Tuesday, October 1

ब्रेकिंग न्यूज़

डीएम कपिल शीर्षत अशोक ने रामगढ़वा में की बैठक,मिशन’ जल- जीवन- हरियाली’ की हुई समीक्षा!

डीएम कपिल शीर्षत अशोक ने रामगढ़वा में की बैठक,मिशन’ जल- जीवन- हरियाली’ की हुई समीक्षा!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रामगढ़वा।(vor desk )।जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक की अध्यक्षता में रामगढ़वा स्थित प्रखंड विकास पदाधिकारी के कार्यालय कक्ष में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जल जीवन हरियाली अंतर्गत वृक्षारोपण, गार्जियंस आफ चंपारण , नल जल योजना से संबंधित प्रखंड एवं पंचायत स्तरीय पदाधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई।बैठक में मंगल पुर पटनी पंचायत के मुखिया अशोक कुमार सिंह के कार्यों की जानकारी के बाद वे प्रभावित हुए ।सराहना करते हुए कहा कि जन प्रतिनिधियों की ईमानदार पहल से पंचायतों में बदलाव व विकास सम्भव है। समीक्षा के क्रम में संबंधित पदाधिकारियों एवं जन प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि जल जीवन हरियाली अंतर्गत वृक्षारोपण का कार्य व्यापक पैमाने पर सुनिश्चित किया जाए। पर्यावरण योजना अंतर्गत सभी पंचायतों में 10 पुराने वृक्षों की सुरक्षा हेतु ओनरशिप दिला...
पंचायत में स्वच्छता के साथ साथ जैविक खाद का भी होगा उत्पादन,डीएम व डीडीसी ने अपशिष्ट प्रसंस्करण ईकाई  का किया उद्घाटन

पंचायत में स्वच्छता के साथ साथ जैविक खाद का भी होगा उत्पादन,डीएम व डीडीसी ने अपशिष्ट प्रसंस्करण ईकाई का किया उद्घाटन

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रामगढ़वा ।( vor desk)।।पूर्वी चंपारण जिला का पहला लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत प्रखण्ड क्षेत्र के चम्पापुर पंचायत में निर्मित अपशिष्ट प्रसंस्करण ईकाई का शुभारम्भ सोमवार को डीएम शीर्षत कपिल अशोक, डीडीसी कमलेश कुमार सिंह ने संयुक्त रुप से की। शुभारम्भ के दौरान उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए डीएम श्री अशोक ने कहा कि इसका उदेश्य आर्थिक लाभ लेना नहीं है इसका मूल उदेश्य पंचायत को स्वच्छ करना है। घर से ही जैविक व अजैविक कचरा की छटनी की जायेगी । जिसमें जैविक कचरा में गोबर मिलाकर प्रोसेसिंग कर जैविक खाद बनाया जायेगा।उन्होंने कहा कि प्रथम चरण में पूरे जिले में 52 पंचायतों को चयनित किया गया है ।जिसमे इसके निर्मन कार्य मे 74 लाख रुपया खर्च आना है और भी पंचायतों को शामिल करने की प्रक्रिया चल रही है।वही इस कार्यक्रम की सफलता के बाद 96 और पंचायतो को शामिल किया जाएगा। ...
नेपाल पुलिस ने वीरगंज व काठमांडू में बरामद किया 123 पीस दुर्लभ कछुवा,तीन गिरफ्तार!

नेपाल पुलिस ने वीरगंज व काठमांडू में बरामद किया 123 पीस दुर्लभ कछुवा,तीन गिरफ्तार!

