Friday, October 4

ब्रेकिंग न्यूज़

सांसद खेल प्रतियोगिता को ले कर बैठक, कमिटी का हुआ गठन!

सांसद खेल प्रतियोगिता को ले कर बैठक, कमिटी का हुआ गठन!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।( vor desk )।प्रखंड से लेकर जिला स्तर तक खेल के क्षेत्र में छिपी हुई प्रतिभा को सामने लाने के उद्देश्य से सांसद खेल प्रतिस्पर्धा को लेकर स्थानीय बीडी वीमेंस कॉलेज रक्सौल में सभी सामाजिक संगठनों की बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता रक्सौल के प्रभारी प्रोफेसर मनीष दुबे ने किया ।बैठक में विभिन्न विषयों पर चर्चा हुई जिसकी जानकारी देते हुए प्रो0 दुबे ने बताया कि संसदीय क्षेत्र के सभी प्रखंड क्षेत्रों में अलग-अलग खेल प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है ।जिसमें प्रतियोगिता के माध्यम से खेलों के प्रति युवाओं की रुचि बढ़ाने एवं उन्हें प्रतिभावान बनाया जाएगा। रक्सौल में 26 और 27 फरवरी को कैंब्रिज स्कूल में प्रतियोगिता होगी ।उन्होंने बताया कि युवाओं की रुचि एथलेटिक्स में बढ़ाने तथा उन्हें भारतीय खेल प्राधिकरण के माध्यम से प्रशिक्षण दिलवाकर उनकी प्रतिभाओं को उच्च स्तर पर खेल कौशल का प्रदर्शन कराया जाए...
मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के तहत लाभुक को सौंपी गई एम्बुलेंस की चाभी !

मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के तहत लाभुक को सौंपी गई एम्बुलेंस की चाभी !

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।( vor desk )।रक्सौल प्रखंड में मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के अंतर्गत सोमवार को एक लाभुक पात्र को एंबुलेंस वाहन दिया गया।यह एम्बुलेंस अजित कुमार पासवान (पिता हरेंद्र पासवान) ग्राम परशुरामपुर थाना भेलाही पूर्वी चंपारण नामक लाभुक को मिला। प्रखंड विकास पदाधिकारी सन्दीप सौरभ के द्वारा प्रखंड परिसर में एबुलेंस वाहन की चाबी देकर लाभुक अजित कुमार पासवान को सौपा गया। प्रखंड विकास पदाधिकारी ने कहा कि कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए लाभुकों को स्वरोजगार के तहत एंबुलेंस का वितरण किया जा रहा है। एंबुलेंस मिलने से अब ग्रामीण क्षेत्र के मरीजों को अस्पताल जाने में परेशानी नहीं होगी। बता दें कि कोरोना काल में एंबुलेंस की समस्या होने के बाद मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना में एंबुलेंस को भी शामिल किया गया है।विदित हो कि सोमवार से ही यह वाहन प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी रक्सौल के आदेशानुसार...
पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए देश के वीर जवानों को दी गयी श्रद्धांजलि

पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए देश के वीर जवानों को दी गयी श्रद्धांजलि

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।(vor desk)। पुलवामा में शहीद हुए वीर सपूतों को रक्सौल में श्रद्धांजलि अर्पित की गई और उनकी वीरगति को श्रद्धा सुमन अर्पित कर याद किया गया। जहाँ अनेको लोगो ने अपने विचारों को भी रखा। इस दौरान भारत के वीर सपूत अमर रहें, भारत ज़िंदाबाद के गंगन चुम्बी नारे में लगे।श्रद्धांजलि कार्यक्रम शहर के व्यापारियों व आमजनों के सहयोग से आयोजित हुआ।उक्त समारोह में मुकेश कुमार, राकेश कुमार, गोविंदा कुमार, सिकंदर कुमार,उपेंद्र कुमार,दीपक कुमार,सन्तोष कुमार,वसंत कुमार, आयुष कुमार, प्रितेश पांडेय आदि लोगो ने वीर सपूतों को नम आंखों से याद किया।कहा कि शहीद जवानों की कुर्बानी व्यर्थ नही जाएगी। गौरतलब है कि आज ही के तारीख पर पाक समर्थित आतंकी हमले में देश के कई जवान शहीद हुए थे। ...
आदापुर:एमडीएम के चावल वितरण में गड़बड़ी को लेकर विद्यालय में छात्रों ने किया हंगामा!

