रक्सौल-वीरगंज बॉर्डर पर ‘मैत्री सूत्र बंधन’कार्यक्रम आयोजित, पूर्व उप मुख्य मंत्री रेणु देवी ने ‘नेपाली भाइयों’ को बांधी राखी!
रक्सौल।( vor desk )।भारत-नेपाल सीमा पर इस बार भाई -बहन के प्रेम का पर्व रक्षाबंधन अनोखे अंदाज में मनाया गया।बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री व भाजपा नेत्री रेणु देवी ने रक्सौल-वीरगंज बॉर्डर पर नेपाली राजनीतिज्ञों- पुलिस -प्रशासन ,सेना , एपीएफ के अधिकारियों सहित -समाजसेवियों- प्रबुद्धजनों को राखी बांधी और मुहं मीठा कराया।
उन्होंने कहा कि भारत -नेपाल का संबंध बेटी रोटी व रक्त का है।सदियों पुराने इस सम्बंध को कोई तोड़ नही सकता।यह रक्षा बंधन का पर्व इस रिश्ते को और मजबूत बनाता है।हमारी यही कामना और चाहत है कि इस रिश्ते को किसी की नजर न लगे।उन्होंने कहा कि नेपाल श्री लंका वाली स्थिति में नही है,न होगी।भारत सरकार हर पल नेपाल सरकार के साथ कदम कदम पर मजबूती से खड़ी है।
बता दे कि इस कार्यक्रम का आयोजन शुक्रवार की शाम नेपाल-भारत सहयोग मंच( नेपाल )की ओर से किया गया था।जि...