Friday, October 4

ब्रेकिंग न्यूज़

रक्सौल नगर में ‘अतिक्रमण हटाओ महाअभियान शुरू’,अतिक्रमण कारियों में हड़कम्प!

रक्सौल नगर में ‘अतिक्रमण हटाओ महाअभियान शुरू’,अतिक्रमण कारियों में हड़कम्प!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।(vor desk)। रक्सौल नगर में अतिक्रमण हटाओ महा अभियान शुरू कर दिया गया है।शहर को जाम मुक्त व अतिक्रमण मुक्त बनाने के अभियान के लिते एक प्रशासनिक टीम गठित की गई है।जो गुरुवार को विभिन्न गली-मोहल्लों व सड़को के अतिक्रमण को हटाते दिखी। अनुमंडल पदाधिकारी आरती के निर्देशानुसार नगर कार्यपालक पदाधिकारी संतोष कुमार के नेतृत्व में शहर से अतिक्रमण हटाने का कार्य किया गया। इस दौरान एसडीएम द्वारा प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी प्रखंड विकास पदाधिकारी संदीप सौरभ, रक्सौल अंचलाधिकारी विजय कुमार, हरैया ओपी थानाध्यक्ष गौतम कुमार एवं रक्सौल थाना से प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारी भी मौजूद रहे। कार्यपालक पदाधिकारी संतोष कुमार ने बताया कि शहर के परेऊवा, डंकन हॉस्पिटल के समीप तथा कस्टम के पास अतिक्रमण हटाया गया। उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम अभी 1 सप्ताह तक चलेगा जब तक कि पूरे नगर से अत...
डीएम ने रक्सौल मुख्य पथ निर्माण पर लगाई रोक,जांच के लिए एसडीओ के नेतृत्व में 6 सदस्यीय कमिटी गठित!

डीएम ने रक्सौल मुख्य पथ निर्माण पर लगाई रोक,जांच के लिए एसडीओ के नेतृत्व में 6 सदस्यीय कमिटी गठित!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।(vor desk )।काठमांडू-दिल्ली राज मार्ग के रक्सौल -बीरगंज खण्ड अंतर्गत रक्सौल शहर के मुख्य पथ के निर्माण के लिए अधिकृत एजेंसी द्वारा लापरवाही व अनियमितता की वजह से आम लोगों के साथ व्यवसायी व स्कूली बच्चे,मरीज त्राहि त्राहि कर रहे हैं।इस बाबत जन शिकायत पर पूर्वी चंपारण के जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने सड़क निर्माण कार्य पर रोक लगा दिया है।साथ ही छह सदस्यीय जांच कमिटी गठित कर दी है।साथ ही लापरवाही,अनियमितता व लोगों को हुई परेशानी के मद्देनजर कठोर कार्रवाई के संकेत दिए हैं। बता दे कि पथ निर्माण विभाग द्वारा बनाये जा रहे इस सड़क का निर्माण कार्य सितंबर 2021 से ही शुरू हुआ,लेकिन,अभी पश्चिमी दिशा की एक लेन की सड़क पूरी नही हुई कि कन्स्ट्रक्शन कम्पनी ने पूर्वी साइड में भी गढ्डे को खोदने का काम शुरू कर शहर वासियों को परेशान कर दिया। यही नही ,इस सड़क के आश्र...
रक्सौल चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ने सत्याग्रह ट्रेन के लिए आये नए कोचों को अन्यत्र विस्थापन का किया विरोध

रक्सौल चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ने सत्याग्रह ट्रेन के लिए आये नए कोचों को अन्यत्र विस्थापन का किया विरोध

