Monday, September 30

ब्रेकिंग न्यूज़

दरभंगा-रक्सौल -अजमेर स्पेशल ट्रेन का हुआ उद्घाटन,श्री कृष्ण जन्मभूमि व अजमेर दरगाह की होगी सीधी यात्रा!

दरभंगा-रक्सौल -अजमेर स्पेशल ट्रेन का हुआ उद्घाटन,श्री कृष्ण जन्मभूमि व अजमेर दरगाह की होगी सीधी यात्रा!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।( vor desk )।2014 के बजट में घोषित दरभंगा-अजमेर स्पेशल ट्रेन की शुरुआत हुई।अब मिथिला व चम्पारण के लोगों के लिए अजमेर के ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह पर चादर चढ़ाना और श्रीकृष्ण जन्मभूमि मथुरा के दर्शन करना आसान हो गया है। आपको अमर प्रेम की निशानी आगरा का ताजमहल देखना है या फिर कोटा में पढ़ाई के लिए जाना हो, सीधी ट्रेन सेवा उपलब्ध हो गई है। फिलहाल इस स्पेशल ट्रेन दरभंगा स्टेशन पर ट् हरी झंडी दिखाकर समस्तीपुर डीआरएम आलोक अग्रवाल और वीडियो कांफ्रेंलिंग से दिल्ली से जुड़े दरभंगा सांसद गोपालजी ठाकुर ने रवाना किया। यह ट्रेन सीतामढ़ी- -रक्सौल और नरकटियागंज के रास्ते आगरा, मथुरा और जयपुर होते हुए अजमेर तक जाएगी। फिलहाल यह ट्रेन सप्ताह में एक दिन चलेगी। इस ट्रेन से मथुरा जा रहे रक्सौल के एक यात्री ने बताया कि पहले मथुरा जाने के लिए मुजफ्फरपुर और फिर गोरखपुर जाना पड़त...
मिथिला एक्सप्रेस में टीटीई पर रौब गांठने वाला फर्जी सीबीआई अधिकारी गिरफ्तार !

मिथिला एक्सप्रेस में टीटीई पर रौब गांठने वाला फर्जी सीबीआई अधिकारी गिरफ्तार !

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
सुगौली। (vor desk )।सुगौली रेलवे स्टेशन पर खड़ी गाड़ी संख्या 13022 मिथिला एक्सप्रेस के कोच नंबर एस-4 में खुद को सीबीआई में होने का हनक दिखाते हुए टीटीई पर रोब दिखाने वाले फर्जी सीबीआई अधिकारी को रेल पुलिस ने दबोचा है। उसने रेल का स्कॉट कर रहे जवानों से भी तू तू मैं की।मामला झड़प तक पहुंच गया। जिसके बाद रेलकर्मियों ने इस घटना की सूचना रेल पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची रेल पुलिस मामले की पूरी जानकारी ली और युवक के सीबीआई में होने की पूरी तहकीकात की। जिसके बाद उसे हिरासत में ले लिया गया। जिसकी पहचान झारखंड राज्य के जमशेदपुर जिला के पूर्वी सिंहभूमि के आदर्श नगर निवासी जिसका वर्तमान पता ढाका थाना के विसरैया का शत्रुघन कुमार के रूप में कि गई है। रेल पुलिस ने उसके विरूद्ध कांड दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुटी है। मामले की पुष्टि रेल थानाध्यक्ष विवेकानन्द प्रसाद ने करते हुए बताया कि जांच में उस...
मदरसा टीचर असगर अली निकला ‘जेएमबी’ के टेरर मॉड्यूल का सदस्य,भोपाल मामले में एनआइए ने लिया ट्रांजिट रिमांड पर !

मदरसा टीचर असगर अली निकला ‘जेएमबी’ के टेरर मॉड्यूल का सदस्य,भोपाल मामले में एनआइए ने लिया ट्रांजिट रिमांड पर !

