने शुक्रवार को पद भार सम्भाल लिया। इससे पूर्व मन्त्रोच्चार के बीच फीता काटकर प्रमुख के कार्यालय का उद्घाटन किया गया।पंडित सत्येन्द्र मिश्रा व पंडित उमेश पाठक के द्वारा वैदिक रीति से विधिवत कार्यालय का उद्घाटन सम्पन्न कराया गया। मौके पर प्रखंड प्रमुख कांता देवी ने कहा कि प्रखंड के विकास के साथ भ्रष्टाचार मुक्त बनाना मेरी प्राथमिकता होगी।विकास के मामले में किसी के साथ कोई भेदभाव नहीं किया जाएगा। प्रखंड कार्यालय में काम के लिए आने वाले लोग कोई समस्या होने पर सीधे मिले, त्वरित निदान की पहल होगी। उप प्रमुख अवनिश पांडे उर्फ अरविंद ने कहा की प्रमुख व सभी पंचायत समिति सदस्यों के साथ कंधा से कंधा मिलाकर कर हम लोग विकास का कार्य करेगे। इस म...
व्यवसायी अजित हत्याकांड में पुलिस ने रामगढ़वा से रक्सौल के दो अपराधियों को आर्म्स के साथ किया गिरफ्तार!

व्यवसायी अजित हत्याकांड में पुलिस ने रामगढ़वा से रक्सौल के दो अपराधियों को आर्म्स के साथ किया गिरफ्तार!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
मोतिहारी/रक्सौल।( vor desk )। रामगढ़वा थाना क्षेत्र अंतर्गत किराना व्यवसायी शम्भू प्रसाद रौनियार के पुत्र अजीत कुमार( उम्र 27 वर्ष) के हत्या के मामले में रक्सौल के दो अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है।बता दे कि बीते 16 जनवरी को रक्सौल से लहना वसूल कर बाइक से लौट रहे अजित को अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी थी। इसकी पुष्टि एसपी डॉ कुमार आशिष ने करते हुए बताया कि दोनो अपराधियों से पुछ ताछ व अग्रतर कारवाई जारी है। बताया गया है कि इस जघन्य अपराध का समयबद्ध उद्भेदन के साथ वैज्ञानिक अनुसंधान करने हेतु एसपी डॉ• कुमार आशीष के आदेशानुसार एसआईटी गठन किया गया था। समयबद्ध अनुसंधान करते हुए तथा मानवीय एवं तकनीकी आसूचना का गहन अनुप्रयोग करते हुए इस जघन्य अपराध में संलिप्त दो आरोपियों को शुक्रवार को रामगढ़वा थाना द्वारा गिरफ्तार किया गया है। दो अपराधक...
प्रखण्ड प्रमुख सोनी देवी व उप प्रमुख महम्मद असलम ने संभाला पद भार,कहा-आदर्श प्रखण्ड बनेगा आदापुर!

प्रखण्ड प्रमुख सोनी देवी व उप प्रमुख महम्मद असलम ने संभाला पद भार,कहा-आदर्श प्रखण्ड बनेगा आदापुर!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
आदापुर।( vor desk )।आदापुर प्रखण्ड के प्रखण्ड प्रमुख कार्यालय का उद्घाटन गुरुवार को हुआ।इस अवसर पर अतिथि के रूप में पूर्व मंत्री श्याम बिहारी प्रसाद, महागठबंधन के पूर्व प्रत्याशी रामबाबू यादव ,कांग्रेस नेता हाफिज अंसारी,प्रखण्ड प्रमुख सोनी देवी पति सरोज यादव, उप प्रमुख महम्मद असलम ने फीता काटकर कार्यालय का उद्घाटन किया गया । इस अवसर पर पद भार संभालने के बाद प्रखण्ड प्रमुख सोनी देवी ने कहा कि आदापुर आदर्श प्रखण्ड बनेगा।प्रखंड का सर्वांगीण पहल हमारा प्रथम लक्ष्य होगा।अगर आम जनों को कोइ परेशानी हो,तो,सीधे मिले।उनकी समस्याओं को दूर किया जाएगा। शिक्षा को बढ़ावा दिया जाएगा। कमजोर लोगों को इंसाफ दिलाने के लिए मैं प्रतिबद्ध हूं। इस अवसर पर उप प्रमुख महम्मद असलम ने कहा कि मैं प्रतिदिन ऑफिस में रहूंगा। आम लोगों के सेवा में हमारे ओर से कोई कमीं नही ...
रक्सौल एसडीओ आरती राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर पटना में बेस्ट ईआरओ अवार्ड से होंगी सम्मानित

