Monday, September 30

ब्रेकिंग न्यूज़

घर से गायब बालक का शव पुआल के ढेर से बरामद,चचेरे भाई पर नशे में हत्या करने का लग रहा आरोप!

घर से गायब बालक का शव पुआल के ढेर से बरामद,चचेरे भाई पर नशे में हत्या करने का लग रहा आरोप!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि मृतक के पिता चंद्र देव महतो ने बताया की उसका बेटा गुरुवार की शाम करीब साढ़े छह बजे दरवाजे पर खेल रहा था, इसी बीच मेरे बड़े भाई देवचन महतो का 21 वर्षीय बेटा रविंद्र कुमार उर्फ आजाद महतो बुला कर ले गया, उसके बाद वह घर वापस नहीं आया। चंद्र देव ने बताया कि नेपाल से मजदूरी कर घर आया तो बेटा घर पर नहीं था, तब खोज  तलाश शुरू की गई, लेकिन अता पता नहीं चल सका।सुबह से फिर तलाशी शुरू की गई तो घर से कुछ दूरी पर पुआल का टाल रखा था।उसी में  उसका चेहरा नजर आया।मृत बालक के पीठ पर जख्म के साथ दांत काटने के निशान थे,वहीं,मुंह और नाक से खून रिस रहा था।शव मिलने के बाद घर में चीख पुकार मच गया, घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दिया, मौके पर पहुंची पुलिशव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में भेज दिया है।पिता मजदूरी कर चलाते हैं घरमृतक आदर्श का पिता चंद्र देव  नेपाल बॉर्डर ...
भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा आयोजित इंस्पायर अवार्ड 2022-23 के लिए एस.ए.वी. की छात्रा कोमल हुई चयनित!

भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा आयोजित इंस्पायर अवार्ड 2022-23 के लिए एस.ए.वी. की छात्रा कोमल हुई चयनित!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।(vor desk)।भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा आयोजित इंस्पायर अवार्ड 2022-23 में एस.ए.वी. की छात्रा कोमल ने सफलता पाकर रक्सौल तथा जिले का नाम रौशन किया है।पुरे भारत से करोडो प्रतिभागियों में एक लाख बच्चो का चयन हुआ है। भारत सरकार स्कूली बच्चों में विज्ञान और प्रौद्योगिकी में बच्चों में छुपे प्रतिभा को बाहर लाने तथा विज्ञान के प्रति रुझान पैदा करने के लिए यह योजना शुरू की है। चयनित बच्चो को प्रमाण पत्र के साथ-साथ दस हजार रु. की प्रोत्साहन राशि दी जाती है/ इसके तहत पुरस्कार के साथ-साथ राष्ट्रीय स्तर के लिए चयनित प्रतिभागी के मॉडल को आई.आई.टी. और एन.टी.ए. जैसी प्रतिष्ठित संस्थानों के मार्गदर्शन में राष्ट्रिय स्तर की प्रतियोगिता में प्रदर्शित किया जाता है।यह कार्यक्रम स्कूलों के सृजनात्मक सोच वाले प्रतिभावान बच्चों को राष्ट्र स्तरीय मंच प्रदान करता है।राष्ट्रीय ...
2024 में यूपीए के नेतृत्व में प्रचंड बहुमत से बनेगी केंद्र सरकार : डा0 अजय उपाध्याय

2024 में यूपीए के नेतृत्व में प्रचंड बहुमत से बनेगी केंद्र सरकार : डा0 अजय उपाध्याय