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।(vor desk )।चम्पारण में 'पीएफआई' के बाद 'जेएमबी' मोड्यूल की सक्रियता का खुलासा हुआ है।जेएमबी के टेरर मोड्यूल के सदस्य के रूप में मदरसा टीचर मौलाना मुफ़्ती असगर अली की पहचान हुई है।असगर के इंटरनेशनल कनेक्शन होने के भी संकेत मिले हैं।'यूएपीए' के तहत गिरफ्तार हुए असगर को एनआईए द्वारा ट्रांजिट रिमांड पर ले कर पूछ ताछ में जुटी है,जिससे कई खुलासों की संभावना है।एनआइए सूत्रों का कहना है कि मौलाना मुफ्ती असगर अली मुस्लिम युवकों को ऑन लाइन माइंड वॉश काम करने का करता था और यह लगातार जिहादी बना रहा था। इस बाबत पूर्वी चंपारण एसपी डॉ कुमार आशिष ने मीडिया को बताया है कि लखनऊ से एनआईए की टीम आई थी और ढाका से मदरसा के शिक्षक को गिरफ्तार करके ट्रांजिट रिमांड पर लेकर जा रही है। मार्च महीने में यूएपीए के तहत मामला दर्ज हुआ था। जिसमें छह लोगों की गिरफ्तारी पूर्व में है चुकी है। असगर ...
एएसएफ नियंत्रण हेतु  नेशनल एक्शन प्लान के तहत तीन दिनों में मारे गए 46 सुअर!

एएसएफ नियंत्रण हेतु नेशनल एक्शन प्लान के तहत तीन दिनों में मारे गए 46 सुअर!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।(  vor desk )।अफ्रीकन स्वाइन फीवर के रोक थाम व नियंत्रण को ले कर डीएम शीर्षत कपिल अशोक के निर्देश पर टीम द्वारा तीसरे दिन भी सुअरों की कलिंग जारी रही।इसके लिए रोग के फैलाव के केंद्र बिंदु वार्ड 7 अहरिवा टोला के महा दलीत बस्ती समेत इंफेक्टेड जोन में सुअरों को पकड़ने के लिए विशेष खोज अभियान चलाया गया ,जिसके लिए क्षेत्र को चार सेक्टर में बांट कर टीम के नेतृत्व में नप के कर्मियों समेत 28  सफाई कर्मियों को लगाया गया था।  जिसके कारण सबसे ज्यादा सुअरो की कलिंग आज सम्भव हो सकी।रक्सौल नगर में विशेष नेशनल एक्शन प्लान के तहत मंगलवार को  कुल 25 सुअरो की कलिंग की गई। जानकारी के मुताबिक,इसमे नगर के मछली बाजार एरिया से 17 व तुमड़िया टोला से 2 यानी 18 समेत  वार्ड 19 व 24 समेत विभिन्न प्रभावित क्षेत्रों से सुअरों की बरामदगी कर कलिंग की गई और उसका वजन कर लाभुकों को मुआवज...
लौकरिया हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर को मिला पुराना-खटारा एम्बुलेन्स,नाराजगी

लौकरिया हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर को मिला पुराना-खटारा एम्बुलेन्स,नाराजगी

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।(vor desk  )।रक्सौल प्रखण्ड के लौकरिया स्थित हेल्थ एंड वेलनेश सेंटर सह अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र  को खटारा एम्बुलेंस मिलने से क्षेत्र के ग्रामीणों व स्वास्थ्य कर्मियों में मायूसी है।बताते है कि केंद्र को नया  एम्बुलेन्स मिलने की सूचना से उत्साह था।लेकिन, इस केंद्र को मिले एम्बुलेन्स को रामगढ़वा पीएचसी को सौप दिए जाने व केंद्र को वहां के खटारा एम्बुलेन्स भेज दिए जाने से नाराजगी दिख रही है।केंद्र के प्रभारी डॉ राजेन्द्र प्रसाद सिंह ने बताया कि यहां के पुराने व जर्जर एम्बुलेन्स को जिला में वापस मंगा लिया गया था।बताते है कि नए अलॉटमेंट के तहत लौकरिया के लिए नया एम्बुलेन्स भेजे जाने की सूचना थी।लेकिन,ऐसा नही हुआ।खुद एसडीओ आरती ने भी कहा कि एक और एम्बुलेन्स मिलेगा।वहीं,रक्सौल अनुमण्डल अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ राजीव रंजन ने बताया कि यह केंद्र एल वन के तहत डिलवरी सेंटर है।ऐसे ...
पीएफआई से तार जुड़ने के बाद रक्सौल के सिसवनियाँ पहुँची एनआइए टीम,मदरसा टीचर के घर पहुंच की जांच-पूछताछ!