आदापुर:एमडीएम के चावल वितरण में गड़बड़ी को लेकर विद्यालय में छात्रों ने किया हंगामा!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
आदापुर।( vor desk )।प्रखण्ड के बेलहिया गांव स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय के छात्रों ने एमडीएम के चावल वितरण में गड़बड़ी को लेकर शनिवार को विद्यालय परिसर में जमकर उत्पात मचाया।उपद्रवी छात्र एमडीएम के चावल के भरे बोरे को परिसर में पलट कर चावल भी छिट दिया।विद्यालय के छात्र राहुल कुमार,मंजेश कुमार,यादवलाल कुमार,ऋषभ कुमार आदि का कहना है उन्हें एचएम गौरीशंकर बैठा द्वारा वर्ग-एक से पांच तक के छात्र-छात्राओं को महज डेढ़-डेढ़ किलो व वर्ग-6 से आठ तक के छात्र-छात्राओं के बीच दो-ढाई किलो चावल ही प्रति छात्र वितरित किया जा रहा था।बार-बार आग्रह करने के बाद भी प्रभारी एचएम कुछ सुनने व मानने को तैयार नही थे।फ़लतः छात्र उग्र ही गए और एमडीएम के चावल फील्ड में छिट कर भारी नुकसान पहुंचाया।छात्रों ने इसकी सूचना अपने परिजनों को दी।मौके पर पर पहुँचे ग्रामीण मुकेश पंडित,रूपेश यादव,पवन कुमार यादव, परमा यादव आदि...
आदापुर:ट्रेन से कट कर महिला की मौत,लगातार घटित घटनाओं को ले कर उठ रहे सवाल!

आदापुर:ट्रेन से कट कर महिला की मौत,लगातार घटित घटनाओं को ले कर उठ रहे सवाल!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
आदापुर।(vor desk )।सीतामढ़ी -रक्सौल रेल खंड के श्यामपुर गांव के सामने आउटर सिग्नल के समीप शनिवार की सुबह ट्रेन की चपेट में आने से एक 55 वर्षीय महिला की मौत हो गयी है।घटना की खबर ग्रामीणों ने स्थानीय पुलिस व जीआरपी को दी। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस सदल-बल घटनास्थल पर पहुंची व शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए मोतिहारी भेजने का प्रयास किया।बावजूद, मृतका के परिजनों व ग्रामीणों के प्रयास से शव को पंचनामा के बाद परिजनों को सौंप दिया गया। मृतक की पहचान भवनरी गांव निवासी राजेश्वर पासवान की 55 वर्षीय पत्नी तेतरी देवी के रूप में की गयी है। महिला की मौत किस ट्रेन के चपेट में आने से हुई इसकी सूचना जीआरपी को नहीं है। ग्रामीणों का कहना है कि मृतक की दिमागी हालत ठीक नहीं थी। जिसकी खोज शुक्रवार से हो रहीं थी। स्थानीय मूर्तियांगांव निवासी पवन सिंह का कहना है कि घटना जिस स्थल पर घटी है , य...
रक्सौल बाजार में अतिक्रमण मुक्त अभियान जारी,जुर्माना किये जाने से हड़कम्प!