नेपाल, ब्रेकिंग न्यूज़, सीमांचल
रक्सौल।(vor desk )। नेपाल पुलिस ने बॉर्डर पर कछुवा की तस्करी का भंडाफोड़ किया है।खुलासा हुआ है कि अंतराष्ट्रीय रैकेट इस तस्करी में जुटा हुआ है।जिसके तार काठमांडु समेत विदेश तक जुड़े हुए हैं। पुलिस टीम ने सोमवार को वीरगंज के इनरवा क्षेत्र से तस्करी के अवैध 113 पीस दुर्लभ किस्म के कछुवा बरामद किया है,साथ ही एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।पकडा गया व्यक्ति बारा जिला के कलैया वार्ड 7 निवासी आनन्द लाल टेमानी(45 )है।उसने भारतीय नम्बर प्लेट लगे डिस्कवर बाइक की डिक्की में एक हरे रंग के झोले में इन जीवित कछुओं को छुपा कर रखा था।गुप्त सूचना पर इनरवा पुलिस चौकी के अधिकारियो ने ऊक्त बरामदगी की। वहीं,दूसरी ओर नेपाल की राजधानी काठमांडु के कोटेश्वर स्थित पोर्टोबेलो कैफे हाउस से 10 कछुवा बरामद किया गया।साथ ही किर्तिपुर नगर पालिका वार्ड 9 निवासी राज देउला(25 ) व राहुल देउला ( 20 )को गिर...
‘दयाशंकर की डायरी’ की प्रस्तुति से दो दशक बाद जीवंत हुआ रक्सौल का रंगमंच, नाट्य कलाकार पुण्य दर्शन गुप्ता ने दिल जीता!

‘दयाशंकर की डायरी’ की प्रस्तुति से दो दशक बाद जीवंत हुआ रक्सौल का रंगमंच, नाट्य कलाकार पुण्य दर्शन गुप्ता ने दिल जीता!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।(vor desk )।एक आम आदमी…कभी अपनी जिदंगी की जद्दोजहद से जूझ रहा होता है…कभी अपने सपनों को जीने की कोशिश करने लगता है और कभी असल जिंदगी व ख्वाबों के बीच उलझ कर रहा जाता है…। कमोबेश यही सार हर आम आदमी के जीवन का होता है जैसा दयाशंकर का था…शायद यही वजह है कि जो भी उससे रूबरू होता है वो अपने अंदर एक दयाशंकर को पाता है। आम आदमी की मामूली जिंदगी के बेहद खास पहलुओं को दर्शाते इस नाटक 'दयाशंकर की डायरी' का मंचन शुक्रवार की संध्या भारत- नेपाल सीमावर्ती रक्सौल स्थित श्री सत्य नारायण पंचायती मारवाड़ी मन्दिर स्थित सभागार में किया गया। रक्सौल कला,संस्कृति व नाट्य गतिविधियों के मामले में समृद्ध इतिहास रखता है।लेकिन,कोई दो दशकों से रंग मंच सुना पड़ा था।वीणा कला परिषद व नटराज सेवा संगम ने रक्सौल की पहचान बिहार स्तर पर बनाई थी।इस बार इस सूनापन भरने की कोशिश रक्सौल में जन्मे एक शख्...
भाजपा के पूर्व प्रवक्ता नुपुर शर्मा और नवीन जिंदल के समर्थन में सड़क पर उतरे नेपाल के हिंदूवादी संगठन,किया प्रदर्शन

भाजपा के पूर्व प्रवक्ता नुपुर शर्मा और नवीन जिंदल के समर्थन में सड़क पर उतरे नेपाल के हिंदूवादी संगठन,किया प्रदर्शन

नेपाल, ब्रेकिंग न्यूज़, सीमांचल
रक्सौल।( vor desk )।बीजेपी की पूर्व प्रवक्ता नुपुर शर्मा और नवीन जिंदल के पैगम्बर मोहम्मद पर किए टिप्पणी को लेकर भारत क्या विदेशों में भी उन पर कानूनी कार्रवाई की मांग को ले कर मुस्लिम संगठन द्वारा विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है, वही अब हिंदूवादी संगठन नूपुर व जिंदल के समर्थन में सड़क पर उतर गए है। शुक्रवार को नेपाल की औधोगिक नगरी वीरगंज के भारतीय महा वाणिज्य दूतावास के आगे मुस्लिम संगठनो ने जुम्मे के नमाज के बाद अपना उग्र प्रदर्शन कर विरोध दर्ज कराया था। भारतीय महावाणिज्य दुतावास के आगे खूब नारेबाजी व विरोध हुआ।वहीं शनिवार को हिंदूवादी संगठन ने बीरगंज में नूपुर कर समर्थन में जुलूस निकाला ।जो विभिन्न सड़क मार्ग होते हुए भारतीय महावाणिज्य दूतावास के आगे समाप्त हुआ। हिंदू वादी संगठन के जय श्री राम के नारे से पूरा शहर गुंजित रहा ।हाथ में बड़े बड़े बैनर पोस्टर...
आदापुर में आर्म्स व नार्कोटिक्स के साथ तीन शातिर अपराधी गिरफ्तार!

