Monday, September 30

ब्रेकिंग न्यूज़

हेलमेट में छुपा कर ले जा रहे 18 लाख रुपए नेपाली मुद्रा और प्रतिबंधित 500 के चार नोट के साथ रक्सौल के दो युवक वीरगंज में धराये

हेलमेट में छुपा कर ले जा रहे 18 लाख रुपए नेपाली मुद्रा और प्रतिबंधित 500 के चार नोट के साथ रक्सौल के दो युवक वीरगंज में धराये

नेपाल, ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
बीरगंज।(vor desk)। नेपाल के बीरगंज पुलिस ने बीरगंज-रक्सौल मार्ग अंतर्गत नेपाल कस्टम कार्यालय क्षेत्र से दो भारतीय नागरिकों को 18 लाख नेपाली एवं दो हजार भारतीय रुपया के साथ गिरफ्तार किया है।भारतीय नोट पांच सौ के चार पीस बरामद किए गए,जिसके प्रचलन पर नेपाल में प्रतिबंध है।गिरफ्तार आरोपी अपने हेलमेट के अंदर उक्त रुपया को छुपा कर अवैध रूप से ले जा रहे थे, तभी पुलिस टीम ने जांच में उन्हें गिरफ्तारी कर लिया। उनकी पहचान 26 वर्षीय राकेश कुमार एवं 27 वर्षीय प्रसंजित कुमार के रूप में हुई है।जो रक्सौल नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड 11 के निवासी बताए गए हैं।।साथ ही भारतीय नम्बर प्लेट की  दो बाइक संख्या बीआर 05एटी 8967 और बीआर 05एभी 6871 को भी जब्त की गई है।दोनो हेलमेट पहन रखे थे।जांच में राकेश के हेलमेट से 9लाख और प्रसंजित के हेलमेट से 9लाख तथा नेपाल में प्रतिबंधित 500 के चार नोट यानी दो हजार भार...
रक्सौल लूट कांड:रेल पुलिस ने बरामद किया लूट और सटही  का करीब 85 लाख रुपया,दो गिरफ्तार!

रक्सौल लूट कांड:रेल पुलिस ने बरामद किया लूट और सटही का करीब 85 लाख रुपया,दो गिरफ्तार!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।(vor desk)।सीमावर्ती शहर रक्सौल के स्टेशन रोड स्थित सिंचाई भवन के पास हुए लूट एवं गोलीकांड मामले में जीआरपी पुलिस ने एक अंतर्राष्ट्रीय हुंडी कारोबार का भंडाफ़ोड़ किया है। पुलिस ने लूट के रुपए समेत करीब 85 लाख रुपए के साथ नोट गिनने के चार मशीन बरामद किए है। बरामद रकम में 14 लाख रुपए नेपाली करेंसी भी शामिल है। लूट में शामिल दो सटही कारोबारी को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। लूट मामले में पुलिस को हुंडी , कालाधन एवं सटही कारोबार के संलिप्तता सामने आई है। इतनी बड़ी मात्रा में पैसा मिलने के बाद रेल एसपी ने डीआरआई, इनकम टैक्स , ई ओ यू, ईडी सहित कई एंजेसियो के इस मामले में जाँच में शामिल होने की बात कही है। पुलिस के जाँच के जद में बॉर्डर पर संचालित अवैध सटही काउंटर एवं रक्सौल के बड़े हुंडी कारोबारी भी है। पूछताछ अभी जारी है। मुख्यारोपी पुलिस के गिरफ्त से दूर है,जो अपराधिक गैंग से ताल्ल...
रेल रोड लूट कांड : क्या हुंडी की रकम की हुई लूट?रेल पुलिस मुख्य अपराधी और हथियार के लिए कर रही छापेमारी!

रेल रोड लूट कांड : क्या हुंडी की रकम की हुई लूट?रेल पुलिस मुख्य अपराधी और हथियार के लिए कर रही छापेमारी!

