Saturday, September 28

ब्रेकिंग न्यूज़

4लाख रुपए नेपाली मुद्रा के साथ भारतीय युवक वीरगंज में गिरफ्तार

4लाख रुपए नेपाली मुद्रा के साथ भारतीय युवक वीरगंज में गिरफ्तार

नेपाल, ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रकसौल।(vor desk)।वीरगंज बॉर्डर पर 4लाख रुपए नेपाली मुद्रा के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया गया है।नेपाल आर्म्ड पुलिस फोर्स ने स्कूटर पर सवार युवक को रोक कर जांच की,जिसमे उक्त बरामदगी हुई। मिली जानकारी के मुताबिक,वीरगंज बॉर्डर के कस्टम चेक पोस्ट एरिया में विभिन्न जांच चौकी बनाई गई है। जहां जांच के क्रम में एक नेपाली नंबर के स्कूटर को नियंत्रण में लिया गया।जब स्कूटर की डिकी जांच की गई तो उसमे छुपा कर रखे गया 4लाख रुपए बरामद हुआ।स्कूटर रकसौल की ओर से वीरगंज आ रही थी। इस मामले में स्कूटर सवार राकेश जायसवाल(37) को गिरफ्तार किया गया है,जो पूर्वी चंपारण के वाजितपुर का निवासी बताया गया है। इसकी पुष्टि करते हुए आर्म्ड पुलिस फोर्स के डीएसपी राम जंग पांडे ने बताया कि रकम का वैध स्तोत्र नही बताने के बाद इसे हुंडी की रकम मानते हुए जब्त कर लिया गया है।वहीं, अग्रतर कर...
रक्सौल के मकसूद बने चार्टर्ड एकाउंटेंट,मिल रही बधाई

रक्सौल के मकसूद बने चार्टर्ड एकाउंटेंट,मिल रही बधाई

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।(vor desk)।मकसूद की कहानी एक प्रेरणास्त्रोत है जो हमें दिखाती है कि मेहनत, समर्पण और आत्मविश्वास से हम किसी भी लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं। मकसूद ने कठिनाइयों के साथ लड़ते हुए चार्टर्ड एकाउंटेंट की परीक्षा में सफल हुए और एक सीए बन गए हैं। उनकी सफलता ने रक्सौल के युवाओं को मोटिवेट किया है । रक्सौल के सुंदरपुर रोड निवासी आस मोहम्मद और कलबून नेशा के पुत्र मकसूद मियां की प्रांरभिक शिक्षा रक्सौल स्थित केएचडब्लू स्कूल से हुई।फिर वह स्थानीय राजा राम साह कॉलेज से इंटर(विज्ञान) की परीक्षा में प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए। इसके बाद किसान पिता के बेटे ने सीए बनने की ठानी ।इसके बाद उन्होंने पीछे मुड़ कर नहीं देखा। तंग हाली की वजह से वह पढ़ाई के लिए घर से बाहर नही जा सके।लेकिन,स्वाध्याय,कड़ी मेहनत, लग्न के जरिए सफलता प्राप्त कर सफलता का प्रचम लहरा दिया। मकसूद इस सफलता का ...
लायंस क्लब ने ममता माहेर निवास में रह रहे असहाय व मानसिक रूप से पीड़ित महिलाओं के बीच बांटी राहत सामग्री!

