Wednesday, October 2

ब्रेकिंग न्यूज़

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉ0 संजय ने किया एडिप एवं राष्ट्रीय वयोश्री योजना के तहत आयोजित रजिस्ट्रेशन शिविर का उद्घाटन

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉ0 संजय ने किया एडिप एवं राष्ट्रीय वयोश्री योजना के तहत आयोजित रजिस्ट्रेशन शिविर का उद्घाटन

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।( vor desk )। रक्सौल स्थित अनुमंडल कार्यालय के सभागार में गुरुवार को एपीड और वयोश्री योजना के लिए पात्र लाभार्थियों के लिए आयोजित रजिस्ट्रेशन सह परीक्षण शिविर का उद्घाटन सांसद सह बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉ0 सजंय जायसवाल ने किया।मौके पर रक्सौल के विधायक प्रमोद सिन्हा सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे। एडिप एवं राष्ट्रीय वयोश्री योजना के अंतर्गत दिव्यांगजनों एवं वरिष्ठजनों को नि:शुल्क चश्मे, कृत्रिम दांत,बीटीआई( हियरिंग मसीन) ,ट्राइपॉड, एल्बो, छड़ी, ट्राई साइकिल, व्हीलचेयर, बीटीई कान का मशीन, एक्सिल /एल्बो बैसाखी सरीखे दर्जनों प्रकार के यंत्र/उपकरणों का निःशुल्क वितरण किया जाएगा। इस मौके पर सांसद डॉ संजय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गरीब वरिष्ठ नागरिकों को भी जरूरी उपकरण मिलें, इसके लिए 2017 में ‘राष्ट्रीय वयोश्री योजना’ शुरूआत की थी। ताकि एडिप और राष्ट्रीय वयोश्री योजन...
बिहार से गुजरने वाली सत्याग्रह व अंत्योदय एक्सप्रेस समेत 11 ट्रेनें एनआई कार्य की वजह से रद्द , यात्रियों की बढ़ी परेशानी!

बिहार से गुजरने वाली सत्याग्रह व अंत्योदय एक्सप्रेस समेत 11 ट्रेनें एनआई कार्य की वजह से रद्द , यात्रियों की बढ़ी परेशानी!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।( vor desk )।इन दिनों गर्मी की छुट्टियां चल रही है और शादियों का सीजन भी है। ऐसे में बड़ी संख्या में लोग बिहार से दूसरे शहरों में जाते हैं तथा दूसरे शहरों से बिहार आते हैं। लेकिन इस बार रेलवे के नॉन इंटरलॉकिंग कार्य की वजह से यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है क्योंकि दर्जनों ट्रेनें रद्द है।समस्तीपुर रेल मंडल के नरकटियागंज स्टेशन से गुजरने वाली 11 ट्रेनों को रद्द किया गया है। ऐसे यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है। नरकटियागंज जंक्शन से होकर गुजरने वाली 15211 जननायक एक्सप्रेस ट्रेन को अप रूट में 30 मई से लेकर 6 जून तक एवं 15212 डाउन रुट में 1 जून से लेकर 8 जून तक रद्द किया गया है। इसी प्रकार 14010 चंपारण सत्याग्रह को 30 मई से 6 जून तक, 14009 को 31 मई से 7 जून तक, 15656 कटरा कामाख्या एक्सप्रेस ट्रेन को 5 जून से 8 जून तक रद्द किया गया है। वहीं 09451 गांधीधाम स्पेशल को 27 मई स...
अब भी दिलों पर राज करते हैं नेपाल के पूर्व राजा वीरेंद्र,दरबार हत्याकांड के इक्कीस वर्ष पूर्ण होने पर दी गई श्रद्धांजली

अब भी दिलों पर राज करते हैं नेपाल के पूर्व राजा वीरेंद्र,दरबार हत्याकांड के इक्कीस वर्ष पूर्ण होने पर दी गई श्रद्धांजली

