Monday, September 30

ब्रेकिंग न्यूज़

+2 में आकाश तो दसवी में संस्कृति सोनी बनी टॉपर, सीबीएसई के परिणाम में कैम्ब्रिज के छात्रों का जलवा!

+2 में आकाश तो दसवी में संस्कृति सोनी बनी टॉपर, सीबीएसई के परिणाम में कैम्ब्रिज के छात्रों का जलवा!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल ।(vor desk )।शहर के लक्ष्मीपुर स्थित कैम्ब्रिज पब्लिक स्कूल के बच्चों ने सीबीएसई 10 वीं और 12 वीं की परीक्षा में एक बार फिर उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए विद्यालय का नाम रौशन किया है. विद्यालय से 10 वीं कक्षा में जहां शत प्रतिशत छात्र-छात्राओं उतीर्णता प्राप्त की है तो वहीं 12 वीं में 89 प्रतिशत बच्चों ने सफलता अर्जीत की है. विद्यालय के परीक्षा परिणाम की जानकारी देते हुए प्राचार्य देवेश कुमार पाण्डेय ने बताया कि +2 में विद्यालय के छात्र आकाश कुमार को सर्वाधिक 92.8 प्रतिशत अंक प्राप्त हुये है. वहीं राजन कुमार 89.2 अंक, नौसिन खान को 88.6 अंक, उत्सव मारोडिया को 88.4, शुभम राज झा को 88.2 अंक तथा दिपेश कुमार को 88.2 प्रतिशत अंक प्राप्त हुये है. इसके अलावा +2 में शामिल सभी 62 बच्चों में से 56 बच्चों ने बेहतर प्रदर्शन किया है. इसी प्रकार 10 वीं की परीक्षा में विद्यालय की होनहार छ...
रक्सौल के हरैया ओपी क्षेत्र में जली हुई लड़की का शव मिलने से हड़कम्प, अटकलों का बाजार गर्म!

रक्सौल के हरैया ओपी क्षेत्र में जली हुई लड़की का शव मिलने से हड़कम्प, अटकलों का बाजार गर्म!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।(vor desk )।रक्सौल के हरैया ओपी क्षेत्र में एक लोहमर्षक घटना सामने आई है।एक लड़की(18-20 वर्ष ) को निर्ममता से जला हुआ शव दिखा है,जिससे हड़कम्प मचा हुआ है।हालाकि, शव पूरी तरह जला नही है।इसको ले कर चर्चा और अटकलो के बाजार गर्म है। यह स्पष्ट नही हो सका है कि इसी स्थल पर ही लड़की को मारा गया है,या कही अन्य घटना कर यहां शव फेंका गया है।स्थानीय लोगों का यह भी कहना है कि लड़की के शरीर मे आग लगे हुए और दौड़ते देखा व घटनास्थल से धुंवा उठते देखा गया।हालांकि, कोई भी खुल कर कुछ भी बोलने से परहेज कर रहा है। यह शव हरैया ओपी क्षेत्र के एकडरेवा अंतर्गत आइसीपी बाईपास रोड से लगे भारत पेट्रोल पंप के पास बँसवारी में देखा गया।यह स्पष्ट नही है कि मामला क्या है।रेप हुआ है,या दहेज अथवा प्रेम प्रसंग से जुड़ा मामला है,इसका खुलासा जांच के बाद ही होगा।लेकिन,इस लड़की की मौत व शव को देख सभी दहल...
टेम्पू के बैट्री चोरी के आरोप में दो नेपाली युवको को बांधा, रक्सौल पुलिस ने शुरू की जांच पड़ताल!