आदापुर में आर्म्स व नार्कोटिक्स के साथ तीन शातिर अपराधी गिरफ्तार!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
आदापुर।( vor desk )।स्थानीय पुलिस ने श्यामपुर बाजार के नासी के समीप पांच-छह की संख्या में अपराधियों के जमावड़े की सूचना पर गुरुवार की देर शाम किसी बड़े आपराधिक वारदात को अंजाम देने की फिराक में लगे तीन शातिर अपराधियों को आग्नेयास्त्र के साथ दबोच लिया है।पकड़े गए अपराधियों के पास से भारी मात्रा में आग्नेयास्त्र बरामद किए गए है। सूत्रों के मुताबिक,गुप्त सूचना मिली कि कुछ संदिग्ध व्यक्ति आदापुर स्थित श्यामपुर बाजार के नासी के समीप चहलकदमी कर रहे है और किसी आपराधिक वारदात को अंजाम देने की फिराक में है।पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए श्यामपुर बाजार स्थित सिनेमा हॉल के समीप से तीन शातिर अपराधियों को अपनी गिरफ्त में ले लिया। तीनों अपराधी मोतिहारी रघुनाथपुर के निवासी रतन शर्मा(45 वर्ष),सुनील पासवान(22 वर्ष) व राजकुमार साह(22 वर्ष) रघुनाथपुर के बताए जाते...
नूपुर शर्मा विवाद का नेपाल में भी असर, जुम्मे की नमाज के बाद वीरगंज में विरोध प्रदर्शन

नूपुर शर्मा विवाद का नेपाल में भी असर, जुम्मे की नमाज के बाद वीरगंज में विरोध प्रदर्शन

नेपाल, ब्रेकिंग न्यूज़, सीमांचल
*प्रदर्शनकारियों ने पुलिस के साथ भी किया धक्का मुकी,करना पड़ा हल्का लाठी चार्ज *नेपाल के वीरगंज स्थित भारतीय वाणिज्यदूतावास के बाहर किया गया जम कर प्रदर्शन *अचानक हुए विरोध प्रदर्शन से पुलिस भी सकते में,नेपाल पुलिस अलर्ट मोड में रक्सौल।(vor desk)। बीजेपी से नेत्री नूपुर शर्मा के निष्कासन किये जाने के बाद भी विवाद थमने का नाम नही ले रहा है।देश विदेश में विरोध प्रदर्शन का सील सिला चल पड़ा है। पैगम्बर मोहम्मद साहब के ऊपर टिपण्णी के बाद शुक्रवार को जहां देश के विभिन्न शहरों में विरोध प्रदर्शन हुए,वहीं, पड़ोसी देश नेपाल में भी नूपुर शर्मा को लेकर खूब विरोध प्रदर्शन हुए। प्रदर्शनकारियों ने जुमे के नमाज के बाद उग्र होकर प्रदर्शन करने वीरंगज के सड़को पर उतर गए ।मुस्लिम समुदाय के लोग और घण्टो व्यापक प्रदर्शन किए और मोहम्मद के शान में ,गुस्ताख...
बिहार राज्य विश्वविद्यालय सेवा आयोग के सदस्य बनने पर प्रो0 डॉ. अनिल सिन्हा का रक्सौल में हुआ अभिनंदन

बिहार राज्य विश्वविद्यालय सेवा आयोग के सदस्य बनने पर प्रो0 डॉ. अनिल सिन्हा का रक्सौल में हुआ अभिनंदन

