Wednesday, October 2

ब्रेकिंग न्यूज़

बाल श्रम, अपराध व यौन शोषण जैसे कुरीति से बच्चों एवं बच्चियों के संरक्षण हेतु जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

बाल श्रम, अपराध व यौन शोषण जैसे कुरीति से बच्चों एवं बच्चियों के संरक्षण हेतु जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।(vor desk)।प्रयास जुवेनाइल एड सेंटर पूर्वी चंपारण द्वारा एक्सेस टू जस्टिस फॉर ऑल के तहत कस्तूरबा बालिका उच्च विद्यालय रक्सौल के प्रांगण में स्कूली बच्चों के समक्ष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य बाल दुर्व्यवहार, बाल यौन शोषण, बाल विवाह, बाल मजदूरी, मानव व्यापार जैसे घृणित अपराध को रोकने के लिए जागरूकता कार्यक्रम बच्चों के बीच किया गया तथा विस्तृत जानकारी प्रयास संस्था की परामर्श दाता आरती कुमारी द्वारा दिया गया।बच्चो से अपील किया गया कि ऐसे घृणित अपराधों से बाल यौन शोषण से करें स्वयं की रक्षा ऐसे घृणित अपराध से बचने के लिए चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 का सहयोग ले सकते हैं। वहीं कस्तूरबा बालिका उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक अजय कुमार द्वारा बच्चों को बताया गया कि बच्चे हमारे देश के भविष्य हैं, जिनका भविष्य हम खुद परिवार वाले ही संवार सकते हैं तथा ऐ...
रक्सौल :नशेड़ी दूल्हे से दुल्हन ने किया शादी से इंकार,वर पक्ष बैरंग लौटा!

रक्सौल :नशेड़ी दूल्हे से दुल्हन ने किया शादी से इंकार,वर पक्ष बैरंग लौटा!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।(vor desk )। शहर के ब्लॉक रोड स्थित एक आवासीय होटल में होने वाले शादी समारोह में बुधवार रात उस वक्त हंगामा खड़ा हुआ। जब दुल्हन ने मड़वा में दूल्हा को नशेड़ी पा कर शादी से इंकार कर दिया।यह वाक्या रिंग सिरोमनी के दौरान अचानक दूल्हा का अंगूठी पतला होने को लेकर विवाद करने पर हुआ। दुल्हन ने दूल्हे को नशे में बकवास कर झगड़े पर उतारु होने पर साफ साफ शब्दों में खुद शादी से इंकार करते मड़वा से उठ गयी। दुल्हन के शादी से इंकार करने पर दूल्हा पक्ष ने जमकर हंगामा खड़ा कर दिया व तोड़फोड़ कर दुल्हन को खोजने लगे। स्थिति को देखते इसकी सूचना पुलिस को दी गयी। सूचना पर तत्काल पुलिस घटनास्थल पर पहुंची व स्थिति को नियंत्रण में किया। इसकी पुष्टि थानाध्यक्ष शशिभूषण ठाकुर ने की। दूल्हा दुल्हन को स्थानीय थाना लाया गया। थाने में पुलिस के समक्ष दुल्हन के शादी से इंकार करने पर दोनों पक्ष को शांतिपूर्वक अपने ...
आदापुर के सिरिसिया कला में खेत से दो युवकों का शव बरामद,पुलिस ने शुरू की जांच