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
*अखिल भारतीय कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता सह छत्तीसगढ़ सरकार के विशेष सलाहकार डॉ अजय उपाध्याय का हुआ स्वागत रक्सौल।(vor desk)शहर के एक आवासीय होटल में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सह छत्तीसगढ़ सरकार के विशेष सलाहकार डॉ अजय उपाध्याय का बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस के पूर्व महासचिव सह नगर प्रतिनिधि रक्सौल सदस्य बिहार विधान परिषद क्षेत्र संख्या 12 के प्रोफेसर अखिलेश दयाल और गणमान्य लोगों के द्वारा दोशाला ओढ़ाकर एवं बुके देकर सम्मानित किया गया।राष्ट्रीय प्रवक्ता सह छत्तीसगढ़ सरकार के विशेष सलाहकार ने प्रेस कांफ्रेंस करते हुए कहा कि अन्तर्राष्ट्रीय महत्व के शहर रक्सौल को अनेकों सुविधाओं का अभाव है जिसमें मुख्य रूप से हवाई अड्डे का शुरुआत, ट्रेन परिचालन की कमी,सड़क मार्ग की कमी व्यापारियों के लिए सुरक्षा का अभाव मुख्य मुद्दा है साथ ही साथ यह भी कहा कि जिस प्रकार ...
सेना के जवान राधा मोहन गिरी से बदसलूकी करने के मामले में दारोगा और सिपाही निलंबित !

सेना के जवान राधा मोहन गिरी से बदसलूकी करने के मामले में दारोगा और सिपाही निलंबित !

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
पटना/रक्सौल।( Vor desk)।रक्सौल में सड़क दुर्घटना के बाद सेना के जवान से बदसलूकी करने के मामले में दारोगा और सिपाही को निलंबित कर दिया गया है। एडीजी जेएस गंगवार ने बताया कि रक्सौल के एएसपी की जांच रिपोर्ट के आधार पर यह कार्रवाई की गई है। बता दें कि कुछ दिन पहले शहर की मुख्य सड़क पर सेना के एक जवान के साथ रक्सौल पुलिस की बदसलूकी का वीडियो वायरल हुआ था। वीडियो में दिखाई दे रहा था कि पुलिस के अधिकारी एक व्यक्ति को घसीटते हुए ले जा रहे है और अपशब्दों का अपमान भी कर रहे हैं। वह व्यक्ति अपने आप को सेना का जवान बता रहा है। इसके बाद भी रक्सौल थाने के अधिकारी व जवान उसके साथ बदसलूकी कर रहे हैं।जानकारी के मुताबिक, युवक की पहचान सेमरा बेलघाटी के रहने वाले सेना के जवान राधा मोहन गिरि के तौर पर हुई। राधा मोहन अपनी पत्नी काजल देवी को परीक्षा दिलाने कार से रक्सौल आ रहे थे। इस दौरान शहर के लक्ष्मीप...
नेपाल सीमा से लगे पचपोखरिया में बम विस्फोट,खेत में मिली बम बनाने की सामग्री,खून के धब्बे..12 घंटे बाद पुलिस व एसएसबी हुई सक्रिय!

नेपाल सीमा से लगे पचपोखरिया में बम विस्फोट,खेत में मिली बम बनाने की सामग्री,खून के धब्बे..12 घंटे बाद पुलिस व एसएसबी हुई सक्रिय!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल/छौड़ादानों।(vor desk)। भारत नेपाल सीमा से सटे महुआवा ओपी थाना क्षेत्र के पचपोखरिया में बम विस्फोट की घटना सामने आई है। आशंका जाहिर की जा रही है कि  की बम विस्फोट की घटना बम बनाने के क्रम में हुई।खेत में बम बनाने की सामग्री भी बरामद हुई हैं।कई लोगों के जख्मी होने की आशंका है।खून के धब्बे को एक किलोमीटर तक देखा गया।पुलिस और एसएसबी दोनो को घटना की सूचना मिलने में विलम्ब हुई।घटना से सवाल खड़े हो गए हैं कि आखिर सीमाई इलाके में आखिर किस साजिश के तहत बम बनाया जा रहा था।क्योंकि,पूर्व में इसी एरिया में सद्भावना एक्सप्रेस को उड़ाने की साजिश रची गई थी,जिसके तार आईएसआई से जुड़े थे और बारा जिला निवासी शमशुल होदा को नेपाल पुलिस ने गिरफ्तार किया था। एन आई ए ने पूरे मामले की जांच की,जिसमे देश विरोधी गतिविधि से जुड़े कई लोग पकड़े गए थे। घटना के बाद महुआवा थाना की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर...
आर्मी मैन की पिटाई का मुद्दा बिहार विधान सभा में,विधायक पवन जायसवाल और प्रमोद सिन्हा ने की उच्चस्तरीय जांच और दोषियों पर  कारवाई की मांग!

