Monday, May 20

नगर परिक्रमा

इस्कॉन द्वारा रक्सौल में हरिनाम संकीर्तन का आयोजन,भजनों पर झूमे श्रद्धालु!

इस्कॉन द्वारा रक्सौल में हरिनाम संकीर्तन का आयोजन,भजनों पर झूमे श्रद्धालु!

नगर परिक्रमा
रक्सौल।(vor desk )। शहर के रामजानकी मंदिर परिसर में मंगलवार की सन्ध्या इस्कॉन पटना के द्वारा हरिनाम संकीर्तन " का आयोजन किया गया।यह कार्यक्रम 'हरे कृष्ण समिति'रक्सौल के तत्वावधान में आयोजित हुआ। इस मौके पर इस्कॉन( पटना) के प्रभारी धर्म बिहारी दास, श्री धाम दास, प्रेम प्रदीप दास, ब्रजेश दास, महामंत्र कीर्तन दास ,सत्यनारायण दास ने सुमुधुर श्री कृष्ण भजनावली व संकीर्तन से न केवल मंत्र मुग्ध कर दिया,बल्कि,श्रद्धालुओ को झूमने पर मजबूर कर दिया। कार्यक्रम के संयोजक व सम्भावना संस्था के अध्यक्ष भरत प्रसाद गुप्त एवं इस्कॉन के आजीवन सदस्य प्रदीप भारती ने इस्कॉन पटना के संकीर्तन मंडली के सभी सदस्यों को तिलक लगाने के साथ माल्यार्पण कर स्वागत किया । इस कार्यक्रम में जगदीश गुप्ता,पेंटर पन्नलाल प्रसाद ,रजनीश प्रियदर्शी, अजीत गुप्ता , दिनेश चन्द ,प्रेम साह, रामाशंकर प्रसाद , नारायण रू...
रक्सौल के अपर अनुमंडलाधिकारी बने सर्वेश कुमार,बिहार सरकार ने जारी की अधिसूचना!

रक्सौल के अपर अनुमंडलाधिकारी बने सर्वेश कुमार,बिहार सरकार ने जारी की अधिसूचना!

नगर परिक्रमा
वर्तमान में गोपालगंज के वरीय उप समाहर्ता के रूप में हैं पदस्थापित,शीघ्र करेंगे जॉइन रक्सौल।(vor desk )।विधि-व्यवस्था की समस्याएं एवं अन्य अनुमंडलस्तरीय प्रशासनिक समस्याओं के निराकरण के लिए राज्य सरकार ने अपर अनुमंडल पदाधिकारियों का पद स्वीकृत करते हुए इस पर पदस्थापना भी कर दी है।इसी कड़ी में मंगलवार को बिहार के विभिन्न अनुमंडलों में पदस्थापना की अधिसूचना जारी की गई है।जिसके तहत रक्सौल में सर्वेश कुमार को अपर अनुमण्डल पदाधिकारी बनाया गया है।इससे पहले वे गोपालगंज में परिक्षयमान वरिष्ठ उप समाहर्ता के पद पर पदस्थापित थे। मिली जानकारी के मुताबिक,इस नीति के तहत सूबे में बिहार प्रशासनिक सेवा के पदाधिकारियों को ही अपर अनुमंडल पदाधिकारी के पद पर पदस्थापित किया जा रहा है। गौरतलब है कि बिहार प्रशासनिक सेवा के पुनर्गठन के बाद राज्य में अनुमंडलस्तर पर एसडीओ एवं डीसीएलआर के पदों पर ब...
कैब व एनआरसी के खिलाफ रक्सौल में जम कर हुआ विरोध-प्रदर्शन -नारेबाजी!

कैब व एनआरसी के खिलाफ रक्सौल में जम कर हुआ विरोध-प्रदर्शन -नारेबाजी!

