Sunday, September 29

ब्रेकिंग न्यूज़

इंटरसिटी ट्रेन परिचालन के लिए तीसरे दिन भी धरना प्रदर्शन जारी,नही ली रेल अधिकारियों ने अब तक सुधि

इंटरसिटी ट्रेन परिचालन के लिए तीसरे दिन भी धरना प्रदर्शन जारी,नही ली रेल अधिकारियों ने अब तक सुधि

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल ।(vor desk)। रक्सौल से पाटलिपुत्र के लिए पूर्व में चलने वाली इंटरसिटी ट्रेन को रि स्टोर करने के लिए धरना प्रदर्शन तीसरे दिन भी जारी रहा। समाजिक कार्यकर्ता ,युवा अपना समर्थन देने पहुंचते रहे।हालाकि,तीसरे दिन भी रेलवे के अधिकारियों ने आंदोलनकारियों की सुधि नहीं ली। इधर,आंदोलन पर बैठे सभी लोग एक स्वर में बोल रहे हैं इंटरसिटी एक्सप्रेस रक्सौल ,रामगढ़वा, मोतीहारी हो कर चलाना चाहिए । इलाज कराने, कोर्ट कार्यलय के काम से जाने वाले लोगों को बहुत ज्यादा परेशानी हो रहा है। सुबह 4.50 में एक ट्रेन दिया गया है जिससे दैनिक यात्रियों, छात्र छात्राओं को, कोर्ट ,कार्यालय जाने वाले लोगों के परेशानी का कारण बन गया है। दूसरा ट्रेन 10 बजे मिथिला और तीसरा ट्रेन 4.20 में है और आने के लिए सुबह 6.28 में दूसरा 10.30 और तीसरा 8.30 बजे रात्रि में है। इंटर सिटी ट्रेन का परिचालन रक्सौल से होने से ...
नेपाल प्रेस यूनियन परसा द्वारा 32वें स्थापना दिवस के अवसर पर निकाली गई प्रभात फेरी

नेपाल प्रेस यूनियन परसा द्वारा 32वें स्थापना दिवस के अवसर पर निकाली गई प्रभात फेरी

नेपाल, ब्रेकिंग न्यूज़, सीमांचल
रक्सौल।(vor desk)।नेपाल प्रेस संघ के 32वें स्थापना दिवस के अवसर पर नेपाल प्रेस संघ परसा शाखा द्वारा प्रभात फेरी निकाली गई।जो वीरगंज स्थित घण्टाघर चौक से निकलकर  माईस्थान, आदर्शनगर, घडिअर्वा पोखरी होते हुए वापस घण्टाघर चौक पहुंच कर समाप्त हुई।प्रभात फेरी में फेडरेशन ऑफ नेपाली जर्नलिस्ट्स के केंद्रीय सचिव दीपेंद्र चौहान ने देश के सभी संगठनों को एक-दूसरे का सहयोग करने पर बल देते हुए नेपाल प्रेस यूनियन के 32वें स्थापना दिवस की शुभकामनाएं।इसी तरह नेपाल जर्नलिस्ट फेडरेशन परसा के अध्यक्ष अनूप तिवारी ने कहा कि  देश आर्थिक संकट और राजनीतिक संकट से घिरा दिख रहा है,ऐसे में  नेपाली पत्रकारिता को मजबूत करने की जरूरत महसूस हो रही है। इसी तरह नेपाल जर्नलिस्ट फेडरेशन परसा के पूर्व अध्यक्ष अशोक तिवारी ने कहा कि यदि कोई पत्रकार काम नहीं कर रहा है तो उसका नवीनीकरण नहीं किया जाए और नेपाल प...
स्वच्छ ,सुंदर और व्यवस्थित रक्सौल बनाने के लिए एसडीओ के नेतृत्व में हुई बैठक, खास संगठनों तक ही सिमट कर रह गई चर्चा!

