Tuesday, October 1

ब्रेकिंग न्यूज़

सेंट्रल टीबी डिवीजन (दिल्ली ) व डब्लू एचओ की टीम ने रक्सौल अनुमण्डलिय अस्पताल व डंकन हॉस्पिटल में टीबी कार्यक्रम का लिया जायजा!

सेंट्रल टीबी डिवीजन (दिल्ली ) व डब्लू एचओ की टीम ने रक्सौल अनुमण्डलिय अस्पताल व डंकन हॉस्पिटल में टीबी कार्यक्रम का लिया जायजा!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।( vor desk )।देश से 2025 तक टीबी को जड से उखाड फेंकने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मिशन 25 के तहत भारत सरकार के एनएचएम अंतर्गत सेंट्रल टीबी डिवीजन व डब्लू एचओ की टीम ने सोमवार को रक्सौल स्थित अनुमण्डलिय अस्पताल व डंकन हॉस्पिटल में पहुंच कर क्षय रोग निवारण कार्यक्रम व अभियान की समीक्षा की।टीम का नेतृत्व सेंट्रल टीबी डिवीजन के नेशनल प्रोग्राम ऑफिसर किरण राडे कर रहे थे।डब्लू एचओ(बिहार ) के सीनियर कंसल्टेंट डॉ उमेश त्रिपाठी भी साथ थे।टीम ने सरकार की ओर से जारी प्रावधानो एवं योजनाओं को क्रियान्वित करने के निर्देश दिए।उन्होंने कहा कि सरकार का लक्ष्य 2025 तक हर हाल में टीबी मुक्त भारत बनाने की है।यहां लक्ष्य के विरुद्ध सन्तोषनजक उपलब्धि है।इसे और भी बढ़ाना होगा।ताकि,प्रदर्शन सूबे में बेहतर हो।सुपरवाइजरी विजिट के तहत आई टीम ने अनुमण्डलिय अस्पताल के यक्ष्मा केंद्र,एचआईवी /एड्स इंट...
राज्य पशुपालन विभाग ने जारी किया सुअरों को मारने का आदेश,1 किलोमीटर का एरिया ‘इंफेक्टेड जोन’व 10 किलो मीटर एरिया ‘सर्विलांस जोन’ घोषित!

राज्य पशुपालन विभाग ने जारी किया सुअरों को मारने का आदेश,1 किलोमीटर का एरिया ‘इंफेक्टेड जोन’व 10 किलो मीटर एरिया ‘सर्विलांस जोन’ घोषित!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
*बाहर से सुअर लाने ले जाने पर रोक, स्वाइन फीवर से इंसानों को खतरा नहीं *मारे गए सुअर के एवज में लाभुकों को मिलेगा मुआवजा,किलिंग के लिए होगी प्रशासनिक स्तर पर कमिटी का गठन रक्सौल।(vor desk )।पूर्वी चंपारण जिले के रक्सौल में पहली बार सुअरों में अफ्रीकन स्वाईन फीवर की पुष्टी होने के बाद बिहार के राज्यपाल के आदेश से राज्य पशुपालन विभाग ने मंगलवार को अधिसूचना जारी कर एक किलोमीटर के एरिया को 'इंफेक्टेड जोन' व 10 किलो मीटर के एरिया को सर्विलांस जोन घोषित कर दिया है।रक्सौल नगर के वार्ड 7 को केंद्र बिंदु माना गया है। इस बाबत पूर्व से जारी अलर्ट के बीच विभाग के सचिव ने सुअरों को मारने के आदेश भी जारी कर दिए हैं।मारे गए सुअरों के एवज में लाभुकों यानी सुअर मालिको को मुआवजा देने का भी प्रावधान किया है।इसके साथ ही कई दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। आदेश जारी होने के साथ ही पशुपालन विभाग व ...
आम आदमी पार्टी की हुई बैठक,रक्सौल के जनमुद्दों पर जन आंदोलन चलाने का निर्णय!