नेपाल, ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।(vor desk)।नेपाल के राज दरबार हत्याकांड के इक्कीस वर्ष पूरे हो गए।इस 1 जून 2001 को हुए दरबार हत्याकांड का रहस्य आज भी सामने नही आ सका।अधिसंख्य लोगों का मानना है कि हत्याकांड विदेशी साज़िश का हिस्सा थी।इक्कीस वर्ष बाद भी नेपाल के लोग पूर्व राजा वीरेन्द्र विक्रम शाह को नही भूल सके हैं।यही नही प्रजावत्सल व विष्णु तुल्य माने जाने वाले पूर्व राजा वीरेन्द्र की कमी आज भी महसूस की जाती है।आज पुण्य तिथि पर नेपाल में उन्हें याद किया गया,लोग उस काली रात की घटना को याद कर सिहर उठे। इसी क्रम में गुरुवार को वीरगंज में' देश भक्त राज्य भक्त संस्था' के द्वारा स्व राजा वीरेंद्र वीर विक्रम शाह देव पुण्य तिथि मनाई गई और उन्हें शिद्दत से याद किया गया।संस्था के अध्यक्ष दीपेंद्र रौनियार ने कहा कि नेपाली नागरिको के दिलों में आज भी हिन्दू हिर्दय सम्राट स्व 0वीरेंद्र विक्रम साह देव जिंदा है,उनकी ज...
रक्सौल की बेटी सीमा लालवानी बनी ‘क्वीन क्राउन विकन’ की विजेता, फैशन की दुनिया मे लहराया परचम!

रक्सौल की बेटी सीमा लालवानी बनी ‘क्वीन क्राउन विकन’ की विजेता, फैशन की दुनिया मे लहराया परचम!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
सीमा लालवानी रह रही है बैंगलोर में रक्सौल ।( vor desk )।अस्तित्व एंटरटेनमेंट की ओर से आयोजित दिवा मिस व मिसेज इंडिया 2022 के सीजन-4 में विजेताओं को सम्मनित किया गया। अस्तित्व एंटरटेनमेंट की ओर से उत्तराखंड के हरीद्वार में आयोजित दिवा मिस व मिसेज इंडिया 2022 के सीजन-4 का आयोजन किया गया। मिस एंड मिसेज इंडिया 2022 कॉन्टेस्ट में रक्सौल की बेटी सीमा लालवानी 'क्वीन क्राउन विकन' विजेता रही। वही गुजरात की नीलम मिस और यूपी की नैंसी मिसेज इंडिया बनी। तीनो को ताज लगाकर एवं ट्राफी देकर सम्मानित किया। हरिद्वार के सिडकुल स्थित होटल में अस्तित्व एंटरटेनमेंट की तरफ से इंडिया 2022 सीजन-4 कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें देश के भिन्न-भिन्न जिलों से आई महिलाओं ने रैंप पर मॉडलिंग का जलवा बिखेरा। मुख्य अतिथि विधायक आदेश चौहान, भाजपा नेता ओम प्रकाश जमदग्नि, समाजसेवी विशाल गर्ग, अन्नू कक्...
नही रहे बरिष्ठ कांग्रेसी नेता व पूर्व मंत्री सगीर अहमद,शोक की लहर!

नही रहे बरिष्ठ कांग्रेसी नेता व पूर्व मंत्री सगीर अहमद,शोक की लहर!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
*1977 के कांग्रेस विरोधी लहर में भी चला था सगीर अहमद का जादू,रिकॉर्ड मत से जीत गए थे चुनाव रक्सौल।( vor desk )। वरिष्ठ कांग्रेस नेता सह बिहार के पूर्व काबीना मंत्री 77 वर्षीय सगीर अहमद का निधन हो गया।वे कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे। स्व. अहमद के निधन की खबर सुनते ही क्षेत्र में शोक की लहर फैल गयी।यह खबर पुराने कांग्रेसियों के लिए काफी मर्माहत रहा। गुरुवार की अहले सुबह करीब 4 बजे उनके कोलकत्ता स्थित आवास पर अचानक हृदय गति रुक जाने से हो गयी।उम्र के अंतिम पड़ाव में भी वे सक्रिय राजनीति में जमे हुए थे।सभी वर्गों में उनकी अपरिहार्यता आज भी बरकरार थी।पूर्व मंत्री के निधन के बाद सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धांजलि देने वाले सर्वसमाज व सर्वदलीय लोगों हुजूम उमड़ पड़ी।कांग्रेस के लिए यह काफी अपूर्णीय क्षति माना जा रहा है।इससे स्थानीय कांग्रेसियों में शून्यता की स्थिति बनी हुई ...
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉ0 संजय ने लिया नेशनल फूड लेबोरेट्री व अनुमण्डल अस्पताल का निरीक्षण,5 जून को होगा उद्घाटन!

