Wednesday, October 2

ब्रेकिंग न्यूज़

रक्सौल: रेल रोड में बाइक सवार नाले में गिर कर हुआ जख्मी, बाइक निकालने के लिए भी चुकाया हजार रुपये!

रक्सौल: रेल रोड में बाइक सवार नाले में गिर कर हुआ जख्मी, बाइक निकालने के लिए भी चुकाया हजार रुपये!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।(vor desk )।रक्सौल स्टेशन रोड में लगातार हादसा हो रहा है।लेकिन,इस पर रोकथाम के लिए कोई पहल नही हो रही।प्रशासन से ले कर जन प्रतिनिधि तक संवेदनहीन बने हुए हैं।ऐसा लगता है कि किसी की जान जाने के बाद होने वाले बवेला के बाद ही चेतना आएगी। ताजा मामला एक बाइक सवार के साथ घटित हुई।रक्सौल प्रखण्ड के कनन्ना गांव के राजकिशोर प्रसाद अपने रिश्तदार को यहाँ छोड़ने आये थे।इसी बीच उनकी बाइक सड़क जाम की वजह से नाले में जा गिरी।घटना सरकारी बस स्टैंड के पास घटी।बाइक समेत वे नाले में गिर कर जख्मी हो गए।मुश्किल से निकाला गया।अब बाइक निकालने की बारी थी।जो नाले के पानी मे इस कदर डूबा था कि उसमें नही दिख रहा था।इसके लिए कुछ सफाई कर्मी तैयार हुए।घटना के बाद बाइक निकालने की कीमत एक हजार रुपये देनी पड़ी। मजे की बात यह रही कि जख्मी युवक को कोई इलाज कराने की पहल भी नही की।युवक बाइक निकालने के चक्कर म...
एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट टीम ने आर्केस्टा से 9 नेपाली लड़कियों को कराया मुक्त

एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट टीम ने आर्केस्टा से 9 नेपाली लड़कियों को कराया मुक्त

नेपाल, ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रामगढ़वा।( vor desk )। एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट टीम रक्सौल व मिशन मुक्ति फाउंडेशन दिल्ली द्वारा मानव तस्करीरोधी के लिए छापेमारी का अभियान शनिवार को चलाया गया। इस दौरान अलग अलग आर्केस्ट्रा पर छापेमारी की गयी। जिसमें 9 नेपाली लड़कियों को चुंगल से छुड़ाया गया। कोठी रोड रामगढ़वा, लक्ष्मीपुर में अलग अलग आर्केस्ट्रा पर टीमों का संयुक्त अभियान चला। जिसमें एंटी ह्यूमन ट्रेफिकिंग यूनिट टीम रक्सौल के प्रभारी सीनियर इंस्पेक्टर मनोज कुमार शर्मा के साथ संयुक्त रूप से सर्किल इंस्पेक्टर सुगौली अभय कुमार, एनजीओ मिशन मुक्ति फाउंडेशन, एनजीओ अपरच्यूनिटी विलेज नेपाल तथा सुगौली, रामगढ़वा, भेलाही थाना की पुलिस भी थी। ...
रक्सौल पुलिस ने नोट डबलिंग का झांसा दे ठगी करने वाले गिरोह के सदस्य को दबोचा, नेपाल से लौटे मजदूर को बना रहे थे शिकार

रक्सौल पुलिस ने नोट डबलिंग का झांसा दे ठगी करने वाले गिरोह के सदस्य को दबोचा, नेपाल से लौटे मजदूर को बना रहे थे शिकार

