Thursday, October 3

ब्रेकिंग न्यूज़

ए.एच.टी.यू. टीम रक्सौल ने सयुंक्त ऑपरेशन में बंगाल की तीन नाबालिग लड़कियों को किया रेस्क्यू!

ए.एच.टी.यू. टीम रक्सौल ने सयुंक्त ऑपरेशन में बंगाल की तीन नाबालिग लड़कियों को किया रेस्क्यू!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।( vor desk )। एंटी ह्युमन ट्रेफिकिंग यूनिट रक्सौल(AHTU) रक्सौल इकाई द्वारा नरकटियागंज के धूमनगर मंदिर के पास एक आर्केस्ट्रा पर छापा मारा गया ।जिसमें तीन नाबालिग लड़कियों को उनके चुंगल से छुड़ाया गया। मिली जानकारी के मुताबिक,प0 चंपारण में एक आर्केस्ट्रा पर टीम का सयुंक्त अभियान चला ,जिसमें एंटी ह्युमन ट्रेफिकिंग यूनिट टीम (AHTU) रक्सौल के प्रभारी सीनियर इंस्पेक्टर मनोज कु शर्मा के साथ सयुंक्त रूप से एन.जी.ओ. मिशन मुक्ति फाउंडेशन दिल्ली, रेस्क्यू फाउंडेशन दिल्ली, बाल कल्याण समिति बेतिया, चाइल्ड लाइन बेतिया तथा महिला थाना पुलिस बेतिया, एएचटीयू पुलिस बेतिया तथा शिकारपुर नरकटियागंज की पुलिस भी थी।सूत्रों के मुताबिक,ए.एच.टी.यू. क्षेत्रक मुख्यालय टीम रक्सौल के पास एक बंगाल की लड़की के पिता ने फोन कर मदद मांगते हुए कहा कि उनकी लड़की तीन चार दिन से घर नहीं आई है। उन्होंने थाना कोतव...
राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा केसीटीसी कॉलेज में चलाया गया एड्स संबंधित जागरूकता अभियान!

राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा केसीटीसी कॉलेज में चलाया गया एड्स संबंधित जागरूकता अभियान!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।(vor desk)।रक्सौल स्थित खेमचंद ताराचंद महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना की ओर से दो दिवसीय रेड रिबन क्लब के तत्वाधान में जागरूकता कार्यक्रम यथा जागरूकता रैली, नुक्कड़ नाटक, स्लोगन, लेखन प्रतियोगिता, पेंटिंग प्रतियोगिता व क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसका मुख्य उद्देश्य समाज में बढ़ रहे एड्स के प्रति लोगों को जागरूक करना, इसके रोकथाम व बचाव करने से है। एनएसएस के पदाधिकारी प्रो. प्रेम प्रकाश के नेतृत्व में कार्यक्रम आयोजित हुआ, जिसकी अध्यक्षता प्राचार्य प्रो. डॉ. जयनारायण प्रसाद ने की। जागरूकता रैली को संबोधित करते हुए प्राचार्य डॉ. प्रसाद ने एड्स के कारणों व लक्षणों से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि यह एक वायरस जनित संपर्कीय संक्रमण युक्त असाध्य वैश्विक बीमारी है। इस दौरान स्वास्थ्य को उत्तम धन बताया। इस दौरान प्रो. चंद्रमा सिंह ने बताया कि यह एक असुरक्षित यौन सं...
नेत्र जांच के बाद स्वास्थ्य विभाग द्वारा 42 लोगों को निःशुल्क चश्मा वितरण

