Wednesday, September 25

ब्रेकिंग न्यूज़

केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो(सीबीआई) पदाधिकारियों के साथ रक्सौल मे हुई बैठक,भ्रष्टाचार की शिकायत पर प्रभावी करवाई का मिला आश्वासन!

केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो(सीबीआई) पदाधिकारियों के साथ रक्सौल मे हुई बैठक,भ्रष्टाचार की शिकायत पर प्रभावी करवाई का मिला आश्वासन!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।(vor desk)।रक्सौल चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के सदस्यों एवं अनुमंडल पदाधिकारी रविकांत सिन्हा की उपस्थिति में केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) भ्रष्टाचार निरोधक शाखा, पटना(बिहार) के पदाधिकारियों निरपेंदू कुमार, ज्योति प्रभाकर, संजय कुमार एवं श्रीनारायण के साथ रक्सौल चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के सदस्यों के साथ बैठक हुई। जिसकी जानकारी देते हुए मिडिया प्रभारी सह प्रवक्ता शम्भु प्रसाद चौरसिया ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय महत्व की शहर रक्सौल मे सीबीआई पदाधिकारियों के व्यवसायियों के साथ बैठक करने का उद्देश्य आम नागरिकों को भ्रष्टाचार के प्रति सजगता व जागरूक करना है।अन्वेषण ब्यूरो अधिकारियों ने व्यवसायियों को संबोधित करते हुए कहा कि चौबीसों घंटे भ्रष्टाचार के खिलाफ अभियान व कठोरतम कार्यवाही में आपके सूचना पर तत्पर रहते हुए अग्रसर रहेंगे। साथ ही उन्होंने एक मोबाइल नंबर 9431005682...
बस से कुचल कर रक्सौल के कोइरिया टोला चौक पर युवक की दर्दनाक मौत,व्यवस्था पर उठे सवाल!

बस से कुचल कर रक्सौल के कोइरिया टोला चौक पर युवक की दर्दनाक मौत,व्यवस्था पर उठे सवाल!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
*निर्दोष ललन की मौत जाम मुक्त शहर बनाने का दावा करने वालो के मुंह पर तमाचा! *मृत ललन के परिजनों की सिसकियां पूछ रही है सवाल,क्या मिलेगा इंसाफ? रक्सौल।(vor desk)। काठमांडू दिल्ली राज मार्ग के रक्सौल खंड में कोईरिया टोला नहर चौक पर बिहार राज्य परिवहन निगम के बस से बुरी तरह कुचल गए एक साइकिल सवार युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई।घटना सोमवार की शाम रक्सौल के कोईरिया टोला स्थित नाका चौकी के पास की है। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने युवक को एसआरपी हॉस्पिटल में पहुचाया गया । जहां इलाज के दौरान उसे मृत घोषित कर दिया गया।युवक की पहचान रक्सौल के नोनियाडीह निवासी राम चंद्र यादव के पुत्र ललन यादव के रूप में हुई है। एस आर पी हॉस्पिटल के डायरेक्टर सह मुख्य चिकित्सक डॉक्टर सुजीत कुमार ने बताया कि बुरी तरह कुचल गए युवक की हालत गंभीर थी।आईसीयू में तुरंत भर्ती कर इलाज शुरू किया गया,लेकिन, जान...
कलयुगी मां बच्ची को ट्रेन में छोड़ गई लावारिश,आर पीएफ और चाइल्ड लाइन टीम ने दिया सहारा!