नेपाल, ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
*अपनो के घात से हुई वारदात?रेल पुलिस कर रही पीड़ित के होश में आने का इंतजार! *पीड़ित के छाती से नही निकल सकी है गोली,शरीर पर है 14जख्म,आईसीयू में इलाज जारी!रक्सौल।(vor desk )। रक्सौल स्टेशन से 500मीटर की दूरी पर बुधवार की सुबह साढ़े पांच बजे स्टेशन रोड में कथित रूप से ट्रेन पकड़ने जा रहे युवक को गोली और चाकू मार कर लूट पाट करने के मामले में रेल पुलिस एसपी डाo कुमार आशीष के निर्देश पर मुख्यालय -2  मुजफरपुर कैम्प बेतिया के रेल डीएसपी पंकज कुमार के  नेतृत्व में एक क्यू०आर०टी० का गठन कर सघन छापेमारी की जा रही है।अब तक दो लोगों को हिरासत में लिया गया है।दोनो पुरुष हैं और रक्सौल के निवासी हैं।हालाकि,उनकी पहचान गोपनीय रखी गई है।मिले सुराग के आधार पर रेल पुलिस अग्रतर जांच और कारवाई में जुटी हुई है।टीम रक्सौल बाजार समेत आस पास के संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।जो देर रात्रि ...
रक्सौल रेल रोड लूट कांड में रेल पुलिस ने ₹ 15 लाख के साथ दो को दबोचा,संदिग्धों से पूछ ताछ जारी

रक्सौल रेल रोड लूट कांड में रेल पुलिस ने ₹ 15 लाख के साथ दो को दबोचा,संदिग्धों से पूछ ताछ जारी

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।(vor desk)। बुधवार की सुबह अपराधियों द्वारा एक युवक को गोली और चाकू मार कर लूट पाट करने की घटना के मामले में रेल पुलिस ने लूटी हुई रकम की बरामदगी के साथ ही दो व्यक्ति को पकड़ा गया है।जबकि,घटना में संलिप्त मुख्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। घटना के कुछ ही घंटे बाद इस करवाई से अपराधिक गिरोह में खलबली है।क्योंकि,यह वाक्या संगठित और सुनियोजित अपराध से जुड़ा बताया जा रहा है।जब रेल डीएसपी पंकज कुमार ने यहां पहुंच कर जब खुद मोर्चा संभाला तो यह कामयाबी मिली है। बताया गया है की मामले में संदिग्ध दो पुरुष और दो महिला को भी हिरासत में लिया गया है।मिली जानकारी के मुताबिक,लूट के 15लाख रुपया सहित पैसा गिनने का मशीन भी बरामद किए जाने की सूचना हैं। रेल डीएसपी पंकज कुमार बता दें कि रक्सौल के स्टेशन रोड में अपराधियो ने पूर्वी चंपारण के ढाका के सोरपनिया गांव निवासी...
रक्सौल के स्टेशन रोड में ढाका निवासी  युवक को अपराधियों ने लुट पाट के दौरान चाकू और गोली मारी, इलाज जारी

रक्सौल के स्टेशन रोड में ढाका निवासी  युवक को अपराधियों ने लुट पाट के दौरान चाकू और गोली मारी, इलाज जारी

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।(vor desk)। अहले सुबह बेखौफ अपराधियों ने एक युवक को  गोली और चाकू से हमला कर घायल कर दिया ।अपराधियों ने कथित रूप से लूट पाट की और आराम से चलते बने।घटना रक्सौल के स्टेशन रोड में सुबह के करीब पांच से छह बजे के बीच घटित हुई। यह घटना रेलवे स्टेशन से लगे निर्माणाधीन मॉल के सामने और स्टेशन से कुछ ही दूरी पर घटित हुई है।जीआरपी थाना भी कुछ ही दूरी पर है।हमले में जख्मी युवक जान बचाने के लिए भागता रहा।काफी खून भी गिरा है।गिरे हुए खून को अब भी देखा जा सकता है।जिस क्षेत्र की घेराबंदी रेल पुलिस ने दो जगह की है।इस दु:साहस पूर्ण घटना को आरपीएफ और  जीआरपी पुलिस  के लिए बड़ी चुनौती बताई जा रही है। इधर,घटना में घायल युवक को डंकन हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया।बाद में गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे शहर स्थित एस आर पी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। जहां आईसीयू में इलाज जार...
स्कूल लीडरशिप एकेडमी की टीम ने आदापुर के वसतपुर स्थित प्राथमिक विद्यालय का बनाया वीडियो डॉक्यूमेंट्री !

