Thursday, October 3

ब्रेकिंग न्यूज़

शांति समिति की बैठक आयोजित,शांति व सद्भाव के बीच होली एवं शब -ए-बारात मनाने की अपील!

शांति समिति की बैठक आयोजित,शांति व सद्भाव के बीच होली एवं शब -ए-बारात मनाने की अपील!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।(vor desk)।रक्सौल के हरैया ओपी थाना में पुलिस निरीक्षक शशिभूषण ठाकुर की अध्यक्षता में होली व शब-ए-बारात को शांति पूर्ण व सौहार्द के माहौल में सम्पन्न कराने के उद्देश्य से शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान हरैया ओपी प्रभारी अनुज कुमार मौजूद रहे। बैठक में पहुंचे लोगों से पर्व को शांतिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण ढंग से मनाने की अपील की गयी। श्री ठाकुर ने कहा कि असमाजिक तत्वों -हुड़दंगियों पर प्रशासन की पैनी नजर बनी हुई है।पकड़े जाने पर वे बख्शे नही जाएंगे।उन्होंने आम जनो से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि किसी प्रकार की हुड़दंगियों की सूचना अगर मिलती है तो इसकी खबर अविलंब प्रशासन को करें। उन्होंने कहा कि ये पर्व आपसी भाईचारा का है, जिसे शांतिपूर्ण से मनायें। मौके पर प्रखण्ड प्रमुख श्याम पटेल,उप प्रमुख शम्भू दास, अधिवक्ता उमेश चौरसिया, रामनिवास भारती, अमरजीत चौरसिया ,विक्रमा ...
आदापुर:पंचायत शिक्षक नियोजन विवाद के घेरे में,धांधली के लग रहे आरोप!

आदापुर:पंचायत शिक्षक नियोजन विवाद के घेरे में,धांधली के लग रहे आरोप!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।( vor desk )।आदापुर में आहूत पंचायत शिक्षक नियोजन विवादों के घेरे में आ गया है।नियोजन के लिए काउंसेलिंग में उपस्थित लोगों का आरोप है कि वे दिन भर काउण्टर पर जमे रहे किन्तु उनकी एक नही सुनी गई और कोटिवार अभ्यर्थियों को बुलाया जाना था,किन्तु नियोजन समिति द्वारा व्यापक धांधली बरती गई।कोरैया पंचायत के विकलांग शिक्षक अभ्यर्थी जितेंद्र कुमार महतो दिन भर इंतजार करते रह गये कि लेकिन उनकी एक नही सुनी गई और उन्हें नियोजन से वंचित कर दिया गया।लक्ष्मीपुर-पोखरिया व अंधरा पंचायत में शिक्षक अभ्यर्थियों के मौजूद रहने के बाद भी काउंसेलिंग नही किया गया।इस मुद्दे को लेकर वंचित अभ्यर्थियों ने जमकर हंगामा किया।प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरसी में बुधवार को पंचायत शिक्षक नियोजन शिविर का आयोजन किया गया।इस शिविर में विभिन्न पंचायतों के अलग-अलग काउंटर खोले गए थे और अभ्यर्थियों की भीड़ जमी हुई थी।बावजूद,अं...
‘सम्भावना ‘ के होली मिलन समारोह सह कवि सम्मेलन में-” बहे लागल फागुन के बयार…!”

‘सम्भावना ‘ के होली मिलन समारोह सह कवि सम्मेलन में-” बहे लागल फागुन के बयार…!”

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।(vor desk )।वर्ष 2004 में साहित्य,समाज,कला एवं संस्कृति को समर्पित संस्था 'संभावना' द्वारा होली मिलन समारोह सह कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। शहर के श्री रामजानकी मंदिर परिसर में आयोजित होली मिलन समारोह सह कवि सम्मेलन का उद्घाटन पूर्व सहकारिता राज्य मंत्री श्याम बिहारी प्रसाद,रक्सौल नगर परिषद की सभापति चंदा देवी, नगर परिषद के पूर्व सभापति ओम प्रकाश गुप्ता,पश्चिमी चम्पारण के उत्पाद अधीक्षक मनोज कुमार सिंह,संभावना के अध्यक्ष भरत गुप्ता ,सह अध्यक्ष शिव पूजन प्रसाद,महासचिव दिनेश धनोठिया,सचिव राजेश गुप्ता( शिक्षक ) समेत संगठन मंत्री रविन्द्र मिश्रा,कोषाध्यक्ष भैरव गुप्ता,राजकुमार गुप्ता आदि समेत विभिन्न राज्यो से आये प्रख्यात कवियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।कवियों को दोशाला ओढाने के साथ बुके दे कर सम्मानित किया गया। कवि सम्मेलन की शुरुवात कवयित्र...
सरस्वती शिशु मंदिर की प्रबंधकारिणी समिति की बैठक संपन्न

