Monday, September 30

ब्रेकिंग न्यूज़

मिट्टी बचाने के लिए 12माह से साइकल पर यात्रा कर जागरूकता फैला रहे मध्य प्रदेश के सुरेंद्र नश्वर यादव पहुंचे रक्सौल,स्कूली बच्चों को किया जागरूक!

मिट्टी बचाने के लिए 12माह से साइकल पर यात्रा कर जागरूकता फैला रहे मध्य प्रदेश के सुरेंद्र नश्वर यादव पहुंचे रक्सौल,स्कूली बच्चों को किया जागरूक!

नेपाल, ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।( Vor desk)।रक्सौल और भेलाही में मिट्टी बचाओ अभियान के तहत जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया। मिट्टी बचाओ अभियान के लिए जागरूकता फैलाने हेतु भारत भ्रमण पर निकले मध्य प्रदेश के निवासी सुरेंद्र नश्वर यादव रक्सौल मंगल वार को पहुंचे और जहां संत बेसिल स्कूल, एऑन क्लासेज के बाद भेलाही के एन जी पब्लिक स्कूल में उनका स्वागत हुआ।इस दौरान जागरूकता अभियान के तहत उन्होंने सभी को मिट्टी की स्थिति और भावी खतरे के बारे में अवगत कराया।इसके बाद वे अपनी बिहार यात्रा पर आगे बढ़े। इन्होंने अपनी यह यात्रा 26 मार्च 2022 को ईशा योगा सेंटर कोइंबटोर से शुरू की थी । जिसके पहले चरण में इन्होंने दक्षिण भारत से कश्मीर तक का सफर तय किया। उसके बाद दूसरे चरण में द्वारका से अरुणाचल प्रदेश के इटानगर तक की यात्रा तय की। लगभग 12 महीनों से मिट्टी बचाओ अभियान खातिर जागरूकता फैलाने के लिए साइकि...
वीरगंज उद्योग वाणिज्य संघ के अध्यक्ष चुने गए अनिल पटवारी,नई कार्य समिति गठित!

वीरगंज उद्योग वाणिज्य संघ के अध्यक्ष चुने गए अनिल पटवारी,नई कार्य समिति गठित!

नेपाल, ब्रेकिंग न्यूज़, सीमांचल
रक्सौल।(vor desk)।नेपाल के वीरगंज स्थित वीरगंज उद्योग वाणिज्य संघ के नई कार्यकारिणी का चुनाव मंगलवार को संपन्न हुआ।जिसमे संघ के अध्यक्ष पद पर अनिल पटवारी, प्रथम उपाध्यक्ष हरि गौतम ,द्वितीय उपाध्यक्ष माधव राजपाल और महासचिव आशिष् लाठ ,,कोषाध्यक्ष शिवजी प्रसाद साह कलवार, सह कोषाध्यक्ष अनोज रूंगटा,सचिव सुशांत कुमार चचान,प्रेम चंद्र गोयल,सह सचिव नीरज अग्रवाल,नरेश कुमार अग्रवाल टीबडेवाल निर्बिरोध निर्बाचित हुए।इसकी पुष्टि करते हुए मुख्य निर्वाचन अधिकृत बाल मुकुंद खरेल ने बताया कि 11पदाधिकारी के साथ ही 35सदस्यीय कार्यसमिति का भी सर्वसम्मति से चयन हुआ। बताया गया कि निर्विरोध चुनाव सम्पन्न कराने में वर्तमान अध्यक्ष सुबोध गुप्ता की महती भूमिका रही।उनका कार्यकाल समाप्त होने पर यह चुनाव हुआ।अध्यक्ष अनिल पटवारी नई कार्यकारिणी के साथ शीघ्र ही कार्यभार संभालेंगे। बता दे कि श्री पटवारी इससे पह...
2किलो100ग्राम चरस के साथ एसएसबी ने नेपाली तस्कर को रक्सौल बॉर्डर से पकड़ा!

2किलो100ग्राम चरस के साथ एसएसबी ने नेपाली तस्कर को रक्सौल बॉर्डर से पकड़ा!