स्वच्छ ,सुंदर और व्यवस्थित रक्सौल बनाने के लिए एसडीओ के नेतृत्व में हुई बैठक, खास संगठनों तक ही सिमट कर रह गई चर्चा!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
•विधायक प्रमोद सिन्हा के साथ स्थानीय अधिकारी, व्यवसाई, समाजसेवी हुए शामिल रक्सौल।(vor desk) । नव पदस्थापित एसडीओ रवि कांत सिन्हा के नेतृत्व और क्षेत्रीय विधायक प्रमोद कुमार सिन्हा की उपस्थिति में शहर को स्वच्छ,सुंदर और व्यवस्थित बनाने के लिए स्थानीय नागरिकों के साथ शनिवार को एक बैठक आयोजित हुई।थाना परिसर में आयोजित बैठक में नगर परिषद के ईओ डॉ. मनीष कुमार, बीडीओ संदीप सौरभ, सीओ विजय कुमार, थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर नीरज कुमार आदि भी उपस्थित रहे।इस मौके पर शहर के समस्याओं को दूर करने के लिए विभिन्न व्यवसायिक और सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों से राय शुमारी की गई और उसके निराकरण पर चर्चा परिचर्चा हुई।इसमें शहर में जाम की समस्या, वाहन पार्किंग की व्यवस्था,सरकारी बस स्टेंड को शहर से दूर हरदिया कोठी के खाली भूमि पर ले जाने,मुख्य पथ के सड़क का निर्माण शीघ्र पूर्ण कराने के साथ डिवाइडर को व...
आदापुर के जमुनभार में महिला की संदेहास्पद मौत,पुलिस ने पति को हिरासत में ले कर शुरू की जांच पडताल

आदापुर के जमुनभार में महिला की संदेहास्पद मौत,पुलिस ने पति को हिरासत में ले कर शुरू की जांच पडताल

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
आदापुर। (Vor desk)।आदापुर थाना से सटे जमूनभार गांव में गुरुवार की रात एक महिला की संदिग्ध मौत होने का मामला प्रकाश में आया है। मृतक के मायके वालों की सूचना पर पुलिस ने शुक्रवार की सुबह शव को कब्जे में ले लिया ।शव को पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेज दिया है। बताया गया है कि प्रथम दृष्टया उक्त महिला की गला दबाकर हत्या किए जाने की आशंका व्यक्त की जा रही है। वहीं पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए फिलहाल उसके पति मजबुल्लाह देवान को हिरासत में ले लिया है। मामले में मृतक के पिता नेपाल के रौतहट जिला अंतर्गत कनकपुर गांव निवासी हारून देवान ने बताया कि उसकी पुत्री रोजी खातून 30 वर्ष की शादी करीब 12 वर्ष पूर्व जमूनभार गांव निवासी स्व. मैनुद्दीन देवान के पुत्र मजबुल्लाह देवान से हुई थी। जिसे एक 5 वर्ष का लड़का व ढाई वर्ष की एक लड़की हुई है। वहीं शादी के बाद से ही उसके पति के द्वारा अपनी ...
इंटरसिटी ट्रेन के लिए आंदोलन दूसरे दिन भी जारी,शनिवार को कैंडल जुलूस का होगा आयोजन

इंटरसिटी ट्रेन के लिए आंदोलन दूसरे दिन भी जारी,शनिवार को कैंडल जुलूस का होगा आयोजन

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।(vor desk)।स्वच्छ रक्सौल द्वारा रक्सौल से पाटलिपुत्र के बीच इंटरसिटी ट्रेन के परिचालन के लिए जारी आंदोलन के दुसरे दिन भी धरना प्रदर्शन अनवरत चला। आदापुर और रामगढ़वा के लोग भी अपना समर्थ देते दिखे । पर रेल प्रशासन के द्वारा अभी तक इस पर कोई चर्चा या सुधि लेने को आगे नही आया। जिससे लोगों में आक्रोश बढ़ रहा है।इधर,धरना स्थल पर राजद नेता राम बाबू यादव ने कहा कि ऐसा लग रहा है जैसे हमारे सामने भोजन कि थाली छीन कर नरकटियागंज और मोतिहारी को दे दिया गया है। जब मोतीहारी में 2 प्लेटफार्म है और वहा वासिंग की व्यवस्था नहीं है, तो रक्सौल से चलाया जा सकता है, जिस से आदापुर, भेलाही, रक्सौल, मासानाडीह, रामगढ़वा और धरमीनिया के यात्री लाभाविंत होंगे ।चार पांच स्टेशन बढ़ाने में सैकड़ो लोगों को लाभ होगा। फिर ये रेल का खेल क्यों और किसके इशारे पर हो रहा है? स्वच्छ रक्सौल के अध्यक्ष रणजीत...
आईपीएल 2023:नेपाल पुलिस ने ऑन लाइन सट्टेबाजी में भारतीय समेत चार लोगों को वीरगंज में रंगे हाथ पकड़ा