कलयुगी मां बच्ची को ट्रेन में छोड़ गई लावारिश,आर पीएफ और चाइल्ड लाइन टीम ने दिया सहारा!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।(vor deek)।कलयुगी मां ने एक नवजात बच्ची को ट्रेन में लावारिश अवस्था मे छोड़ कर फरार हो गई।इस मानवता को शर्मसार करने वाला दृश्य सामने आने के बाद यात्री समेत रेल पुलिस प्रशासन हतप्रभ रह गई बच्ची के देखने से उसका जन्म एक या दो दिन का लग रहा है। नवजात बच्ची को रक्सौल रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म संख्या 2 से 05213 जो रक्सौल से सीतामढ़ी जाती है उसके एक बोगी से रेलवे चाइल्ड लाइन के द्वारा बरामद किया गया। बच्ची एक पतला कपड़ा में लिपटी हुई थी। आरपीएफ के द्वारा आस पास बैठे यात्रियों से भी पूछा लेकिन किसी ने उस बच्ची को अपना नही बताया। कोच में मौजूद यात्रियों ने बताया कि एक औरत आयी व नवजात को सीट पर रख कर तेजी से चली गई। वापस नहीं आई है। रेल सुरक्षा बल पोस्ट के इंस्पेक्टर ऋतुराज कश्यप ने बताया कि घटना 11 बजे दिन की है। रोशनी कुमारी दूध पिलाते प्लेटफॉर्म ड्यूटी में हेड कांस्टेबल राजेश का...
रक्सौल में किन्नर को सिरफिरे आशिक ने चाकू से गोद कर किया जख्मी,इलाज और न्याय के लिए किन्नरों ने किया हंगामा!

रक्सौल में किन्नर को सिरफिरे आशिक ने चाकू से गोद कर किया जख्मी,इलाज और न्याय के लिए किन्नरों ने किया हंगामा!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।(vor desk)।रक्सौल में किन्नर के प्यार में पागल हुए सिरफिरे आशिक ने चाकू से माथे सहित शरीर को बुरी तरह गोद कर जख्मी कर दिया। जिस वजह से वह अस्पताल में जिंदगी और मौत से जुझ रहा है।घटना के बाद सनकी युवक फरार बताया गया है,वहीं,किन्नर को रक्सौल के डंकन हॉस्पिटल में इलाज के लिए गंभीर स्थिति में भर्ती कराया गया है।जहां आईसीयू में इलाज जारी है। जानकारी के मुताबिक,सोमवार की सुबह उक्त किन्नर गणेश पासवान बेहोश और जख्मी स्थिति में पाया गया।उसे माथा, गर्दन,सीना समेत शरीर के विभिन्न जगहों पर गोद दिया गया था,जिससे काफी खून भी गिरा था।उसकी मां और किन्नर साथियों ने नाजुक स्थिति में रक्सौल स्थित अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया। वहां पहुंचते ही अफरा तफरी मच गई और लोग इस घटना को सुनने के बाद आचंभित रह गए। इधर,अस्पताल से तुरंत रेफर कर दिया गया।इलाज न कर रेफर किए जाने से किन्नर विफर उठे।अस्पताल प...
रक्सौल के पिकअप  चालक ने ज्योति बिटिया को पढ़ा कर बनाया एसडीएम,अब दुनिया झुक कर कर रही सलाम!

रक्सौल के पिकअप चालक ने ज्योति बिटिया को पढ़ा कर बनाया एसडीएम,अब दुनिया झुक कर कर रही सलाम!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।(vor desk)। बाबा साहब डा भीम राव अंबेडकर ने कहा था कि शिक्षा शेरनी का वह दूध है,जो इसे पिएगा वह दहाड़ेगा।इसी सूत्र को ध्यान में रख कर पिकअप चला कर रोजी रोटी कमाने वाले पिता ने बेटी को पढ़ाया ,लिखाया और लायक बनाया।अब बेटी ने एसडीएम बन कर न केवल माता पिता और परिवार,बल्कि,क्षेत्र का नाम रौशन किया,बल्कि,अब उसके सपने आकाश के समान है। वह कह रही है कि मेरा सपना था कि अधिकारी बनकर लाल बत्ती वाली गाड़ी में चलूंगी।लालबत्ती का जमाना तो नही रहा,लेकिन,अब ऑफिसर की कुर्सी पर बैठ कर पूरी ईमानदारी से कर्तव्य को निभाऊंगी।ग्रामीण परिवेश से जुड़े होने के वजह से मैं ग्राम विकास सहित सरकार के सभी योजनाओं को धरातल पर उतारने का काम करूंगी। यह कहानी रक्सौल के चिकनी गांव की है। जहां दीपावली से पहले दीप जल उठे, मिठाइयां बांटी गई।विधायक प्रमोद सिन्हा,राजद नेता राम बाबू यादव से ले ले कर अन्य जन ...
भाजपा के रक्सौल जिलाध्यक्ष अशोक कुमार पांडये के पुत्र मयंक कुमार ने बीपीएससी परीक्षा में बाजी मारी!