नेपाल, ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।(vor desk)। भारत नेपाल सीमा पर इन दिनों बड़े पैमाने पर मादक पदार्थो की तस्करी जारी है।इसी बीच एसएसबी47वी बटालियन ने रक्सौल बॉर्डर से दो किलो एक सौ ग्राम चरस के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है।बताया गया की चरस की खेप नेपाल से लाई जा रही थी।इसी बीच गुप्त सूचना पर एसएसबी की टीम ने अभियान चलाया,जिसमे उक्त सफलता मिली।दो किलो एक सौ ग्राम चरस के साथ नेपाल के बारा जिला के गढ़ी माई नगर पालिका वार्ड 4 अंर्तगत दयार निवासी रामजी जायसवाल के पुत्र जय राम जायसवाल (25 वर्ष ) को दबोचा गया।अभियान का नेतृत्व सब इंस्पेक्टर राकेश रोशन कर रहे थे।बरामदगी बॉर्डर पिलर संख्या 391/36के पास सुंदरपुर एरिया से की गई है। इसकी पुष्टि डिप्टी कमांडेंट मनोज कुमार ने करते हुए बताया कि अग्रतर करवाईं करते हुए चरस समेत तस्कर को हरैया ओपी पुलिस को सौप दिया गया है।उन्होंने बताया कि चरस की डिलिवरी कहां और किसे करनी...
एसएसबी 47वीं बटालियन ने रक्सौल बॉर्डर से करोड़ो के ब्राउन शुगर के साथ नेपाली युवक को पकड़ा

एसएसबी 47वीं बटालियन ने रक्सौल बॉर्डर से करोड़ो के ब्राउन शुगर के साथ नेपाली युवक को पकड़ा

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।(vor desk)। इंडो-नेपाल बॉर्डर की सुरक्षा में लगे एसएसबी 47वी बटालियन ने रक्सौल बीरगंज मुख्य सड़क खंड से लगे रक्सौल वार्ड संख्या 7 स्थित प्रेम नगर के निकट पिलर नंबर390/14 के पास एक नेपाली नागरिक को 75ग्राम मादक पदार्थ ब्राउन शुगर के साथ हिरासत में लिया है। जिसकी कीमत अंतराष्ट्रीय बाजार में करोड़ों रुपया बताया गया है।एसएसबी 47बटालियन के सहायक कमांडेंट मनोज कुमार ने बताया की गुप्त सूचना के आधार पर नेपाल के जनकपुर(धनुषा) निवासी मिश्री लाल सोनार के पुत्र संतोष साह (30)को एक अभियान के तहत नियंत्रण में लिया गया। जांच में उसके पास के झोला में छुपा कर रखे ब्राउन शुगर 75ग्राम बरामद हुआ,जो दो पैकेट में रखा गया था ।जिसके बाद उसे हिरासत में लेकर पूछताछ और अग्रतर करवाई शुरू कर दी गई है। बताया कि आगे की कानूनी कार्यवाही के लिए रक्सौल थाना को सौंपने की प्रक्रिया की जा रही है ।साथ ही पूछ...
नृत्य- गीत के बीच निकली नटराज सेवा संगम की राधा- कृष्ण झांकी ,रक्सौलवासियों को दी होली की शुभकामनाएं!

नृत्य- गीत के बीच निकली नटराज सेवा संगम की राधा- कृष्ण झांकी ,रक्सौलवासियों को दी होली की शुभकामनाएं!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।( vor desk  )।होली रंगो का पर्व है।रंगो का यह पर्व रक्सौल में नटराज सेवा संगम की रंग बिरंगी  होली के बिना पूर्ण नही होती।जब तक सफेद कुर्ता पायजामा धारण करने के साथ केसरिया सफा बांधे ढोल मेंजीरे वाली टोली अबीर के समय नगर भ्रमण नहीं करती,यहां होली अधूरी मानी जाती है।सच कहें तो मूल्य ,परम्परा ,संस्कृति और साझा विरासत को उत्तर बिहार की सबसे पुरानी सामाजिक संस्था 'नटराज सेवा संगम ' आज भी जीवंत किये हुए है। होली के अवसर पर संस्था द्वारा इस बार राधा कृष्ण की झाँकी निकाली गई।हालाकि, यह झांकी पूर्व की अपेक्षा सादगी पूर्ण व नृत्य गीत युक्त रहा।झांकी प्रेम और मिल जुल कर रहने का का संदेश देता दिखा । संस्कृति प्रेमी और समाजसेवियों का जत्था रंग -अबीर के साथ झूम रहा था। इसमें संस्था के अध्यक्ष सह नप के पूर्व सभापति ओमप्रकाश गुप्ता ,सचिव मदन कुमार गुप्ता समेत पेंटर पन्नालाल प्रसाद,ज...
रामचंद्र पौडेल बने गणतंत्र नेपाल के तीसरे राष्ट्रपति,सुभाष चंद्र नेमवांग पराजित!

