Thursday, October 3

ब्रेकिंग न्यूज़

सांसद खेल स्पर्धा ने बनाया इतिहास,बिहार के खिलाडियों को मिलेगी पहचान:मनीष दुबे

सांसद खेल स्पर्धा ने बनाया इतिहास,बिहार के खिलाडियों को मिलेगी पहचान:मनीष दुबे

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।( vor desk )।सांसद खेल स्पर्धा के सफल समापन पर स्पर्धा प्रभारी प्रो० मनीष दुबे ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए सभी को हार्दिक बधाई दी है। प्रो0 दुबे ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि लगभग डेढ़ हजार बच्चों ने विभिन्न प्रकार के 5 स्पर्धाओं में भाग लिया । सोलह वर्ष के नीचे से लेकर 19 वर्ष से नीचे आयु तक के बच्चों - युवकों में जो उत्साह देखने को मिला उससे पता चलता है कि सीमावर्ती क्षेत्र में प्रतिभा की कमी नहीं है । प्रो० दुबे ने बताया कि सांसद सह भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर संजय जयसवाल ने इस कार्यक्रम का आयोजन कर खेल के क्षेत्र में एक इतिहास बनाने का काम किया है ।इस स्पर्धा के कारण आम लोगों के अंदर उत्साह का ही परिणाम है कि महासंगम जैसा दृश्य सुबह सात बजे से लेकर शाम को पांच बजे तक बना रहा ।ऐसा दृश्य कभी भी देखने को नहीं मिला जब बच्चे अपने हुनर को प्रदर्शित करने में कोई कसर नहीं छ...
रक्सौल चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ने  नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी को सौंपा ज्ञापन!

रक्सौल चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ने नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी को सौंपा ज्ञापन!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।( vor desk )।‌रक्सौल नगरपरिषद् को स्वच्छ एवं सुन्दर बनाने के लिए कार्यपालक पदाधिकारी संतोष कुमार सिंह द्वारा स्थानीय प्रबुद्धजनों, स्वंयसेवी संस्थाओं के साथ साथ 'रक्सौल चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज'को विचार विमर्श हेतु आमंत्रित किया गया था। सुझाव हेतू नगरपरिषद कार्यालय में आहूत बैठक में स्थानीय प्रबुद्धजनों, स्वंयसेवी संस्थाओं के साथ साथ रक्सौल चैंबर ऑफ कॉमर्स के संरक्षक ध्रुव नारायण श्रीवास्तव की अगुवाई में महासचिव आलोक कुमार श्रीवास्तव व सचिव राज कुमार गुप्ता ने रक्सौल नगरपरिषद को सुन्दर एवं स्वच्छ बनाने के अपनी सुझावों को प्रमुखता से रखते हुए एक ज्ञापन सौंपा। जिसकी जानकारी देते हुए मिडिया प्रभारी सह प्रवक्ता शम्भु प्रसाद चौरसिया ने बताया कि प्रमुख बिंदुओं में रक्सौल को जाममुक्त रखने, मोटरसाइकिल, रिक्शा, टांगा के पार्किंग की स्थायी व्यवस्था, शहर में विभिन्न स्थानों पर ह...
स्वच्छ-सुंदर रक्सौल के निर्माण हेतु रक्सौल नगर परिषद  के प्रभारी कार्यपालक पदाधिकारी ने की बैठक!