लायंस क्लब ने ममता माहेर निवास में रह रहे असहाय व मानसिक रूप से पीड़ित महिलाओं के बीच बांटी राहत सामग्री!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।(vor desk)।रक्सौल लायंस क्लब की ओर से ममता माहेर निवास में रह रहे असहाय व मानसिक रूप से पीड़ित महिलाओं के बीच राहत सामग्री का वितरण किया। मौके पर मौजूद संस्था की राष्ट्रीय अध्यक्ष व संस्थापक सिस्टर लूशी कुरियन को सम्मानित किया गया। वहां पहुंचने पर संस्था की असहाय महिलाओं एवं सहायक गण ने स्वागत गीत के साथ कुमकुम लगा कर सभी लायंस सदस्यों का स्वागत किया। लायंस क्लब ऑफ रक्सौल के अध्यक्ष शम्भु प्रसाद चौरसिया के नेतृत्व मे सचिव पवन किशोर कुशवाहा, कोषाध्यक्ष मोहम्मद निज़ामुद्दीन, उपाध्यक्ष गणेश धनोठिया, राजू कुमार गुप्ता, क्लब डायरेक्टर बिमल कुमार सर्राफ, क्लब सर्विस चेयरपर्सन नारायण रुंगटा, फंड रेजिंग चेयरपर्सन हरीश खत्री, एडॉप्ट ए चाइल्ड चेयरपर्सन साइमन रेक्स ने क्लब हंगर प्रोजेक्ट के तहत खाद्य सामग्रियों चावल, दाल, आटा, सरसों तेल, नमक, आलू, प्याज, साबुन, सर्फ आदि भेंट किया। क्...
रामगढवा में पुलिस टीम ने तीन किलो 782 किलोग्राम चरस के साथ तीन लोगों को किया गिरफ्तार

रामगढवा में पुलिस टीम ने तीन किलो 782 किलोग्राम चरस के साथ तीन लोगों को किया गिरफ्तार

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल ।(vor desk)।रक्सौल डीएसपी धीरेन्द्र कुमार के नेतृत्व में रामगढवा थाना क्षेत्र के सेमरा चौक के पास एनएच 28 ए मुख्य सड़क पर तीन किलो चरस के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। बताया गया है कि पुलिस अभियान में दो मोटर साइकिल पर सवार तीन लोगो के पास पिठ्ठु बैग में रखे 3 किलो 782 किलोग्राम चरस बरामद हुआ है।पकड़े गए लोगों की पहचान मनोज यादव,ग्राम ममहरिया,थाना पलनवा जिला पूर्वी चंपारण,सुरेश कुशवाहा ग्राम कठिया मठिया थाना कंगली जिला पश्चिम चंपारण व शे.अमरूल्लाह ग्राम तिलोकवा थाना शिकारपुर जिला पश्चिम चंपारण के रूप हुई है। बरामद बाइक में एक स्प्लेंडर बाइक बिना नंबर का है,जबकि,एक सुपर स्प्लेंडर बाइक है,जिसे सीज कर दिया गया है।इस मामले में तस्करो से आवश्यक पूछताछ के बाद रामगढ़वा थाना में प्राथमिकी दर्ज कर अग्रतर कारवाई की जा रही है। ...
नेपाल पुलिस ने 1किवंटल 90किलो गांजा के साथ दिल्ली निवासी ट्रक चालक समेत 12 लोगों को पकड़ा!

नेपाल पुलिस ने 1किवंटल 90किलो गांजा के साथ दिल्ली निवासी ट्रक चालक समेत 12 लोगों को पकड़ा!

नेपाल, ब्रेकिंग न्यूज़, सीमांचल
चितवन से वीरगंज आ रही थी भारतीय ट्रक और एस कार्पियों रक्सौल।(vor desk)।नेपाल के पूर्व पश्चिम राज मार्ग अंतर्गत रातों माटी चेक पोस्ट पर जांच के क्रम में नेपाल पुलिस ने 1किवंटल 90किलो गांजा के साथ 12लोगों को गिरफ्तार किया है।इसमें भारतीय ट्रक संख्या डी एल 1जीसी 3035 से 14पैकेट में रखे गए 143किलो गांजा समेत चालक को गिरफ्तार किया गया है।पकड़े गए चालक की पहचान नई दिल्ली के रोहिणी,राजापुर कौलनी, नाजहर विलेज निवासी लाल बहादुर सहनी( 65 ) के रूप में हुई।इसके बयान पर एक भारतीय नंबर प्लेट  संख्या डी एल 12सीए 0578 को नियंत्रण में लिया गया।साथ ही चालक वीरगंज निवासी संतोष गुप्ता,समेत बारा जिला के विश्रामपुर निवासी सूरज साह,गौतम साह,परसा के छीपहर माई गांव पालिका निवासी मोहम्मद नौशाद हुसैन ,रमेश यादव को पकड़ा गया। आरोप है कि ये ट्रक पर लदे गांजा की उक्त खेप को एस्कार्पियो से ले कर भारतीय स...
मिशन इंद्रधनुष के तहत तीन चरणों में होगा टीकाकरण, युविन पोर्टल के माध्यम से  टीकाकरण होगा अब डिजिटलाइजड मोड में!