रामचंद्र पौडेल बने गणतंत्र नेपाल के तीसरे राष्ट्रपति,सुभाष चंद्र नेमवांग पराजित!

नेपाल, ब्रेकिंग न्यूज़, सीमांचल
काठमांडू।(vor desk)। नेपाली कांग्रेस के वरीय नेता राम चंद्र पौडेल नेपाल के नए राष्ट्रपति चुन लिए गए हैं। नेपाल के चुनाव आयोग के अनुसार, उन्होंने 33 हजार 8 सौ 2 चुनावी वोट हासिल किए, जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी सुभाष चंद्र नेम्बवांग ने 15 हजार 5 सौ 18 चुनावी वोट हासिल किए। इसके अलावा नेपाल के चुनाव आयोग के अनुसार, संघीय संसद के 313 सदस्यों ने मतदान में भाग लिया, जबकि प्रांत विधानसभाओं के 518 सदस्यों ने भी अगले राष्ट्रपति को चुनने के लिए चुनावी प्रक्रिया में भाग लिया।यह मतदान काठमांडू के न्यू बनेश्वर में नेपाल के संसद भवन में हुआ। चुनाव आयोग ने हॉल में संघीय सांसदों और प्रांत विधानसभा सदस्यों के लिए दो अलग-अलग मतदान केंद्र स्थापित किए थे। नेपाली कांग्रेस के राम चंद्र पौडेल गुरुवार को नेपाल के तीसरे राष्ट्रपति चुने गए हैं। पोडेल ने नेपाली कांग्रेस और सीपीएन (माओवादी सेंटर) सहित आठ दलों के...
पूर्वी चंपारण डीएम शीर्षत्त कपिल अशोक ने किया  मुखिया कलमा खातून व स्वच्छाग्रही युवती लक्ष्मी कुमारी को सम्मानित!

पूर्वी चंपारण डीएम शीर्षत्त कपिल अशोक ने किया मुखिया कलमा खातून व स्वच्छाग्रही युवती लक्ष्मी कुमारी को सम्मानित!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
आदापुर।(vor desk)।स्वच्छता के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए जिला स्तर पर आदापुर की दो महिलाओं को सम्मानित होने का गौरव मिला है।इस सम्मान से नवाजे जाने के लिए अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर शनिवार को मोतिहारी के राधाकृष्णन भवन में शनिवार को उन्हे सम्मानित किया गया।इस सम्मान से प्रखंड की सबसे उम्रदराज मुखिया कलमा खातून व स्वच्छाग्रही युवती लक्ष्मी कुमारी नवाजी गई।खचाखच भरे सदन में डीएम शीर्षत कपिल अशोक ने दोनों को बारी -बारी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।यह पुरस्कार पंचायत क्षेत्र में सुखा -गीला कचरा के नियमित उठाव,उसके निस्तारण और लोगों को स्वच्छता के प्रति विशेष जागरूकता के लिए मुखिया कलमा खातून को दिया गया। उक्त मुखिया को यह सम्मान पंचायत को स्वच्छ बनाने के साथ ही कचरा निष्पादन के लिए डब्लूटीई भवन के शीघ्र निर्माण कर कूड़े - कचरे के बेहतर निस्तारण के लिए मिया।वह...
रक्सौल में एनयूजेआई के बैनर तले होली मिलन सह पत्रकार सम्मान समारोह का हुवा आयोजन

