Monday, September 30

ब्रेकिंग न्यूज़

बिहार पुलिस सप्ताह: रक्सौल पुलिस के अधिकारी ने सेना के जवान को  बाजार में दौड़ा दौड़ा कर पिटा

बिहार पुलिस सप्ताह: रक्सौल पुलिस के अधिकारी ने सेना के जवान को बाजार में दौड़ा दौड़ा कर पिटा

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल ।(vor desk)।बिहार पुलिस के स्थापना दिवस पर पूरे राज्य में पुलिसिंग में जनसहभागिता को लेकर कई तरह के कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। ऐसा कार्यक्रम रक्सौल में भी हुआ है।इसी बीच मंगलवार को रक्सौल पुलिस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है,जो,किसी सूरत में पीपुल्स फ्रेंडली नजर नही आता।देश की रक्षा करने वाले भारतीय सेना के एक जवान को दौड़ा दौड़ा कर पिटा गया।पुलिस के इस करतूत की निंदा हो रही है।लोगों का कहना है कि इस तरह पिटना जायज नही। हां,जवान यदि गलत था तो उसके विरुद्ध कानूनी करवाई होनी चाहिए थी। इस विडियो में रक्सौल थाना के सब इंस्पेक्टर जितेन्द्र कुमार कुछ पुलिसकर्मियों के साथ एक युवक को नागा रोड में पिटाई करते दिख रहे है। पीटते दौड़ाते थाना ले जाया गया। पूरे वाक्या में अभद्रता साफ साफ दिख रही है। पिटाई का विरोध जब स्थानीय लोगों ने किया तो पुलिस फोर...
रेल हादसे से निपटने के लिए  हुई’ मॉक ड्रिल’,रक्सौल भेलवा रेल खंड के फाटक संख्या 35 पर दो घंटे मची रही ‘अफरा -तफरी’!

रेल हादसे से निपटने के लिए हुई’ मॉक ड्रिल’,रक्सौल भेलवा रेल खंड के फाटक संख्या 35 पर दो घंटे मची रही ‘अफरा -तफरी’!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल ।(vor desk)।सीमावर्ती रक्सौल में अचानक सायरन की आवाज गूंज उठी,तो अफरा तफरी मच गई।एंबुलेंस और फायर बिग्रेड अलर्ट मोड पर थी।स्ट्रेचर पर घायलो और शव को एंबुलेंस में रखा गया। तुरंत फस्ट एड और इलाज की पहल हुई।यह दृश्य रेल हादसे का था,जिससे निपटने की कवायद हो रही थी।दरअसल,गृह मंत्रालय के निर्देश पर रेल हादसे से निपटने के लिए मंगलवार को यहां मॉक ड्रिल कराई गई।जिसका उद्देश्य रेल हादसे होने पर त्वरित तौर पर कैसे निपटा जाएं। बता दे की रक्सौल से भेलवा रूट पर फाटक संख्या 35 के पास रेल हादसे की यह मॉक ड्रील हुई।गौरतलब है की रक्सौल सीमा क्षेत्र होने के कारण काफी संवेदनशील है।साथ ही आतंकियों के हिट लिस्ट में रहा है,ऐसे में किसी भी जोखिम के प्रति सतर्क रहना निहायत जरूरी है। अधिकारियों के मुताबिक, हादसे की स्थिती में कैसे रेलवे के सभी विभाग के साथ जिला प्रशासन व अन्य सहयोगी एंजेसियों के स...
आदापुर के इनरवा गांव में युवक की हुई संदेहास्पद मौत,पुलिस ने शुरू की जांच