रक्सौल बाजार में अतिक्रमण मुक्त अभियान जारी,जुर्माना किये जाने से हड़कम्प!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।( vor desk )।रक्सौल बाजार हर हाल में अतिक्रमण मुक्त होगा। अतिक्रमण हटाने के बाद अतिक्रमण कर दुकान लगाने वालों के खिलाफ होगी सख्त कार्यवाई। कम से कम पांच हजार रुपए जूर्माना और जेल की सजा भुगतना पड़ सकता है।उक्त बातें नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी सन्तोष कुमार सिंह ने अतिक्रमण हटाओ अभियान के क्रम में पत्रकारों सेकही।इस अभियान के तहत वे मेन रोड और नहर रोड में अतिक्रमण हटाने की मोनीटरिंग करते दिखे,ताकि,मेन रोड निर्माण का बिना व्यवधान के सम्पन्न हो।उन्होंने कहा कि नगर परिषद प्रशासन अतिक्रमण व जाम मुक्त रक्सौल के लिए संकल्पित है। बता दे कि पूर्वी चम्पारण के जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक द्वारा अतिक्रमण हटाने और इसके लिए नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी को अतिक्रमण कारियों के खिलाफ कार्यवाई करने और जूर्माना करने के लिए अधिकृत किया गया है। जिसके आलोक में शनिवार को नगर परिषद ...
त्रिभुवन विश्वविद्यालय द्वारा प्रोफेसर पद पर पदोन्नत किये गए प्रो0 डॉ0 स्वयंभू शलभ

त्रिभुवन विश्वविद्यालय द्वारा प्रोफेसर पद पर पदोन्नत किये गए प्रो0 डॉ0 स्वयंभू शलभ

नेपाल, ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।(vor desk)।नेपाल के बीरगंज स्थित ठाकुर राम बहुमुखी कैंपस में फिजिक्स के एसोसिएट प्रोफेसर के पद पर कार्यरत डॉ. स्वयंभू शलभ को त्रिभुवन विश्वविद्यालय द्वारा प्रोफेसर पद पर पदोन्नति कर दी गई है। रजिस्ट्रार कार्यालय द्वारा जारी इस पत्र को कैम्पस प्रमुख डॉ. उमेश चौरसिया ने बीते गुरुवार को डॉ. शलभ को भेंट किया। इस पदोन्नति के साथ डॉ. शलभ भौतिक विज्ञान विभाग में सर्वोच्च अकादमिक रैंक प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बन गए हैं। ज्ञातव्य है कि बीआरए बिहार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रॉनिक्स की विशेषज्ञता के साथ फिजिक्स में एम.एससी. करने के बाद डॉ. शलभ ने स्टैटिस्टिकल मैकेनिकल थ्योरी ऑफ फ्लूड्स इन क्लासिकल एंड सेमी क्लासिकल लिमिट्स टॉपिक पर पीएचडी की उपाधि प्राप्त की। इस रिसर्च में प्राप्त इक्वेशन को यूनिवर्सल इक्वेशन के रूप में मान्यता मिली। उनके पेपर देश विदेश के विभिन्न ...
नेपाल -भारत सहयोग मंच  द्वारा  वीरगंज में स्वर कोकिला लता मंगेशकर को दी गई श्रद्धाजंलि!

नेपाल -भारत सहयोग मंच द्वारा वीरगंज में स्वर कोकिला लता मंगेशकर को दी गई श्रद्धाजंलि!

नेपाल, ब्रेकिंग न्यूज़, सीमांचल
-भारतीय महाबाणिज्य दूतावास के राजदूत नितेश कुमार,नेपाल के सांसद डॉ शोभाकर पराजुली सहित कई संगीत प्रेमियों ने श्रद्धाजंलि सभा मे  लिया भाग।रक्सौल ।( vor desk)।नेपाल भारत सहयोग मंच द्वारा वीरगंज द्वारा होटल दयालु लार्ड प्लाजा में एक कार्यक्रम के बीच स्वर कोकिला ,सुर साम्रागी ,भारत रत्न से समानित स्वर्गीय लता मंगेशकर को श्रद्धाजंलि दी गई । इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने लता मंगेशकर के तैल्य चित्र पर पुष्प  चढ़ा श्रद्धासुमन अर्पित की । कार्यक्रम की अध्यक्षता नेपाल भारत सहयोग मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक कुमार बैध व संचालन नूतन सरावगी ने की । उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुवे मंच के अध्यक्ष श्री बैध ने कहा की लता मंगेशकर के निधन से पूरी दुनिया के संगीत प्रेमियों  के बीच शोक की लहर है, संगीत जगत के लिये एक अपूरणीय क्षति है।उन्होंने 30 भाषाओं में 50 हजा...
बड़े बकायेदारों और चोरी से बिजली जलाने वालों पर विद्युत विभाग हुआ सख्त!