नगर परिक्रमा
रक्सौल।( vor desk )।बिहार नेपाल सीमा के रक्सौल में मंगलवार को कैब एवं एनआरसी के खिलाफ जुलूस निकाल कर विरोध प्रदर्शन किया गया।यह जुलूस शहर के नहर चौक से शुरू होकर मुख्यपथ पर बाटा चौक पहुच कर नुक्कड़ सभा में परिवर्तित हो गया। जुलूस में शामिल महागठबंधन नेताओं ने भारत सरकाए से एनआरसी व कैब को वापस लेने की मांग की गई।कार्यक्रम में विभिन्न दलों के नेताओं ने भी शिरकत की।जिसका नेतृत्व करते हुए का कांग्रेस नेता व पूर्व विधान सभा प्रत्याशी रामबाबू यादव,राजद नेता रवि मस्कारा, रालोसपा नेता सुनील कुशवाहा,जनाधिकार पार्टी नेता कृष्णा गुप्ता, जाहिर आलम आदि नेताओ ने जम कर नारेबाजी की।राजद नेता रवि मस्करा ने नीतीश कुमार को धोखेबाज़ एवं अल्पसंख्यकों का दुश्मन बताया।मुख्य रूप से इकबाल आलम, महम्मद यूसुफ, प्रो0 सकलैन सम्शी, असगर अंसारी, नुरुल हसन, अनवारुल खान, अमीर हसन, असरफ आलम, साजन हवारी, आबिद हाफिज...
पीएम मोदी व गृह मंत्री अमित शाह के साथ सीएम नीतीश कुमार के खिलाफ जम कर हुई नारेबाजी

पीएम मोदी व गृह मंत्री अमित शाह के साथ सीएम नीतीश कुमार के खिलाफ जम कर हुई नारेबाजी

नगर परिक्रमा
राजद विधायक डॉ0 शमीम अहमद के गावँ खैरवा से कैब व एनआरसी का हुआ जबरदस्त विरोध रक्सौल।(vor desk )। पूर्वी चंपारण जिला के रक्सौल अनुमण्डल अंतर्गत छौड़ादानो प्रखंड के ग्राम खैरवा से छौड़ादानो मुख्य पथ तक शान्ति पूर्ण जुलूस निकाल कर विरोध प्रदर्शन किया गया। केंद्र सरकार के दमनकारी नीतियों के खिलाफ शांतिपूर्ण प्रदर्शन में मोदी तेरी मनमानी,नही चलेगी -नही चलेगी,अमित शाह तेरी गुंडा गर्दी नही चलेगी -नही चलेगी,नीतीश कुमार होश में आओ और हिन्दू मुस्लिम एकता जिंदाबाद,हिंदुस्तान जिंदाबाद,हिन्दू मुस्लिम सिख इसाई -आपस मे है भाई भाई का नारा खूब बुलंद हुआ। इस जुलूस व विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व मुखिया पति शब्बीर अहमद ने किया।उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में एनडीए सरकार कैब और एनआरसी ला कर भारत को दशकों पीछे करना चाह रही हैं। इस क़ानून के लागू हो जाने से भारत के...
‘पानी है, हरियाली है, जीवन मे खुशहाली है।’के नारे के साथ मानव  श्रृंखला को सफल बनाने की तैयारी

‘पानी है, हरियाली है, जीवन मे खुशहाली है।’के नारे के साथ मानव श्रृंखला को सफल बनाने की तैयारी

नगर परिक्रमा
रक्सौल (vor desk)।"पानी है,हरियाली है,जीवन मे खुशहाली है!" के नारे के साथ जल जीवन हरियाली एवं नशा मुक्ति के लिए आगामी 19 जनवरी को मानव श्रृंखला कार्यक्रम का आयोजन कोय जा रहा है।जिसे सफल बनाने के लिए एसडीओ अमित कुमार ने अपील किया है। इधर,सोमवार को इस मानव श्रृंखला की सफलता को लेकर रक्सौल प्रखंड कार्यालय परिसर में बीडीओ कुमार प्रशांत के नेतृत्व में शिक्षकों एवं कर्मियों द्वारा पूर्वाभ्यास किया गया। इस दौरान बीडीओ श्री कुमार ने सभी शिक्षकों एवं कर्मियों को जल- जीवन- हरियाली एवं नशामुक्ति तथा दहेज प्रथा पर रोक लगाने को लेकर आयोजित होने वाले इस मानव श्रृंखला में अधिक से अधिक लोगों की सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए व्यापक प्रचार - प्रसार करने का निर्देश दिया। इस पूर्वाभ्यास कार्यक्रम में " पेड़ लगायें, हरियाली लायें, पृथ्वी की हरियाली से,जीवन की खुशहाली होगी जैसे नारे खूब ल...
छौड़ादानों से रक्सौल घोड़ासहन नहर सड़क का टेंडर अंतिम प्रकिया में