स्वच्छ-सुंदर रक्सौल के निर्माण हेतु रक्सौल नगर परिषद के प्रभारी कार्यपालक पदाधिकारी ने की बैठक!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।( vor desk )।स्वच्छ और सुंदर रक्सौल के निर्माण के लिए नगर परिषद रक्सौल के प्रभारी कार्यपालक पदाधिकारी संतोष कुमार सिंह द्वारा नगर के प्रबुद्धजनों, सामाजिक व स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों के साथ नगर परिषद कार्यालय में एक बैठक आयोजित की गई जिसमें नगर क्षेत्र की स्वच्छता, अतिक्रमण एवं जाम की समस्या पर सबों के प्रस्ताव और सुझाव लिए गए। बैठक में मुख्य सड़क का निर्माण कार्य पूरा होने के बाद नगर में पार्किंग स्थल और मूत्रालय का निर्माण करने, आवारा पशुओं पर रोक लगाने, शहर को पॉलीथिन मुक्त बनाने, मुख्य पथ पर पार्किंग का बोर्ड लगाने, निर्माणाधीन मुख्य पथ के नाले का डायमेंशन बढ़ाने, सिंगल यूज प्लास्टिक के इस्तेमाल पर रोक लगाने, स्वच्छता को लेकर लोगों के बीच जागरूकता अभियान चलाये जाने, स्कूलों में कार्यक्रम आयोजित कर बच्चों को पर्यावरण की रक्षा और स्वच्छता के प्रति सजग बनाने, शहर के ना...
विधायक प्रमोद सिन्हा ने विधानसभा में उठाया एयरपोर्ट का मामला,जानिए क्या कहा बिहार सरकार ने!

विधायक प्रमोद सिन्हा ने विधानसभा में उठाया एयरपोर्ट का मामला,जानिए क्या कहा बिहार सरकार ने!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
एमएलए प्रमोद सिन्हा ने विधानसभा में उठाया रक्सौल एयर पोर्ट के विकास का मामला, राज्य सरकार ने कहा-' बिहार को नही मिले हैं 250 करोड़,केंद्र ने 121 एकड़ भूमि की अधियाचना प्राप्त नही! पटना/रक्सौल।(vor desk )।लम्बे समय से रक्सौल एयरपोर्ट के विकास व यहां से उड़ान सेवा शुरू करने की मांग उठ रही है।इसको ले कर सोसल मीडिया पर 'रक्सौल मांगे एयरपोर्ट' ट्रेंड कराया गया था,जो काफी चर्चे में रहा।इस मामले को सांसद डॉ संजय जायसवाल ने संसद में उठाया था।केंद्रीय उड्डयन व विमानन मंत्री से मुलाकात कर ध्यानाकर्षण भी किया था।अब जन भावना को देखते हुए क्षेत्रीय विधायक प्रमोद कुमार सिन्हा ने रक्सौल एयरपोर्ट के विकास को लेकर बिहार विधानसभा में सवाल उठाया गया है। श्री सिन्हा ने पूछा कि क्या मंत्री, मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग, यह बतलाने की कृपा करेंगे कि क्या यह बात सही है कि प्रधानमंत्री पैकेज के तहत नागरिक विमा...
रोमानिया बोर्डर पर फंसे रक्सौल के छात्रों को नही मिल रही मदद,4 डिग्री ठंड में बॉर्डर खुलने का इंतजार

रोमानिया बोर्डर पर फंसे रक्सौल के छात्रों को नही मिल रही मदद,4 डिग्री ठंड में बॉर्डर खुलने का इंतजार

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।(vor desk)।यूक्रेन से निकलने की कोशिश में भारतीय छात्रों की बड़ी जमात पोलैंड और रोमानिया के बॉर्डर पर फंसे हुए हैं।उसमें रक्सौल समेत पूर्वी चंपारण के दर्जनों छात्र शामिल हैं,जो,मुश्किल हालातों से जूझ रहे हैं।करीब 4डिग्री ठंड और ऊपर से बॉर्डर बन्द होने से इनकी स्थिति सांप -छूछुंदर वाली हो गई है।इसमे रामगढ़वा थाना क्षेत्र के चड़वा गावँ निवासी व रघुनाथपुर हाई स्कूल के शिक्षक महमद जियाउदिन उर्फ जेया के इकलौते पुत्र महम्मद शाहिद जेया भी शामिल हैं। जो अपने मौसेरा भाई अमानुल्लाह व रक्सौल के मित्र मनीष कुमार सिंह समेत बिहार,यूपी आदि राज्यो के डेढ़ सौ छात्रों के साथ रोमानिया बॉर्डर से लगे यूक्रेन के सीमाइ इलाके में फंसे हुए हैं।ये सभी यूक्रेन के टरनो फील स्थित नेशनल टरनोफिल यूनिवर्सिटी में एमबीबीएस के छात्र हैं।सुगौली के घोड़ा मान सिंघा निवासी अमानुल्लाह तो जनवरी में ही प्रथम ...
सांसद खेल स्पर्धा:एनसीसी जवान हुआ जख्मी,रेफर घायल मनचला फरार!