आदापुर के सिरिसिया कला में खेत से दो युवकों का शव बरामद,पुलिस ने शुरू की जांच

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।(vor desk )।अनुमण्डल के आदापुर थाना क्षेत्र स्थित सिरसिया कला गांव में दो युवकों का शव बरामद हुआ है। संदिग्ध परिस्थिति में इन शवों के मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।दोनो की निर्मम हत्या की गई है।शव खेत मे लावारिश पाया गया।अहले सुबह ग्रामीणों को इसकी भनक लगने के बाद पुलिस को सूचना दी गई। सीमाई क्षेत्र मे दोनो युवकों का शव मिलने मिलने के बाद ग्रामीणों की भारी भीड़ घटनास्थल पर जमा हो गई है। मृतकों की पहचान आदापुर के कचुरवारी गांव के यादव टोला के रहने वाले भरत यादव और नवल यादव के रूप में हुई है। आदापुर व हरपुर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल में जुट गई है। दोनो युवकों के शव बरामदगी के बाद क्षेत्र में कई तरह की चर्चा व अटकलें तेज हो गई है। इनमें से एक पर अलग-अलग थानों में मारपीट,शराब और मादक पदार्थ की तस्करी के कई म...
हजारीमल स्कूल के नीरिक्षण के क्रम में भड़के डीईओ संजय,सामूहिक वेतन रोकते हुए कहा-पढ़ाई नही ,तो वेतन नहीं!

हजारीमल स्कूल के नीरिक्षण के क्रम में भड़के डीईओ संजय,सामूहिक वेतन रोकते हुए कहा-पढ़ाई नही ,तो वेतन नहीं!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
-voiceofraxaul.com की खबर का असर,सम्राट अशोक जयंती नही मनाने व विद्यालय में कुव्यवस्था को ले कर प्रकाशित रिपोर्ट पर हुआ एक्शन ऐतिहासिक हजारी मल प्लस टू विद्यालय में डीएम शीर्षत कपिल अशोक के निर्देश पर डीईओ ने किया औचक निरीक्षण -सुबह 7.50 बजे ही अचानक पहुंच गए डीईओ,हेडमास्टर से ले कर पिउन तक का लिया क्लास -एच एम अवनीश कुमार सुमन व क्लर्क राजकिशोर उपाध्याय की भी डीईओ ने जमकर लगाई क्लास,खूब हुई फजीहत रक्सौल।( vor desk )।ब्रिटिशकाल में स्थापित व 1942 की क्रांति का गवाह रहे रक्सौल के ऐतिहासिक हजारीमल प्लस टू विद्यालय का बुधवार को पूर्वी चंपारण डीईओ संजय कुमार ने औचक निरीक्षण किया तथा विद्यालय संचालन में गड़बड़ी को लेकर हेड मास्टर अवनीश कुमार सुमन समेत सभी शिक्षकों व कर्मियों के वेतन भुगतान पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दिया है। उन्होंने सामूहिक रूप से वेतन पर लोग लगाते हुए साफ़...
तिरंगा लहराने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने के बाद रक्सौल पहुंचे बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद डॉ संजय जायसवाल का हुआ स्वागत!

तिरंगा लहराने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने के बाद रक्सौल पहुंचे बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद डॉ संजय जायसवाल का हुआ स्वागत!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।( vor desk )।भारतीय जनता पार्टी प्रदेश अध्यक्ष एवं स्थनीय सांसद डॉ० संजय जायसवाल के रक्सौल भाजपा कार्यालय कोइरिया टोला में पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया। स्थानीय विधायक प्रमोद कुमार सिन्हा एवं शिक्षक प्रकोष्ठ बिहार के प्रदेश संयोजक प्रो० डॉ अनिल कुमार सिन्हा ने उन्हें दुशाला ओढ़ाकर, गुलदस्ता देकर एवम माला पहनाकर भव्य स्वागत किया गया । उक्त अवसर पर शिक्षक प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक प्रो० डा० अनिल कुमार सिन्हा ने कहा कि डॉक्टर संजय जयसवाल प्रदेश अध्यक्ष के साथ हमारे लोकप्रिय सांसद भी हैं जिनके नेतृत्व में वीर कुंवर सिंह विजयोत्सव के अवसर पर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड में बिहार का नाम दर्ज हुआ जो अपने आप में हम सबों के लिए गर्व की बात है । डॉक्टर जयसवाल के नेतृत्व में लाखों कार्यकर्ताओं के परिश्रम एवं सहयोग से भव्य कार्यक्...
मजिस्ट्रेट चेकिंग में 78 लोग धराये, जुर्माना से 52 हजार रुपये राजस्व प्राप्ति!