पीएफआई से तार जुड़ने के बाद रक्सौल के सिसवनियाँ पहुँची एनआइए टीम,मदरसा टीचर के घर पहुंच की जांच-पूछताछ!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
( रामगढ़वा थाना में एनआईए व आईबी की टीम) रक्सौल।( vor desk )।पूर्वी चंपारण जिला से पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (Popular Front of India) के 'कनेक्शन' सामने आने के बाद जिला के कई इलाके एनआईए व आईबी के' रेड लिस्ट' में आ गया पर है।इसमे चकिया व ढाका के बाद रक्सौल का नाम भी शामिल है।'जहां ' पीएफआई मोड्यूलरों 'के कुंडली व कनेक्शन को खंगाला जा रहा है। इस बीच,मंगलवार की शाम में एनआईए व आईबी की टीम अचानक रक्सौल प्रखण्ड के जैतापुर पंचायत के गाद सिसवनिया गावँ पहुंची। इससे क्षेत्र में हड़कम्प मच गया है।रेड के बाद टीम के रामगढ़वा थाना में कैम्प कर अग्रतर करवाई में जुटे होने की सूचना है। बताया गया कि एनआईए व आईबी की टीम ने रामगढ़वा व पलनवा पुलिस-प्रशासन के सहयोग से मौलाना मुफ़्ती असगर अली के घर पर शाम में रेड करने पहुंची।करीब तीन घण्टे तक यह कार्रवाई चली, जहां,परिजनों से पूछ ताछ व घर के कोने कोने क...
आर्म्स तस्करी सिंडिकेट से जुड़े नेपाल के रौतहट निवासी समेत दो अपराधी गिरफ्तार, दो पिस्टल बरामद!

आर्म्स तस्करी सिंडिकेट से जुड़े नेपाल के रौतहट निवासी समेत दो अपराधी गिरफ्तार, दो पिस्टल बरामद!

नेपाल, ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रामगढ़वा ।(vor desk )।रामगढ़वा पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर थानाध्यक्ष इन्द्रजीत पासवान के नेतृत्व में थानाक्षेत्र के बेला नहर चौक के समीप सोमवार को छापेमारी कर दो पिस्टल व चोरी की यामाहा बाईक के साथ एक नेपाल व एक मुफस्सिल थाना मोतिहारी के दो अपराधियों को खदेड़कर गिरफ्तार किया है।ऊक्त गिरफ्तारी पुलिस की बड़ी उपलब्धि गिनाई जा रही है। इधर,पुलिस इनलोगों का आपराधिक इतिहास खंगालने में लगी है।गिरफ्तार अपराधियों की पहचान मुफस्सिल थानाक्षेत्र के गड़रिया गांव निवासी मनोज दास का पुत्र गुलशन कुमार व नेपाल के जिला रौतहट के नारायणी निवासी सर्पलाल महतो का पुत्र रवि कुमार महतो के रुप में हुई है। ऐसे आशंका लगायी जा रही है कि ये हथियार की आपूर्ति करते है इस बिन्दु पर भी पुलिस जांच पड़ताल कर रही है।थानाध्यक्ष इन्द्रजीत पासवान ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी की हथियार के साथ दो लोग बाईक पर सवार होकर रा...
एएसएफ नियंत्रण हेतु रक्सौल में नेशनल एक्शन प्लान के तहत सुअरों की कलिंग शुरू, पहले दिन मारे गए 17 सुअर!