रक्सौल एसडीओ आरती राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर पटना में बेस्ट ईआरओ अवार्ड से होंगी सम्मानित

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।( vor desk )।कोविड टिकाकरण के बाद पंचायत चुनाव निर्वाचन के मामले में भी रक्सौल अनुमण्डल को बिहार में विशिष्ट स्थान हासिल किया है। एसडीओ आरती को भारत के निर्वाचन आयोग द्वारा बेस्ट ई आरओ को अवार्ड के लिए नामित किया गया है। एसडीओ आरती को आगामी 25 जनवरी यानी राष्ट्रीय मतदाता दिवस को पटना में सम्मानित किया जाएगा। निर्वाचन विभाग के जारी पत्र के अनुसार राज्यस्तरीय बेस्ट इलेक्टोरल प्रैक्टिसेज अवार्ड-2021 के चयनित विजेताओं को 12 वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस को दशरथ मांझी श्रम नियोजन एवं अध्ययन संस्थान, पटना में आयोजित होने वाले राज्यस्तरीय समारोह में सम्मानित किया जाएगा। उक्त चयनित विजेताओं में बेस्ट डीईओ, बेस्ट ईआरओ व बेस्ट बीएलओ को सम्मानित किया जाएगा। जिसमें रक्सौल अनुमंडल पदाधिकारी सह निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सुश्री आरती का चयन बेस्ट ईआरओ में किया गया है। उन्हें यह सम्मान...
अजित हत्याकांड:रक्सौल चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ने पुलिस अधीक्षक को लिखा पत्र

अजित हत्याकांड:रक्सौल चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ने पुलिस अधीक्षक को लिखा पत्र

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।(vor desk )।रक्सौल चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ने आये दिन अनुमंडल क्षेत्र अन्तर्गत विभिन्न स्थानों पर अपराधिक घटनाओं में बेतहाशा वृद्धि तथा आम नागरिकों एवं व्यवसायियों की हो रही हत्याओं पर कड़ा विरोध जताया है।वहीं,16 जनवरी 2022 को रामगढ़वा के युवा व्यवसाई अमित कुमार की रक्सौल से घर जाने के क्रम में अपराधियों द्वारा गोली मारकर निर्मम तरीके से हत्या कर रुपए लूटने के कारण अनुमंडल क्षेत्र के व्यवसायियों में रोष व्याप्त है।रक्सौल चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ने इस घटना को ले कर मोतीहारी जिला पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखकर अपनी आपत्ति जताई है। साथ ही पुलिस अधीक्षक से अतिशीघ्र उपरोक्त घटना में संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने के साथ साथ व्यवसायियों के हितार्थ सुझाव एवं चिंतन से भी उपरोक्त पत्र के माध्यम से अवगत कराया। ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं का पुनरावृत्ति न...
अजित हत्याकांड:सुगौली विधायक ई0 शशिभूषण सिंह ने कहा- अपराधियों की गिरफ्तारी नही हुई तो राजद  करेगा आंदोलन!