आर्मी मैन की पिटाई का मुद्दा बिहार विधान सभा में,विधायक पवन जायसवाल और प्रमोद सिन्हा ने की उच्चस्तरीय जांच और दोषियों पर कारवाई की मांग!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।(vor desk)।आर्मी के जवान की पिटाई के मुद्दे पर भाजपा बिहार सरकार को सदन में घेरते दिख रही है। रक्सौल पुलिस की कार्यशैली पर सदन का ध्यानाकर्षण कराने के बाद यह मामला गंभीर हो गया है। साथ ही सियासी सरगर्मी बढ़ने के संकेत मिल रहे हैं। सोशल मीडिया के माध्यम से देश भर में चर्चा का विषय बने आर्मी जवान के पिटाई के मुद्दे कोपूर्वी चंपारण के दो भाजपा विधायक ने मंगलवार को विधान सभा में उठाया है।साथ ही दोषी पुलिस अधिकारियों कर्मियो पर अविलंब कारवाई की मांग की है। We बिहार विधान सभा के शून्य काल में यह मामला विधायक पवन जायसवाल और प्रमोद कुमार सिन्हा द्वारा उठाया गया।दोनो भाजपा विधायक इस मामले पर चुप बैठने के मूड में नहीं है,बल्कि,करवाई ना होने पर नीतीश सरकार को कठघड़े में खड़ा करने की तैयारी में  दिख रहे हैं। इस मामले को एक ओर रक्सौल विधान सभा क्षेत्र के भाजपा विधायक प्रमो...
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के कार्यक्रम को सफल बनाने को विधायक प्रमोद सिन्हा ने पिला अक्षत के साथ दिया शहरवासियों को आमंत्रण

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के कार्यक्रम को सफल बनाने को विधायक प्रमोद सिन्हा ने पिला अक्षत के साथ दिया शहरवासियों को आमंत्रण

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।(vor desk)।केंद्रीय गृह मंत्री सह सहकारिता मंत्री अमित शाह के पश्चिम चंपारण के लौरिया में 25फरवरी को हो रहे आगमन और आयोजित जन सभा की तैयारी जोर शोर से जारी है। इसी बीच,शुक्रवार को क्षेत्रीय भाजपा विधायक प्रमोद कुमार सिन्हा ने रक्सौल नगर परिषद अंतर्गत रक्सौल शहर में व्यवसायियों और आमजनों  से मिलकर 25 फरवरी को लौरिया कार्यक्रम का आमंत्रण पत्र दिया। इस दौरान श्री सिन्हा ने निमंत्रण पत्र के साथ पिला अक्षत दे कर गण मान्य, व्यापारियों ,पार्टी कार्यकर्ताओं, को आमंत्रित करते हुए कहा कि बड़ी संख्या में लौरिया चले और इतिहास बनाएं।ताकि चंपारण की धरती से देश को एकता ,अखंडता,एकजुटता का संदेश जाए।उन्होंने कहा कि गृह मंत्री का यह दौरा नया इतिहास लिखेगा।चंपारण और भारत नेपाल सीमा के लिए सुखद होगा। इस दौरान अनुमंडल सांसद प्रतिनिधि अजय पटेल, नगर अध्यक्ष कन...
कोविड 19 में उत्कृष्ट कार्य के लिए एएनएम रमिता कुमारी को राज्य स्वास्थ्य समिति ने किया सम्मानित

कोविड 19 में उत्कृष्ट कार्य के लिए एएनएम रमिता कुमारी को राज्य स्वास्थ्य समिति ने किया सम्मानित