टेम्पू के बैट्री चोरी के आरोप में दो नेपाली युवको को बांधा, रक्सौल पुलिस ने शुरू की जांच पड़ताल!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।( vor desk )।रक्सौल में दो चोरों को लोगों ने पकड़कर काफी देर तक रस्सी में बांध कर रखा. लोगों ने उन पर बैटरी चोरी का आरोप लगाया. मामला रक्सौल थाना क्षेत्र लक्ष्मीपुर का है. घटना की सूचना पुलिस को दी गई. जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और चोर को पकड़कर अपने साथ ले गई. बता दें कि लोगों की गिरफ्त में आए दोनों युवकों के बारे में कहा गया कि ये स्वास्थ्य उपकेंद्र लक्ष्मीपुर स्थित एक गैरेज जिसमे शौकत मिस्त्री के दुकान से बैटरी चोरी कर ले जा रहे थे. पकड़ाने पर दोनों आरोपी अपने को निर्दोष बता रहे थे. वही जब मौके पर वॉइस ऑफ रक्सौल के टीम ने जब पूछताछ किया तो दोनों आरोपी अपना पता वीरगंज बताया जिसमे एक का नाम विजय महतो कुशवाहा है और दूसरे का नाम समीर है.पकड़े गए आरोपी ने कहा कि हम लोग अपने बाइक से सुगौली अपने बहन के घर जा रहे थे लेकिन कुछ लोग उन्हें पकड़ कर मारने लगे जबकि...
नवनिर्वाचित राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू के जीत पर जश्न,रक्सौल में उड़े गुलाल,बंटी मिठाई,दी गई बधाई!

नवनिर्वाचित राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू के जीत पर जश्न,रक्सौल में उड़े गुलाल,बंटी मिठाई,दी गई बधाई!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।( vor desk )।भाजपा जिला संगठन कार्यालय रक्सौल मे नवनिर्वाचित राष्ट्रपति श्रीमती द्रोपदी मुर्मू के जीत के अवसर पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें उपस्थित सभी लोगों ने एक दूसरे को अबीर लगाने के साथ ही मिठाई खिलाकर बधाई व शुभकामनाएँ दी।मौके पर अनुमंडल सांसद प्रतिनिधि अजय पटेल ने कहा कि भारत के 15 वें राष्ट्रपति पद की गौरव शाली भूमिका को निभाने की जिम्मेंवारी द्रौपदी मुर्मू को मिली है,यह गौरव का क्षण है।देश के लिए गर्व की बात है।क्योंकि,इतिहास में पहली आदिवासी महिला द्रौपदी मुर्मू राष्ट्रपति बनी हैं।उनका राष्ट्रपति चुना जाना एकता और समता का अद्भुत उदाहरण है।उनके पास समृद्ध प्रशासनिक अनुभव है,जिसके बूते पद पर रहते हुए अवश्य ही देश सेवा का नया इतिहास रचेंगी।गरीबों, दलितों व वंचितों के लिए बेहतर होगा। मौके पर सांसद प्रतिनिधि सह जिला प्रवक्ता राज किशोर राय उर्फ भगत जी,जिल...
प्रशिक्षु आईएफएस अधिकारियों की 9 सदस्यीय टीम पहुंची रक्सौल -वीरगंज बॉर्डर!

प्रशिक्षु आईएफएस अधिकारियों की 9 सदस्यीय टीम पहुंची रक्सौल -वीरगंज बॉर्डर!

नेपाल, ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।( vor desk )।भारतीय विदेश सेवा ( आईएफएस -2021 बैच ) के प्रशिक्षु अधिकारियों के 9 सदस्यीय दल मिशन ऑपरेशन प्रोग्राम के तहत प्रशिक्षण के क्रम में इंडो-नेपाल बॉर्डर पहुंची और विभिन्न महकमे व अधिकारियों से मुलाकात कर यहां के भौगोलिक,सामाजिक,सांस्कृतिक,परिस्थियों से रु ब रु हुई। टीम ने वीरगंज स्थित भारतीय महा वाणिज्य दूतावास ,ड्राइपोर्ट,इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट ,रक्सौल स्थित दुतावास बंगला का अवलोकन किया और इसके संचालन की प्रक्रिया का नीरिक्षण किया व जानकारी जुटाई।इस क्रम में भारतीय महावाणिज्य दूतावास के अधिकारियों से मुलाकात हुई,जिसमे विभिन्न पहलुओं से उन्होंने अवगत कराया। ...
नेपाल -भारत सहयोग मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक बैद एक बार फिर बने वीरगंज महानगरपालिका के सद्भावना दूत,मिल रही बधाई!