अजित हत्याकांड:सुगौली विधायक ई0 शशिभूषण सिंह ने कहा- अपराधियों की गिरफ्तारी नही हुई तो राजद करेगा आंदोलन!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रामगढ़वा।( vor desk )।सुगौली विधानसभा क्षेत्र के विधायक ई0 शशि भूषण सिंह ने मृत व्यवसायी अजित कुमार के शोक संतप्त परिजनों से मुलाकात की और सांत्वना दी।घटना के बाद चौथे दिन पहुंचे विधायक श्री सिंह परिजनों से मिल कर द्रवित हो गए। उन्हें बताया गया कि रविवार की रात 7 बजे बेखौफ अपराधियों ने चावल व्यवसायी अजित कुमार गुप्ता की हत्या कर दी थी।लेकिन, आज तक कोई गिरफ्तारी नही हो सकी है। उन्होंने इस दौरान मृतक अजित के पिता शम्भू प्रसाद रौनियार से बात चीत कर ढाढस बंधाते हुए आश्वासन दिया कि- एक साथ पांच जिंदगियों की हत्या के दोषी को इस अपराध की सजा हर हाल में मिलकर रहेगी।' उनके मुताबिक, घटना के दिन से हीं इस संदर्भ में सूचना हर दो घंटे में लेता रहा। पुलिस अधीक्षक मोतिहारी से दूरभाष पर बात किया और स्पष्ट शब्दों में कह दिया कि अगर अपराधियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी ...
मृत व्यवसायी अजीत के आश्रित को सरकार अविलंब नौकरी व 50 लाख का मुआवजा दे: शबनम आरा

मृत व्यवसायी अजीत के आश्रित को सरकार अविलंब नौकरी व 50 लाख का मुआवजा दे: शबनम आरा

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
*एनएच व शहर के मुख्य सड़कों पर सीसीटीवी कैमरा लगाने की मांग रक्सौल।( vor desk )।अंतराष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन रक्सौल की प्रखंड अध्यक्ष सह पूर्व पार्षद शबनम आरा ने बिहार के मुख्यमंत्री व प्रधान सचिव समेत डीजीपी पुलिस , जिलाधिकारी , एसपी मोतिहारी को मेल भेजकर रामगढवा के युवा व्यापारी अजीत कुमार की रक्सौल से लहना वसूल लौटने के क्रम में हुई निर्मम हत्या के मामले में ध्यानाकर्षण कराते हुए न्याय की मांग की है। विस्तार से विभिन्न बिंदुओं पर ध्यानाकर्षण करते हुए इस कांड की एसआईटी गठन कर वैज्ञानिक तरीके से सभी पहलुओं पर जांच कर उद्भेदन करने के साथ वास्तविक संलिप्त अपराध कर्मियों की गिरफ्तारी की मांग की है।साथ ही श्रीमती आरा ने मृतक की पत्नी को बिहार सरकार से सरकारी नौकरी व 50लाख रुपया मुआवजा देने की मांग की है।श्रीमती आरा ने मोतिहारी रक्सौल एनएच समेत अन्य मार्गों पर सघन गस्ती जांच बढ़ाने ...
शबनम आरा होंगी रक्सौल नगर परिषद के सभापति पद की उम्मीदवार,शुरू किया जन सम्पर्क अभियान!

शबनम आरा होंगी रक्सौल नगर परिषद के सभापति पद की उम्मीदवार,शुरू किया जन सम्पर्क अभियान!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।(vor desk )।मई 2022 मे होने वाले नगर निकाय के चुनाव में इस बार सीधे तौर पर जनता द्वारा मेयर/उप मेयर /चेयरमैन /डिप्टी चेयरमैन अर्थात मुख्य पार्षद/उप मुख्य पार्षद का चुनाव होगा।इसके लिए नगरपालिका अधिनियम के धारा 23, 25 में संशोधन के बाद 13जनवरी को बिहार सरकार ने इस आशय का गजट प्रकाशित कर दिया।इसके बाद नगर निकायों में चर्चा शुरू होने लगी और भावी उम्मीदवार अपनी संभावनाएं तलाशने हेतु बैठकों का दौर शुरू कर दिए हैं।इसी बीच नगर परिषद रक्सौल में भ्रष्टाचार के विरुद्ध मुखर आवाज़ बन कर उभरे समाजसेवी नुरुल्लाह खान ने दो बार की पूर्व पार्षद पत्नी शबनम आरा का नाम सभापति पद हेतू उम्मीदवार के रूप में आधिकारिक घोषणा कर नगर निकाय चुनाव के राजनैतिक तापमान को बढ़ा दिया है। साथ ही जन सम्पर्क अभियान भी शुरू कर दिया है। गौरतलब है कि शबनम आरा वार्ड 9 की पूर्व पार्षद होने के साथ ही अंतराष्ट्रीय ...
प्रमुख व उपप्रमुख कार्यालय का हुआ उद्घाटन,प्रमुख श्याम पटेल ने किया पद भार ग्रहण!