आईपीएल 2023:नेपाल पुलिस ने ऑन लाइन सट्टेबाजी में भारतीय समेत चार लोगों को वीरगंज में रंगे हाथ पकड़ा

नेपाल, ब्रेकिंग न्यूज़, सीमांचल
रक्सौल।(vor desk)। ऑन लाइन आईपीएल 2023 के लिए सट्टेबाजी खूब चल रही है।नेपाल में भी इसका खूब क्रेज और कमाई हो रही है ।इस बीच सट्टेबाजी में जुटे चार लोगों को नेपाल पुलिस ने गिरफ्तार किया गया है । इसमें भारत के उत्तर प्रदेश के गोरखपुर की देवरिया का निवासी मुन्ना उर्फ   धर्मनाथ प्रसाद जायसवाल को भी गिरफ्तार किया गया है। साथ ही नेपाल के बारा जिला के कलैया निवासी सरोज साह,सरलाही के रामनगर निवासी संतोष कुमार यादव,परसा जिला के वीरगंज वार्ड 24निवासी धुरेंद्र प्रसाद यादव को भी पकड़ा गया है।इन्हे वीरगंज  वार्ड 15 स्थित संजय श्रीवास्तव के तीन मंजिला मकान में बने ऊपरी तल्ले से पकड़ा गया है। डीएसपी दीपक गिरी ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि ये ऑन लाइन मुंबई इंडियंस बनाम लखनऊ सुपर जीएनट की सट्टा बाजी में लिप्त हैं।छापेमारी के दौरान मोबाइल,लैपटॉप और 3लाख 90हजार ...
रक्सौल में दो अल्ट्रासाउंड केंद्र सील,जिला प्रशासन के द्वारा गठित टीम के  जांच व छापेमारी से मचा हड़कंप!

रक्सौल में दो अल्ट्रासाउंड केंद्र सील,जिला प्रशासन के द्वारा गठित टीम के जांच व छापेमारी से मचा हड़कंप!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
जांच करती टीम रक्सौल।(vor desk)।सीमावर्ती क्षेत्र में अवैध और नियम को ताक पर रख कर धड़ल्ले चल रहे अल्ट्रासाउंड संचालकों के यहां जिला प्रशासन द्वारा गठित टीम के द्वारा छापेमारी व जांच से हड़कंप मच गया है।टीम ने शहर के दो अल्ट्रासाउंड में अनियमितता पाने के बाद सील कर दिया है।पहले दिन के इस अभियान के बाद कई अवैध अल्ट्रा साउंड संचालक भूमिगत हो गए हैं।यह अभियान पूरे अनुमंडल में चलाया जाना है। पूर्वी चंपारण के जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल के निर्देश पर शहर के दर्जनों अल्ट्रासाउंड क्लिनिक में एसडीओ रविकांत सिन्हा के नेतृत्व में छापेमारी हुई। एसडीएम रविकांत सिन्हा के साथ एसडीपियो धीरेंद्र कुमार,अनुमंडलीय अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. राजीव रंजन, डॉ. अमित जायसवाल एवं अंचलाधिकारी विजय कुमार द्वारा शहर के कुल 12 केंद्रों पर जांच की गई। जांच के दौरान अधिकारियों ने अल्ट्रासाउंड के कागजात व वहां मौजूद ड...
एसएसबी की एएचटीयू और  प्रयास  संस्था की टीम द्वारा  रक्सौल बॉर्डर से दो नाबालिग लड़की को किया गया रेस्क्यू!