आदापुर के इनरवा गांव में युवक की हुई संदेहास्पद मौत,पुलिस ने शुरू की जांच

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
आदापुर ।(vor desk)।स्थानीय थाना क्षेत्र के इनरवा गांव में एक युवक की संदेहास्पद मौत हो जाने का मामला सामने आया है। मृतक गांव निवासी सगीर मियां का पुत्र नौशाद आलम (28 वर्ष) बताया गया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु मोतिहारी सदर अस्पताल भेज दिया है। ग्रामीणों के अनुसार रविवार की रात मृतक अपने घर में ही सोया था। वहीं देर रात उसकी मौत हो गई, उसके गले मे निशान देख स्थानीय लोगों के द्वारा उसकी गला दबाकर हत्या होने की आशंका जताई जा रही है। जबकि  घटना के स्पष्ट कारणों का खुलासा नही हो सका है। समाचार सम्प्रेषण तक पोस्टमार्टम में जाने के वजह से परिजनों के द्वारा पुलिस को आवेदन नही सिपुर्द की जा सकी थी। इस बाबत थानाध्यक्ष डॉ राजीव नयन प्रसाद ने बताया कि फिलहाल शव को पोस्टमार्टम में भेजा गया है। आवेदन मिलने के उपरांत अग्रेतर कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी। ...
गृह मंत्रालय के निर्देश पर रेल हादसे से निपटने के लिए रक्सौल में हुई बैठक,   21 फरवरी को होगी मॉक ड्रिल !

गृह मंत्रालय के निर्देश पर रेल हादसे से निपटने के लिए रक्सौल में हुई बैठक, 21 फरवरी को होगी मॉक ड्रिल !

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल ।(vor desk)। रक्सौल रेलवे स्टेशन के विश्रामालय में सोमवार को एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन हुआ.मंगलवार को रक्सौल में रेल हादसे से निपटने को लेकर होने वाली मॉक ड्रील की तैयारियों को लेकर स्मीक्षात्मक बैठक का आयोजन किया गया था. अधिकारियों के मुताबिक भारत सरकार के गृह मंत्रालय के निर्देश पर यह बैठक हुई।जिसका उद्देश्य इंडो नेपाल बॉर्डर पर होने वाले संभावित हादसे से निपटना है,क्योंकि,यह बॉर्डर एक तो आतंकी निशाने पर रहता है,दूसरा की कभी भी कोई भी ट्रेन डिरेल्ड होने या इसी तरह के अन्य रेल दुर्घटना से निपटने के साथ यात्रियों को सुरक्षित बचाने के लिए अलर्ट रहना जरूरी है. बैठक में रेलवे के साथ-साथ जिला प्रशासन, अग्निशामक विभाग व एनडीआरएफ के अधिकारी शामिल हुए. बैठक के दौरान एनडीआरएफ 9 वीं बटालियन जे पी प्रसाद के द्वारा रेल हादसे के तुरंत बाद की जाने वाली तैयारियों और जिम्मेवारियों के सा...
सेना के जवान मिथिलेश यादव को सैनिक सम्मान के बीच दी गई अंतिम विदाई, पिता ने कहा-इकलौता पुत्र था, 20 बेटे होते तो उनको भी देश सेवा में भेज देता

सेना के जवान मिथिलेश यादव को सैनिक सम्मान के बीच दी गई अंतिम विदाई, पिता ने कहा-इकलौता पुत्र था, 20 बेटे होते तो उनको भी देश सेवा में भेज देता

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।(vor desk)। इंडियन आर्मी के जवान मिथिलेश यादव को नम आंखों से अंतिम विदाई दी गई।बीते दिनों इंडो चाइना बॉर्डर के सिक्किम(गंगटोक ) बॉर्डर पर ड्यूटी के दौरान पहाड़ पर पैर फिसलने से मिथिलेश की मौत हो गई।पूर्वी चंपारण जिला अंतर्गत आदापुर प्रखंड के लक्ष्मीपुर-पोखरिया पंचायत के बरहडवा  विशुनपुरवा गांव निवासी रामायण प्रसाद  यादव के इकलौते पुत्र इंडियन आर्मी के जवान मिथिलेश कुमार यादव ( 24) का शव सोमवार को  पैतृक गांव पहुंचा। अपने गांव में रियल हीरो के शाहिद होने की जानकारी मिलने के बाद गांव में मातमी सन्नाटा रहा, जब शव सेना के वाहन से गांव पहूंचा ,तो,जो जहां था वहीं से मिथिलेश के घर की ओर अंतिम दर्शन को चल दिए ।करीब सात किलो मीटर तक सड़क के दोनो ओर हजारों लोगों जमे रहे और नम आंखों से अंतिम विदाई दी।जगह जगह छतों से पुष्प वर्षा भी की गई।सैनिक सम्मान के साथ अंत्ये...
केंद्रीय  गृह मंत्री अमित शाह के लौरिया कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विधायक ने रवाना किया जागरूकता रथ!