सरस्वती शिशु मंदिर की प्रबंधकारिणी समिति की बैठक संपन्न

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल ।( vor desk )। शहर के ब्लॉक रोड स्थित राजेश मस्करा सरस्वती शिशु मंदिर की प्रबंधकारिणी समिति की बैठक अध्यक्ष अवधेश सिंह अध्यक्षता में संपन्न हुई । बैठक को संबोधित करते हुए अध्यक्ष अवधेश सिंह ने इस बात को रेखांकित किया कि वे अपने अध्यक्षीय कार्यकाल में शैक्षणिक व्यवस्था को और अधिक दुरूस्त करने तथा अभिभावकों एवं अध्यापकों के बीच संवाद कायम करते हुए विधालय में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को शिक्षा के साथ संस्कार भी ग्रहण करें इसके लिए निरंतर प्रयासरत रहेंगे ।वहीं प्रभारी प्रधानाचार्य रमेश कुमार पाण्डेय ने भरोसा जताया कि नये शैक्षणिक सत्र में नये संकल्प के साथ शिशु मंदिर अभिभावकों की कसौटी पर खरा उतरेगा ।बैठक में कई प्रस्तावों पर चर्चा हुई ।जिसमें महत्वपूर्ण रूप से सत्र 2022-23 के लिए नवीन नामांकन तथा अध्ययन एवं अध्यापन पर विशेष चर्चा हुई ।वहीं विधालय भवन एवं परिसर के रंगरोगन का प्रस्ता...
अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन के द्वारा मनाया गया लड्डू गोपाल उत्सव

अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन के द्वारा मनाया गया लड्डू गोपाल उत्सव

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल ।( vor desk )।शहर के श्री सत्यनारायण पंचायती मारवाड़ी ट्रस्ट व अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन के तत्वधान में सोमवार को फाल्गुन शुक्ल पक्ष एकादशी को लड्डू गोपाल उत्सव मनाया गया. जिसमें श्री श्याम बाबा की 13 घंटों की अखंड ज्योति एवं भजन कीर्तन का आयोजन किया गया. इसके उपरांत मंगलवार को दोपहर 1:00 बजे महाप्रसाद वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा जिसमें तकरीबन 500 से 600 भक्त मौजूद रहेंगे बता दें कि लड्डू गोपाल उत्सव का आयोजन प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी की गई है जिसमें 35 लड्डू गोपाल मनमोहक आकर्षक बनाकर लाया गया. यह बता दे कि लड्डू गोपाल का तात्पर्य भगवान कृष्ण से है जिन्हें मारवाड़ी समाज में इस बाल स्वरूप की सेवा की जाती है. भगवान कृष्ण का अन्य स्वरूप राजस्थान में खाटू नामक स्थान पर विराजमान है. वही इस कार्यक्रम को सफल बनाने में श्री सत्यनारायण पंचायती मारव...
अम्बेडकर ज्ञान मंच की बैठक आयोजित,रक्सौल रेलवे परिक्षेत्र के तालाब को इको पार्क बनाने की मांग

अम्बेडकर ज्ञान मंच की बैठक आयोजित,रक्सौल रेलवे परिक्षेत्र के तालाब को इको पार्क बनाने की मांग

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।( vor desk )।स्थानीय प्रखंड मुख्यालय परिसर में रविवार को अम्बेडकर ज्ञान मंच,केंद्रीय कमिटी की बैठक रविन्द्र कुमार की अध्यक्षता में आहूत हुई।इस बैठक में मंच के पूर्व बैठक व प्रस्तावों की संपुष्टि की गई।इस मौके पर सदस्यों ने आगामी 15 मार्च को बहुजन नायक मान्यवर कांशीराम साहेब की जयंती मनाने का निर्णय लिया। साथ ही उक्त तिथि को ही रक्सौल रेलवे परिक्षेत्र में स्थित तालाब को इको पार्क (जलीय व पक्षी अभ्यारण) के रूप में विकसित करने तथा उसमें पड़ोसी देश नेपाल के मद्देनजर तथागत गौतम बुद्ध की विशाल प्रतिमा व फव्वारे का निर्माण,पर्यटकीय तौर पर बुद्ध की जन्मभूमि लुम्बिनी व स्वयंभू बुद्ध काठमांडू(नेपाल) जैसे पर्यटकीय दृष्टिकोण से रेलवे स्टेशन परिसर की दीवालों व परिसर को उनके विचारों से लैस करने,रेलवे पार्क में संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा लगाने,र...
नेपाल में बर्ड फ्लू संक्रमण मिलने से अलर्ट,सीमा क्षेत्र में भी खलबली