एएसएफ नियंत्रण हेतु रक्सौल में नेशनल एक्शन प्लान के तहत सुअरों की कलिंग शुरू, पहले दिन मारे गए 17 सुअर!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।( vor desk )।अफ्रीकी स्वाइन फीवर ( एएसएफ ) की पुष्टि के बाद रक्सौल नगर परिषद क्षेत्र में रविवार को सुअरों की कलिंग का कार्य शुरू हो गया।पहले दिन 17 सुअरों को मारा गया।जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ प्रवीण कुमार सिंह ने इसकी पुष्टि की है।उन्होंने बताया कि इन्फेक्टेड एरिया से सभी सुअरों के मारे जाने तक लगातार ऑपरेशन जारी रहेगा। बता दे कि नेशनल एक्शन प्लान के तहत जिलाधिकारी शीर्षत्त कपिल अशोक के आदेश पर सुअरों को मारने का काम शुरू किया गया है।ताकि स्वाइन फीवर का फैलाव रुक सके और समाज सुरक्षित रह सके। बताया गया कि कलिंग का कार्य नगर परिषद के प्रशासक सह एलआरडीसी रामदुलार राम के नेतृत्व में राज्य पशुपालन विभाग के चिकित्सकों व गठित टीम के अधिकारियों के द्वारा जारी है।गौरतलब है कि पहले चरण के तहत नगर के सभी सुअर पालकों को चिह्नित कर सर्वे का काम किया गया।जिसमे शनिवार तक नगर में क...
एसएसबी के मानव तस्करी रोधी इकाई व एनजीओ प्लान इंडिया द्वारा मानव तस्करी रोकने के लिए बैठक आयोजित!

एसएसबी के मानव तस्करी रोधी इकाई व एनजीओ प्लान इंडिया द्वारा मानव तस्करी रोकने के लिए बैठक आयोजित!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।( vor desk )। मानव तस्करी रोधी इकाई (क्षेत्रक मुख्यालय बेतिया) सशस्त्र सीमा बल व एनजीओ प्लान इंडिया द्वारा मानव तस्करी की रोकथाम के संदर्भ में बैठक का आयोजन किया गया । यह बैठक एकीकृत जांच चौकी ( ICP) पर संपन्न हुई। बैठक का संचालन इंस्पेक्टर मनोज कुमार शर्मा द्वारा किया गया तथा उन्होंने सभी संस्थाओं और एनजीओ से मानव तस्करों का डाटा तैयार करने में सहयोग की मांग की। जिससे समय समय पर मानव तस्करों को पहचान कर उन पर कार्यवाही की जा सके। इंस्पेक्टर शर्मा ने कहा कि मानव तस्करी रोधी इकाई (क्षेत्रक मुख्यालय बेतिया) कार्यालय 47वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल केवल बोर्डर पर मानव तस्करी के अपराध पर ही कार्य नहीं कर रही है बल्कि दूसरे राज्यों में सरकारी संस्थाओं और एनजीओ के सहयोग से कार्य कर रही है।नेपाल और बिहार की कई पीड़ितों को भारत के दूसरे राज्यों से उद्दार (रेस्क्यू) कर उनके...
अपर समाहर्ता ( राजस्व ) ने किया रक्सौल अंचल कार्यालय का निरीक्षण

अपर समाहर्ता ( राजस्व ) ने किया रक्सौल अंचल कार्यालय का निरीक्षण

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।(vor desk )।पूर्वी चंपारण के अपर समाहर्ता राजस्व पवन कुमार सिन्हा ने शनिवार को रक्सौल अंचल कार्यालय का निरीक्षण किया।इस दौरान उन्होंने दाखिल खारिज, एलपीसी, परिमार्जन, भूमि विवाद , सीडबलूजेसी सहित राजस्व वसूली से संबंधित अभिलेखों का सूक्ष्मता से अवलोकन किया।साथ ही आरटीपीएस द्वारा प्राप्त सेवाओं का भी मॉनिटरिंग किया।निरीक्षण के क्रम में उन्होंने राजस्व विभाग द्वारा प्राप्त सेवाओं के निष्पादन की धीमी गति पर एतराज जताते हुए निर्धारित समय सीमा के अंदर निष्पादन करने का निर्देश दिया।कहा कि राजस्व वसूली के लक्ष्य को हर हाल में पूरा करना है। इसमें किसी भी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कोताही बरतने वालों पर विधि सम्मत करवाई होगी।मौके पर एसडीओ आरती, डीसीएलआर रामदुलार राम,कार्यपालक दण्डाधिकारी सन्तोष कुमार सिंह सीओ विजय कुमार, सीआई ब्रजेंद्र शुक्ला, अंचल नाजीर धनपत तिवारी सहित सभी ...
error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!