प्रमुख व उपप्रमुख कार्यालय का हुआ उद्घाटन,प्रमुख श्याम पटेल ने किया पद भार ग्रहण!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल (vor desk)। प्रखंड कार्यालय परिसर में मंगलवार को नवनिर्वाचित प्रखण्ड प्रमुख श्याम पटेल एवं उपप्रमुख शंभु दास के कार्यालय कक्ष का विधिवत उद्घाटन पूर्व मंत्री श्यामबिहारी प्रसाद एवं कांग्रेस नेता रामबाबू यादव , जदयू नेता भुवन पटेल ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। मौके पर प्रमुख श्री पटेल एवं उपप्रमुख श्री दास ने कार्यालय कक्ष में कार्यभार ग्रहण करने के पश्चात संयुक्त रूप से कहा कि सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं को पारदर्शी ढंग से धरातल पर उतारना ही उनका मुख्य कार्य होगा।प्रखंड के चतुर्दिक विकास , शांति - सुरक्षा एवं सम्मान के लिए वे हमेशा तैयार रहेंगे। सभी जनप्रतिनिधियों को साथ लेकर चलने का प्रयास करेंगे। मौके पर पूर्व विधायक बबलू देव, रामगढ़वा प्रमुख पति श्रीकांत दुबे, आदापुर प्रमुख पति सरोज यादव,मुखिया पति नायाब आलम, ...
अजित हत्याकांड:सांसद ने की समीक्षा बैठक,आक्रोशित व्यापारियों ने निकाला कैंडल जुलूस!

अजित हत्याकांड:सांसद ने की समीक्षा बैठक,आक्रोशित व्यापारियों ने निकाला कैंडल जुलूस!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
*सांसद ने की रामगढ़वा पुलिस के साथ बैठक* कैंडल मार्च लेकर निकले व्यवसायीरामगढ़वा/रक्सौल ।( vor desk )।मंगलवार को पश्चिम चंपारण के भाजपा सांसद सह प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल ने रामगढ़वा थाना पहुंच कर रामगढ़वा के प्रमुख गल्ला व्यवसायी अजीत गुप्ता हत्याकांड को लेकर सुगौली इंस्पेक्टर अभय कुमार,एसआईटी टीम तथा रामगढ़वा थानाध्यक्ष इंद्रजीत पासवान के साथ बैठक कर कार्रवाई की अग्रतर जानकारी हासिल की । उक्त जानकारी देते हुए प्रदेश अध्यक्ष सह संसद डॉ जायसवाल ने बताया हर हाल में अजीत गुप्ता के हत्यारों को पकड़ने के लिए पुलिस ततपर दिख रही है और जो पुलिसिया कार्रवाई हो रही है उस कार्रवाई पर वे सन्तुष्ट है ।बहुत जल्द ही अजीत के हत्यारे सलाखों के पीछे होंगे। इस बीच सांसद डॉ संजय जायसवाल ने रक्सौल थाना पहुंच कर रक्सौल थानाध्यक्ष सह निरीक्षक शशिभूषण ठाकुर को भी आव...
error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!