Wednesday, October 2

ब्रेकिंग न्यूज़

कलिकापुर गांव में संविधान निर्माता डॉ. अम्बेडकर की 131 वी जयंती समारोह सह नशा उन्मूलन कार्यक्रम आयोजित!

कलिकापुर गांव में संविधान निर्माता डॉ. अम्बेडकर की 131 वी जयंती समारोह सह नशा उन्मूलन कार्यक्रम आयोजित!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रामगढ़वा।( vor desk )।अम्बेडकर ज्ञान मंच के तत्वावधान में रविवार को प्रखण्ड के पखनहिया पंचायत के कलिकापुर गांव में संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की 131 वी जयंती समारोह सह नशा उन्मूलन कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि मदन प्रसाद कुशवाहा,मिथिलेश कुमार मेहता,अज्ञामं के संस्थापक मुनेश राम,विद्यानंद राम,चतुर्भुज बैठा,सुकृत राम,मथुरा राम,पूजा कुमारी,अरविंद कुमार रवि,कृष्णा पासवान,पारसनाथ अम्बेडकर आदि ने दीप-प्रज्ज्वलित कर किया गया।उसके बाद बाबा साहेब व तथागत गौतम बुद्ध के तैलीय चित्रों पर पुष्पार्चन कर उनके प्रति कृतज्ञता जताई गई। इस समारोह में आगत अतिथियों का फूलमाला पहना स्वागत किया गया।समारोह को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने बाबा साहेब के जीवनी व कृतित्वों पर बारी-बारी प्रकाश डालते हुए बाबा साहेब को पूजने की बजाय उनके आदर्शो व सिद्धान्तों को आत्मसात करन...
बेतिया मेडिकल कॉलेज द्वारा पीएचसी के सहयोग से रक्सौल स्थित कुष्ठ आश्रम में मेडिकल कैंप आयोजित

बेतिया मेडिकल कॉलेज द्वारा पीएचसी के सहयोग से रक्सौल स्थित कुष्ठ आश्रम में मेडिकल कैंप आयोजित

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।(vor desk)। 'स्वामी विवेकानन्द स्वास्थ्य सेवा यात्रा' के तहत रक्सौल स्थित कुष्ठ रोगियों की बस्ती सुंदरपुर के लिटिल फ्लोवर लेप्रोसी सेंटर में मरीजों के इलाज हेतु रविवार को मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया। ऊक्त शिविर बेतिया मेडिकल कॉलेज के चिकित्सक दल,एनएमओ बिहार व सेवा दल द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रक्सौल के सहयोग से आयोजित हुआ।इस दौरान सैकड़ों मरीजों का निःशुल्क जांच किया गया।साथ ही दवाओं का वितरण भी किया गया। आयोजित शिविर में विभिन्न प्रकार के बिमारियों के मरीजों को चिन्हित किया गया। वहीं,ईलाज हेतु उचित परामर्श दिया गया। इस टीम में बेतिया मेडिकल कॉलेज के चिकित्सकों व दलों के साथ मुख्य रूप से रक्सौल के टीम से आशीष राज मेहता, सुमित कुमार राय, पियूष राज व सिद्धार्थ कुमार सम्मिलित थे। इस कार्यक्रम के सफल आयोजन में स्थानीय स्तर से अनुमंडलीय अस्पताल उपाधी...
रक्सौल चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष अरुण कुमार गुप्ता बने पूर्व मध्य रेलवे के डीआरयूसीसी सदस्य!