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।( vor desk )।सत्याग्रह ट्रेन के लिए आये नए कोचों को अन्यत्र विस्थापन किये जाने की सूचना से रक्सौल के व्यापारियों में आक्रोश है। इस बाबत रक्सौल चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ने अध्यक्ष अरुण कुमार गुप्ता एवं महासचिव आलोक कुमार श्रीवास्तव के संयुक्त हस्ताक्षर से रेलवे महाप्रबंधक, हाजीपुर को पत्र लिखते हुए रेलवे के इस कदम का कड़ा विरोध किया। जिसकी जानकारी देते हुए मिडिया प्रभारी सह प्रवक्ता शम्भु प्रसाद चौरसिया ने बताया कि रक्सौल चैंबर ने रेलवे महाप्रबंधक को आपत्ति जताते हुए अंतरराष्ट्रीय सीमा की अतिमहत्वपूर्ण तथा प्राचीन स्टेशन रक्सौल की सुंदरता एवं यात्रियों की सुविधाओं का ध्यान रखते हुए नए एलएचबी कोचों को सत्याग्रह ट्रेन में ही जोड़ने का आग्रह किया है।विदित हो कि सत्याग्रह ट्रेन रक्सौल परिक्षेत्र और नेपाल के लिए लाइफलाइन ट्रेन है और इस ट्रेन से स्थानीय लोगों के अलावा नेपाली व...
जीआरपी की एलटीएफ टीम ट्रेन से बरामद किया विदेशी शराब

जीआरपी की एलटीएफ टीम ट्रेन से बरामद किया विदेशी शराब

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।(vor desk)। रक्सौल स्टेशन पर खड़ी ट्रेन से भारी मात्रा में विदेशी शराब की खेप बरामद किया गया है। रेल थाना रक्सौल की एलटीएफ टीम के द्वारा स्टेशन पर खड़ी ट्रेन संख्या 05588 से लावारिश हालात में एक बैग पाया गया। जिसकी खोजबीन करने पर कोई सामने नही आया। बैग की तालाशी लेने पर बैग के अंदर से 51 बोतल विदेशी शराब बरामद हुआ। जिसमें 750 मि.ली. का 06 बोतल रॉयल स्टेज व 180 मि.ली. के 8 पीएम रेडिको के 45 बोतल बरामद किया गया। इसकी पुष्टि करते हुए जीआरपी थानाध्यक्ष पंकज दास ने बताया इस संबंध में कांड संख्या 07/22 के तहत अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज कर जांच व कार्रवाई शुरू कर दी गई है। ...
एसएसबी 47 वीं बटालियन द्वारा मानव व पशुओं की निःशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित

एसएसबी 47 वीं बटालियन द्वारा मानव व पशुओं की निःशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।(vor desk) नागरिक कल्याण कार्यक्रम 2021-22 के तहत दिनांक सोमवार व मंगलवार को 47वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, पंटोका के कार्यवाहक कमाण्डेन्ट एनेन्द्र मणि सिंह के निर्देशानुसार डी समवाय भेलाही और ए समवाय महादेवा के कार्यक्षेत्र में आने वाले माध्यमिक विद्यालय भेलाही में व महादेवा के कार्यक्षेत्र में आने वाले माध्यमिक विद्यालय महादेवा में निः शुल्क मानव चिकित्सा व पशु चिकित्सा कैम्प का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान कोविड-19 के दिशा निर्देशों का पालन करते हुये जिसमे डी समवाय भेलाही के कार्यक्षेत्र के सीमावर्ती गाँव भेलाही, परशुरामपुर व मुशहरवा के 65 पुरूष 67 महिला व 29 बच्चे तथा 136 पशुओं तथा ए समवाय महादेवा के कार्यक्षेत्र के सीमावर्ती गाँव महादेवा, सहदेवा व हरिया टोला के 68 पुरूष 56 महिला व 30 बच्चे तथा 154 पशुओं का सुविधानुसार लाइन लगवाकर और टोकन के माध्यम से चिकित्सीय जाँ...
भारत रत्न लता मंगेशकर को भारत विकास परिषद ने दी श्रद्धांजलि