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल। (Vor desk) ।प्रखंड के लौकरिया हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर सह एडिशनल पीएचसी की एएनएम रमिता कुमारी को राज्य स्वास्थ्य समिति ने सम्मानित किया है।रमिता को कोविड 19 वेक्सिनेशन में पूर्वी चंपारण से उत्कृष्ट कार्य के लिए राज्य स्वास्थ्य समिति के एस्क्यूटिव डायरेक्टर संजय कुमार सिंह और राज्य प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉक्टर नरेंद्र कुमार सिन्हा ने संयुक्त रूप से शुक्रवार को पटना में आयोजित समारोह में सम्मानित किया है। रक्सौल अनुमंडल अस्पताल के उपाधीक्षक डाक्टर राजीव रंजन कुमार और लौकरिया हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के प्रभारी डाक्टर राजेंद्र प्रसाद सिंह ने संयुक्त रूप से इसकी जानकारी दी है। बताया कि कोविड 19टीकाकरण में समर्पण और दिन रात कड़ी मेहनत कर प्रखंड मुख्यालय से 15 किलो मीटर सुदूर देहात क्षेत्र में फस्ट डोज से ले कर प्रिस्काऊसनरी डोज से अपने क्षेत्र को अच्छादीत करन...
श्याम फाल्गुन महोत्सव पर   रक्सौल में निकली भव्य निशान शोभा यात्रा,झूमते दिखे श्रद्धालु!

श्याम फाल्गुन महोत्सव पर रक्सौल में निकली भव्य निशान शोभा यात्रा,झूमते दिखे श्रद्धालु!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।(vor desk)।शहर के काली मंदिर रोड स्थित श्री श्याम दिव्य योग मंदिर से शुक्रवार को दो दिवसीय श्याम फाल्गुन महोत्सव 2023  के तहत निशान यात्रा निकाली गई। जिसमें सैकडों की संख्या में पुरुष व महिला श्रद्धालु शामिल हुए। निशान यात्रा मंदिर परिसर से निकलकर शहर के मेन रोड, बैंक रोड, पुराना एक्सचेंज रोड, पोस्ट ऑफिस रोड होते हुए पुन: मंदिर परिसर में पहुंची। निशान यात्रा में गांजे-बाजे के साथ श्रद्धालु श्याम बाबा की भक्ति में झुमते दिखायी दिये। मंदिर के पुजारी नीरज शर्मा ने बताया कि निशान यात्रा बीते 18वर्षों से लगातार निकाली जा रही है। बता दे कि निशान शोभा यात्रा में  खाटू वाले श्यामबाबा के झांकी के साथ वैदिक मंत्रोच्चार करते नगर परिक्रमा किया। श्याम बाबा की झांकी का स्वागत दिल्ली-काठमांडू को जोड़ने वाले मुख्यपथ पर बैंक रोड, पटेलपथ, पुराना एक्सचेंज रोड, पोस्ट ऑफिस रोड में पुष...
आर्मी जवान की पिटाई का विडियो वायरल होने के बाद एसपी कांतेश मिश्रा ने किया सब इंस्पेक्टर  जितेंद्र सिंह को लाइन हाजिर!

आर्मी जवान की पिटाई का विडियो वायरल होने के बाद एसपी कांतेश मिश्रा ने किया सब इंस्पेक्टर जितेंद्र सिंह को लाइन हाजिर!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
*सिपाही धर्मेंद्र कुमार भी लाइन हाजिर, एएसपी कर रहे हैं जांचरक्सौल।(vor desk)। आर्मी जवान को सड़क पर दौड़ा दौड़ा कर मारना और अमानवीयता का परिचय देते हुए घसीट कर रक्सौल थाना ले जाना यानी 'पुलिस की वर्दी में गुंडागर्दी 'रक्सौल थाना के पुलिस सब इंस्पेक्टर जितेंद्र सिंह को महंगा पड़ा। वर्दी की हनक और बद दिमागी दिखाने के बाद उन पर करवाई हुई है। घटना का मिनट टू मिनट विडियो वायरल होने के बाद पूर्वी चंपारण के एसपी कांतेश कुमार मिश्रा ने उन्हे लाइन हाजिर कर दिया है।साथ ही सिपाही धर्मेंद्र कुमार को भी लाइन हाजिर कर दिया है।वहीं, एसपी के निर्देश पर एएसपी सह रक्सौल डीएसपी चंद्र प्रकाश ने मामले की जांच शुरू कर दी है। बिहार पुलिस के स्थापना दिवस पर डीजीपी के निर्देश पर राज्य भर में पुलिस सप्ताह मना रही पूर्वी चंपारण पुलिस ने भले ही 'वर्दी पर लगा दाग धोने के लिए' जितेंद्र सिंह को लाइन हाजिर कर द...
error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!