रक्सौल में एनयूजेआई के बैनर तले होली मिलन सह पत्रकार सम्मान समारोह का हुवा आयोजन

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
--पत्रकारों ने आपसी एकता व एकजुटता कायम रखने का लिया संकल्प,नशा मुक्त और सुखी होली पर बल रक्सौल (vor desk)।नेशनल यूनियन ऑफ जॉर्नलिस्ट इंडिया बिहार के रक्सौल अनुमण्डल इकाई के तत्वाधान में रविवार को शहर के लक्ष्मीपुर स्थित वाई एस रिसोर्ट के सभागार में होली मिलन सह पत्रकार सम्मान समारोह का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का उद्घाटन वरीय पत्रकार अशोक कुमार सिंह,मनीष कुमार सिंह ,नेपाल के वरीय पत्रकार चन्द्रकिशोर झा,मुनेश राम,दीपक अग्निरथ,सोमेश्वर वर्मा,राजेश केशरीवाल ,नूतनचंद्र त्रिवेदी,डीएन कुशवाहा,गणेश शंकर,अनुज कुमार,नवीन सिंह,रविरंजन वर्मा,लक्ष्मीकांत त्रिपाठी ,सुबोध गुप्ता, धर्मेंद्र दुबे,प्रवीण कुमार,आदि ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया । इस अवसर पर पत्रकारों ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगा व मुह मीठा करा होली की शुभकामनाये दी ।वही पूरी निष्ठा व ईमानदारी पूर्वक...
बिहार विधान सभा में गूंजा रक्सौल अनुमंडल अस्पताल के बदहाली का मुद्दा,विधायक प्रमोद सिन्हा को मिला सकारात्मक आश्वासन

बिहार विधान सभा में गूंजा रक्सौल अनुमंडल अस्पताल के बदहाली का मुद्दा,विधायक प्रमोद सिन्हा को मिला सकारात्मक आश्वासन

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।(vor desk)।रक्सौल में स्वास्थ्य क्षेत्र के बदहाली का मामला बिहार विधान सभा में गूंजा ,जिसके बाद रक्सौल अनुमंडल अस्पताल में हड़कंप मचा हुआ है,वहीं,स्वास्थ्य महकमा के कान खड़े हो गए हैं।विभाग हरकत में दिखने लगा है कि व्यवस्था में सुधार कैसे हो। बता दे कि शुक्रवार को भाजपा विधायक प्रमोद कुमार सिन्हा ने रक्सौल अनुमंडल अस्पताल के व्यवस्था में सुधार का मसला बिहार विधान सभा में उठाया।उन्होंने व्यवस्था पर सवाल खड़े किए। कहा कि यह अस्पताल सघन आबादी के बीच में है और चार प्रखंड के लोग इलाज के लिए आते हैं।जहां चिकित्सको की कमी से मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। विशेषज्ञ डॉक्टरों के कमी की वजह से ऑपरेशन,बच्चों और महिलाओं के साथ हड्डी रोग का इलाज नही हो पा रहा।पारा मेडिकल स्टाफ की कमी से टीकाकरण, प्रसव, दवा,जांच आदि कार्य प्रभावित हो रहे हैं। अल्ट्रासाउंड समे...
रक्सौल में रेलवे प्रशासन ने चलाया बुलडोजर,  स्टेशन रोड से कड़ी सुरक्षा के बीच हटाया गया अतिक्रमण,अभियान पर चर्चा परिचर्चा तेज!

रक्सौल में रेलवे प्रशासन ने चलाया बुलडोजर, स्टेशन रोड से कड़ी सुरक्षा के बीच हटाया गया अतिक्रमण,अभियान पर चर्चा परिचर्चा तेज!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।(vor desk)।शुक्रवार को रक्सौल स्थित स्टेशन रोड समेत रेलवे परिक्षेत्र में किए गए स्थायी व अस्थायी अतिक्रमण को हटाने के लिए रेल प्रशासन 'बुलडोजर एक्शन 'में दिखी। रेलवे प्रशासन के द्वारा अभियान चला कर रेलवे भूमि से अतिक्रमण हटाया गया।रेलवे के अधिकारी एएनई के मिश्रा के नेतृत्व में अतिक्रमण हटाव अभियान चलाया गया। जिसमें रेलवे स्टेशन के सामने किए गए अतिक्रमण को कड़ी सुरक्षा के बीच हटाया गया। अतिक्रमण हटाने के दौरान स्थानीय आरपीएफ व जीआरपी पुलिस टीम मुस्तैद दिखी।इस दौरान जेसीबी के सहयोग से अतिक्रमण हटाने का कार्य शुरू हुआ।हालांकि कुछ अतिक्रमणकारियों ने अतिक्रमण अभियान को देख अपने दुकान स्वयं हटा लिया। फोल्डिंग दुकान इसके जद में रही।अतिक्रमण हटाने के दौरान रेल अधिकारियों के द्वारा अतिक्रमण नहीं करने को लेकर कड़ी चेतावनी भी दी गयी।मौके पर आईओ डब्ल्यू शैलेंद्र झा, सुरेंद्र कुमार,...
error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!