Friday, October 4

ब्रेकिंग न्यूज़

वरीय नागरिक सेवा मंच( वंसम) रक्सौल की नयी कार्यकारिणी का गठन!

वरीय नागरिक सेवा मंच( वंसम) रक्सौल की नयी कार्यकारिणी का गठन!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
अवधेश सिंह सर्वसम्मति से अध्यक्ष व सुरेन्द्र द्विवेदी सचिव मनोनीत रक्सौल।( vor desk )।शहर के कौड़िहार चौक स्थित डॉ. आर.पी. सिंह के आवासीय परिसर में वरीय नागरिक सेवा मंच( वंसम) रक्सौल की विशेष बैठक संपन्न हुई। बैठक का शुभारंभ दीप प्रज्वलन एवं भारत माता एवं स्वामी विवेकानंद के तैल चित्र पर पुष्पांजलि के साथ शुरू हुआ।भारत तत्पश्चात मंच के सदस्य अरूण कुमार एवं हरिनारायण प्रसाद के पुत्र डॉ. रंजन प्रसाद यादव के आकस्मिक निधन पर दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धा सुमन अर्पित की गयी ।कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए मंच के संरक्षक भरत प्रसाद गुप्त ने पुरानी कमिटी को भंग कर नयी कार्यकारिणी गठन पर चर्चा की।मंच के सभी सदस्यों से चर्चा के उपरांत अध्यक्ष पद के लिए सर्वसम्मति से सेवानिवृत शिक्षक अवधेश सिंह व सचिव पद के लिए सुरेन्द्र द्विवेदी तथा कोषाध्यक्ष पद के लिए विन्दा प्रसाद एवं मीडिया...
सांसद डॉ संजय जायसवाल व विधायक प्रमोद सिन्हा ने लिया सांसद खेल प्रतिस्पर्धा की तैयारी का जायजा!

सांसद डॉ संजय जायसवाल व विधायक प्रमोद सिन्हा ने लिया सांसद खेल प्रतिस्पर्धा की तैयारी का जायजा!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।(vor desk )। सांसद खेल स्पर्धा महाकुंभ-2022 के बारे में कार्यक्रम स्थल सन्त बेसिल्स स्कूल नोनयाडीह में खेल सुविधाओं को लेकर संबंधित अधिकारियों और लोगों के साथ क्षेत्रीय सांसद सह प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल और स्थानीय विधायक प्रमोद कुमार सिन्हा ने समीक्षा बैठक किया और आवश्यकतानुसार सेवाओं की बढ़ोत्तरी के लिए दिशा-निर्देश दिया गया। यह खेल महोत्सव प्रधानमंत्री के निर्देशन में पूरे देश में आयोजित हो रहा है। अच्छे प्रतिभावान खिलाड़ियों को सम्मानित किया जा रहा है। यह खेल महाकुंभ जिले के युवाओं को विकास की नई ऊंचाई प्रदान करेगा।  हमारे युवा अपनी खेल प्रतिभा का अच्छा प्रदर्शन करेंगे तो वे राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाले खेलों में प्रतिभाग कर देश, प्रदेश का नाम रोशन करेंगे। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जन सहभागिता जरूरी है, सब अपनी जिम्मेदारी को तय...
वीरगंज में ‘बहु भाषिक कवि गोष्ठी,पुस्तक विमोचन एवं सम्मान समारोह’ का आयोजन