भारत रत्न लता मंगेशकर को भारत विकास परिषद ने दी श्रद्धांजलि

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।(vor desk)। शहर के बैंक रोड स्थित दिनेश कॉम्प्लेक्स में भारत विकास परिषद रक्सौल द्वारा एक श्रद्धांजलि सभा आयोजित कर सुर साम्राज्ञी भारत रत्न लता मंगेशकर को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। इस मौके पर कई संगीत प्रेमी महिलाओं ने भी उपस्थित होकर लता मंगेशकर को अपनी श्रद्धा-सुमन अर्पित की। श्रद्धांजलि सभा में लता दी द्वारा गाये गीत रहे ना रहे हम महका करेंगे बन के कली बन के शबा बागें वफा में..के बीच स्वर साम्राज्ञी के तैलय-चित्र पर परिषद के सदस्यों एवं नगर के गणमान्य नागरिकों ने श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए दो मिनट का मौन रखा। इस मौके पर परिषद के मीडिया प्रभारी रजनीश प्रियदर्शी ने कहा कि संगीत प्रेमियों के दिलों पर दशकों तक राज करने वाली सरस्वती पुत्री लता मंगेशकर के निधन से समूची दुनिया के संगीत प्रेमियों के बीच शोक की लहर है। तभी तो उनके निधन को संगीत प्रेमियों ने संगीत जगत ...
रक्सौल में आर्टिटेक्ट, इंटरीरियर डिजाइन व लैंड स्केप’ सेवा प्रदायता कार्यालय ‘प्रांगण शिल्प ‘का हुआ शुभारंभ !

रक्सौल में आर्टिटेक्ट, इंटरीरियर डिजाइन व लैंड स्केप’ सेवा प्रदायता कार्यालय ‘प्रांगण शिल्प ‘का हुआ शुभारंभ !

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।( vor desk )।सोमवार को एक समारोह के बीच आर्टिटेक्ट, इंटरीरियर डिजाइन व लैंड स्केप की सेवा प्रदायता कार्यालय 'प्रांगण शिल्प 'का शुभारंभ हुआ। कार्यालय का उद्घाटन वयोवृध्द समाजसेवी राम विलास प्रसाद ,सम्भावना संस्था के अध्यक्ष भरत प्रसाद गुप्त व केसीटीसी कॉलेज के पूर्व प्राचार्य डॉ प्रो रघुनाथ गुप्ता ने संयुक्त रूप से फीता काट व दीप प्रज्वलित कर किया। उन्होंने कहा कि रक्सौल जैसे शहर में आर्टिटेक्ट कार्यालय का खुलना सराहनीय है,क्योंकि,शहर के विकास व भवनों के बेहतरीन निर्माण में न इससे केवल बल मिलेगा, बल्कि,वीरगंज जैसे महानगर की होड़ में आने के लिए तकनीकी सहयोग मिल सकेगा। अंबाला के महर्षि मार्केंडेश्वर यूनिवर्सिटी से बैचलर ऑफ आर्टिटेक्चर डिग्री हासिल किए आर्टिटेक्ट जीवेश नन्दन 'प्रांगण शिल्प 'के संचालक हैं।उन्होंने लखनऊ में लखनऊ डेवलपमेंट ऑथोरिटी के लिए स्मार्ट सिटी प्रोजेक्...
‘सुर की देवी’ को दी गई श्रद्धांजलि, लता दीदी के गीतों पर रक्सौल की महिलाएं हूँई गमगीन!

‘सुर की देवी’ को दी गई श्रद्धांजलि, लता दीदी के गीतों पर रक्सौल की महिलाएं हूँई गमगीन!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
*दो मिनट का मौन रख कर स्वर कोकिला के निधन पर जताया गया शोक, आत्मा की शांति के लिए की गई प्रार्थना रक्सौल।(vor desk )।दुनियां में मशहूर पार्श्व गायिका व भारत रत्न लता मंगेशकर के निधन से देशवासियों की आंखे नम है।उनके निधन को अपूर्णीय क्षति बताया जा रहा है।इसी बीच,रक्सौल में गीतों से जोड़ कर उन्हें याद करते हुए श्रद्धांजलि दी गई हैं। 93 वर्षीया सुरों की देवी लता दीदी को संगीत और कला प्रेमी महिलाओं ने यहां संगीत मय श्रद्धांजलि दी,जिंसमे उपस्थित सभी भाव विह्वल हो गए शहर के नागा रोड स्थित राज निवास में कपड़ा बैंक व शारदा कला केंद्र के संयुक्त तत्वाधान में लता दीदी को महिलाओं व युवतियों ने यादगार ढंग से संगीतमय श्रद्धांजलि दी। इस दौरान कपड़ा बैंक की निदेशिका ज्योति राज व स शारदा कला केंद्र की संचालिका शिखा रंजन ने लता दीदी को भारत की सरस्वती की वरद पुत्री बताया एक महिला...
विधायक प्रमोद सिन्हा ने किया निर्माणाधीन अनुमंडलीय अस्पताल का निरीक्षण,कहा-शीघ्र होगा उद्घाटन !