मिशन इंद्रधनुष के तहत तीन चरणों में होगा टीकाकरण, युविन पोर्टल के माध्यम से टीकाकरण होगा अब डिजिटलाइजड मोड में!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
*टेलीमेडिसिन कार्यक्रम में लक्ष्य प्राप्ति में विफल एएनएम को लगी फटकार,सो काज जारी रक्सौल।(vor desk)। रक्सौल स्थित अनुमंडलीय अस्पताल में उपाधीक्षक सह प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी की अध्यक्षता में साप्ताहिक बैठक आयोजित की गई जिसमे सभी चिकित्सा पदाधिकारी, बीसीएम,बीएमसी बीएमण्डीई,, एफ पी सी, एच आई वी/एड्स सलाहकार,सीएचओ,जीएनएम,एएनएम,आशा फैसिलिटेटर आदि शरीक रहे।बैठक में सघन मिशन इंद्रधनुष (टिकाकरण) और युविन पोर्टल को ले कर प्रशिक्षण दिया गया।प्रशिक्षण में अस्पताल उपाधीक्षक डॉक्टर राजीव रंजन कुमार और मूल्यांकन एवं अनुश्रवण सहायक जय प्रकाश कुमार ने प्रशिक्षण में बताया कि सघन मिशन इंद्र धनुष कार्यक्रम में टीका से वंचित बच्चों और गर्भवती महिलाओ को टिका दिया जायेगा।यह टीका पीलिया,पोलियो,टेटनस,काली खांसी,खसरा,रूबैला आदि 13रोगों से बचाव के लिए होता है।जिसके लिए 7से 12अगस्त,11से16सितंबर और 9से14अ...
रक्सौल के डीसीएलआर, नगर परिषद के ईओ,बीडीओ,सीडीपीओ का हुआ तबादला

रक्सौल के डीसीएलआर, नगर परिषद के ईओ,बीडीओ,सीडीपीओ का हुआ तबादला

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।(vor desk) । बिहार सरकार ने बड़े पैमाने पर कई महकमों में प्रशासनिक तबादला किया है।इसमें रक्सौल के डीसीएलआर राकेश रंजन का तबादला कर दिया गया है ।उनकी जगह संजय कुमार को रक्सौल का डिसीएलआर बनाया गया है।वहीं, रक्सौल के नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी मनीष कुमार का भी तबादला कर दिया गया है,हालाकि,उनकी जगह अभी किसी की पोस्टिंग नही हुई है।वहीं, रक्सौल के बीडीओ संदीप सौरभ का भी तबादला कर दिया गया है,उनकी जगह जय प्रकाश को रक्सौल का बीडीओ बनाया गया है।वहीं,आदापुर का बीडीओ निशांत कुमार और छौड़ादानों का बीडीओ मोहम्मद वासिक हुसैन को बनाया गया है।इधर, रक्सौल के सीडीपीओ रीमा कुमारी का भी तबादला कर दिया गया है। ...
5000से ज्यादा विदेशी मुद्रा के साथ नेपाल प्रवेश करने पर भरना होगा फॉर्म,वर्ना हो सकती है कानूनी कारवाई

5000से ज्यादा विदेशी मुद्रा के साथ नेपाल प्रवेश करने पर भरना होगा फॉर्म,वर्ना हो सकती है कानूनी कारवाई