नेत्र जांच के बाद स्वास्थ्य विभाग द्वारा 42 लोगों को निःशुल्क चश्मा वितरण

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।(vor desk )।मुख्यमंत्री के महत्वाकांक्षी योजना के तहत महादलित बस्ती में नेत्र जाँच कार्यक्रम के तहत चश्मा वितरण कार्यक्रम आयोजित हुआ। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (सुगौली) के नेत्र सहायक राकेश कुमार वर्मा द्वारा नेपाली स्टेशन एवं महादलित टोला लक्ष्मीपुर में नेत्र जांच के तहत लगभग 42 रोगियों का पावर जांच कर जिला को चश्मा हेतु विवरणी भेजी गई थी। जो बन कर आने के बाद विश्वनाथ राम, शान्ति देवी, सरस्वती देवी शोभा देवी, रामेश्वर राम, फुलसुनर देवी, बिंदु देवी, गीता देवी, सुदामा देवी, जिया कुमारी, माला कुमारी इत्यादि को निःशुल्क चश्मा वितरण किया गया। इस दौरान मनीर आलम, रविंद्र कुमार, स्वच्छ रक्सौल के अध्यक्ष रणजीत सिंह का सराहनीय योगदान रहा हैं। ...
भारत-नेपाल जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक आयोजित,द्विपक्षीय सम्बन्धों को मज़बूत बनाने समेत कई अहम मुद्दों पर हुई चर्चा!

भारत-नेपाल जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक आयोजित,द्विपक्षीय सम्बन्धों को मज़बूत बनाने समेत कई अहम मुद्दों पर हुई चर्चा!

नेपाल, ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।(vor desk )।भारत सरकार के गृह मंत्रालय अंतर्गत सीमा प्रबंधन विभाग के आदेशानुसार भारत - नेपाल जिला स्तरीय सीमा समन्वय समिति की बैठक रक्सौल स्थित आईसीपी में आयोजित की गई । मंगलवार को सीमा समन्वय समिति की इस बैठक मेंशीर्षत कपिल अशोक, (जिलाधिकारी पूर्वी चंपारण मोतिहारी),डॉ कुमार आशीष ,(पुलिस अधीक्षक ,मोतिहारी),किरण कुमार गोरख यादव ,(पुलिस अधीक्षक ,बगहा),उपेंद्र नाथ वर्मा, (पुलिस अधीक्षक, बेतिया )श्री नंदकिशोर साह( अपर समाहर्ता ,पश्चिमी चंपारण)उमेश कुमार ढकाल, (सीडीओ, परसा नेपाल),भीम कांत पौडेल,(सहायक सीडीओ,पर्सा नेपाल) ,रमेश कुमार बस्नेत (पुलिस अधीक्षक, परसा नेपाल), कृष्ण बहादुर कटुवल ,(सीडीओ बारा नेपाल ),दिलीप सिंह देउवा , पुलिस अधीक्षक,बारा नेपाल )के साथ-साथ अन्य प्रशासनिक पदाधिकारी गण शामिल हुए । इस मौके पर पर्सा जिला के सीडीओ उमेश कुमार ढकाल को गॉड ऑफ ऑनर दिया गया । इ...
आजादी के अमृत महोत्सव पर द्विपक्षीय रिश्ते को मजबूत बनाने के लिए’ भारत-नेपाल मैत्री दौड़’आयोजित!

आजादी के अमृत महोत्सव पर द्विपक्षीय रिश्ते को मजबूत बनाने के लिए’ भारत-नेपाल मैत्री दौड़’आयोजित!

नेपाल, ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।( vor desk)।भारत के आज़ादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर द्विपक्षीय रिश्ते को मजबूत बनाने के लिए जिला प्रशासन (पूर्वी चंपारण) व नेपाल स्थित भारतीय महावाणिज्य दुतावास(वीरगंज ) द्वारा 'भारत- नेपाल फ्रेंडशिप दौड़ 'का आयोजन किया गया। मंगलवार की सुबह 7 बजे रक्सौल-वीरगंज मैत्री पुल से दौड़ का शुभारंभ पूर्वी चम्पारण के डीएम शीर्षत कपिल अशोक,एसपी डॉ कुमार भारतीय आशिष, नेपाल के पर्सा जिला के जिलाधिकारी उमेश ढकाल,महावणिज्य दुत नितेश कुमार,रक्सौल एसडीओ आरती समेत भारत-नेपाल के अधिकारियों ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखा कर किया। रक्सौल-वीरगंज के बीच पहली व ऐतिहासिक दौड़ प्रतियोगिता मैत्री पुल से शुरू हुई,जो दोस्ती व परस्पर सहयोग-सद्भाव का संदेश देती दिखी।कहा गया कि इस दौड़ के आयोजन से दोनों देशों के नागरिकों एवं प्रशासनिक अधिकारियों में सकारात्मक समानता एवं भाईचारे का फ्रेंडशिप ह...
भारत-नेपाल मैत्री संबंध प्रगाढ़ बनाने हेतु 12 अप्रैल को होगा मैराथन दौड़ व बॉर्डर मीटिंग,तैयारी के लिए हुई बैठक