मजिस्ट्रेट चेकिंग में 78 लोग धराये, जुर्माना से 52 हजार रुपये राजस्व प्राप्ति!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल ।(vor desk )।मंगलवार को रक्सौल रेलवे स्टेशन पर मजिस्ट्रेट चेकिंग का विशेष अभियान चलाया गया. रेल अनुमंडल बेतिया स्थित रेल न्यायिक दंडाधिकारी राजीव पाण्डेय के नेतृत्व में चले चेकिंग अभियान के दौरान 78 लोगों को हिरासत में लिया गया. जिसमें 32 लोग बिना टिकट यात्रा करने वालों में शामिल थे, जबकि 46 लोगों को आरपीएफ के द्वारा रेलवे एक्ट के अलग-अलग मामले में हिरासत में लिया गया था. हिरासत में लिये गये लोगों को दंडाधिकारी श्री पाण्डेय के सामने प्रस्तुत कर रक्सौल में ही जुर्माने की कार्रवाई पूरी कर रिहा किया गया. समाचार लिखे जाने तक रक्सौल में चेकिंग और जुर्माने की प्रक्रिया जारी थी और लगभग 52 हजार रूपये का राजस्व प्राप्त किया गया था. रेल अधिकारियों ने बताया कि इस तरह का चेकिंग अभियान आगे भी जारी रहेगा. रक्सौल में पटना जाने वाली इंटरसीटी, समस्तीपुर से आयी सवारी गा...
दिशा की बैठक में एमएलए प्रमोद सिन्हा ने उठाया रक्सौल मुख्य पथ निर्माण में लापरवाही व अनियमितता का मुद्दा,परिणाम की प्रतीक्षा!

दिशा की बैठक में एमएलए प्रमोद सिन्हा ने उठाया रक्सौल मुख्य पथ निर्माण में लापरवाही व अनियमितता का मुद्दा,परिणाम की प्रतीक्षा!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
मोतिहारी/रक्सौल।( vor desk )।मोतिहारी में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति(दिशा) की बैठक मंगलवार को आयोजित हुई,जिंसमे रक्सौल मुख्य पथ निर्माण में लापरवाही व अनियमितता का मुद्दा गर्म रहा । इस बैठक में पूर्व केंद्रीय कृषि मंत्री सह मोतिहारी सांसद राधा मोहन सिंह व बिहार प्रदेश अध्यक्ष एवं पश्चिम चंपारण सांसद संजय जायसवाल, जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक, जिला परिषद अध्यक्ष श्रीमती ममता राय, विधायक प्रमोद कुमार सिन्हा एवं जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति के सदस्य व जन प्रतिनिधि उपस्थित रहे। दिशा की बैठक में रक्सौल विधायक प्रमोद कुमार सिन्हा ने रक्सौल में मुख्य पथ सड़क निर्माण एवं नाला निर्माण में देरी को लेकर मामला उठाया। उन्होंने जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति को लिखित आवेदन में जिक्र किया है कि विधानसभा 10 रक्सौल के अंर्तगत रक्सौल शहर मे रक...
रक्सौल के सरकारी विद्यालयों में इंटर कॉमर्स की पढ़ाई नहीं होने से भटकने को मजबूर हुए छात्र!

रक्सौल के सरकारी विद्यालयों में इंटर कॉमर्स की पढ़ाई नहीं होने से भटकने को मजबूर हुए छात्र!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।( vor desk )।बिहार के सरकारी पाठ्यक्रम के तहत 11 वीं कक्षा में सत्र 2021-22 के लिए वाणिज्य संकाय (Commerce) से नामांकन के लिये रक्सौल अनुमण्डल मुख्यालय में छात्रों के लिये एक भी सीट सरकारी +2 विद्यालय में उपलब्ध नहीं है।इससे छात्र दर दर भटकने को मजबूर हैं,पर उनकी पीड़ा सुनने वाला कोई नही। बताते हैं कि रक्सौल अनुमण्डल मुख्यालय है,जहां तीन सरकारी शिक्षा केन्द्र इंटर कॉमर्स की पढ़ाई के लिए अधिकृत हैं।इसमे मुफ़्फ़रपुर स्थित डॉ भीम राव अम्बेडकर बिहार विश्व विद्यालय की रक्सौल स्थित एक मात्र अंगीभूत इकाई केसीटीसी कॉलेज मे दो साल पहले से इंटर में कॉमर्स से नामांकन बन्द हों गया है। वही दूसरा कस्तूरबा बालिका उच्च विद्यालय है,जहां सिर्फ लडकियों का नामांकन होता हैं। वही तीसरा हजारीमल उच्चतर माध्मिक विद्यालय हैं जिसमें अभी तक केवल कला (Arts) और विज्ञान (Science) संकाय में ही नामांकन होता...
रक्सौल के मुख्य मार्ग पर निर्माणाधीन सड़क और नाले के तकनीकी पहलुओं की जांच कराए जाने की मांग