आम आदमी पार्टी की हुई बैठक,रक्सौल के जनमुद्दों पर जन आंदोलन चलाने का निर्णय!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।(vor desk )।शहर के श्री राम पथ स्थित आम आदमी पार्टी कार्यालय मे पार्टी की बैठक व कार्यकर्ता संवाद - सह- सदस्यता अभियान कार्यक्रम हेतु आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम की अध्यक्षता आप नेता लक्ष्मी प्रसाद ( शिक्षक )ने किया एवं संचालन पूर्व रक्सौल विधानसभा प्रभारी दीपक खेतान ने किया। कार्यक्रम को लक्ष्मी प्रसाद, दीपक खेतान, नवल किशोर कुशवाहा सिंह, कृष्णा प्रसाद गुप्ता सहित कई अन्य लोगों ने सम्बोधित किया। उक्त कार्यक्रम को संबोधित करते हुए दीपक खेतान ने कहा कि बिहार चुनाव प्रभारी अजेश यादव एवं बिहार संगठन मंत्री राहुल तवर के दिशा निर्देश में पार्टी सदस्यता अभियान कार्यक्रम को तीव्र गति से चलाया जाएगा। साथ ही रक्सौल नगर सहित विधानसभा क्षेत्र में व्याप्त जन समस्याओ हेतु जन आंदोलन किया जाएगा। जिसमे रक्सौल की जनता के लिए परेशानी का सबब बनी, राज...
रक्सौल में अनुसूचित जाति लाभार्थी सम्मेलन का हुआ आयोजन,मंत्री जनक चमार ने गिनाई मोदी सरकार की उपलब्धियां!

रक्सौल में अनुसूचित जाति लाभार्थी सम्मेलन का हुआ आयोजन,मंत्री जनक चमार ने गिनाई मोदी सरकार की उपलब्धियां!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
*मंत्री जनक राम, सांसद व बिहार प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल,विधायक लखेन्द्र पासवान,बिधायक प्रमोद कुमार सिन्हा सहित कई लोग रहे मौजूद रक्सौल।(पूर्वी चंपारण)।( vor desk ) ।रक्सौल स्थित वाई एस रिसॉर्ट के सभागार में रविवार को भाजपा संगठन जिला रक्सौल द्वारा अनुसूचित जाति लाभार्थी सम्मेलन का आयोजित किया गया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बिहार सरकार के खान एव भूतत्व मंत्री जनक राम इस कार्यक्रम में भाग लिया। उन्होंने लाभार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि मोदी सरकार द्वारा अनुसूचित जाति जनजाति वर्ग के लोगों के लिए कई कार्यकम शुरू किया गया। दलित समाज को आर्थिक एवं शैक्षणिक रुप से मजबूत बनाने का काम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया है।उन्होंने कहा कि मोदी सरकार दलितों , पीड़ितों, वंचित और शोषितों के कल्याण के लिए समर्पित है जिनका उद्देश्य निचले पायदान पर खड़े अनुसूचित जाति के प्रति व्य...
प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व योजना के तहत रक्सौल अनुमण्डलिय अस्पताल में 117 गर्भवती महिलाओं की हुई स्वास्थ्य  जांच!

प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व योजना के तहत रक्सौल अनुमण्डलिय अस्पताल में 117 गर्भवती महिलाओं की हुई स्वास्थ्य जांच!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।(vor desk)। प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व योजना के तहत शनिवार को गर्भवती महिलाओं की स्वास्थ्य जांच के लिए शिविर आयोजित हुआ।जिसमें,कुल 117 गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व जांच की गयी।इस शिविर में अनुमण्डल अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ राजीव रंजन कुमार के देख रेख में स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ रिजवाना खुर्शीद एवं प्रिया साह समेत जीएनएमप्रियंका कुमारी,ज्योत्स्ना कुमारी, मनीषा कुमारी, रश्मि कुमारी, रूबी कुमारी, अर्चना कुमारी, मिंटी कुमारी,सुजाता कुमारी, एएनएम रीता कुमारी,एलटी दीप राज देव,उज्ज्वल कुमारद्वारा गर्भवती महिलाओं की जांच की गई। अनुमण्डल अस्पताल के उपाधीक्षक सह पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राजीव रंजन कुमार ने बताया क़ि प्रसव पूर्व गर्भवती महिलाओ के वजन,बीपी,हीमोग्लोबिन,एचआईवी,सुगर,आरपीआर,शिशु के हिर्दय धड़कन समेत अन्य आवश्यक जांच की गई।साथ ही उन्हे...
‘स्वाइन फीवर’ से हो रही सुअरों की मौत, स्वास्थ्य विभाग ने मेडिकल टीम बना कर शुरू की  सर्वे व जांच,हुई बैठक!