वीरगंज में ‘बहु भाषिक कवि गोष्ठी,पुस्तक विमोचन एवं सम्मान समारोह’ का आयोजन

नेपाल, ब्रेकिंग न्यूज़, सीमांचल
*यूपी के देवरिया के वरिष्ठ भोजपुरी साहित्यकार व प्राध्यापक डॉ अरुणेश निरन ,वीरगंज के साहित्यकार मुकुंद आचार्य समेत पांच सम्मानित रक्सौल।( vor desk )।अंतराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस के अवसर पर नेपाल के वीरगंज में भोजपुरी प्रतिष्ठान द्वारा 'बहु भाषिक कवि गोष्ठी,पुस्तक विमोचन एवं सम्मान समारोह' का आयोजन हुआ।उद्घाटन वीरगंज के मेयर विजय सरावगी व डिप्टी मेयर शांति कार्की समेत अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।वीरगंज महानगर पालिका के द्वारा गठित संस्था भोजपुरी प्रतिष्ठान के इस कार्यक्रम में सीमा क्षेत्र के नामचीन कवियों व साहित्यकारों का जमावड़ा हुआ।जिंसमे वक्ताओं ने भोजपुरी के उत्थान के लिए सरकार से संरक्षण की मांग करते हुए संकल्प जताया कि मातृ भाषा व भोजपुरी के उत्थान के लिए हर सम्भव प्रयास करेंगे।समारोह में विभिन्न मातृ भाषा मे कविता वाचन किया गया।जिंसमे गीता भंडारी ने नेपाली,नूतन सरावगी ...
बूचड़ खाना घोटाला: महिला पार्षदों के निकट सम्बंधी भी जांच के घेरे में,गतिविधियों पर बनी हुई है रक्सौल पुलिस की पैनी नजर

बूचड़ खाना घोटाला: महिला पार्षदों के निकट सम्बंधी भी जांच के घेरे में,गतिविधियों पर बनी हुई है रक्सौल पुलिस की पैनी नजर

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
महिला पार्षदों के पतियों व निकट संबंधियों से हो सकती है पूछ ताछ, गिर सकती है कार्रवाई की गाज रक्सौल।( vor desk )।रक्सौल नगर परिषद के बहुचर्चित बूचड़ खाना जमीन खरीद में करोड़ो के घोटाला व अनियमितता के मामले मे रक्सौल थाना में दर्ज मुकदमे की आंच अब महिला नगर पार्षद के पतियों व निकट सम्बन्धियों व कतिपय नगर परिषद कर्मियों को लपेटे में लेती दिख रही है।बताते हैं कि पुलिसिया जांच का दायरा निरन्तर विस्तृत होता जा रहा है ।जिसमे नित्य नए खुलासे हो रहे हैं। पुलिस को आशंका है कि महिला पार्षदों के पतियों व निकट सम्बन्धियों के साथ कतिपय नगर परिषद कर्मियों को पता है कि नगर परिषद के तत्कालीन प्रधान सहायक, बड़ा बाबू सह लेखपाल चंद्रशेखर कुमार सिंह व सहायक मृत्युंजय मृणाल कहां छिपे हैं! जानबुझ कर उन्हें छुपाया गया है कि ताकि वे बच सकें।संचिका सामने नही आये।क्योंकि,घोटाले व अनियमितता में प्रत्...
‘गिलैन बारे सिंड्रोम’ नामक दुर्लभ रोग से पीड़ित रक्सौल का युवक एसआरपी हॉस्पिटल में हुआ स्वस्थ्य, जताया आभार!

‘गिलैन बारे सिंड्रोम’ नामक दुर्लभ रोग से पीड़ित रक्सौल का युवक एसआरपी हॉस्पिटल में हुआ स्वस्थ्य, जताया आभार!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल ।(vor desk)।'गिलैन बारे सिंड्रोम' नामक गंभीर प्रकृति के रोग के शिकार हुए युवक को चिकित्सको ने गहन उपचार के बाद ठीक कर दिया गया है। शहर के एसआरपी अस्पताल के डॉक्टरों की टीम ने युवक को ठीक कर सकुशल भेज दिया।जिससे युवक व उसके परिजनों में खुशी के आंसू छलक आये। सोमवार को इस बाबत मीडिया को जानकारी देते हुये एसआपी के निदेशक डॉ सुजीत ने बताया कि विगत 9 फरवरी को रक्सौल के पलनवा थाना क्षेत्र के लौकरिया निवासी शिवपूजन पटेल के 17 वर्षीय पुत्र आमोद पटेल को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया।उस समय उसके पैर चलने में असक्षम थे परिजनों ने आमोद को वार्ड में भर्ती कराया।उसके बाद कल होकर उसके हाथ-पैर दोनों काम करना बंद कर दिया था।आनन-फानन में उसे आईसीयू में लाया गया, उसके बाद उसकी स्थिति और बिगड़ती चली गयी। अचानक उसके छाती के मसल्स भी काम करना लगभग बन्द कर दिया, जिसके कारण सांस लेने में भी तकलीफ ह...
लायंस क्लब ऑफ रक्सौल की नई कार्यकारिणी गठित,शम्भू चौरसिया बने अध्यक्ष,सचिव बने पवन किशोर कुशवाहा!