नेपाल -भारत सहयोग मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक बैद एक बार फिर बने वीरगंज महानगरपालिका के सद्भावना दूत,मिल रही बधाई!

नेपाल, ब्रेकिंग न्यूज़, सीमांचल
रक्सौल।( vor desk )। समाजसेवी अशोक बैद को वीरगंज महानगरपालिका ने अपने सद्भावना दूत नियुक्त किया है ।नेपाल के आर्थिक राजधानी शहर वीरगंज महानगरपालिका के नव निर्वाचित नगरप्रमुख राजेश मान सिह ने अशोक बैद को आज महानगरपालिका परिसर मे आयोजित एक समारोह के बीच नियुक्ति पत्र हस्तांतरण किया । श्री बैद की यह तिसरा कार्यकाल है ।ज्ञातव्य हो कि श्री अशोक बैद अभी नेपाल - भारत सहयोग मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष है । वे वीरगंज उधोग वाणिज्य संघ के अध्यक्ष रह चुके है जिनके भागीरथ प्रयास से वीरगंज के सर्वांगीण विकास के लिए नेपाल के पांच पूर्व प्रधानमंत्रियों का वीरगंज शिखर सम्मेलन हुआ था । वे कई महत्वपूर्ण सामाजिक संस्थाओं के उच्च पदों पर रहकर सेवा कर रहे हैं ।महानगरपालिका द्वारा प्रदत्त पत्र में विगत में श्री बैद द्वारा किया गया आर्थिक, सामाजिक एवं पूर्वाधार विकास कार्य का उच्च मूल्यांकन किया गया है ।उस अव...
वीरगंज में बनेगा प्राकृतिक चिड़िया खाना,वन मंत्री प्रदीप यादव के निर्देश पर 8 सदस्यीय कार्य दल गठित!

वीरगंज में बनेगा प्राकृतिक चिड़िया खाना,वन मंत्री प्रदीप यादव के निर्देश पर 8 सदस्यीय कार्य दल गठित!

नेपाल, ब्रेकिंग न्यूज़, सीमांचल
-कार्य दल को 10 दिनों में सौंपनी है रिपोर्ट,एक माह में शुरू होगा कार्य- - बैठक में सीएम लाल बाबू राउत व मेयर राजेश मान सिंह ने भी दिया सहयोग का आश्वासन रक्सौल।(vor desk  )।वीरगंज में पर्यटन क्षेत्र के विकास के लिए प्राकृतिक चिडीयाखाना बनेगा।यह ललितपुर के बाद नेपाल का सबसे बड़ा चिड़ियाखाना होगा।इसकी तैयारी शुरू हो गई है।इसके लिये वन तथा वातावरण मन्त्री प्रदीप यादव के नेतृत्व में एक बैठक आयोजित हुई,जिसमे मधेश प्रदेश के सीएम लालबाबू राउत व वीरगंज के मेयर राजेश मान सिंह  समेत अन्य जन प्रतिनिधि व अधिकारी शामिल थे। सीएम राउत ने इसके लिए भूमि व बजट समेत हर सम्भव सहयोग का संकल्प जताया।वहीं,वन मंत्री श्री यादव के निर्देश पर वीरगंज में चिड़िया खाना स्थापना के लिए सम्भाव्यता अध्ययन हेतु वन मन्त्रालय द्वारा मंगलवार को 8 सदस्यीय कार्य दल गठित किया गया है।...
वीरगंज में 41 लाख 55 हजार रुपये नेपाली मुद्रा के साथ रक्सौल का युवक पकड़ाया