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।(vor desk )।इंडो- नेपाल बॉर्डर स्थित रक्सौल में नोट डबल करने का झांसा देकर ठगने वाले गिरोह के एक शातिर धर्मनाथ राम सहित विभिन्न अपराधिक मामले के बारह शातिरों को रक्सौल और हरैया पुलिस ने संयुक्त छापेमारी में अलग अलग स्थानों से गिरफ्तार कर लिया। गिरोह के एक अन्य शातिर भीड़ भाड़ का लाभ लेकर भागने में सफल रहा। शनिवार को रक्सौल पुलिस इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष शशिभूषण ठाकुर ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पचास हजार की ठगी की सूचना पर पुलिस छापेमारी दल शहर के मेन रोड सब्जी मंडी चौक के पास पहुँची। वहां नोट डब्लिंग का झांसा देकर ठगी करने वाले गिरोह के भागते एक शातिर धर्मनाथ राम पाकड़ बगहा पश्चिमी चम्पारण निवासी को खदेड़ कर गिरफ्तार किया। ठगी के शिकार हुए अखिलेश कुमार कामगार ने बताया कि वह नेपाल से कमाई कर वापस अपने घर सेमरा सिरिसिया ओपी पश्चिमी चम्पारण जा रहा था। इस बीच घटनास्थल ...
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख एल मांडविया व बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे 5 जून को करेंगे नेशनल फूड लेबोरेट्री व अनुमण्डल अस्पताल का उद्घाटन,तैयारी पूरी!

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख एल मांडविया व बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे 5 जून को करेंगे नेशनल फूड लेबोरेट्री व अनुमण्डल अस्पताल का उद्घाटन,तैयारी पूरी!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।(vor desk )।भारत सरकार के केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख एल मांडविया व बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे रविवार को रक्सौल में एफ़एसएसएआई के नेशनल फूड लेबोरेट्री व 16 करोड़ की लागत से बने 50 बेड के अनुमंडलीय अस्पताल का उद्घाटन करेंगे। साथ ही सुगौली के भेड़िहारी व पताही के जिउली में बने हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का भी उद्घाटन वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये करेंगे।साथ ही आयुष्मान सम्मेलन में शिरकत करेंगे,जहां, सम्बोधन के साथ लाभुकों से जन संवाद भी करेंगे।इस मौके पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद डॉ संजय जायसवाल, बिहार के मद्ध निषेध मंत्री सुनील कुमार,रक्सौल विधायक प्रमोद सिन्हा, एमएलसी केदार पांडे,वीरेंद्र नारायण यादव व महेश्वर सिंह उपस्थित रहेंगे।उद्घाटन समारोह की भव्य तैयारी की गई है।शहर में स्वागत के लिए तोरण द्वार बनाये गए हैं।सुरक्षा के चाक चौबंद इंतजाम किए गए हैं।...
प्रभारी डीएम सह डीडीसी ने अनुमण्डल अस्पताल का किया नीरिक्षण,आयुष्मान कैम्प को सफल बनाने पर बल!

प्रभारी डीएम सह डीडीसी ने अनुमण्डल अस्पताल का किया नीरिक्षण,आयुष्मान कैम्प को सफल बनाने पर बल!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।(vor desk)।पूर्वी चंपारण के डीडीसी कमलेश कुमार सिंह ने शुक्रवार को रक्सौल स्थित अनुमण्डल अस्पताल का नीरिक्षण किया।साथ ही हॉस्पिटल के उद्घाटन व संचालन को ले कर बैठक की।तैयारियों का जायजा लेने व कार्यक्रम के लिए स्थल चयन,मंच,पार्किंग आदि व्यवस्था पर चर्चा के साथ ही कई आवश्यक निर्देश दिए।इस दौरान सिविल सर्जन डॉ0 अंजनी कुमार सिंह,जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ शरत चन्द्र शर्मा,डैम आसुतोष कुमार,डीसीएम नन्दन झा,यूनिसेफ के एसएमसी डॉ धर्मेंद्र कुमार आदि मौजूद थे।बैठक में आयुष्मान भारत योजना के लाभुकों का कार्ड बनाने के लिये आशा कार्यकर्ताओं को प्रेरित करने व शिविर तक पहुंचाने पर बल दिया।वहीं,चिकित्सकों को कहा कि ड्यूटी पर मौजूद रहे और अनुमण्डल हॉस्पिटल को रोस्टर के अनुसार संचालित करने में योगदान दें,ताकि,मरीजो का बेहतर इलाज हो सके।बैठक में डॉ राजेन्द्र प्रसाद सिंह,डॉ जीवन चौरसिया,,डॉ...
नशा खुरानी गिरोह का आतंक बढा,महिला समेत दो लोग हुए शिकार,रक्सौल पीएचसी में हुआ इलाज!