लायंस क्लब ऑफ रक्सौल की नई कार्यकारिणी गठित,शम्भू चौरसिया बने अध्यक्ष,सचिव बने पवन किशोर कुशवाहा!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।( vor desk )।लायंस क्लब ऑफ रक्सौल के सदस्यों ने क्लब की क्रियाकलापों का वार्षिक समीक्षा करते हुए पूर्व की कार्यकारिणी को भंग करते हुए वर्ष 2021-2022 के लिए नई कार्यकारिणी का गठन सर्वसम्मति से कर लिया। लायन गणेश धनोठिया के प्रस्ताव के पश्चात उपस्थित सदस्यों ने ध्वनिमत से अध्यक्ष पद के लिए लायन शम्भु प्रसाद चौरसिया को निर्वाचित किया। जिसकी जानकारी देते हुए नवनिर्वाचित अध्यक्ष लायन शम्भु प्रसाद चौरसिया ने बताया कि नई कार्यकारिणी में समस्त सक्रिय उर्जावान,कार्यक्षमता में परिपूर्ण लायन सदस्यों को सम्मानजनक पदों पर नियुक्त किया गया। नवनियुक्त सचिव लायन पवन किशोर कुशवाहा ने कहा कि लायंस क्लब ऑफ रक्सौल को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने का समुचित प्रयास किया जाएगा।सर्वसम्मति से नवनिर्वाचित पदाधिकारियों में अध्यक्ष लायन शम्भु प्रसाद चौरसिया, प्रथम उपाध्यक्ष लायन गणेश धनोठिया, द्व...
नगर परिषद ने स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए प्रो. (डॉ.) स्वयंभू शलभ को बनाया ब्रांड एंबेसडर!

नगर परिषद ने स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए प्रो. (डॉ.) स्वयंभू शलभ को बनाया ब्रांड एंबेसडर!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।( vor desk)।रक्सौल नगर परिषद को स्वच्छ व सुंदर बनाने के लिए नगर परिषद प्रशासन सजग दिख रही है।इसी कड़ी में'स्वच्छ सर्वेक्षण 2022' के तहत रक्सौल नगर परिषद को साफ एवं स्वच्छ बनाने तथा लोगों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए प्रो. (डॉ.) स्वयंभू शलभ को ब्रांड एंबेसडर सह सलाहकार नियुक्त किया गया है। नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी संतोष कुमार सिंह ने शनिवार को डॉ. शलभ को प्रमाण पत्र सौंपा है।इस पहल पर शहर के समाजसेवियों व प्रबुद्धजनों ने बधाई दी है। ...
एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट ने नेपाल ले जाये जा रहे यूपी की दो नाबालिग लड़कियों को किया रेस्क्यू

एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट ने नेपाल ले जाये जा रहे यूपी की दो नाबालिग लड़कियों को किया रेस्क्यू

नेपाल, ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।(vor desk)। रक्सौल एसएसबी 47 वीं बटालियन के एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट टीम ने एक साथ दो नाबालिग लड़कियों को रेस्क्यू करते हुए उनकी जिंदगी बर्बाद होने से बचा लिया और इसके साथ ही एक व्यक्ति को नियंत्रण में ले कर अग्रतर कार्रवाई शुरू की है। दोनो लडकिया यूपी के गोरखपुर की हैं।जिन्हें बरगला कर नेपाल लाया जा रहा था।संदेह होने पर दोनो ने अपने परिजनों को सूचित किया।जिसके बाद परिजनों ने सहायता मांगी।जिसके बाद ऑपरेशन के तहत दोनो को रेस्क्यू किया गया। इसकी पुष्टि करते हुए टीम के प्रभारी सीनियर इंस्पेक्टर मनोज कुमार शर्मा ने बताया कि उन्हें सूचना मिली कि रक्सौल के बस स्टैंड के पास नाबालिग लड़कियो को जबरन नेपाल ले जाने की की कोशिश की जा रही है। जिसके बाद वे अपने टीम के साथ उक्त स्थल पर पहुँच दो नाबालिग लड़कियों के साथ एक व्यक्ति को कब्जे में लिया तथा एनजीओ प्रयास के एपीओ आरती कुमारी क...
बूचड़खाना जमीन खरीद घोटाला : जिला अदालत द्वारा आरोपी अधिकारियों व जन प्रतिनिधियों की अग्रिम जमानत रद्द, लगा झटका!