भाजपा के रक्सौल जिलाध्यक्ष अशोक कुमार पांडये के पुत्र मयंक कुमार ने बीपीएससी परीक्षा में बाजी मारी!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
आदापुर।(vor desk)। बिहार राज्य अंतर्गत 67 वीं बीपीएससी परीक्षा में स्थानीय श्यामपुर गांव निवासी सह भाजपा जिलाध्यक्ष अशोक कुमार पांडये के पुत्र मयंक कुमार ने बाजी मारकर क्षेत्र का नाम रौशन किया है। मेरिट लिस्ट में 116 वां रैंक हासिल कर मयंक ने जिला नियोजन पदाधिकारी (डिस्टिक प्लानिंग ऑफिसर) के पद पर ऐतिहासिक सफलता हासिल कर मयंक ने अपने परिजनों के साथ साथ गुरुजनों व जिलेवासियों का मान बढ़ाया है। मयंक की प्रारंभिक शिक्षा गांधी शिक्षण संस्थान बेगूसराय, मैट्रिक सेंट जेवियर्स स्कूल मुजफ्फरपुर व बीआईटी बंगलोर से मेकेनिकल में बीटेक की पढ़ाई पूरी हुई है। उनका बड़ा भाई हरियाणा में सहायक अभियंता व बहनोई डिप्टी कमांडेंट तट रक्षक बल में सेवारत हैं। भाई व बहन में सबसे छोटा मयंक के इस सफलता पर पूरे जिले वासियों ने बधाई दिया है। ...
बच्चा पासवान हत्याकांड:हत्या आरोपी के घर का घेराव और बवाल, पुलिस के साथ झड़प!

बच्चा पासवान हत्याकांड:हत्या आरोपी के घर का घेराव और बवाल, पुलिस के साथ झड़प!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल/आदापुर।(vor desk)।आदापुर थाना क्षेत्र के श्यामपुर गांव में शुक्रवार की देर शाम चर्चित समाजसेवी बच्चा पासवान के हत्यारोपी के घर पहुंचने की सूचना पर उनके समर्थकों ने हत्यारोपी के घर को घेर लिया तथा जमकर हंगामा किए।इस मामले की सूचना मिलते ही मौके पर सदल बल पहुंची पुलिस को भी आक्रोशित भीड़ का सामना करना पड़ा।काफी समझाने का प्रयास किया गया,किंतु वे हत्याकांड के आरोपित को गिरफ्तार करने पर अड़ गए।पुलिस ने जब हत्यारोपी के घर में नही होने की सूचना दी तो आक्रोशित लोग भड़क गए।उभय पक्षों की ओर से रोड़ेबाजी होने लगी।पुलिस सूत्रों के मुताबिक,उक्त झड़प में तीन महिला पुलिसकर्मियों सहित एसआई उगन पासवान के भी चोटिल होने की सूचना है।इस झड़प की सूचना मिलते ही घटना स्थल पर पुलिस की दूसरी टीम पहुंची।तब जाकर स्थिति नियंत्रित किया जा सका।इसके बाद पुलिस से झड़प करने वाले उपद्रवी घटना स्थल से फरार हो गए। ...
सीमा समन्वय समिति की बैठक आयोजित,शांति -सुरक्षा,विकास और सीमा समस्या से जुड़े मुद्दों पर हुई चर्चा!

सीमा समन्वय समिति की बैठक आयोजित,शांति -सुरक्षा,विकास और सीमा समस्या से जुड़े मुद्दों पर हुई चर्चा!