बड़े बकायेदारों और चोरी से बिजली जलाने वालों पर विद्युत विभाग हुआ सख्त!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल( vor desk )। विद्युत चोरी और बकायेदारों के विरुद्ध विभाग द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा है जिसमे पिछले तिन माह से लगातार विद्युत विपत्र का भुगतान नहीं करने वाले उपभोक्तओं का विद्युत सम्बन्ध विच्छेद करने हेतु चरणबध्द अभियान चलाया जा रहा है जिस क्रम में घोड़ासहन सबडिविजन में जहाँ 188 तथा रक्सौल सबडिविजन में 275 बकायेदार उपभोक्ताओ का विद्युत विच्छेदित करते हुए 66 बिजली चोरी करने वाले लोगो पर प्राथमिकी दर्ज कराइ गई है. उपरोक्त बाते विद्युत आपूर्ति प्रमंडल रक्सौल के विद्युत कार्यपालक अभियंता प्रदीप कुमार सुमन ने कही. श्री सुमन ने बताया की अभियान के क्रम में विद्युत आपूर्ति प्रशाखा सुगौली के शिवेंद्र प्रसाद पिता- जगमोहन प्रसाद ,ग्राम- कौवाहा को ATC टेलकम के नाम पर चोरी का बिजली जलाते हुए पाया गया जिसमे उपरोक्त व्यक्ति पर बारह लाख छियासठ हजार रूपये का जुर्माना करते हुए सुगौली थाने म...
रक्सौल मुख्य पथ सड़क निर्माण के लिए संवेदक को मिली मार्च 2022 तक की ‘मोहल्लत’,गुणवत्ता पर सवाल कायम!

रक्सौल मुख्य पथ सड़क निर्माण के लिए संवेदक को मिली मार्च 2022 तक की ‘मोहल्लत’,गुणवत्ता पर सवाल कायम!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।(vor desk )।रक्सौल स्थित मुख्य पथ निर्माण में अनावश्यक विलंब व अनियमितता को ले कर डीएम कपिल शीर्षत अशोक के ' एक्शन मोड' में आते ही सड़क निर्माण महकमें में खलबली मच गई।स्थिति की गंभीरता को देखते हुए महज 24 घंटे के अंदर पूर्वी चंपारण के डीएम शीर्षस्थ कपिल अशोक ने रोके गए निर्माण कार्य को लेकर बतौर रिसीवर के रूप में समाहर्ता आपदा-प्रबंधन विभाग को जांच दल के साथ स्थानीय जनप्रतिनिधियों व संगठनों से समन्वय स्थापित कर यथाशीघ्र जांच रिपोर्ट सौंपने का पत्र जारी कर दिया।इस पत्र के आलोक में अपर समाहर्ता (आपदा )अनिल कुमार के नेतृत्व में स्थानीय जनप्रतिनिधियों व जांच दल के अधिकारियों के साथ अनुमंडल मुख्यालय के सभागार में गुरुवार को एक महती बैठक हुई।इस बैठक में अवरोध हटा कर सड़क निर्माण में तेजी लाने का निर्णय लिया गया।डीएम के पूर्ववर्ती पत्र के आलोक में कोई कार्रवाई नही हो सकी और निर्माण कार्...
error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!