नशा खुरानी गिरोह का आतंक बढा,महिला समेत दो लोग हुए शिकार,रक्सौल पीएचसी में हुआ इलाज!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।(vor desk)।सीमाइ शहर रक्सौल में नशा खुरानी गिरोह की सक्रियता बढ़ गई है।इसी क्रम में शहर के अलग अलग जगहों पर नशा खुरानी गिरोह के शिकार हुए एक महिला समेत दो लोगों का रक्सौल पीएचसी में शुक्रवार उपचार के लिए लाया गया।दोनों बेहोशी की स्थिति में थे,जिन्हें सघन उपचार के बाद होश आया।मिली जानकारी के मुताबिक,शहर के लक्ष्मीपुर स्थित बीएसएफ कैंटीन के पास से सड़क पर बेहोशी की हालत में लावारिश पड़े रामगढ़वा के अहिरौलिया निवासी साहेब पांडे(62 ) को स्वच्छ रक्सौल संस्था के अध्यक्ष रणजीत सिंह द्वारा रक्सौल थाना के पुलिस बल के सहयोग से पीएचसी लाया गया।जहां अस्त व्यस्त स्थिति में टिकाकरण कक्ष में गद्दे पर ही इलाज शुरू किया गया। डॉ अनमोल कुमार ने इलाज किया,जिसके बाद होश आया।उधर,राम कुमारी देवी ( 55) पति राम भरोस झा ,निवासी- पौराम ,हया घाट (दरभंगा )को ट्रेन से स्वच्छ रक्सौल संस्था व जीआरप...
पर्यटन मंत्री नारायण प्रसाद ने लिया अनुमण्डल अस्पताल के उद्घाटन समारोह की तैयारी का जायजा,कहा-चालू होने से होगा देशी विदेशी पर्यटकों को इलाज का फायदा!

पर्यटन मंत्री नारायण प्रसाद ने लिया अनुमण्डल अस्पताल के उद्घाटन समारोह की तैयारी का जायजा,कहा-चालू होने से होगा देशी विदेशी पर्यटकों को इलाज का फायदा!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
-रक्सौल।(vor desk)।बिहार के पर्यटन मंत्री नारायण प्रसाद साह ने शुक्रवार को रक्सौल में नव निर्मित अनुमण्डल अस्पताल का निरीक्षण किया।इस दौरान उन्होंने भारत सरकार व बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री द्वारा 5 जून को संयुक्त रूप से होने वाले उद्घाटन समारोह की तैयारी का जायजा लिया।उनके साथ क्षेत्रीय विधायक प्रमोद कुमार सिन्हा भी मौजूद थे।मंत्री साह ने इस मौके पर कहा कि इस अनुमण्डल अस्पताल के चालू होने से सीमाइ क्षेत्र के लोगों के साथ नेपाल आने जाने वाले देशी विदेशी पर्यटकों-तीर्थ यात्रियों को भी बेहतर इलाज की सुविधा मिल सकेगी।उन्होंने जोर दिया कि मॉडल हॉस्पिटल में इलाज भी बेहतर होनी चाहिए और इसके लिए विभिन्न रोगों के विशेषज्ञ व योग्य  चिकित्सकों की पदस्थापना जरूरी है। उन्होंने नीरिक्षण के दौरान प्रयोगशाला,ओपीडी,इमरजेंसी आदि वार्डो का गहन नीरिक्षण किया,जबकि, अल्ट्रासाउंड कक्...
बिहार के पर्यटन मंत्री नारायण साह ने पीएम मोदी के 8 साल के कार्यकाल की गिनाई उपलब्धियां !

बिहार के पर्यटन मंत्री नारायण साह ने पीएम मोदी के 8 साल के कार्यकाल की गिनाई उपलब्धियां !