छौड़ादानों से रक्सौल घोड़ासहन नहर सड़क का टेंडर अंतिम प्रकिया में

नगर परिक्रमा
रक्सौल।(vor desk)। रक्सौल नगर परिषद क्षेत्र में सड़क अब चकाचक होगी।आने वाले दिनों में रक्सौल शहर न्यूयॉर्क, पेरिस और लंदन से भी सुंदर होगा। एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर विधायक प्रतिनिधि प्रो. अवधेश सिंह ने उक्त बातें कही। श्री सिंह ने बताया कि हरदिया वायरलेस के पास से 60 फीट चौड़ी सड़क बनेगी। जिसमें कोईरिया टोला नहर पूल से कस्टम रेलवे ढ़ाला तक 60 फ़ीट सड़क पर सरिया लगाते हुए आरसीसी ढ़लाई की जाएगी। जिसमें दोनों तरफ नाला और नाले के उपर टाईल्स लगाकर फुटपाथ और सड़क के बीच में डिवाइडर लगेगा। इसके लिए 10 करोड़ से अधिक का टेंडर होगा। वहीं बाईपास रोड से परेऊवा रेलवे ढ़ाला होते हुए स्टेशन रोड होकर बाटा चौक तक ढ़लाई रोड व इस रोड में भी दोनों तरफ नाले और बीच में डिवाईडर रहेगा। इसके लिए कार्य भी प्रारम्भ हो चुका है। वहीं कोईरिया टोला से भेलाही भेड़िहरवा साईफन तक पक्की सड़क का निर्माण होगा। जिसके लिये शनिवा...
एसआरपी हॉस्पिटल में विकलिस सिंड्रोम से जूझ रहे मरीज का हुआ सफल ऑपरेशन!

एसआरपी हॉस्पिटल में विकलिस सिंड्रोम से जूझ रहे मरीज का हुआ सफल ऑपरेशन!

नगर परिक्रमा
रक्सौल ।(vor desk )।शहर के एसआरपी मेमोरियल हॉस्पीटल में डॉक्टरों ने ऑपरेशन कर मरीज को नयीं जिंदगी दी है। बताया गया है कि नेपाल के पर्सा जिला स्थित बेलवा गांव निवासी मो. असलम अंसारी जो कि विकलिस सिंड्रोम नामक बिमारी से जुझ रहे थे, उनका सफल ऑपरेशन अस्पताल के डॉक्टरो ने किया है। प्रेस वार्ता में अस्पताल के डॉक्टर व सञ्चालक सुजीत कुमार ने बताया कि मो. असलम के शरीर में दो मूल नसो के बीच अतरी फंसी हुयी थी. जिसके कारण उन्हे असहनीय दर्द हो रहा था। उनको यह समस्या बीते तीन महिने से थे. इससे पूर्व से नेपाल के एम्स कहे जाने वाले टिचिंग हॉस्पीटल काठमांडू से निराश होकर रक्सौल आये और एसआरपी में जांच करायी। इसके बाद यहां पर बिमारी को समझते हुये ऑपरेशन करने का फैसला लिया गया। जिसके बाद उनके पेट का ऑपरेशन कर दो नसो के बीच फंसी अतरी को न सिर्फ निकाला गया, बल्कि छोटी आंत को उपर वाली अतरी से जोड़ा...
डॉक्टर जनप्रतिनिधि हैं रक्सौल में बच्चों की मौत के जिम्मेवार: रवि मस्कारा