भारत-नेपाल मैत्री संबंध प्रगाढ़ बनाने हेतु 12 अप्रैल को होगा मैराथन दौड़ व बॉर्डर मीटिंग,तैयारी के लिए हुई बैठक

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।( vor desk )।भारत सरकार के गृह मंत्रालय अंतर्गत सीमा प्रबन्धन विभाग के आदेशानुसार 12 अप्रैल को भारत-नेपाल जिला स्तरीय सीमा समन्वय समिति की बैठक आइसीपी में होगी।साथ ही सुबह रक्सौल भारतीय दूतावास से मैत्री पुल वीरगंज बाइपास रोड होते वापस भारतीय दूतावास तक भारत -नेपाल मैत्री दौड़ आयोजित होगी।इसके लिए पूर्वी चंपारण के डीएम शीर्षत कपिल अशोक ने तैयारी के लिए समीक्षात्मक बैठक कर कार्यक्रम की सफलता के लिए आवश्यक निर्देश जारी किए हैं।यह कार्यक्रम भारत के अमृत महोत्सव पर आयोजित हो रहा है। इस बीच,लायंस क्लब ऑफ रक्सौल एवं रक्सौल चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के पदाधिकारियों के साथ रक्सौल अनुमंडल पदाधिकारी सुश्री आरती के नेतृत्व में रक्सौल नगरपरिषद के कार्यपालक पदाधिकारी संतोष कुमार सिंह, प्रखंड विकास पदाधिकारी संदीप सौरभ, आईसीपी रक्सौल इंचार्ज ज्ञानेंद्र कुमार सिंह तथा मोतीहारी से जिला ...
किसान सम्मान निधि साबित हो रही किसानों के लिए वरदान:अरविंद सिंह

किसान सम्मान निधि साबित हो रही किसानों के लिए वरदान:अरविंद सिंह

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।( vor desk )।भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा संगठन जिला रक्सौल के द्वारा समाजिक पखवाड़ा के तहत रविवार को आदापुर में किसान सम्मान निधि लाभुकों के साथ किसान मोर्चा की बैठक हुई। जिसमें मुख्य अतिथि किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह ने किसान सम्मान निधि लाभुकों के साथ संवाद करते हुए उनकी प्रतिक्रिया को सुना। जिसमें सभी किसानों ने एक स्वर में पीएम मोदी को धन्यवाद देते हुए कहा कि इस राशि का सीधा उपयोग खेती के समय पर होता है । वहीं संबोधित करते हुए श्री सिंह ने कहा कि किसान सम्मान निधि राशि आज किसानों के लिए वरदान साबित हो रही है।कार्यक्रम में कार्यसमिति सदस्य लालबाबू सिंह, आदापुर मंडल अध्यक्ष सुभाष सिंह, किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष भरत सिंह,राज साहेब मिश्रा,बैदही सिंह, प्रभु प्रसाद,नवल गीरी, टुन्ना पटेल, सुजित पासवान,नवल किशोर गुप्ता, अवधेश सहनी सहित दर्जनों किसान एवं कार्यकर्ता...
एईएस/जेई का रक्सौल में मिला संदिग्ध मरीज,सतर्कता व जागरूकता अभियान तेज!