वीरगंज में 41 लाख 55 हजार रुपये नेपाली मुद्रा के साथ रक्सौल का युवक पकड़ाया

नेपाल, ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।( vor desk  )।जनकपुर प्रादेशिक पुलिस व वीरगंज पुलिस टीम ने 41 लाख 55 हजार रुपये अवैध नेपाली मुद्रा के साथ एक भारतीय नागरिक को पकड़ा  है।बुधवार की सुबह वीरगंज महानगर पालिका के वार्ड 16 अंतर्गत रजत जयंती चौक से गुप्त सूचना पर चलाये गए अभियान में ऊक्त बरामदगी हुई। मिली जानकारी के मुताबिक,रक्सौल से वीरगंज की ओर जा रहे हीरो होंडा ग्लैमर संख्या बीआर 5 एन 0238 को रोक कर जांच की गई।जिसमें रकम सीट व टँकी में छुपा कर रखे गए अवस्था मे बरामद हुई। पुलिस का मानना है कि यह अवैध रकम हुंडी का है।पकड़े गए युवक की पहचान रक्सौल के वार्ड 11 निवासी राकेश कुमार ( 25 वर्ष  ) के रूप में हुई है।इसकी पुष्टि करते हुए डीएसपी प्रह्लाद कार्की ने बताया की बरामद रकम का वैध स्तोत्र नही बताने के बाद मामले में जांच पड़ताल के साथ ही बैंक एवं वित्तिय अ...
एएसएफ नियंत्रण को ले कर सुअरों के ‘कलिंग’ का काम पांचवे दिन भी जारी,अब तक मारे गए 55 सुअर

एएसएफ नियंत्रण को ले कर सुअरों के ‘कलिंग’ का काम पांचवे दिन भी जारी,अब तक मारे गए 55 सुअर

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।( vor desk)।अफ्रीकी स्वाइन फीवर की पुष्टि के बाद पूर्वी चंपारण जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक के निर्देश पर रक्सौल नगर परिषद क्षेत्र में पांचवे दिन  भी सुअरों की कलिंग का कार्य जारी है।इस क्रम में अभियान में चौथे दिन बुधवार को कुल 9 सुअरों की कलिंग की गई।इससे पहले तीन दिनों में 46सुअरों को अभियान के तहत कलिंग की गई थी।अब मारे गए सुअरों की संख्या 55 पहुंच गई है। अभियान का नेतॄत्व कर रहे डीसीएलआर राम दुलार राम ने बताया कि पशुपालन विभाग ,प्रशासन व नगर परिषद की टीम पूरे दिन रक्सौल के वार्ड  7 व 9 समेत विभिन्न मुहल्लों में खोज अभियान चला कर सुअरों को पकड़ी और कलिंग की गई। वहीं,अफ्रीकन स्वाइन फीवर की रोक थाम के तहत  नगर परिषद द्वारा पटना से आये विशेषज्ञ चिकीत्सकों की टीम के देख रेख में प्रभावित क्षेत्रों के सैंनिटाजेशन का कार्य शुर...
प्रखण्ड सांख्यिकी पदाधिकारी मिथिलेश मेहता का हुआ स्थानांतरण,विदाई समारोह आयोजित!

प्रखण्ड सांख्यिकी पदाधिकारी मिथिलेश मेहता का हुआ स्थानांतरण,विदाई समारोह आयोजित!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।(vor desk )।बुधवार को रक्सौल प्रखंड कार्यालय परिसर में विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें रक्सौल के प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी मिथिलेश कुमार मेहता के स्थानांतरण पर विदाई दी गई। प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी श्री मेहता का स्थानांतरणरक्सौल से छपरा एकमा प्रखंड में किया गया है। विदाई समारोह में प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी के कार्यकाल एवं उनके व्यक्तित्व एवं कार्य के प्रति संवेदनशीलता और इमानदारी की विस्तारपूर्वक पदाधिकारी व कर्मचारियों ने प्रकाश डाला। सम्बोधित करते बीडीओ कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी सन्दीप सौरभ ने कहा कि श्री मेहता हमेशा एक अच्छे पदाधिकारी और हर दिल अजीज पदाधिकारी बनकर प्रखंड परिसर में काम करते रहे।इनका कार्यकाल हमेशा कर्मियों के बीच एक मिसाल बन कर रहेगी उन्होंने कहा कि इन्होंने प्रखंड परिसर में अपना महत...
error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!