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के लौरिया कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विधायक ने रवाना किया जागरूकता रथ!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।(vor desk)। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के 25फरवरी को लौरिया में प्रस्तावित कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु जन जागरूकता अभियान तेज कर दिया गया है,ताकि,क्षेत्र से बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और आम जन सभा में पहुंच सकें।इसी क्रम में क्षेत्रीय भाजपा विधायक प्रमोद कुमार सिन्हा ने रविवार को हरैया स्थित अपने आवास से झंडा दिखा कर "जागरूकता रथ" को क्षेत्र के लिए रवाना किया गया। उन्होंने कहा कि गृह मंत्री का सीमाई चंपारण आना एक सौगात की तरह है,जो सीमा क्षेत्र के विकास के लिए महत्वपूर्ण होगा। इस दौरान अनुमंडल सांसद प्रतिनिधि अजय पटेल, नगर अध्यक्ष कन्हैया सर्राफ, रक्सौल मण्डल महामंत्री मृतुन्जय सिंह, नगर महा मंत्री रवि गुप्ता, कमलेश कुमार, इन्द्रशन पटेल, अवधेश साहनी, राजकिशोर ठाकुर समेत कई भाजपा नेता उपस्थित रहे। ...
सिक्किम में तैनात इंडियन आर्मी जवान मिथलेश कुमार की मौत,शव आने का इंतजार!

सिक्किम में तैनात इंडियन आर्मी जवान मिथलेश कुमार की मौत,शव आने का इंतजार!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
आदापुर।(vor desk)।प्रखंड के लक्ष्मीपुर - पोखरिया गांव के सिक्किम(गंगटोक) के चांगो झील की पहाड़ी पर तैनात इंडियन आर्मी के जवान मिथलेश कुमार की संदिग्ध मौत की सूचना से इलाके में कोहराम है।मृत जवान के पिता रामायण यादव बेटे के गम में बदहवास बने हुए हैं ।उन्होंने अपना दर्द सुनाते हुए कहा है कि वे चिमनी भट्ठा पर ईंट पाथ कर इकलौते पुत्र मिथलेश कुमार को पढ़ाया।बेटे ने अपने मेहनत और लगन से हमारे सपने को पूरा किया।देश की सेवा करने के जज्बे से प्रेरित हो वर्ष - 2019 में मिल्ट्री ज्वाइन कर लिया। ईमानदारी तथा कर्तव्यनिष्ठा के साथ सिक्किम (गंगटोक) के चांगो झील पर जीडी आर्टिलरी 54वी मध्य रेजीमेंट में कर्तव्य निर्वहन के दौरान शहीद हो गया है।बेटे के मौत के सदमा से मां निर्मला देवी या बहन सीमा कुमारी (18 वर्ष) बार बार बेहोश हो जा रही हैं। बावजूद,मौत का कोई स्पष्ट कारण नही बताया जा रहा।आ...
गिरिजा प्रसाद कोइराला फाउंडेशन के परसा जिला समन्वयक बने धीरज कुमार गुप्ता

गिरिजा प्रसाद कोइराला फाउंडेशन के परसा जिला समन्वयक बने धीरज कुमार गुप्ता

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
बीरगंज।(vor desk)।गिरिजा प्रसाद कोइराला फाउंडेशन ने धीरज कुमार गुप्ता को परसा समन्वयक नामित किया है। गिरिजा प्रसाद कोइराला फाउंडेशन के निर्णय के अनुसार धीरज कुमार गुप्ता को 2 वर्ष के लिए परसा जिला समन्वयक पद पर मनोनीत किया गया है। गिरिजा प्रसाद कोइराला फाउंडेशन की अध्यक्ष सुजाता कोइराला ने पत्र पर हस्ताक्षर करते हुए कहा, "मुझे उम्मीद है कि गिरिजा प्रसाद कोईराला फाउंडेशन की विभिन्न जिला स्तरीय योजनाओं और कार्यक्रमों को प्रांतीय समिति के साथ आवश्यक समन्वय और सहयोग से आगे बढ़ाया जाएगा।" समन्वयक के रूप में मनोनीत श्री गुप्ता नेपाली कांग्रेस के युवा नेता हैं जिन्होंने बीरगंज में बीपी उद्यान की भूमि को कंकरीट होने से बचाने के लिए बीरगंज महानगर पालिका के साथ अकेले कोर्ट केस लड़कर बीरगंज के लोगों की जीत हासिल की है।बीपी उधान की भूमि को किसी और चीज के बजाय पार्क बनाने में योगद...
रक्सौल में खुला अन्नपूर्णा सूरज स्वीट्स एंड बेकरी सह फेमिली रेस्टोरेंट्स, एएसपी चंद्र प्रकाश ने किया उद्घाटन!