एईएस/जेई का रक्सौल में मिला संदिग्ध मरीज,सतर्कता व जागरूकता अभियान तेज!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।( vor desk )।मस्तिष्क ज्वर अथवा दिमागी बुखार के संक्रमण को रोकने के लिए रक्सौल स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी सह अनुमंडलीय अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ एस के सिंह की अध्यक्षता में सघन जागरूकता अभियान चलाया गया।जिसमें नगर परिषद के वार्ड संख्या-24 में चौपाल लगा कर दिमागी बुखार के लक्षण, बचाव, प्राथमिक इलाज एवं सरकारी सुविधाओं के विषय में विस्तृत जानकारी दी गई। बताया गया कि एईएस व जेई एवं चमकी बुखार एक घातक बीमारी है।जो 6 माह से 15वर्ष के बच्चों को चपेट में लेती है।बच्चों को तेज धूप में न निकलने दें।साफ़ सफाई का ध्यान रखें।रात में भूखे पेट न सोने दें।लक्षण दिखते ही अस्पताल पहुंचाए, नही तो जान जाने का खतरा हो सकता है। बता दे कि विगत 4 अप्रैल को नगर परिषद रक्सौल के वार्ड संख्या-24 के अस्थायी निवासी प्रोफेसर सैफुल्लाह के 6माह के पुत्र जमील को दस्त और उल...
हजारीमल हाई स्कूल में  सरकार के निर्देश की उड़ी धज्जियां,सम्राट अशोक की जयंती के नाम पर हुआ ‘खेल’!

हजारीमल हाई स्कूल में सरकार के निर्देश की उड़ी धज्जियां,सम्राट अशोक की जयंती के नाम पर हुआ ‘खेल’!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।( vor desk )।शहर में अवस्थित हजारीमल उच्चतर विद्यालय में शनिवार को प्रियदर्शी सम्राट अशोक की जयंती नही मनाई जा सकी।इस नाम पर 'खेल 'हुआ।मीडिया के पहुँचने के बाद आनन फानन में खानापूर्ति की कवायद हुई।सूत्रों के मुताबिक,सरकार की घोषणा होते ही एक दिन पूर्व ही प्रभारी एचएम ने विद्यालय में अघोषित अवकाश घोषित कर दिया और खुद के साथ अन्य चहेते शिक्षक भी करीब 9 बजे तक विद्यालय नही पहुंचे।विद्यालय के कार्यालय में भी ताला लटका रहा।इससे छात्र भी विद्यालय से नदारद रहे।विभागीय सूत्रों के मुताबिक,शनिवार को विद्यालय में प्रियदर्शी सम्राट अशोक की जयंती मनाया जाना था तथा उनके जीवनी व कृतत्वों से उन्हें शिक्षक अवगत कराते,लेकिन प्रभारी एचएम की लापरवाही व कर्तव्यहीनता के कारण सरकार के इस मुहिम को सफलता नही मिली।विद्यालय में पहुंचा पूर्व छात्र अनिरुद्ध कुमार बताते है कि गत सोमवार से आज तक सर्टिफिकेट ...
श्री लंका की राह चला नेपाल,नेपाल  रिजर्व बैंक के निर्देश पर 300 से ज्यादा वस्तुओं के आयात पर कड़ाई शुरू!

श्री लंका की राह चला नेपाल,नेपाल रिजर्व बैंक के निर्देश पर 300 से ज्यादा वस्तुओं के आयात पर कड़ाई शुरू!

नेपाल, ब्रेकिंग न्यूज़, सीमांचल
-रक्सौल कस्टम को राजस्व हानि ,कस्टम क्लियरिंग एजेंट भुखमरी की आशंका से सहमे रक्सौल।(vor desk )।बढ़ते शोधनान्तर घाटा व घटते विदेशी मुद्रा संचिति की वजह से प्रभावित हो रहे अर्थतंत्र को देखते हुए नेपाल ने आयात पर कड़ाई शुरू कर दिया है।नेपाल राष्ट्र बैंक ने एहतियाती उपाय के तहत फोर व्हीलर, टू व्हीलर ,सोना -चांदी समेत विलासी वस्तुओं के आयात पर कड़ाई करते हुए बैंकों को एलसी( लेटर ऑफ क्रेडिट )जारी नही करने का निर्देश दिया है।जिसके बाद नेपाल के विभिन्न 27 वाणिज्य बैंकों ने इसके लिए सर्कुलर जारी कर दिया है।जिसका सीधा असर भारत-नेपाल व्यापार पर पड़ता दिखने लगा है। मिली जानकारी के मुताबिक,नेपाल राष्ट्र बैंक के गवर्नर महा प्रसाद अधिकारी के निर्देशन पर आयोजित बैठक के बाद देश के विभिन्न वाणिज्य बैंकों ने अपने शाखाओं को ऊक्त सर्कुलर जारी किया है।बताया जा रहा है कि रिजर्व बैंक ने हालांकि, यह निर...
error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!