नेपाल, ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल ।(vor desk)।इंडो-नेपाल बार्डर के अधिकारियों की बैठक वीरगंज स्थित इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट के सभागृह में शनिवार को आयोजित हुई।सीमा समन्वय समिति की बैठक की अध्यक्षता नेपाल के परसा जिला के प्रमुख जिलाधिकारी हीरा लाल रेगमी ने की।भारत की ओर से पूर्वी चंपारण की जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने अगुवाई की।बैठक में सीमा की सुरक्षा व्यवस्था,सीमा प्रबंधन ,आयात- निर्यात,सीमा क्षेत्र विकास आदि मुद्दों पर चर्चा की गई। इस दौरान शराबबंदी, नार्कोटिक्स तस्करी, प्रतिबंधित नशीली दवाओं के धंधबाजों पर नकेल कसने, सीमावर्ती क्षेत्रों में अपराध नियंत्रण, हथियार की तस्करी रोकने ,मानव व्यापार,जाली नोट ,वन्य जीव के शिकार और तस्करी आदि मसलों पर अधिकारियों ने चर्चा किया।वहीं,सीमा क्षेत्र के दोनो ओर विकास,बुनियादी ढांचा की बेहतरी,व्यापारियों की सुविधा,आवाजाही में हो रही दिक्कतों, रक्सौल में लगने वाले जाम जैसे मु...
भारत फाइनेंस बैंक से लाखों की चोरी,दशहरा पर्व के बाद बैंक खुलने पर सीसीटीवी फुटेज से हुआ खुलासा

भारत फाइनेंस बैंक से लाखों की चोरी,दशहरा पर्व के बाद बैंक खुलने पर सीसीटीवी फुटेज से हुआ खुलासा

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।(vor desk)। रक्सौल स्थित भारत फाइनेंस बैंक में चोरी किए जाने का मामला सामने आया है।मिली जानकारी के मुताबिक रक्सौल के कोड़ीहार चौक के पश्चिम स्थित भारत फाइनेंस बैंक में अज्ञात चोर गिरोह ने ताला तोड़ कर लगभग पांच लाख नबे हजार दो सौ सताइस रुपया चुरा लिया और फरार हो गये।चोरी का खुलासा तब हुआ जब दशहरा छुट्टी के बाद बैंक मैनेजर कार्यालय खोलने पहुँचे।गेट का ताला टुटा पाया गया और सामान भी अस्तव्यस्त था।कैस वाले दराज का ताला टुटा पाया गया,जिसने रखा हुआ रूपया गायब पाया।घटना की सूचना तत्काल पुलिस को दी गयी। सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुँची व पूरे कार्यालय की बारिक जांच की। चोरी के सुराग सीसीटीभी फुटेज देखने पर मिला। पाया गया कि चोर गिरोह ने गेट का ताला तोड़ कर बैंक में प्रवेश करने के बाद तुरंत बिजली बत्ती बुझा दी। उसके बाद कैमरा काम करना बंद कर दिया।घटना की पुष्टि थानाध्यक्ष सह पुलिस इं...
अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन की रक्सौल इकाई ने करवा चौथ दीपावली मिलन समारोह सह डांडिया उत्सव का किया आयोजन!

अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन की रक्सौल इकाई ने करवा चौथ दीपावली मिलन समारोह सह डांडिया उत्सव का किया आयोजन!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।(vor desk)।शहर के बैंक रोड स्थित श्रीसत्यनारायण मारवाड़ी पंचायती मंदिर परिसर में करवा चौथ एवं दीपावली के अवसर पर अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन रक्सौल इकाई के तत्वावधान मे करवाचौथ ,दीपावली मेला डांडिया मेला सह सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सम्मेलन के सदस्यों द्वारा विभिन्न स्टॉल लगाये गये जिसमें रुप बहार प्रतिष्ठान द्वारा फैंसी बेडसीट , डोरमैट व रेडिमेड कपड़े, सजावटी सामान, फैंसी बैग व पर्स,रेडीमेड ,चूड़ी बिंदी,गणेश लक्ष्मी वस्त्र,अचार फास्ट फूड एवं चटपटे व्यंजनों आदि का स्टाल लगाया गया। इस मौके पर सम्मेलन के सदस्यों समेत नगर की बहुत सारी महिलाओं ने भी स्टॉल से जमकर खरीददारी की तथा चटपटे व्यंजनों का भरपूर लुत्फ़ उठाया। डांडिया नृत्य में बच्चों ने मनभावन प्रस्तुति दी । इस संबंध में मारवाड़ी महिला सम्मेलन के अध्यक्षा वीणा गोयल ने बताया कि इस कार्यक्र...
error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!