डॉक्टर जनप्रतिनिधि हैं रक्सौल में बच्चों की मौत के जिम्मेवार: रवि मस्कारा

नगर परिक्रमा
रक्सौल।( vor desk )। राष्ट्रीय जनता दल की एक टीम रक्सौल विधानसभा नेता रवि मस्करा के नेतृत्व में रक्सौल नगर परिषद के गांधीनगर,इस्लामपुर,अहीरवाल टोला समेत लक्ष्मीपुर पंचायत का दौरा किया।अपने भ्रमण के पश्चात राजद की टीम की ओर से रवि मस्कार ने बताया कि इस्लामपुर एवं गांधीनगर में 10 बच्चों की मौत हो गई है ।साथ ही साथ प्रशासनिक जाँच भी पूरी हो चुकी है।परंतु मन बहलाने के लिए प्रशासन ने बच्चों की मौत की जिम्मेवारी बच्चों की माताओं पर डालकर अपना पल्ला झाड़ लिया है।प्रेस के माध्यम से श्री मस्करा ने कहा कि सरिसवा नदी आज रक्सौल के लिए अभिशाप बन चुकी है । पीएम मोदी की नमामि गंगे का पैसा शायद बंदरबाट कर दिया गया है।माननीय जन जनप्रतिनिधियों का डॉक्टर होना उन माताओं के लिए अभिशाप से कम नहीं ।जिन्होंने अपने शासन काल में पवित्र नदी को नाला बना दिया।श्री मस्करा ने प्रशासन से उच्च स्तरीय जांच की मांग ...
बाल और बंधुआ मजदूरी कानूनन अपराध है,मानव व्यापार पर रोक के लिए एकजुट हो:अखिलेश्वर

बाल और बंधुआ मजदूरी कानूनन अपराध है,मानव व्यापार पर रोक के लिए एकजुट हो:अखिलेश्वर

नगर परिक्रमा
रक्सौल ।(vor desk)। बाल और बंधुआ मजदूरी कानूनन अपराध है। अगर ये मजदूरी कराते कोई पकड़े जाते है तो वे दंड के भागी होंगे। उक्त बातें जिला विधिक सेवा प्राधिकार के वरीय अधिवक्ता अखिलेश्वर प्रसाद ने रविवार को बाल मजदूरी, बंधुआ मजदूरी और मानव व्यापार रोकथाम को लेकर प्रयास जुवेनाइल एंड सेंटर के तत्वाधान में प्रखंड कार्यालय परिसर में आयोजित जनप्रतिनिधियों व कर्मियों की कार्यशाला को संबोधित करते हुए कहीं। उन्होंने कहा कि मानव व्यापार दुनिया का सबसे जघन्य अपराध में शामिल है।जो कानूनन जुर्म है।इसमे कड़ी सजा का प्रावधान है।लेकिन,खुली सीमा के रास्ते यह धंधा फल -फूल रहा है।इसका मूल कारण गरीबी और अशिक्षा है।उन्होंने कहा कि बाल और बंधुआ मजदूरी के साथ मानव व्यापार का रोकथाम जरूरी है। उन्होंने इसके लिए शहर के साथ - साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी जागरूकता अभियान पर जोर दिया। उन्होंने ...
गढ़ी माई मेला में बलि के लिए पशु ले जाने पर होगी कार्रवाई:डीएसपी

गढ़ी माई मेला में बलि के लिए पशु ले जाने पर होगी कार्रवाई:डीएसपी

नगर परिक्रमा
रक्सौल।(vor desk)।रक्सौल अनुमंडल पुलिस कार्यालय में सोमवार को क्राईम मीटिंग आयोजित की गई।जिसमें अनुमण्डल के सभी थानाध्यक्षों को निर्देश देते हुए डीएसपी संजय कुमार झा ने कहा कि अपराध व तस्करी से कोई समझौता नही होनी चाहिए।किसी सूरत में कोई अपराधी को छूट नही मिलनी चाहिए।वरना कारवाई होगी।उन्होंने निर्देशित किया कि लंबित मामलों में पुलिस डायरी शीघ्र प्रस्तुत करें।साथ ही कुर्की जबक्ति व वारंट के मामले में त्वरित कार्रवाई करें। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में रात्रि गस्ती करें। संदिग्ध चरित्र के लोगो पर कड़ी नजर रखें। से पूछताछ भी करें। उन्होंने कहा कि शराब के धंधे व तस्करी पर अंकुश लगाएं।उन्होंने कहा कि सीमा पार नेपाल के विश्व प्रसिद्ध गढ़ी माई मेला में बलि के लिए ले जाये जा रहे पशुओं को रोके।और ले जाने वाले लोगों पर कार्रवाई करें।मेला में आने जाने वाले लोगों पर विशेष निगरानी रखें।ताकि,इस आड़ ...
error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!