रक्सौल चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष अरुण कुमार गुप्ता बने पूर्व मध्य रेलवे के डीआरयूसीसी सदस्य!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।( vor desk )।मंडल रेल प्रबंधक द्वारा डीआरयूसीसी कमिटी का पुनर्गठन करते हुए 2022-2023 के लिए 27 सदस्यीय कमिटी के सदस्यों में रक्सौल चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष अरुण कुमार गुप्ता को परामर्शदात्री सदस्य बनाएं जाने से स्थानीय प्रबुद्ध नागरिकों, व्यवसायियों तथा चैंबर के सदस्यों में काफी हर्षोल्लास है।जिसकी जानकारी देते हुए मिडिया प्रभारी सह प्रवक्ता शम्भु प्रसाद चौरसिया ने कहा कि श्री गुप्ता को पूर्व मध्य रेलवे के डीआरयूसीसी (परामर्शदात्री सदस्य) बनाएं जाने से इंडो-नेपाल बॉर्डर रक्सौल में हो रही रेल उपभोक्ताओं की असुविधाओं के निवारण हेतू पूरी तन्मयता से रक्सौल चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज तत्पर रहेगा। साथ हीं महासचिव आलोक कुमार श्रीवास्तव एवं सचिव राज कुमार गुप्ता ने बताया कि कम समय में रक्सौल चैंबर ने व्यवसायियों के हितार्थ सकारात्मक सोच के साथ जो सम्मानजनक कार्य कि...
एलआईसी (मंडल) में प्रथम एम. डी. आर. टी बनने तथा प्रीमियम में प्रथम स्थान के लिए नितेश कुमार सिंह हुए सम्मानित

एलआईसी (मंडल) में प्रथम एम. डी. आर. टी बनने तथा प्रीमियम में प्रथम स्थान के लिए नितेश कुमार सिंह हुए सम्मानित

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
।रक्सौल।( vor desk )।भारतीय जीवन बीमा निगम मुजफ्फरपुर मंडल में प्रथम एम. डी. आर. टी बनने तथा प्रीमियम में प्रथम स्थान के लिए डिवीजनल कार्यालय तथा शाखा रक्सौल नेअभिकर्ता नीतेश कुमार सिंह को सम्मानित किया है। मिली जानकारी के मुताबिक,भारतीय जीवन बीमा निगम के डिवीजन के द्वारा सर्टिफिकेट जारी किया गया तथा रक्सौल शाखा क़े प्रबंधक व अधिकारियो समेत विकाश अधिकारी शशि किशोर तिवारी द्वारा श्री सिंह को सम्मानित किया गया। इस दौरान शाखा प्रबंधक ने कहा कि जनवरी से दिसंबर 2022 तक एम.डी.आर.टी. बनने क़े लक्ष्य को मार्च तक में ही पूर्ण कर तथा वित्तीय वर्ष 2021-2022में मंडल में फर्स्ट प्रीमियम इनकम में प्रथम स्थान हासिल करने क़े लिए नीतेश कुमार सिंह बधाई के पात्र है ।उन्होंने इनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनायें देते हुए कहा कि इससे ब्रांच का सम्मान बढा है।उन्होंने अभिकर्ताओं से आह्वान किया कि भारतीय जीवन ब...
एसएसबी ने बरामद किया कपड़ा,उर्वरक व किराना समान,नेपाली तस्कर समेत दो धराये

एसएसबी ने बरामद किया कपड़ा,उर्वरक व किराना समान,नेपाली तस्कर समेत दो धराये

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
आदापुर।( vor desk )।71वी वाहिनी एस एस बी सीमा चौकी बेलदरवामठ कैंप के जवानों के द्वारा दो तस्कर को दबोचा है।बताया गया कि सीमावर्ती ग्राम मूर्तियां के समीप लाखो रुपए मूल्य के कपड़े को एक वाहन की सहायता से तस्करी हेतु लाया जा रहा था l जब्त किया गया समान बिगन मिया पुत्र खेदारू मिया ग्राम मूर्तिया आदापुर का बताया गया।वहीं,मामले में गिरफ्तार किया गए तस्कर की पहचान ग्राम जमुनापुर के निवासी अमानतुल्लाह व ग्राम मूर्तिया के निवासी समतुल्लाह के रूप में किया गया है l जब्त किए गए समान को कस्टम कार्यालय मोतिहारी को सौप दिया गया है lइसकी जानकारी एसएसबी बेलदरवा मठ कैम्प का हेड कमांडेंट चंदन कुमार ने दी। वहीं,71वी वाहिनी एस एस बी सीमा चौकी बेलदरवामठ कैंप के जवानों ने लाला छपरा के समीप लाखो रुपए मूल्य के किराना व उर्वरक बरामद किया है।जो कि मोटरसाइकिल व साइकिल की सहायता से तस्करी हेतु नेप...
पांच लाख रुपये के ब्राउन सुगर के साथ रक्सौल स्टेशन से बेतिया का तस्कर गिरफ्तार!