रक्सौल में खुला अन्नपूर्णा सूरज स्वीट्स एंड बेकरी सह फेमिली रेस्टोरेंट्स, एएसपी चंद्र प्रकाश ने किया उद्घाटन!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।(vor desk )। मिष्ठान और फास्ट फूड ,बेकरी के मामले में सीमांचल का सुप्रसिद्ध संस्थान अन्नपूर्णा सूरज स्वीट्स एंड बेकरी सह फेमिली रेस्टोरेंट्स का गुरुवार को शुभारंभ हुआ। शहर के मेन रोड अवस्थित सूरज होटल के परिसर में इस संस्थान का शुभारंभ एसडीपीओ चंद्र प्रकाश (आईपीएस) ने फीता काटकर किया। इस मौके पर एसडीएम सुश्री आरती, डीसीएलआर राकेश रंजन, पीजीआरओ सतीश रंजन, अवर निबंधन पदाधिकारी संतोष कुमार, बीडीओ संदीप सौरभ, सीओ विजय कुमार, थाना अध्यक्ष नीरज कुमार शामिल हुए।उन्होंने शुभकामनाएं देते हुए कहा कि ऐसी श्रृंखला खुलने से यहां के लोगों को नेपाल नही जाना पड़ेगा और शहर में अच्छा माहौल बनेगा। अन्नपूर्णा के संचालक रामजस कुमार ने बताया कि भारत -नेपाल सीमा पर एक बेहतरीन रेस्टोरेंट की कमी थी, जो पूरी हुई। हमारे यहां सभी तरह के स्वादिष्ट मिठाइयां, बेकरी, बर्थडे केक, क्रिसमस केक, ब्रे...
नेपाली संस्कृति और विकास क्षेत्र में नेपाल -भारत सहकार्य विषयक गोष्ठी आयोजित

नेपाली संस्कृति और विकास क्षेत्र में नेपाल -भारत सहकार्य विषयक गोष्ठी आयोजित

नेपाल, ब्रेकिंग न्यूज़, सीमांचल
रक्सौल।(vor desk)।वीरगंज में नेपाल एकता मंच द्वारा नेपाली संस्कृति और विकास क्षेत्र में नेपाल -भारत सहकार्य विषयक गोष्ठी का आयोजन हुआ।जिसमे सीमा क्षेत्र के बुद्धिजीवी और गण मान्य शामिल हुए।गोष्ठी में दोनो देशों के रिश्ते और संस्कृति बचाने के साथ ही भौगोलिक,व्यापारिक और राजनीतिक संबंधों पर चर्चा परिचर्चा हुई।अभियान के राष्ट्रिय अध्यक्ष विनय यादव के प्रमुख आतिथ्य में आयोजित कार्यक्रम में प्राध्यापक देवेंद्र मिश्र,सीमा जागरण मंच के बिहार प्रांत संयोजक महेश अग्रवाल समेत सुरेन्द्र नाथ तिवारी,डॉ अजय यादव , सचितानंद सिंह, भीजिट मधेश के संयोजक ओमप्रकाश सर्राफ आदि ने संबोधन किया।कार्यक्रम में वक्ताओं ने एक स्वर से कहा कि भारत और नेपाल की आत्मा एक है। नेपाल के विकास में  पड़ोसी और मित्र राष्ट्र भारत द्वारा  किए गए सहयोग योगदान का कदर किया जाना चाहिए।नेपाली संस्कृति के  प्रवृद्धन और विकास में भा...
error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!