सांसद खेल स्पर्धा:एनसीसी जवान हुआ जख्मी,रेफर घायल मनचला फरार!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।( vor desk )। रक्सौल के नोनेयाडीह में आयोजित सांसद खेल प्रतिस्पर्धा के क्रम में एनसीसी जवान समेत दो युवक जख्मी हो गए।जिंसमे एक युवक को पीएचसी में एम्बुलेंस से रेफर किया गया।लेकिन,ऊक्त युवक उतर कर फरार हो गया।बताते हैं कि स्वास्थ्य विभाग की ओर आयोजन स्थल पर मेडिकल टीम तैनात किया गया था।इस क्रम में सुरक्षा ड्यूटी में जुटे एक एनसीसी जवान अपने कैप से ही जख्मी हो गया।जिसे तुरन्त फस्ट एड दिया गया।जवान की उंगली से रक्तस्राव हो रहा था।वहीं,खेल प्रतियोगिता के बीच मनचलों के दो गुट में झड़प हो गई।जिसमे जख्मी एक युवक को घायल स्थिति में मेडिकल कैम्प लाया गया ।उसके माथे पर चोट आई थी।रक्तस्राव हो रहा था।उसने पूछने पर नाम पता भी नही बताया।इस क्रम में रक्सौल पीएचसी की मेडिकल टीम में शामिल डॉ मुराद आलम,डॉ विकास कुमार( फिजियोथेरेपीस्ट सदर),जीएनएम मनीष चौधरी,रश्मि कुमारी समेत एसआरपी हॉस्पिटल की टीम...
सांसद खेल प्रतिस्पर्धा में सफल प्रतिभागियों को किया गया सम्मानित, डीएम,एसपी व भारतीय महावाणिज्य दूत रहे उपस्थित!

सांसद खेल प्रतिस्पर्धा में सफल प्रतिभागियों को किया गया सम्मानित, डीएम,एसपी व भारतीय महावाणिज्य दूत रहे उपस्थित!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।( vor desk )।सांसद खेल स्पर्धा नोनियाडीह स्थित संत बेसिल स्कूल में दिनभर चलता रहा और महासंगम जैसा दृश्य बना रहा। अंडर 16 से लेकर अंडर-19 के किशोर युवा और बच्चियों का उत्साह देखते बन रहा था । कार्यक्रम तीन स्तर पर आयोजित था ।कार्यक्रम का समापन संध्या 5:00 बजे संपन्न हुआ ।समापन सत्र में जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ,नेपाल में भारतीय महावाणिज्य दूतावास के मुख्य दूत (कोंसुलेट जेनरल) नीतीश कुमार और जिला पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष ने सभी सफल प्रतिभागियों को शील्ड, मेडल और प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया। जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने कहा कि बच्चों के उत्साह को देखकर ऐसा लग रहा है कि सीमांचल क्षेत्र में प्रतिभावान की कमी नहीं है। खेलकूद का विकास युवा वर्ग को सकारात्मक सोंच के साथ सर्वांगीण विकास की ओर ले जाता है। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को बधाई दी तथा हर प्रकार के सहय...
महागठबन्धन ने सांसद -विधायक का फुंका पुतला,पूछा-भ्रष्ट को क्यों दिया गया कार्यपालक पदाधिकारी का प्रभार?

महागठबन्धन ने सांसद -विधायक का फुंका पुतला,पूछा-भ्रष्ट को क्यों दिया गया कार्यपालक पदाधिकारी का प्रभार?