पांच लाख रुपये के ब्राउन सुगर के साथ रक्सौल स्टेशन से बेतिया का तस्कर गिरफ्तार!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।(vor desk )। रक्सौल रेलवे सर्कुलेटिंग एरिया से करीब पांच लाख रुपये मूल्य के ब्राउनसुगर के साथ एक तस्कर को पकड़ा गया है।आरपीएफ व जीआरपी के संयुक्त अभियान में ऊक्त सफलता मिली।पकड़े गए तस्कर की पहचान दीपक चौधरी के रूप में हुई है।गिरफ्तार तस्कर बेतिया छावनी पश्चिमी का निवासी बताया जाता है।गुप्त सूचना पर यह गिरफ्तारी उस समय हुई गयी जब तस्कर ब्राउनसुगर की डिलेवरी लेकर ट्रेन पकड़ने प्लेटफार्म की ओर जा रहा था। इस बीच आरपीएफ व जीआरपी पुलिस ने संयुक्त रूप से घेराबंदी करके तस्कर को पकड़ा व तलाशी ली। तलाशी में उसके पास से लगभग सौ ग्राम ब्राउनसुगर बरामद हुआ।इसकी पुष्टि आज शाम आरपीएफ व जीआरपी ने संयुक्त रूप से की। बताया गया कि दीपक ब्राउनसुगर की खरीदारी करके बाहर ले जा रहा था।गिरफ्तार तस्कर ने रक्सौल के एक ड्रग्स माफिया से उक्त नशीला पदार्थ को खरीदा था। ड्रग्स माफिया को रेल सुरक्षाकर्मी चिन्हित ...
रक्सौल पुलिस ने आर्म्स के साथ दो युवक को किया गिरफ्तार,बड़े अपराध को अंजाम देने की थी योजना!

रक्सौल पुलिस ने आर्म्स के साथ दो युवक को किया गिरफ्तार,बड़े अपराध को अंजाम देने की थी योजना!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।(vor desk )।सीमावर्ती क्षेत्र में अपराध की घटना को अंजाम देने के फिराक में जुटे दो लोगों को पुलिस ने आर्म्स के साथ दबोचा है।रक्सौल पुलिस ने गुप्त सूचना पर मंगलवार की देर शाम इन्हें पकड़ा । इसकी पुष्टि करते हुए रक्सौल थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर शशिभूषण ठाकुर ने दी। उन्होंने बताया कि पुलिस ने सूचना मिलते ही दिल्ली-काठमांडू को जोड़ने वाले मुख्य पथ पर घेराबंदी कर वाहन जांच शुरू किया। दोनो बाइक पर सवार थे,जो,पुलिस को देखते ही बाइक छोड़कर भागने लगे। इस दौरान पुलिसकर्मियों ने उन्हें खदेड़ कर दबोचा।दोनो की पहचान नगर परिषद क्षेत्र के बड़ा परेउवा मुहल्ला वार्ड संख्या 1 निवासी नईम खान के पुत्र मुमताज खान (32 वर्ष)और फैयाज खान ( 30 वर्ष )के रूप में हुई है। मुमताज और फैयाज बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे मुमताज व फैयाज के पास से दो जिंदा कारतूस एवं एक 315 बोर का देशी पिस्टल बरामद हुआ...
एसपी डॉ कुमार आशिष के नेतृत्व में ‘पुलिस आपके द्वार’ व ‘नशा मुक्ति अभियान’ कार्यक्रम आयोजित!