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।(vor desk)।नेपाल जाने वाले भारतीय नागरिकों के नेपाल प्रवेश के लिए नित नए नियमों से काफी परेशानी और जटिलता का सामना करना पड़ रहा है। नेपाल कस्टम ने एक आदेश जारी कर निर्देशित किया है कि किसी भी विदेशी नागरिक को नेपाल की सीमा में प्रवेश करते वक्त 5000रुपया या उससे  ज्यादा नकद या बियरर बिल ऑफ एक्सचेंज (चेक) है,तो उन्हें इसकी सूचना नेपाल कस्टम को देनी होगी।वीरगंज कस्टम हाउस में इसकी सूचना भी सार्वजनिक की गई है,जिसमे कहा गया है कि प्रत्येक विदेशी नागरिक को अनुसूची 17के तहत घोषणा पत्र भरना अनिवार्य है। यह नियम विदेशी मुद्रा डॉलर और यूरो समेत सभी विदेशी मुद्रा,चेक पर लागू है।इसकी पुष्टि वीरगंज कस्टम के सूचना अधिकारी रामचंद्र शर्मा ढकाल ने करते हुए बताया कि इस विभागीय नियम का अनुपालन जरूरी है।इसके लिए बने काउंटर पर फॉर्म भर कर जानकारी दिया जाना जरूरी है,साथ ही अपना पहचान ख...
आईआईटी, नीट,आईएमयू सेट में में सफल युवकों और उनके अभिभावकों को एसएवी स्कूल द्वारा किया गया सम्मानित!

आईआईटी, नीट,आईएमयू सेट में में सफल युवकों और उनके अभिभावकों को एसएवी स्कूल द्वारा किया गया सम्मानित!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।(vor desk)।रक्सौल के सबसे ज्यादा अंकों के साथ IIT , NEET, IMU-CET परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले 3 छात्रों को तथा इनके माता-पिता को एस ए वी स्कूल में सम्मानित किया गया है । अपनी सफलता का परचम लहराने वाले तीनों छात्र एस ए वी स्कूल के ही छात्र रहे हैं। इस अवसर पर सफल छात्रों ने बच्चों को संबोधित किया/ शिवम ने कहा कि बच्चों को NEET क्लियर करने के लिए ज्यादा एक्यूरेट होना पड़ेगा ,वहीं, सनी कुमार के अनुसार आईआईटी जैसी परीक्षा को पास करने के लिए सभी को लॉजिकल तरीके से पढ़ाई करने की आवश्यकता है। तथा प्रदीप के अनुसार कंसिस्टेंसी किसी भी परीक्षा को पास करने की कुंजी है।इस अवसर पर उपस्थित तीनों बच्चों के परिजन ने विद्यालय परिवार का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि विद्यालय के शिक्षकों का बच्चों की सफलता में बहुत बड़ा योगदान है। बच्चों के सम्मान समारोह में विद्यालय के प्राचार्य साइम...
रक्सौल:रेलवे गेट मैन संजय कुमार प्रसाद की अचेतावस्था में मौत

रक्सौल:रेलवे गेट मैन संजय कुमार प्रसाद की अचेतावस्था में मौत

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।(vor desk)। रक्सौल रामगढवा रेल खंड अंतर्गत रेलवे गुमटी संख्या 16सी पर तैनात गेट मैन की अचानक हुई मौत से सनसनी है।मिली जानकारी के मुताबिक,प्रखण्ड क्षेत्र के कनना डूमरीया स्थित रेलवे गेट नंबर 16सी पर कार्यरत गेट मैन संजय कुमार प्रसाद की मौत हो गई है। इसकी जानकारी प्रात:6:बजे तब हुई जब रेलवे ट्रेक यानी रक्सौल से रामगढवा की ओर ट्रैक को जांचने के लिए टीम पहुंची ,तो गेट पर बना रूम बंद पाया गया। उसके बाद दो तीन बार संजय संजय कर के पुकारा गया, बावजूद गेट नहीं खुला। तब काॅल लगाया गया, उसके बाद भी फुल रिंग होने के बाद काॅल रिसीव नहीं हुआ हालांकि रिंगटोन की आवाज सुनाई दे रहा था। इसके बाद रूम की खीड़की से देखा गया, जिसके बाद संजय सोय हुए अवस्था में दिखाई दे रहे थे। तब रूम खोल‌ करीब गया तभी पाया कि उनकी मौत हो चूकी है। उसके बाद आरपीएफ व जीआरपी को सूचना दिया तभी जीआरपी द्वारा स्थानीय...
error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!