रक्सौल के मुख्य मार्ग पर निर्माणाधीन सड़क और नाले के तकनीकी पहलुओं की जांच कराए जाने की मांग

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।(vor desk )।किसी भी शहर के सौंदर्यीकरण में वहाँ की मुख्य सड़क और मुख्य नाले की गुणवत्ता का खास महत्व होता है। रक्सौल मुख्य मार्ग पर निर्माणाधीन सड़क और नाले के संदर्भ में नगर परिषद स्वच्छता ब्रांड एम्बेसडर डॉ. स्वयंभू शलभ ने कुछ विंदुओं को डीएम मोतिहारी, एसडीएम व कार्यपालक पदाधिकारी रक्सौल के संज्ञान में देते हुए इनकी गुणवत्ता की जांच तकनीकी टीम के द्वारा कराए जाने की मांग की है। डॉ. शलभ ने अपने पत्र में बताया है कि मुख्यमार्ग के किनारे निर्माण किये जा रहे नाले की ऊँचाई सड़क से दो फीट तक होने के कारण लोगों को अपने घर या दुकान से सड़क पर चढ़ना उतरना मुश्किल हो रहा है। मुख्य सड़क से जहाँ जहाँ गली निकलती है वहां की स्थिति और ज्यादा बिगड़ गई है। बाइक या गाड़ी को गली या घर से सड़क पर निकालना कठिन हो गया है। नाले की असामान्य ऊँचाई के कारण नाले और सड़क के बीच रैंप बनाना होगा जो सड़क पर...
भारत के महावाणिज्य दूतावास द्वारा बीरगंज में एथलेटिक्स मिट 2022 आयोजित

भारत के महावाणिज्य दूतावास द्वारा बीरगंज में एथलेटिक्स मिट 2022 आयोजित

नेपाल, ब्रेकिंग न्यूज़, सीमांचल
  रक्सौल।( vor desk )।आजादी के अमृत महोत्सव (भारत @ 75) के समारोह के हिस्से के रूप में वीरगंज में भारत के महावाणिज्य दूतावास ने रविवार  को वीरगंज के नारायणी स्टेडियम में एक दिवसीय एथलेटिक्स मीट का आयोजन किया।इसमें  भारतीय महावाणिज्य दूतावास, नेपाल पुलिस, बीरगंज नगर निगम, दूरसंचार विभाग, बिजली विभाग, ज्ञाना अकादमी, डीपीएस और डीएवी आरबी केडिया स्कूल और बीरगंज के सिविल सोसाइटी के लगभग सौ एथलीटों ने बैठक में भाग लिया।  मीट के दौरान सात ट्रैक इवेंट (100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर, 800 मीटर, 1600 मीटर, 4x100 मीटर रिले और 4x400 मीटर रिले) और चार फील्ड इवेंट (लॉन्ग जंप, हाई जंप, डिस्कस थ्रो और शॉट पुट) आयोजित किए गए।    एथलेटिक्स मीट को भारतीय महावाणिज्य दूत नितेश कुमार ने सुबह 6 बजे झंडी दिखाकर रवाना किया।  कार्यक्रम सौहार्दपूर्ण वातावरण में आयोजित किए गए और प्रतिभागियों...
error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!