बूचड़खाना जमीन खरीद घोटाला : जिला अदालत द्वारा आरोपी अधिकारियों व जन प्रतिनिधियों की अग्रिम जमानत रद्द, लगा झटका!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल नगर परिषद के पूर्व कार्यपालक पदाधिकारी समेत आरोपी जन प्रतिनिधियों की अग्रिम जमानत अर्जी हुआ ख़ारिज! रक्सौल।( vor desk )।रक्सौल नगर परिषद के बहुचर्चित बूचड़खाना जमीन ख़रीदगी मे करोडों के घोटाला और संचिका गायब करने के मामले में जिला अदालत ने आरोपी अधिकारियों व जन प्रतिनिधियों की जमानत अर्जी रद्द कर दी है।इससे एक ओर राहत की उम्मीद लगाए बैठे आरोपियों को मायूसी हाथ लगी है,वहीं,राजनीतिक हल्के में हलचल तेज हो गई है।विश्लेषकों का मानना है कि जिला अदालत द्वारा अग्रिम जमानत याचिका रद्द करने के बाद आरोपियों को उच्च न्यायालय का दरवाजा खट खटाने के सिवा कोई चारा नही है।वहीं,कानून विदों का कहना है कि इस मामले में आरोपियों को जेल गए बिना जमानत जमानत सम्भव नही दिखता,यदि उच्च न्यायालय ने राहत नहीं दी तो! इधर,डीएसपी ने भी कांड का पर्यवेक्षण शुरू कर दिया है।कहा जा रहा है कि अग्रिम जमानत अ...
क्षेत्र का गौरव बढ़ाने वाली रक्सौल की बेटी अमीषा व पूजा को कपड़ा बैंक द्वारा किया गया सम्मानित!

क्षेत्र का गौरव बढ़ाने वाली रक्सौल की बेटी अमीषा व पूजा को कपड़ा बैंक द्वारा किया गया सम्मानित!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।( vor desk )। कपड़ा बैंक द्वारा रक्सौल की दो प्रतिभावान बेटियों को क्षेत्र का मान बढ़ाने के लिए सम्मानित किया गया। इसमें शहर की अमीषा गुप्ता को सीए बनने एवं पूजा कुमारी को बेंगलोर स्थित इंफोसिस लिमिटेड में 12 लाख सलाना पैकेज पर जॉब लगने पर कपड़ा बैंक की निर्देशिका ज्योतिराज द्वारा कपड़ा बैंक कार्यालय में उपस्थित महिलाओं के बीच सम्मानित किया गया ।मौके पर इन बच्चियों के माता-पिता प्रमोद गुप्ता व किरण देवी तथा रमाशंकर प्रसाद व रेणु देवी को भी सम्मानित किया गया।इस कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने कहा कि हमारी बेटियां किसी से कम नहीं है।इस अवसर पर रेणु देवी ,किरण देवी ,यश गुप्ता ,गीता देवी ,चंपा देवी,सीता देवी ,उर्मिला देवी,सीता देवी ,खुशबू गुप्ता,शकुंतला देवी,पूनम गुप्ता,लवली गुप्ता ,आशा देवी, पल्लवी कुमारी,जानवी ,सोना ,सुमन गुप्ता ,रेखा गुप्ता,शैलजा सिंह ,सौम्या ,साक्षी आदि मौजूद रह...
error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!