विधायक प्रमोद सिन्हा ने किया निर्माणाधीन अनुमंडलीय अस्पताल का निरीक्षण,कहा-शीघ्र होगा उद्घाटन !

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।( vor desk ) क्षेत्रीय भाजपा विधायक प्रमोद कुमार सिन्हा ने सोमवार को रक्सौल के पीएचसी परिसर में बन रहे 50 बेड के नये अनुमण्डलीय अस्पताल का निरीक्षण किया।इस दौरान ठेका कम्पनी रामा एन्ड संस् के प्रतिनिधियों द्वारा उन्हें बताया गया कि अस्पताल का निर्माण कार्य तकरीबन पूर्ण हो गया है।अंतिम तैयारी चल रही है।एक माह में पूर्णरूपेण तैयार हो जाएगा।वहीं, बीएमएसआईएल के प्रोजेक्ट इंजिनियर अभिजीत कुमार ने बताया कि एक माह के अंदर अनुमंडलीय अस्पताल को स्वास्थ्य विभाग के हैंड ओवर करने की तैयारी है।फाइनल टच दिया जा रहा है। नीरिक्षण के दौरान विधायक ने वहां एक -एक भवन को देखा। इस बीच मौजूद अधिकारियों और जेई से विभिन्न जानकारियां ली और कई आवश्यक निर्देश भी दिए। विधायक श्री सिन्हा ने कहा कि प्रयास है कि बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय इसका उद्घाटन करें।हैंडओवर होते ही उद्घाटन की तिथि निर...
बिहार सरकार के पूर्व मंत्री राणा रणधीर ने गिनाए बजट के फायदे,कहा-बजट दूरदर्शी,प्रगतिशील व जन कल्याणकारी!

बिहार सरकार के पूर्व मंत्री राणा रणधीर ने गिनाए बजट के फायदे,कहा-बजट दूरदर्शी,प्रगतिशील व जन कल्याणकारी!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
भारत रत्न व स्वर कोकिला लता मंगेशकर को दी गयी भावभीनी श्रद्धांजलि रक्सौल।(vor desk)। भाजपा राष्ट्रवाद के लिए, देश के प्रगति के लिए व देश के आम लोगों के कल्याण के लिए कार्य कर रही है। देश की जनता प्रधानमंत्री व एनडीए सरकार के ईमानदार प्रयास को समझती है।मोदी सरकार का बजट 2022-2023 दूरदर्शी,प्रगतिशील व जनकल्याणकारी है।उक्त बातें रविवार को नहर रोड, त्रिलोकी नाथ मंदिर के समीप भारतीय जनता पार्टी के कार्यालय में बिहार सरकार के पूर्व मंत्री राणा रणधीर सिंह ने केन्द्र सरकार द्वारा पारित आम बजट पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा। श्री सिंह ने कहा कि बजट पेशी के अगले दिन प्रधानमंत्री द्वारा देश को संबोधित किया गया। जिसके बाद एक कार्यक्रम के तहत सभी जिला में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बजट के बारे में विस्तृत रूप से समझाया जा रहा है। इस कड़ी में रक्सौल एक सांगठनिक जिला है और यहाँ भी इस कार्यक्रम क...
error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!