स्कूल लीडरशिप एकेडमी की टीम ने आदापुर के वसतपुर स्थित प्राथमिक विद्यालय का बनाया वीडियो डॉक्यूमेंट्री !

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
आदापुर।(vor desk)।राज्य शिक्षा शोध प्रशिक्षण परिषद के निदेशक के निर्देश पर स्कूल लीडरशिप एकेडमी द्वारा मंगलवार को आदापुर प्रखंड के राजकीय प्राथमिक विद्यालय बसतपुर का वीडियो डॉक्यूमेंट्री बनाया गया । यह वीडियो डॉक्यूमेंट्री एस. एल. ए द्वारा नेशनल पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा। एस .एल .ए. एनसीइआरटी से सम्बद्ध है। विद्यालय के शिक्षक म. नुरूल होदा ने बताया कि डॉक्यूमेंट्री वीडियो के लिए सात सदस्यीय टीम विद्यालय पहुंची।जिसमें एस सी आर टी ( SCRT ) पटना के वीर कुमारी कुजूर, SCRT पटना के व्याख्याता डा. लव कुमार व मोहम्मद मोबस्सर जावेद , दिलीप भारतीय, डाक्टर प्रियंका सिंह एवं पटना के शिक्षक आदित्य ठाकुर व कार्यक्रम प्रमुख तापस रंजन शामिल थे।टीम प्रातः 09 बजे विद्यालय पहुंची, जहां चेतना सत्र एवं शैक्षणिक गतिविधियों का वीडियो तैयार किया गया। पूरी टीम ने विद्यालय की शैक्षणिक गतिविधियों, प्रभावी ...
लोक सभा चुनाव की तैयारी को ले कर भाजपा की बैठक,पूर्व एमएलसी बबलू गुप्ता ने मार्च से पहले बूथ कमेटी गठन का किया आह्वान

लोक सभा चुनाव की तैयारी को ले कर भाजपा की बैठक,पूर्व एमएलसी बबलू गुप्ता ने मार्च से पहले बूथ कमेटी गठन का किया आह्वान

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।(vor desk)।भारतीय जनता पार्टी के संगठन जिला रक्सौल की जिला कार्यसमिति की बैठक सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के प्रांगण में जिला अध्यक्ष वरुण कुमार सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई ।बैठक को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष ने आगामी कार्यक्रम आगामी चुनाव एवं संगठन मजबूती के विषय पर अपने विचार व्यक्त किए। इस बैठक को संबोधित करते हुए स्थानीय विधायक प्रमोद कुमार सिन्हा ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उपलब्धियों को हर घर तक पहुंचाने का लक्ष्य कार्यकर्ताओं के कंधे पर है। इस बैठक में मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित चनपटिया के विधायक उमाकांत सिंह ने कहा कि महागठबंधन की सरकार से पूरा बिहार त्रस्त है, फिर से बिहार में जंगलराज की वापसी हो गई है और सुशासन बाबू समाधान यात्रा लेकर घूम रहे हैं। इस समाधान यात्रा से बिहार को कुछ भी लाभ मिलने वाला नहीं है। आगामी विधानसभा चुनाव में बिहार में...
नगर परिषद चुनाव:चुनाव चिन्ह मिलते ही रक्सौल में जोर पकड़ने लगा ‘प्रचार युद्ध’!