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।( vor desk )। राष्ट्रीय जनता दल के बैनर तले स्थानीय सांसद व विधायक का पुतला दहन किया गया। जिसका नेतृत्व युवा राजद प्रखंड अध्यक्ष सैफुल आजम ने किया। वक्ताओं ने एक स्वर से कहा कि नगर परिषद के प्रभारी कार्यपालक पदाधिकारी संतोष कुमार सिंह को हटाकर अनुमंडल के सबसे भ्रष्टतम अधिकारी को नगर परिषद के प्रभारी कार्यपालक पदाधिकारी बनाया जाना यह साबित कर दिया है कि रक्सौल में काम करने वाले किसी भी अधिकारी को नहीं रहने दिया जाएगा।संतोष कुमार सिंह को कार्यपालक पदाधिकारी बनाए जाने के बाद रक्सौल के एक एक लोगों को लगा था कि नगर परिषद जनता को ध्यान मे रखकर काम कर रही हैं नहीं तो अब तक नगर परिषद से आम लोग कभी भी खुश नहीं थे ।छः महीना पहले जिलाधिकारी महोदय ने आदापुर के अंचलाधिकारी सह आदापुर के प्रभारी आपूर्ति पदाधिकारी के घपले के जांच के लिए 17 पंचायतों में सतरह ए. डी. एम रैंक के आधिकारियों को लगाय...
सन्तोष कुमार सिंह बने रहेंगे रक्सौल नगर परिषद के प्रभारी कार्यपालक पदाधिकारी!

सन्तोष कुमार सिंह बने रहेंगे रक्सौल नगर परिषद के प्रभारी कार्यपालक पदाधिकारी!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।(vor desk )।रक्सौल के नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी के पद पर सन्तोष कुमार सिंह बने रहेंगे। बताया गया है कि सांसद डॉ संजय जायसवाल ने जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक से रक्सौल नगर परिषद के समस्याओं पर सांसद खेल स्पर्धा के दौरान चर्चा की।जिसके बाद जिलाधिकारी ने आदेशित किया कि अगले आदेश तक नगर कार्यपालिक पदाधिकारी रक्सौल के रूप सन्तोष कुमार सिंह बने रहेंगे।मौके पर मौजूद विधायक प्रमोद कुमार सिन्हा ने इसकी जानकारी दी है। बता दे कि शनिवार को अचानक नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी संतोष कुमार सिंह को डीएम शीर्षत कपिल अशोक ने प्रभार मुक्त कर दिया था। उनकी जगह पर आदापुर के अंचलाधिकारी संजय कुमार झा को रक्सौल नगर परिषद का नया कार्यपालक पदाधिकारी बनाया गया था। डीएम शीर्षत कपिल अशोक के द्वारा जारी पत्र के अनुसार निर्वाचन कार्य की अपरिहार्यता एवं महत्ता के दृष्टिकोण से उन्हें नगर परिषद...
बिहार में सांसद खेल स्पर्धा का शुभारम्भ रक्सौल से,पहुंचे दो दो मंत्री व नेशनल सूटर श्रेयशी सिंह!

बिहार में सांसद खेल स्पर्धा का शुभारम्भ रक्सौल से,पहुंचे दो दो मंत्री व नेशनल सूटर श्रेयशी सिंह!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।( vor desk )।भारत नेपाल सीमा क्षेत्र आज गौरवान्वित महसूस कर रहा था जब सांसद खेल स्पर्धा 2022 का भव्य उद्घाटन पटाखों, तालियों की गगनभेदी गड़गड़ाहट तालियों के बीच खेल मंत्री आलोक रंजन झा, पर्यटन मंत्री नारायण प्रसाद, मुख्य अतिथि स्वर्ण पदक प्राप्त सुश्री श्रेयसी सिंह , सांसद डॉ० संजय जयसवाल सह भाजपा प्रदेश अध्यक्ष तथा विधायक प्रमोद कुमार सिन्हा द्वारा मशाल जलाकर उद्घाटन सम्पन्न हुआ। उदघाटन करते हुए खेल मंत्री आलोक रंजन झा ने कहा कि बिहार सरकार खेलों को प्राथमिकता देने के लिए कृत संकल्प है। बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए खेल आवश्यक अंग है। उन्होंने सभी प्रतिभागियों तथा खिलाड़ियों को बधाई दिया और कहा कि डॉक्टर संजय जयसवाल ने बिहार में पहली बार खेल स्पर्धा का आयोजन कर एक ऐतिहासिक कार्य किया है और बिहार के लिए उदाहरण प्रस्तुत किया है। पर्यटन मंत...
error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!