एसपी डॉ कुमार आशिष के नेतृत्व में ‘पुलिस आपके द्वार’ व ‘नशा मुक्ति अभियान’ कार्यक्रम आयोजित!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।( vor desk )।पूर्वी चम्पारण जिला पुलिस अधीक्षक डॉ.कुमार आशीष ने थाना दिवस के अवसर पर रक्सौल पहुंच कर "पुलिस आपके द्वार" एवं नशा मुक्ति अभियान का स्थानीय नागरिकों, समाजसेवी संस्थाओं तथा लायंस क्लब ऑफ रक्सौल डिस्ट्रिक्ट 322 ई तथा रक्सौल चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के सदस्यों को आमंत्रित करते हुए एक सभा का आयोजन किया। जिसकी जानकारी देते हुए लायंस क्लब ऑफ रक्सौल के अध्यक्ष सह चैंबर ऑफ कॉमर्स के मिडिया प्रभारी शम्भु प्रसाद चौरसिया ने बताया कि पुलिस अधीक्षक महोदय का रक्सौल थाना पहुंचने पर लायंस क्लब ऑफ रक्सौल के अध्यक्ष लायन शम्भु प्रसाद चौरसिया ने पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया, साथ ही उपाध्यक्ष लायन गणेश धनोठिया एवं लायन मोहम्मद निज़ामुद्दीन ने शॉल ओढ़ाकर कर सम्मानित किया। वहीं रक्सौल चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष अरुण कुमार गुप्ता, महासचिव ...
आदापुर के हीरा छपरा गांव में पेड़ से लटकता मिला युवती का शव ,अटकलों का बाजार गर्म!

आदापुर के हीरा छपरा गांव में पेड़ से लटकता मिला युवती का शव ,अटकलों का बाजार गर्म!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
आदापुर।( vor desk )। स्थानीय थाना क्षेत्र के हीरा छपरा गांव स्थित एक पेड़ से लटके हालत में युवती का शव बरामद किया गया। उक्त शव घर के बगल में स्थित पेड़ से गले में साड़ी का फंदा डाले लटकते संदिग्ध हालात में मिला है।जिसके बाद अटकलों का बाजार गर्म हो गया है कि यह हत्या है या आत्म हत्या।पुलिस ने मामले की छान बिन शुरू कर दी है। ग्रामीणों का कहना है कि मृतका गत दिनों अपने ननिहाल हीरा छपरा गांव आई हुई थी। वह कलैया(नेपाल)प्रस्तोता गांव की निवासी बताई जाती है। पुलिस का कहना है कि मृतका युवती टिंकू कुमारी (17) अर्द्धविक्षिप्त बताई जाती है। वह दो-तीन दिन पहले अपने ननिहाल हीरा छपरा आई और अचानक सोमवार की देर रात खाना खाने के बाद सोने चली गयी। उसके बाद अहले सुबह उसका शव घर के बगल में स्थित पेड़ से लटका हुआ पाया गया। इस आशय की पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष महेंद्र कुमार ने बताया कि...
सफाईकर्मी के निधन पर रक्सौल नगर परिषद में शोक सभा आयोजित

सफाईकर्मी के निधन पर रक्सौल नगर परिषद में शोक सभा आयोजित

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।(vor desk)। सोमवार को रक्सौल नगर परिषद में कार्यरत सफाईकर्मी बंटू मलिक का अचानक निधन हो गया। जिसकी सूचना पर प्रभारी कार्यपालक पदाधिकारी संतोष कुमार सिंह के नेतृत्व में नगर परिषद कार्यालय में शोक सभा का आयोजन किया गया।इस दौरान सभी नगर परिषद कर्मियों ने सफाईकर्मी स्व. मलिक के आत्मा की शांति हेतु ईश्वर से प्रार्थना की। मौके पर सागर गुप्ता, बैजू जायसवाल, गुड्डू श्रीवास्तव, अविनाश मंडल, कृष्णनंदन सिंह,चंदेश्वर बैठा, हिमांशु रंजन, मो. अलीम, विनोद सिंह, गायत्री देवी, प्रशांत कुमार व राहुल कुमार आदि मौजूद थे। ...
error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!