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉ0 संजय ने लिया नेशनल फूड लेबोरेट्री व अनुमण्डल अस्पताल का निरीक्षण,5 जून को होगा उद्घाटन!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।(vor desk )।भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सह पश्चिम चंपारण के सांसद डॉ संजय जायसवाल ने गुरुवार को रक्सौल पहुंच कर 50 बेड के नव निर्मित अनुमण्डल अस्पताल व भारत सरकार के फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड ऑथोरिटी ऑफ इंडिया के इकाई नेशनल फूड लेबोरेट्री ( रक्सौल) का निरीक्षण किया और उद्घाटन समारोह के आयोजन की तैयारियों का जायजा लिया।उनके साथ विधायक प्रमोद सिन्हा भी साथ रहे।इस दौरान उन्होंने कई आवश्यक निर्देश दिए। इस मौके पर सांसद डॉ जायसवाल ने बताया कि रक्सौल में नव निर्मित अनुमण्डल अस्पताल व नेशनल फूड लेबोरेट्री का उद्घाटन भारत सरकार के केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण ,रसायन एवं उर्वक मंत्री मनसुख भाई मांडविया व बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे आगामी 5 जून को करेंगे। उन्होंने इस मौके पर कहा कि रक्सौल का अनुमण्डल अस्पताल पूरे बिहार में मॉडल होगा।चम्पारण का यह पहला सरकार...
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया व बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे 5 जून को करेंगे रक्सौल अनुमंडलीय अस्पताल का उद्घाटन :विधायक प्रमोद सिन्हा

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया व बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे 5 जून को करेंगे रक्सौल अनुमंडलीय अस्पताल का उद्घाटन :विधायक प्रमोद सिन्हा

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।( vor desk)।रक्सौल में नव निर्मित अनुमंडलीय अस्पताल का उद्घाटन 5 जून (रविवार)को भारत सरकार के केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख भाई मांडविया व बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे करेंगे।इस मौके पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद डॉ संजय जयसवाल भी उपस्थित रहेंगे।इसकी जानकारी क्षेत्रीय भाजपा विधायक प्रमोद कुमार सिन्हा ने देते हुए बताया कि इसकी तैयारी शुरू कर दी गई है। उन्होंने बताया कि भारत सरकार के फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड ऑथोरिटी ऑफ इण्डिया के द्वारा रक्सौल के हरदिया में नव निर्मित नेशनल फूड लेबोरेट्री का भी उद्घाटन 5 जून को होगा।इसके बाद अनुमण्डल अस्पताल का उद्घाटन एक समारोह के बीच होगा। रक्सौल अनुमंडलीय अस्पताल का उद्घाटन 5 जून को,स्वास्थ्य विभाग की टीम ने लिया जायजा इस बीच,रक्सौल में बने अनुमंडल अस्पताल के शुभारम्भ की तै...
यातायात नियमों के पालन को ले कर निकली जागरूकता रैली,स्वच्छ रक्सौल द्वारा ट्रैफिक पुलिस बहाली की मांग

यातायात नियमों के पालन को ले कर निकली जागरूकता रैली,स्वच्छ रक्सौल द्वारा ट्रैफिक पुलिस बहाली की मांग

