घोड़ासहन नहर सड़क व रेल सुविधा के लिए 12 अक्टूबर को सिकटा से शुरू होगी चंपारण सत्याग्रह पद यात्रा!
रक्सौल में आयोजित हुई बैठक,जन अधिकारों व सुविधा बहाली के लिए बापू के सिद्धांत पर चलने का संकल्प
रक्सौल ।( vor desk )।घोड़ासहन नहर पथ की बदहाली व नरकटियागंज -रक्सौल-सीतामढ़ी रेल खण्ड की उपेक्षा के विरुद्ध सत्याग्रह आंदोलन होगा।इस कड़ी में आगामी 12अक्टूबर को सिकटा से रक्सौल होते घोड़ासहन तक चंपारण सत्याग्रह पद यात्रा की शुरुवात होगी।जिसका मकसद सरकार का ध्यानाकर्षण करने के साथ इस पीड़ा के समाधान के लिए आवाज उठाना है।इसको ले कर शहर के श्री सत्य नारायण मारवाड़ी पंचायती मन्दिर में समाजसेवी जगदीश प्रसाद की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित हुई।जिसमे शिवहर लोक सभा क्षेत्र के पूर्व निर्दलीय प्रत्याशी सह समाजिक कार्यकर्ता प्रभु नारायण ने कहा कि इस क्षेत्र की आजादी के बाद से ही लगातार उपेक्षा की जा रही है।बार बार टेंडर के बाद भी सड़क का कार्य आगे नही बढ़ रहा।नरकटियागंज -रक्सौल सीतामढ़ी रेल खण्ड पर पहल...