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।( vor desk )।केंद्र की भाजपा सरकार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल 8 साल बेमिसाल कार्यक्रम के तहत बिहार के पर्यटन मंत्री नारायण प्रसाद साह ने शुक्रवार को रक्सौल में पहुंचकर एक प्रेस वार्ता कार्यक्रम के तहत उपस्थित पत्रकारों को प्रधानमंत्री के विकास कार्य की गिनाई उपलब्धियां।उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने सभी तबकों का ध्यान रखते हुए सबका साथ ,सबका विकास के मूल मंत्र के साथ कार्य किया है। इस मौके पर क्षेत्रीय विधायक प्रमोद कुमार सिंहा भी मौजूद थे। पत्रकार वार्ता के दौरान मंत्री नारायण प्रसाद साह ने कहा कि नरेंद्र मोदी के कार्यकाल 8 साल में देश मे विकास के साथ, देश में सुरक्षा के व्यापक व्यवस्था के साथ रूस-यूक्रेन के बीच लड़ाई अपने नागरिक सहित दूसरे देश के नागरिकों की जान बचाने के अलावा नया भारत आत्मनिर्भर भारत के निर्माण के तरफ देश प्रगति की ओर बढ़ रहा है।हमारे देश...
गेटवे ऑफ नेपाल ‘यानी रक्सौल सीमा पर  अंतराष्ट्रीय द्वार निर्माण का सपना अधूरा,अहिंसा द्वार’ बनाने की उठ रही मांग!

गेटवे ऑफ नेपाल ‘यानी रक्सौल सीमा पर अंतराष्ट्रीय द्वार निर्माण का सपना अधूरा,अहिंसा द्वार’ बनाने की उठ रही मांग!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
*अगर बनेगा 'अहिंसा द्वार',तो,देश दुनिया को देगा सत्य,अहिंसा,मैत्री का संदेश -बिहार के पर्यटन मंत्री नारायण प्रसाद का भी विधायक प्रमोद सिन्हा ने कराया था ध्यानाकर्षण -रक्सौल सीमा पर हाई मास्ट फ्लैग लगाने की योजना भी अधर में रक्सौल।(vor desk )।गेटवे ऑफ नेपाल के रूप में विख्यात रक्सौल बॉर्डर पर अंतर्राष्ट्रीय द्वार बनाने की मांग बर्षो से कार्यान्वन की बाट जोह रहा है।यहां लम्बे समय से 'अहिंसा द्वार' अथवा गांधी द्वार बनाने की मांग उठती रही है। इस बाबत मांग है कि द्वार के ऊपर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा लगाई जाए।साथ ही भगवान बुद्ध व महावीर की प्रतिमा भी स्थापित की जाए।इसका डिजाइन देश के किसी नामचीन आर्टीकेट के द्वारा बनवाया जाए।ताकि,यह अद्वितीय व उदाहरणीय हो सके। मैत्री पुल के पास द्वार बनाने की मांग:अहिंसा द्वार को रक्सौल-बीरगंज सड़क के मैत्री पुल के समीप भा...
राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम की टीम के द्वारा की गई बच्चों की स्वास्थ्य जाँच,दो बच्चे रेफर

राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम की टीम के द्वारा की गई बच्चों की स्वास्थ्य जाँच,दो बच्चे रेफर

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
जन्मजात कटे हुए तालु तथा लिंब डिफॉर्मिटी से ग्रसित बच्चे पाए गए रक्सौल।(vor desk  )।राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत प्रखंड स्थित सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रक्सौल के मेडिकल टीम के द्वारा बच्चों के स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है।टीम का नेतृत्व कर रहे आर बी एस के टीम के नोडल डॉ मुराद आलम ने बताया कि इस कार्यक्रम के अंतर्गत सभी विद्यालयों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों पर मेडिकल टीम के द्वारा 41 तरह की बीमारियों का परीक्षण कर के सम्बंधित चिकित्सा केंद्रों के लिए रेफर किया जाता है तथा जो बच्चे  स्वास्थ्य परीक्षण के दौरान ईलाज के लायक होते हैं उन्हें उसी केंद्र पर दवा दे कर ईलाज किया जाता है।आर बी एस के टीम के द्वारा पूर्व में भी कई बच्चों को स्वास्थ्य परीक्षण के उपरांत सरकार द्वारा प्रदत्त मुफ्त ईलाज की सुविधा मुहैय्या कराई जा चुकी है जिसमें ओपन हार्...
error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!