Thursday, October 3

ब्रेकिंग न्यूज़

21 मार्च 2022को जीएम करेंगे नीरिक्षण,तैयारी का जायजा लेने पहुंचे डीआरएम आलोक अग्रवाल !

21 मार्च 2022को जीएम करेंगे नीरिक्षण,तैयारी का जायजा लेने पहुंचे डीआरएम आलोक अग्रवाल !

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।(vor desk )।आगामी 21 मार्च 2022 को पूर्व मध्य रेलवे( हाजीपुर )के महाप्रबंधक अनुपम शर्मा रक्सौल-नरकटियागंज विद्युतीकरण का नीरिक्षण करेंगे।इसके मद्देनजर रेलवे ने तैयारी शुरू कर दी है।इसी को ले कर शुक्रवार को पूर्व मध्य रेलवे समस्तीपुर मंडल के प्रबंधक आलोक अग्रवाल ने रक्सौल स्टेशन पहुंचे और निरीक्षण करते हुए कई निर्देश दिए। विशेष निरीक्षण यान से रक्सौल पहुंचे डीआरएम श्री अग्रवाल के साथ पूमरे समस्तीपुर मंडल के सभी विभाग के वरीय अधिकारी मौजूद थे।निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्थानीय अधिकारियों से रक्सौल स्टेशन पर मौजूद यात्री सुविधाओं के बारे में विशेष जानकारी ली।उन्होने रक्सौल स्टेशन के दोनो प्लेटफॉर्म, पे एंड यूज शौचालय, पार्सल कार्यालय, रनिंग रूम, पैनल, क्रू लॉबी का निरीक्षण किया गया। रक्सौल स्टेशन का निरीक्षण करने के बाद वे अधिकारियों के साथ कोचिंग डीपो में पहुंचे। जहां पर आवश्यक न...
बाल विवाह से बचाव हेतु जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

बाल विवाह से बचाव हेतु जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।(vor desk)। चाईल्डलाइन सब सेंटर रक्सौल द्वारा बाल विवाह से बचाव हेतु जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।यह कार्यक्रम रक्सौल अनुमंडल अंतर्गत शहर के रेलवे स्कूल के प्रांगण में बच्चे एवं बच्चियों के साथ शिक्षकों की उपस्थिति में किया गया । चाईल्ड लाइन टीम मेंबर किरण वर्मा द्वारा बच्चियों को बताया गया कि बाल विवाह हमारे समाज का एक घृणित अपराध है, इसमें जो भी बच्चे या बच्चियां इसकी शिकार होती है। उनमें कहीं ना कहीं माता-पिता का सबसे बड़ा योगदान होता है, वे नहीं जान पाते हैं इसके दुष्प्रभाव के बारे में इससे बचने के लिए महिला टीम मेंबर किरण वर्मा ने बच्चों को बताया कि अगर उनके मां-बाप जबरदस्ती उनका बाल विवाह करा रहे हो तो बच्चे बच्चियां इसकी जानकारी चाइल्ड लाइन टोल फ्री नंबर 1098 पर दे सकते हैं। सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम गोपनीय रखा जाता हैक। चाईल्ड लाइन सूचना पाकर इसकी करवाई...
नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी सन्तोष सिंह की जगह संजय कुमार,दिख रहा जनाक्रोश!

नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी सन्तोष सिंह की जगह संजय कुमार,दिख रहा जनाक्रोश!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।(vor desk) । रक्सौल नगर परिषद इन दिनों उथल पुथल से गुजर रहा है।इसी बीच एक बार फिर नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी के पद से सन्तोष कुमार सिंह को प्रभार मुक्त कर दिया गया है।इससे जनाक्रोश दिख रहा है। हाल के दिनों में वे पदारूढ़ रहते शहर को अतिक्रमण मुक्त करने के साथ ही स्वच्छ और सुंदर रक्सौल बनाने के लिये संकल्पित दिख रहे थे। लेकिन,अचानक नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी संतोष कुमार सिंह को डीएम शीर्षत कपिल अशोक ने प्रभार मुक्त कर दिया है। अब उनके जगह पर आदापुर के अंचलाधिकारी संजय कुमार झा को रक्सौल नगर परिषद का नया कार्यपालक पदाधिकारी बनाया गया है। डीएम शीर्षत कपिल अशोक के द्वारा जारी पत्र के अनुसार निर्वाचन कार्य की अपरिहार्यता एवं महत्ता के दृष्टिकोण से उन्हें नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त कर दिया गया है। सनद रहे कि नगर परिषद में बूचड़खान...
स्वच्छ रक्सौल और नेत्रिका आई केयर के द्वारा संयुक्त जांच शिविर आयोजित!