‘स्वाइन फीवर’ से हो रही सुअरों की मौत, स्वास्थ्य विभाग ने मेडिकल टीम बना कर शुरू की सर्वे व जांच,हुई बैठक!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।(vor desk)।रक्सौल समेत सीमाई क्षेत्र में सैकड़ो की संख्या में सुअरों की हुई मौत व मौत के आंकड़ों में लगातार हो रही वृद्धि के मामले को ले कर स्वास्थ्य विभाग एलर्ट मोड पर है।मृत सुअरों के सेम्पल( बेसरा ) जांच में 'अफ्रीकन स्वाइन फीवर 'की पुष्टि हुई है।स्वाइन फ्लू से मिलती जुलती इस बीमारी फैलने की आशंका से विभाग के हाथ पांव फुले हुए हैं।इसको देखते हुए पूर्वी चंपारण के जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ शरत चन्द्र शर्मा के निर्देश पर रक्सौल अनुमंडलीय अस्पताल में उपाधीक्षक सह पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राजीव रंजन कुमार की देख रेख में चार सदस्यीय जांच टीम गठित की गई है।विभाग ने 24 घण्टे में इसकी रिपोर्ट व 'लाइन लिस्ट 'तलब की है।जिसको ले कर मेडिकल ऑफिसर डॉ राजेन्द्र प्रसाद सिंह, डॉ जीवन चौरसिया,डॉ मुराद आलम व डॉ सौरभ कुमार वर्मा के नेतृत्व में अलग अलग मेडिकल टीम गठित की गई है।जिस...
जनाधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव ने रक्सौल पहुंच कर मृतक अरविंद के परिजनों को दिलाया न्याय का भरोसा,बहन की शादी के लिए दी आर्थिक सहायता!

जनाधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव ने रक्सौल पहुंच कर मृतक अरविंद के परिजनों को दिलाया न्याय का भरोसा,बहन की शादी के लिए दी आर्थिक सहायता!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।(vor desk )।जनाधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व सांसद पप्पू यादव ने रक्सौल के वार्ड नंबर 4 निवासी मृतक अरविंद सिंह के परिजनों से मुलाकात कर सात्वना दी और न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया।उन्होंने इस दौरान सरकार व प्रशासन के साथ स्थानीय जन प्रतिनिधियों पर जम कर हंमला बोला और कोसते हुए कहा कि बिहार में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नही रह गई है।उन्होंने कहा कि ड्रग्स माफिया का विरोध करना महंगा पड़ गया ।अरविंद की जान चली गई। माफियाओ ने इसके एवज में उनकी चाकू मारकर हत्या कर दी। उन्होंने कहा कि सबसे ज्यादा अपराध पूर्वी चम्पारण जिले में हो रहा है।हद है कि अपराध रोकने की कोई ठोस कार्रवाई नही हो रही।उन्होंने कि अपराध व अपराधियों को संरक्षण देने वाले नेताओं व अधिकारियों की भूमिका, कॉल रिकॉर्ड और सम्पति की जांच होनी चाहिए।ऐसा हुआ तो अपराध जड़ के खत्म हो जाएगा।उन्होंने शोकाकुल परिजन...
बच्चों के विवाद में भाई ने ले ली भाई की जान,बकरीद की खुशियां मातम में बदली !

बच्चों के विवाद में भाई ने ले ली भाई की जान,बकरीद की खुशियां मातम में बदली !