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।(vor desk)। भारती फाउंडेशन के तत्वधान में शहर के नागा रोड स्थित भारती पब्लिक स्कूल परिसर में एक भव्य समारोह आयोजित कर रक्सौल निवासी तथा वरिष्ठ शिक्षाविद , पर्यावरणविद एवं सामाजसेवी प्रोफेसर डॉ. अनिल कुमार सिन्हा के बिहार राज्य विश्वविद्यालय सेवा आयोग के सदस्य बनने पर अभिनंदन किया गया। अभिनंदन समारोह की अध्यक्षता भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य गुड्डू सिंह ने किया। उक्त अवसर पर बोलते हुए भारती फाउंडेशन के निदेशक और भाजयुमो के जिला अध्यक्ष मनीष दुबे ने कहा कि रक्सौल तथा चंपारण आज गौरवान्वित हुआ है तथा हम सबों के लिए एक उत्सव का दिन है। ज्ञातव्य है कि 9 जून की देर शाम बिहार सरकार ने प्रोफ़ेसर सिन्हा को आयोग का सदस्य मनोनीत किया गया है। यह आयोग पूरे बिहार के सभी विश्वविद्यालयों में शिक्षक, प्राचार्य की नियुक्ति के साथ साथ प्रोन्नति का भी कार्य करने का काम करता है। प्रोफेसर दुबे न...
प्रो० डॉo अनिल कुमार सिन्हा बने बिहार राज्य विश्वविद्यालय सेवा आयोग के सदस्य,मिल रही बधाई!

प्रो० डॉo अनिल कुमार सिन्हा बने बिहार राज्य विश्वविद्यालय सेवा आयोग के सदस्य,मिल रही बधाई!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।( vor desk)।केसीटीसी कालेज रक्सौल के पूर्व वनस्पति विज्ञान विभागाध्यक्ष तथा एसएलके कॉलेज सीतामढ़ी के प्राचार्य प्रो० डॉo अनिल कुमार सिन्हा के बिहार राज्य विश्वविद्यालय सेवा आयोग के सदस्य बनाए जाने पर पूरे सीमावर्ती क्षेत्र रक्सौल एवं चंपारण तथा सीतामढ़ी में हर्ष व्याप्त हो गया है। बिहार सरकार ने विश्वविद्यालय आयोग का गठन किया है 2017 में जिसके तहत बिहार के सभी विश्वविद्यालयों में प्राध्यापक एवं प्राचार्यों की नियुक्ति करना है ,प्रोन्नति भी करना है । बी आर ए बिहार विश्वविद्यालय के प्रो० सिन्हा पहले व्यक्ति है जिनका मनोनयन हुआ है ।प्रोफेसर सिन्हा सितंबर 2021 में ही एसएलके कॉलेज में प्राचार्य के पद पर योगदान किया था। प्रो० सिन्हा एक प्रमुख शिक्षाविद है जिन्हें कई पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चुका है। कॉलेज में प्राचार्य के पद पर योगदान देने के साथ ही कॉलेज के चहुंमुखी विकास के प...
भारत विकास परिषद के बैनर तले’ दयाशंकर की डायरी ‘नाटक का रक्सौल में मंचन आज!

भारत विकास परिषद के बैनर तले’ दयाशंकर की डायरी ‘नाटक का रक्सौल में मंचन आज!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।( vor desk )।आजादी के अमृत महोत्सव के तहत भारत विकास परिषद रक्सौल के बैनर तले आज दस जून शुक्रवार को संध्या 4 बजे से हास्य , ड्रामा एवं इमोशंस से भरपूर बहुचर्चित नाटक दयाशंकर की डायरी का मंचन हिन्दी एवं बांग्ला फिल्मों एवं धारावाहिकों के नामचीन अभिनेता पुण्यदर्शन गुप्ता द्वारा शहर के श्रीसत्यनारायण मारवाड़ी पंचायती मंदिर के सभागार में होगा। इसकी जानकारी देते हुए परिषद के मीडिया प्रभारी रजनीश प्रियदर्शी ने बताया कि संभवतः रक्सौल के इतिहास में पहली बार किसी फिल्म कलाकार द्वारा एक पात्रीय रूपक का मंचन किया जाएगा। श्री प्रियदर्शी ने बताया कि कोलकाता से रक्सौल पधारे हिन्दी एवं बांग्ला फिल्मों ,धारावाहिकों , वेबसीरीज तथा नाटक में अभिनय का अपनी शानदार अदायगी का जौहर दिखा चुके श्री पुण्यदर्शन गुप्ता रक्सौल में भी अपने अभिनय के जरिए नाट्य दर्शकों का दिल जीतेंगे ।श्रीपुण्यदर्शन की फै...
error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!