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।( vor desk)।रक्सौल शहर में नित्य भारी जाम व यातायात प्रबन्धन के आभाव के कारण उतपन्न समस्या के कारण आवागमन करने वाले लोगों को प्रतिदिन असुविधाओं का सामना करना पड़ता है। शहर स्थित मुख्य सड़क के एक छोटे भाग के निर्माण में एक लंबा समय लगा है। जबकि सड़क निर्माण कार्य अभी भी काफ़ी हद तक अधूरा है वहीं नालियों का निर्माण अभी भी ठंडे बस्ते में है। मूलभूत सुविधाएं तो नदारद हैं लेकिन आवागमन करने वाले सवारी गाड़ियां भी कोई कम नहीं हैं जो यातायात के नियमों का उल्लंघन करना अपनी शान समझते हैं। आये दिन सड़क दुर्घटना के कारण विगत कुछ दिनों में ही कई जानें चली गईं लेकिन बाइक चलाने वालों की रफ़्तार और नियमों का उल्लंघन में किसी भी तरह से कमी नहीं आ रही है। इसी को देखते हुए 'स्वच्छ रक्सौल 'संस्था व रक्सौल थाना के पुलिस अधिकारियों के सहयोग से बुधवार को स्वच्छ रक्सौल, सुन्दर रक्सौल के बैनर तले यातायात न...
सिकरहना नदी में डूबे दूसरे युवक का शव 26 घण्टे बाद बरामद, पँचभिडिया गाँव में मातम का आलम

सिकरहना नदी में डूबे दूसरे युवक का शव 26 घण्टे बाद बरामद, पँचभिडिया गाँव में मातम का आलम

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रामगढ़वा ।( vor desk )। सिकरहना नदी में डूबे रामगढ़वा अंचल क्षेत्र के पँचभिडिया गांव के युवक रंजन महतो का शव 26 घण्टे बाद गोताखोरों द्वारा बुधवार को करीब ढाई बजे निकाल लिया गया । मंगलवार की देर शाम से ही एक की मौत व दूसरे के लापता होने से मातमी सन्नाटा पसर गया था ।ग्रामीणों की बातों पर यकीन करें तो दोनों युवक कभी नदी के किनारे जाते भी नहीं थे ,लेकिन होनी को कौन टाल सकता है। नहाने के क्रम में ही पानी के तेज बहाव में दोनों बह गए।पँचभिडिया गांव के चन्द्रदेव महतो,बलिराम यादव ,पवन यादव आदि ने बताया कि मंगलवार को जलबोझी के लिए जुलूस निकाला गया था। गाँव में हो रहे यज्ञ को लेकर गांव के सुमन यादव का पुत्र आकाश यादव अपने दोस्तों रंजन महतो व अन्य के साथ भेड़िहारी गाँव स्थित सिकरहना नदी में पहुंचा था । इसी दौरान दोस्तो के साथ नदी में नहाने लगा । तभी नहाने के क्रम में वह न...
आदापुर पोखरा में जल कुम्भी की सफाई के क्रम में मिला श्री राम -जानकी,लक्ष्मण ,हनुमान की मूर्ति!

आदापुर पोखरा में जल कुम्भी की सफाई के क्रम में मिला श्री राम -जानकी,लक्ष्मण ,हनुमान की मूर्ति!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
आदापुर।( vor desk )।ऐतिहासिक आदापुर पोखरा को राज्य सरकार ने पर्यटकीय स्थल बनाने की घोषणा की है। इसके लिए साफ सफाई व सौंदर्यीकरण की पहल जारी है। इसी बीच इस पोखरा में फैले जलकुम्भी की सफाई कर रहे मजदूरों को पानी में चार मूर्तियां मिली। चारों मूर्तियों की लंबाई करीब 3 से 5 फुट की है।जो अलग अलग मजदूरों के हाथ लगी। जिसके बाद स्थानीय लोगों के द्वारा पोखरा के तट पर बने चबूतरे पर तत्काल उक्त चारों मूर्तियां को रख दी गई है। छड़-सीमेंट के प्लास्टर से रंगीन निर्मित उक्त प्रतिमा श्रीराम, सीता, लक्ष्मण व हनुमान जी का है। पानी से उक्त प्रतिमा को निकाल कर बाहर रखते ही उसे देखने स्थानीय लोगों की भीड़ जुटने लगी। वहीं इसको लेकर लोगों के द्वारा कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। इस बाबत थानाध्यक्ष महेंद्र कुमार ने बताया कि मूर्ति निकलने की सूचना ...
error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!