स्वच्छ रक्सौल और नेत्रिका आई केयर के द्वारा संयुक्त जांच शिविर आयोजित!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।( vor desk )।स्वच्छ रक्सौल और नेत्रिका आई केयर के सँयुक्त तत्वाधान में हरैया थाना के प्रांगण में शनिवार को नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें करीब 150 लोगों का आँख जांच कर दवा दिया गया। साथ ही 12 लोगों को मोतियाबिंद से पीड़ित रोगी मिले ।बताया गया कि उन्हें होली के उपरांत मोतियाबिंद का ऑपरेशन निशुल्क कराया जाएगा। इस शिविर में डॉ कमलेश कुमार के नेतृत्व में उनकी टीम में शामिल रणजीत कुमार, म करीम, सहदेव सिंह ने जांच व उपचार किया। मौके पर स्वच्छ रक्सौल अध्यक्ष के रणजीत सिंह, मनीर आलम, ब्यास साह, अमलेश श्रीवास्तव इत्यादि मौजूद रहे। ...
सांसद खेल स्पर्धा 2022के पहले दिन के खेल का शुभारम्भ,विधायक प्रमोद सिन्हा ने किया उत्साहवर्द्धन!

सांसद खेल स्पर्धा 2022के पहले दिन के खेल का शुभारम्भ,विधायक प्रमोद सिन्हा ने किया उत्साहवर्द्धन!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।( vor desk )। सांसद खेल स्पर्धा को लेकर पूरी तैयारियों के बाद शनिवार से संत बेसिल्स स्कूल के प्रांगण में प्रतिभागियों के बीच खेल की शुरुआत कर दी गयी है। इस दौरान जिला से आये व स्थानीय पदाधिकारियों के साथ स्थानीय विधायक प्रमोद कुमार सिन्हा मौजूद रहे। इसकी जानकारी देते हुए खेल संयोजक प्रो. मनीष दुबे ने बताया कि इसमें कुल 3500 प्रतिभागी सम्मिलित हो रहे हैं। हालाँकि कुल बच्चों की संख्या 1323 ही है, पर वे एक साथ 2-3 खेलों में भाग ले रहे हैं। पहले दिन के खेल में 200 मीटर दौड़ का आयोजन किया गया। उन्होंने बताया कि रविवार को प्रदेश के खेल मंत्री बिहार सरकार की उपमुख्यमंत्री रेनू देवी बिहार सरकार के पर्यटन मंत्री नारायण प्रसाद जमुई की विधायक गोल्ड मेडलिस्ट ग्रेसी सिंह विधायक ढाका के विधायक पवन जयसवाल आदि इस कार्यक्रम की विधिवत उद्घाटन करेंगे अन्य मंत्री व सांसद सह बी...
भूमि विवाद मामलों के निपटारा को लेकर एसडीओ ने की  थानाध्यक्षों और सीओ के साथ बैठक !

भूमि विवाद मामलों के निपटारा को लेकर एसडीओ ने की थानाध्यक्षों और सीओ के साथ बैठक !

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।( vor desk )।अनुमण्डल पदाधिकारी आरती की अध्यक्षता में शुक्रवार को भूमि विवाद से सम्बंधित मामलों के निपटारा हेतु अनुमंडल के सभी सीओ व पुलिस पदाधिकारियों की एक बैठक आयोजित हुई। जिसमें एसडीपीओ सतिश सुमन, सीओ रक्सौल बिजय कुमार, रामगढ़वा सीओ शशीभुषण कुमार, रक्सौल नगर थानाध्यक्ष शशीभुषण ठाकुर,हरैया ओपी प्रभारी गौतम कुमार के साथ आदापुर के अंचलाधिकारी,छौड़ादानों के सीओ एवं सभी थानाध्यक्ष उपस्थित हुए। बैठक में लंबित मामलों की समीक्षा के क्रम में सभी सीओ और थानाध्यक्षों से अब तक दर्जभुमि विवाद के मामलो व उसके निष्पादन की रिपोर्ट ली गई।वहीं, अनुमण्डल पदाधिकारी आरती ने सभी थानाध्यक्षों को निर्देश दिया गया कि भूमि विवाद से संबंधित वादों का निष्पादन हर हाल में ससमय करें। ताकि, पीड़ितों को न्याय मिल सके।मामले को बेवजह लटकाने की शिकायत पर कार्रवाई होगी। ...
यूक्रेन में फंसे रक्सौल के रंजन के परिजनों से मिले विधायक प्रमोद सिन्हा, सांसद से कराई बात!

यूक्रेन में फंसे रक्सौल के रंजन के परिजनों से मिले विधायक प्रमोद सिन्हा, सांसद से कराई बात!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।( vor desk )।यूक्रेन में फंसे एमबीबीएस के छात्र व रक्सौल के लाल रंजन राज को सकुशल वतन वापस लाने की पहल शुरू हो गई है।एक ओर समाजिक कार्यकर्ता नुरुल्लाह खान ने जहां भारत सरकार के विदेश मंत्रालय को पत्र लिख कर उन समेत वहां फंसे भारतीय नागरिको-छात्रों को सकुशल वापस लाने की मांग की है। https://youtu.be/4ZbO_i7Vf7k वहीं,voiceofraxaul.com की खबर प्रकाशित करने के बाद पटना से रक्सौल पहुंचते ही शुक्रवार की देर रात्री विधायक प्रमोद कुमार सिन्हा ने रंजन राज के पिता अनिल कुमार से मुलाकात की है।और वीडियो कॉलिंग के माध्यम से रंजन से बात भी की और मदद का आश्वासन दिया है। वहीं, क्षेत्र के सांसद सह बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर संजय जयसवाल से बात भी कराई।उन्होंने जारी प्रक्रिया व पहल से अवगत कराते हुए आश्वस्त किया कि जल्द ही रंजन की वतन वापसी होगी। इस पहल से रंजन राज के म...
सांसद खेल प्रतिस्पर्धा को सफल बनाने के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी ने की बैठक!