एसएसबी की एएचटीयू और प्रयास संस्था की टीम द्वारा रक्सौल बॉर्डर से दो नाबालिग लड़की को किया गया रेस्क्यू!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।(vor desk)। एसएसबी की मानव तस्करी रोधी इकाई (एएचटीयू)क्षेत्रक मुख्यालय रक्सौल, द्वारा दो लड़कियों को रेस्क्यू किया गया है।बताया गया कि गुप्त सूचना पर मोहम्मद अली नामक व्यक्ति को तब पकड़ा जब वह नेपाल की एक नाबालिग लड़की को उत्तर प्रदेश में झांसा दे कर कर ले जाने की कोशिश में था। इसी दौरान इंस्पेक्टर मनोज कुमार शर्मा द्वारा एक लड़का और एक लड़की को ऑटो से जाते देखा तो थोड़ा संदेह हुआ। संदेह के कारण जब दोनों को रोका गया, तब पता चला कि ये युवक उत्तर प्रदेश से इस नाबालिग लड़की को लेने आया था। एनजीओ प्रयास जुबेनाइल एड सेंटर रक्सौल की आरती कुमारी द्वारा जब लड़की की काउंसिलिंग की गयी तब पता चला कि ऑन लाइन लुडो गेम खेलते समय व्यक्ति ने नेपाली नाबालिग लड़की से दोस्ती कर व्हाट्सएप पर बातचीत शुरू कर प्रेम का जाल फैलाया और मात्र तीन महीने में लड़की को अपने साथ ले जाने के लिए तैयार कर लि...
बुनियाद केंद्र में दिव्यांगो और वरिष्ठ नागरिकों के बीच नि:शुल्क श्रवण यंत्र वितरित

बुनियाद केंद्र में दिव्यांगो और वरिष्ठ नागरिकों के बीच नि:शुल्क श्रवण यंत्र वितरित

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।(vor desk)।रक्सौल के बुनियाद केंद्र में बुधवार को एक कार्यक्रम के बीच दिव्यांग और वरिष्ठ नागरिकों के बीच श्रवण यंत्र का वितरण किया गया। रक्सौल बुनियाद केंद्र की प्रभारी डॉक्टर इमराना खातून की देख रेख में श्रवण यंत्र का वितरण किया गया। इसकी जानकारी देते हुए डॉक्टर इमराना ने बताया कि पूर्व से बुनियाद केंद्र पर आए जिन लोगों की जांच की गई थी, उनके बीच हियरिंग एड का वितरण हुआ है। रक्सौल बुनियाद केंद्र से बुधवार को कुल 9 लोगों को हियरिंग एड दिया गया, जिसमे 3 दिव्यांग और 6 वरिष्ठ नागरिक शामिल थे। डॉक्टर श्रीमती खातून ने बताया कि रक्सौल में संचालित बुनियाद केंद्र से दिव्यांग, वृद्ध, विधवा महिला आदि लोगो को कई तरह की सुविधा निशुल्क दी जाती है। जिसमे आंख की जांच के बाद चश्मा वितरण, कान की जांच के बाद सुनने वाली मशीन का वितरण, दिव्यांग लोगों के लिए ट्राई साइकिल, फिजियोथेरेपी की सुविधा, स्...
स्वास्थ्य मंत्री दफ्तर में नहीं बैठते ,ना मिलते हैं,बिहार में स्वास्थ्य सेवा का हो गया है बंटाधार  :विधायक प्रमोद सिन्हा

स्वास्थ्य मंत्री दफ्तर में नहीं बैठते ,ना मिलते हैं,बिहार में स्वास्थ्य सेवा का हो गया है बंटाधार :विधायक प्रमोद सिन्हा

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।(vor desk)।प्रधानमंत्री बनने बनाने से बिहार के सीएम और डिप्टी सीएम को फुर्सत नहीं है।स्वास्थ्य मंत्रालय डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के पास है। वे दफ्तर में बैठते ही नहीं है,इसलिए उनसे मुलाकात भी नही होती।इसी कारण बिहार में स्वास्थ्य सेवा का बंटा धार हो चला है।अस्पताल  डॉक्टर और दवा की कमी से जूझ रहा है।उक्त बातें रक्सौल के भाजपा विधायक प्रमोद कुमार सिन्हा ने रक्सौल स्थित अनुमंडलीय अस्पताल के औचक निरीक्षण के बाद पत्रकारों से कही।उन्होंने कहा कि यदि बिहार में एनडीए सरकार होती तो रक्सौल में 100बेड का सभी सुविधा संसाधन युक्त अनुमंडलीय अस्पताल बन गया होता।तत्कालीन स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने पिछले वर्ष 50बेड के अस्पताल उद्घाटन के वक्त यह घोषणा भी की थी।उन्होंने कहा कि अनुमंडल अस्पताल में ऑक्सीजन जेनरेट प्लांट की स्थापना भी होनी थी,जो नही हो सका है ।उन्होंने कहा कि मैंने बिह...
error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!