नगर परिषद चुनाव:चुनाव चिन्ह मिलते ही रक्सौल में जोर पकड़ने लगा ‘प्रचार युद्ध’!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।( vor desk )।आगामी 10 अक्टूबर को होने वाले रक्सौल नगर परिषद चुनाव के लिए नामांकन वापसी के बाद वैध उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिया गया है।जिसके बाद चुनाव मैदान में ' प्रचार युध्द' शुरू हो गया है।सोशल मीडिया पर चुनाव चिन्ह के साथ प्रचार तेज हो गया है।क्षेत्र में चुनावी रंगत दिखने लगी है। इस चुनाव में पहली बार सीधे तौर पर मुख्य पार्षद यानी सभापति और उप मुख्य पार्षद यानी उप सभापति का चुनाव होना है। जिसके लिए रक्सौल में मुख्य पार्षद के लिए कुल 16 उम्मीदवार मैदान में हैं।इसमे आरती कुमारी ( पति-मनीष कुमार)-कप और प्लेट,उषा देवी( पति-राम निवास भारती )-मोटरसाइकिल ,ऋषिका मस्करा( पति-रवि कुमार मस्करा )-नल,गुड्डी देवी( पति-अजय कुमार )-ताला और चाभी, चंदा देवी( पति-सुरेश कुमार)-टम टम, ज्योति राज गुप्ता( पति-राज कुमार गुप्ता )-प्रेशर कुकर,धुरपति देवी( पति-मनेजर राय )-सिलाई की म...
रक्सौल रेलवे रोड से पुलिस ने बरामद किया अज्ञात युवक का शव,क्षेत्रवासी दहशत में!

रक्सौल रेलवे रोड से पुलिस ने बरामद किया अज्ञात युवक का शव,क्षेत्रवासी दहशत में!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।(vor desk )।रक्सौल के स्टेशन रोड में रक्सौल पुलिस द्वारा एक अज्ञात युवक का शव बरामद किया गया है।बताया गया है कि शव दो तीन दिनों से पड़ा हुआ था।दुर्गंध के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी।जिसके बाद पुलिस टीम हरकत में आई।देर शाम रक्सौल पुलिस टीम पहुंच कर आवश्यक कारवाई व जांच पड़ताल में जुट गई। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि शव 25 वर्षीय युवक का प्रतीत होता है।शव स्टेशन रोड में लोको शेड के सामने खड़ी की गई वाल से सटे अंदर जल जमाव के बीच पाया गया।जिस पर कीड़े लग गए थे।शव की शिनाख्त नही हो सकी है।स्थानीय लोगों के मुताबिक,इस शव पर नजर तब पड़ी,जब कुत्ते शव के हाथ को खींच रहे थे। मृतक की हत्या हुई है या अन्य कोई मामला है।इसकी जांच की जा रही है।हालांकि,जिस ढंग से शव पड़ा हुआ पाया गया वह संदेहास्पद है और अटकलों को जन्म दे रही है। शव बरामदगी से आस पास के इलाके के लोग दहशत म...
शहीद जितेंद्र सिंह के परिवार की स्थिति बदहाल,कपड़ा बैंक की निदेशिका ज्योति राज ने बढ़ाये मदद के हाथ !

शहीद जितेंद्र सिंह के परिवार की स्थिति बदहाल,कपड़ा बैंक की निदेशिका ज्योति राज ने बढ़ाये मदद के हाथ !

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
*सरकारी नौकरी व घोषित सुविधा की हुई मांग रक्सौल।(vor desk )। भारत की आजादी की 75 वीं वर्षगांठ पर अमृत महोत्सव समारोह मनाया जा रहा हैं।वहीं,देश के लिए कुर्बानी देने वाले शहीद जवान का परिवार बदहाली में है।रक्सौल के ब्लॉक रोड मौजे में रहने वाले शहीद बीएसएफ के हेड कांस्टेबल जितेंद्र सिंह की पत्नी, बेटी और बेटा बदहाली का जीवन जी रहे है,लेकिन,कोई सुधी लेने वाला नहीं है। जब रक्सौल। प्रखण्ड के सिसवा के मूल निवासी लक्ष्मी सिंह के पुत्र जितेंद्र सिंह कश्मीर में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए थे तो पूरा रक्सौल उस दिन रो रहा था और अंतिम विदाई के लिए जन सैलाब उमड़ पडा था। अधिकारी से लेकर स्थानीय लोग तक भावविह्वल थे।आज की हालत यह है कि शहीद जितेंद्र सिंह की पत्नी रोते हुए बताती है कि उस समय कई लोग लाखों-हजारों का चेक दे गए, जिससे लगा कि घर की माली हालत सुधर जायेगी, परंतु यहां तो उल्टा हो गया। शह...
error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!