नेपाल में बर्ड फ्लू संक्रमण मिलने से अलर्ट,सीमा क्षेत्र में भी खलबली

नेपाल, ब्रेकिंग न्यूज़, सीमांचल
वीरगंज में मुर्गियां नष्ट,प्रशासन एलर्ट मोड़ में रक्सौल।(vor desk)।नेपाल में बर्ड फ्लू संक्रमण मिलने के बाद हड़कम्प है।होली के पहले इस संक्रमण फैलने की वजह से नॉन भेज खाने वाले चिंतित दिख रहे है। वहीं,काठ मांडू,चितवन,मकवानपुर ,मोरंग समेत विभिन्न जिलों के बाद अब पर्सा जिला के वीरगंज में बर्ड फ्लू संक्रमण फैलने के बाद प्रशासन ने अलर्ट जारी कर दिया है। बताते हैं कि वीरगंज महा नगर पालिका वार्ड 15 भेड़ियाही स्थित एक मुर्गी फॉर्म में ब्रॉयलर मुर्गा में बर्ड  फ्लू संक्रमण मिला है। बर्ड फ्लू  संक्रमण के कारण  फॉर्म में 1 हजार 900 मुर्गा के मृत पाए जाने के बाद प्रशासन हरकत में आया है।ऊक्त फॉर्म स्थानीय सगीर अंसारी का बताया गया है।पुलिस सूत्रों के मुताबिक,फॉर्म में बर्ड फ्लू संक्रमण की पुष्टि के बाद शेष बचे जीवित मुर्गा व चूजे को प्रशासन ने शुक्रवार को नष्ट कर दिया है।इसकी पुष्टि...
18 लाख 63 हजार नेपाली मुद्रा के साथ भारतीय युवक धराया

18 लाख 63 हजार नेपाली मुद्रा के साथ भारतीय युवक धराया

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।(vor desk)।आर्म्ड पुलिस फोर्स ने 18 लाख 63 हजार रुपये नेपाली मुद्रा समेत एक भारतीय नागरिक को हिरासत में लिया है।एपीएफ इंस्पेक्टर  पंकजकुमार सिंह के नेतृत्व में ऊक्त बरामदगी रौतहट से लगे सीमाई इलाका अंतर्गत  बौधिमाई नगरपालिका–वार्ड9 से की गई। पकड़े गए युवक की पहचान पूर्वी चंपारण के  घोडासहन  थाना क्षेत्र अन्तर्गत महुअवा गुरहनवा–वार्ड 2 निवासी दिपनारायण प्रसाद के रूप में की गई है।आर्म्ड पुलिस फोर्स के एसपी धुरुव कार्की ने बताया कि गुप्त सूचना पर चलाये गए अभियान के तहत जांच के क्रम में बाइक सवार युवक के हेलमेट व मोटर पार्ट्स में छुपाए गए स्थिति में ऊक्त रकम बरामद हुई ...
लायंस क्लब ऑफ रक्सौल द्वारा स्कूली बच्चों का हुआ निःशुल्क आंख जांच

लायंस क्लब ऑफ रक्सौल द्वारा स्कूली बच्चों का हुआ निःशुल्क आंख जांच

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।( vor desk )।अंतर्राष्ट्रीय स्वंयसेवी संस्था लायंस क्लब इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 322E की इकाई संस्था लायंस क्लब ऑफ रक्सौल द्वारा स्थानीय "एस ए भी स्कूल" के कक्षा चार से दस के सैकड़ों बच्चियों का "आंख जांच" नेपाल आंखा अस्पताल के डाक्टर मुस्तफा आलम, राहुल कुमार गुप्ता, मनीष सिंह,दिपरंजन कुमार तथा पवित्रा चौधरी की टीम के द्वारा किया गया। जिसमें काफी बच्चियों के आंखों में समस्या पाई गई, जिनकी अलग से विस्तृत जांच के उपरांत दिशा निर्देश एवं आवश्यकतानुसार चश्मा भी निःशुल्क उपलब्ध कराई जाएगी। उपरोक्त जांच शिविर में सहयोगी के रूप में एस ए भी स्कूल के शिक्षक अशोक सिंह, अरविंद कुमार सिंह, विक्टर डेका,एस.पी.यादव, बिनोद कुमार सिंह तथा कुमार नितीश ने काफी मजबूती से अपनी बहुमूल्य योगदान प्रदान किया। जिसकी जानकारी देते हुए क्लब के अध्यक्ष लायन शम्भु प्रसाद चौरसिया...
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की नई कार्यकारिणी का हुआ गठन

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की नई कार्यकारिणी का हुआ गठन

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।(vor desk)। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद रक्सौल इकाई का स्थानीय ब्लॉक रोड में स्तिथ जे.पी रेजीडेंसी में एक दिवसीय बैठक सम्पन्न हुआ। इस बैठक में नगर इकाई को भंग कर के नई नगर इकाई की घोषणा की गई। विश्व के सबसे बड़े व सशक्त छात्र संगठन अभाविप के इस बैठक में मंच पर उपस्थित विश्वविद्यालय प्रमुख प्रो. पंकज कुमार, चंपारण विभाग संगठन मंत्री अभिमन्यु कुमार व प्रमुख कार्यकर्ता छात्र नेता प्रशांत कुमार, मंच संचालन कर रहे प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सूरज कुमार ने संयुक्त रूप से माँ सरस्वती एवं स्वामी विवेकानंद के तैल चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर एवं पुष्पांजलि कर कार्यक्रम की विधिवत शुभारंभ की। एक दिवसीय इस बैठक में कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए प्रो. पंकज कुमार के द्वारा श्री अभिमन्यु को अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया। वही श्री अभिमन्यु ने विस्तार रूप से अपना विचार रखत...
error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!