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
आदापुर।( vor desk )।बकरीद की पूर्व संध्या आदापुर में भाई-भाई के बीच हुए विवाद में हुई एक घटना ने पर्व की खुशियों को मातम में बदल दिया।भाई ने ही भाई की जान ले ली। घटना आदापुर थाना क्षेत्र के सिरसिया कला गांव में दो भाइयों के बीच बच्चे को लेकर हुई हिंसक झड़प में छोटे भाई की मौत हो गई ।मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेज दिया है।बताते हैं कि ऊक्त घटना तब घटित हुई जब दोनो भाईयो के बच्चों के विवाद में सगे भाई आपस में ही लड़ पडे।हिंसक झडप के दौरान किसी भोथरे हथियार से छोटे भाई के कंधे पर गंभीर चोटे आ गयी,जिससे छोटे भाई मुस्ताक मिया की मौके पर ही मौत हो गयी।इस घटना की वजह से गांव में मातमी सन्नाटा छा गया है। ग्रामीणों के मुताबिक, मुस्ताक मियां और बुधन मियां दोनों आपस में भाई है l बच्चे के विवाद को लेकर शनिवार की देर शाम दोनों भाइयों के बीच हिंसक झड़प ...
एंटी ह्युमन ट्रेफिकिंग यूनिट की रक्सौल की टीम ने दो नेपाली किशोरियों को बॉर्डर पर किया रेस्क्यू !

एंटी ह्युमन ट्रेफिकिंग यूनिट की रक्सौल की टीम ने दो नेपाली किशोरियों को बॉर्डर पर किया रेस्क्यू !

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।( vor desk)।एंटी ह्युमन ट्रेफिकिंग यूनिट की रक्सौल की टीम ने दो नेपाली किशोरियों को रेस्क्यू किया है।इंस्पेक्टर मनोज कुमार शर्मा के नेतृत्व में उन्हें रेस्क्यू किया गया है।गुप्त सूचना पर रक्सौल के राम जी चोक के पास से अभियान के तहत दोनो को रेस्क्यू किया गया।बाद में आवश्यक कार्रवाई के बाद उन्हें नेपाल पुलिस के जरिये एन.जी.ओ. माइती नेपाल को सौंपा गया। जानकारी के मुताबिक,दोनो को दिल्ली में जॉब का झांसा दे कर बुलाया जा रहा था।रात्री में 1145 बजे रक्सौल से आनन्द विहार वाली ट्रेन से दोनो को दिल्ली आने को कहा गया था।दोनों नाबालिग तीन दिन पहले काठमांडू से घर वालों को बिना बताये घर का स्वर्ण आभूषण और पैसा ले कर निकल गयीं थी।अभिवावक ने दोनों को बहुत खोजा पर कहीं कोई पता नहीं चला। उन्होंने नेपाल में एफ.आई.आर. भी दर्ज करवायी थी। सूत्रों ने बताया कि घर वालों को...
रक्सौल नगर परिषद में स्थाई कार्यपालक पदाधिकारी के रूप में मनीष कुमार ने किया पदभार ग्रहण!

रक्सौल नगर परिषद में स्थाई कार्यपालक पदाधिकारी के रूप में मनीष कुमार ने किया पदभार ग्रहण!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।(vor desk)। रक्सौल नगर परिषद कार्यालय में नवपदस्थापित कार्यपालक पदाधिकारी मनीष कुमार ने शुक्रवार को पद भार सम्भाल लिया। नगर विकास मंत्रालय द्वारा इनका तबादला बड़हिया से रक्सौल किया गया था।बता दे कि बूचड़खाना घोटाला का मामला सामने आने के बाद से यह पद प्रभार में चल रहा था,जबकि,तत्कालीन कार्यापालक पदाधिकारी गौतम आनन्द विभागीय कार्रवाई की जद में हैं।फिलहाल,यह प्रभार अवर निर्वाची पदाधिकारी सह कार्यपालक दण्डाधिकारी संतोष कुमार सिंह के पास था।इस बीच, नए कार्यपालक पदाधिकारी मनीष कुमार ने विधिवत पद भार ग्रहण कर लिया है। इस दौरान रक्सौल एलआरडीसी सह नगर परिषद प्रशासक रामदुलार राम भी मौजूद रहे। पदभार ग्रहण करने के बाद कहा कि वे पूरी निष्ठा व ईमानदारी से मिले दायित्व का निर्वहन करूंगा।शहर को स्वच्छ-सुंदर बनाना उनकी प्राथमिकता होगी। ...
error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!