सांसद खेल प्रतिस्पर्धा को सफल बनाने के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी ने की बैठक!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।( vor desk )।27 फरवरी को आयोजित होने वाले सांसद खेल स्पर्धा को लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार की अध्यक्षता में एक बैठक संत बेसिल स्कूल में संपन्न हुयी. बैठक में आयोजन के तैयारियों की समीक्षा की गयी. बैठक में शामिल प्रखंड के प्रधान शिक्षकों को यह निर्देश दिया गया कि वे आयोजन में अपने-अपने स्कूलों से बच्चों की सहभागिता सुनिश्चित करें. स्कूलों से बच्चों को आयोजन स्थल तक ले आने तथा अन्य व्यवस्था को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया. मौके पर मौजूद खेल पदाधिकारी राजेन्द्र कुमार ने बताया कि खेल प्रतियोगिता को लेकर सभी तरह की आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गयी है. 26 फरवरी को पहले ट्रॉयल किया जायेगा, इसके बाद 27 फरवरी को प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा. बैठक में अरविंद कुमार, ई. जितेन्द्र कुमार, शैक्षणिक सेल के राशिद जमाल खान, अमरेन्द्र श्रीवास्तव, शिक्षक राजेश प्रसाद, गोपाल प्र...
अब ‘राजधानी’ लुक में दिखने लगी सत्याग्रह, रक्सौल में एलएचबी कोच वाली ट्रेन को दिखाई गई हरी झंडी!

अब ‘राजधानी’ लुक में दिखने लगी सत्याग्रह, रक्सौल में एलएचबी कोच वाली ट्रेन को दिखाई गई हरी झंडी!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल ।( vor desk)। रक्सौल रेलवे स्टेशन पर एक समारोह के बीच दिल्ली जाने वाली सत्याग्रह एक्सप्रेस को एलएचबी कोच के साथ रवाना किया गया।एलबीएच कोच लगने से यह ट्रेन राजधानी सुपरफास्ट के लुक में दिख रही है।यात्री सुरक्षा दृष्टिकोण से यह काफी फायदेमंद होगी। रक्सौल स्टेशन से एलबीएच कोच युक्त ट्रेन को कैरेज विभाग से अगले माह रिटायर होने वाले कर्मी राम विलास यादव व रामेश्वर राम ने हरी झंडी दिखायी। इस दौरान उपस्थित रेल अधिकारियों ने बताया कि अब तक सत्याग्रह एक्सप्रेस ट्रेन आइसीएफ रैक के साथ चलती थी।अब एलएचबी का कोच लगा है,जो पूर्णतया आधुनिक है और इसमें यात्रियों को आरामदायक यात्रा का अनुभव होगा। सत्याग्रह एक्सप्रेस के तीनों कोच को एलएचबी रैक में बदला जा रहा है।साथ ही, इसमें पहले से एक एसी थ्री टॉयर का कोच भी बढ़ा दिया गया है।अब सत्याग्रह एक्सप्रेस में जनरल के चार कोच, स्लीपर...
यूक्रेन में फंसा रक्सौल का लाल रंजन राज,भारत सरकार से मदद की गुहार!

यूक्रेन में फंसा रक्सौल का लाल रंजन राज,भारत सरकार से मदद की गुहार!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।( vor desk )।यूक्रेन पर रूस के हमले तेज हो गए हैं। इस जंग के बीच विपरीत हालात में बड़ी संख्या में भारतीय छात्र यूक्रेन में फंसे हुए हैं।इसमे रक्सौल के सभ्यता नगर के रंजन राज भी शामिल हैं।जो वहां एमबीबीएस की पढ़ाई करने गए थे।वे भारत के तीन साथियों के साथ एक होस्टल में छुप कर शरण लिए हुए हैं। उन्होंने एक वीडियो वायरल कर भारत सरकार और परिजनों से मदद की गुहार लगाई है।वहीं,उन्होंने अपने दुःख को भी बताया कि कैसे मुश्किल हालात में हैं।उन्हें खाने पीने की भी दिक्कत है।जान पर बन आई है। https://youtu.be/4ZbO_i7Vf7k देखिए वीडियो:यूट्यूब चैनल को लाइक व सब्सक्राइब करें वहीं,रक्सौल में रंजन राज के माता-पिता परेशान हैं।घर मे चूल्हा नही जला है।माँ शोभा देवी लगातार रोये जा रही है।उनकी मांग है कि भारत सरकार भारत के बेटों को वतन सुरक्षित वापस लाये।बताया गया है कि द...
error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!