Thursday, December 26

ब्रेकिंग न्यूज़

घोड़ासहन नहर सड़क व रेल सुविधा के लिए 12 अक्टूबर को सिकटा से शुरू होगी चंपारण सत्याग्रह पद यात्रा!

घोड़ासहन नहर सड़क व रेल सुविधा के लिए 12 अक्टूबर को सिकटा से शुरू होगी चंपारण सत्याग्रह पद यात्रा!

ब्रेकिंग न्यूज़
रक्सौल में आयोजित हुई बैठक,जन अधिकारों व सुविधा बहाली के लिए बापू के सिद्धांत पर चलने का संकल्प रक्सौल ।( vor desk )।घोड़ासहन नहर पथ की बदहाली व नरकटियागंज -रक्सौल-सीतामढ़ी रेल खण्ड की उपेक्षा के विरुद्ध सत्याग्रह आंदोलन होगा।इस कड़ी में आगामी 12अक्टूबर को सिकटा से रक्सौल होते घोड़ासहन तक चंपारण सत्याग्रह पद यात्रा की शुरुवात होगी।जिसका मकसद सरकार का ध्यानाकर्षण करने के साथ इस पीड़ा के समाधान के लिए आवाज उठाना है।इसको ले कर शहर के श्री सत्य नारायण मारवाड़ी पंचायती मन्दिर में समाजसेवी जगदीश प्रसाद की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित हुई।जिसमे शिवहर लोक सभा क्षेत्र के पूर्व निर्दलीय प्रत्याशी सह समाजिक कार्यकर्ता प्रभु नारायण ने कहा कि इस क्षेत्र की आजादी के बाद से ही लगातार उपेक्षा की जा रही है।बार बार टेंडर के बाद भी सड़क का कार्य आगे नही बढ़ रहा।नरकटियागंज -रक्सौल सीतामढ़ी रेल खण्ड पर पहल...
एसडीओ अमित ने खेली डांडिया,अधिकारियों सँग लगाए ठुमके,झूम उठा महफ़िल!

एसडीओ अमित ने खेली डांडिया,अधिकारियों सँग लगाए ठुमके,झूम उठा महफ़िल!

ब्रेकिंग न्यूज़
बारिश के बीच गीत नृत्य पर डांडिया उत्सव में मचा धमाल, क्विज में फेल हुए अधिकारीगण! लायन्स क्लब ऑफ रक्सौल द्वारा विजयादशमी के अवसर पर डांडिया उत्सव आयोजित रक्सौल।(vor desk)।'घूमर घूमर घूमर घूमे रे'…'ढोली तारो ढोल बाजे'…,'हे नाम रे सबसे बड़ा तेरा नाम.'.. 'नगाड़े सँग ढोल बाजे' और "ओ शेरा वाली तू बिगड़ी बना दे मेरे काम रे'' जैसे गानों पर डांडिया का रंग खूब जमा।मौका था विजयादशमी के अवसर पर लायंस क्लब अॉफ रक्सौल द्वारा आयोजित डांडिया उत्सव का।शहर के आर्य समाज मन्दिर प्रांगण में मंगलवार की शाम इस उत्सव में गीत नृत्य पर खूब धमाल मचा।एसडीओ अमित कुमार,डीसीएलआर मनीष कुमार,बीडीओ कुमार प्रशांत,अवर निर्वाची पदाधिकारी सन्तोष कुमार सिंह समेत प्रशासनिक अधिकारी भी अपने को थिरकने से नही रोक सके।वे सपरिवार डांडिया खेलते और थिरकते नजर आए। डांडिया से जुड़े फिल्मी गीत के साथ भक्ति गीतों पर ...
दुर्गा पूजा को ले कर रक्सौल प्रशासन का नियंत्रण कक्ष,फरियादी बनी गाय, नही दिखे अधिकारी!

दुर्गा पूजा को ले कर रक्सौल प्रशासन का नियंत्रण कक्ष,फरियादी बनी गाय, नही दिखे अधिकारी!

ब्रेकिंग न्यूज़
रक्सौल।( vor desk )।रक्सौल के एक प्रशासनिक नियंत्रण कक्ष की तस्वीर वायरल हो रही है।यह नियंत्रण कक्ष दुर्गा पूजा के अवसर पर रक्सौल प्रशासन द्वारा शहर के मुख्य पथ पर स्थापित किया गया था।इस नियंत्रण कक्ष में एक गाय दिख रही है।उसके उपर एक चादर है।जबकि,अधिकारी व कर्मी नदारद हैं।उसमे बैठने वाली कुर्सी भी नही दिख रही। वायरल फ़ोटो के कैप्शन में प्रशांत कुमार लिखते हैं कि ' गाय अपनी फरियाद सुनाने नियंत्रण कक्ष पहुंची लेकिन फरियाद सुनने वाले अनुपस्थित थे।' जबकि, रालोसपा के छात्र संघ के प्रदेश सचिव सुनील कुशवाहा लिखते हैं कि 'सुशासन बाबू का नियंत्रण कक्ष अनियंत्रित होकर पड़ा हुआ है रोड पर ,नियंत्रण कक्ष में कोई अधिकारी मौजूद नही है।' यह तस्वीर रक्सौल मुख्य पथ स्थित नगर परिषद कार्यालय के आगे की है।जहां नियंत्रण कक्ष अव्यवस्थित दृष्टिगोचर हो रहा है।फ़ोटो विजयादशमी यानी मंगलवार की सन्ध्या काल की बताई ...
बाइक सवार अपराधियो ने व्यवसायी संजय कुमार कुशवाहा को मारी गोली,मौत!

बाइक सवार अपराधियो ने व्यवसायी संजय कुमार कुशवाहा को मारी गोली,मौत!

ब्रेकिंग न्यूज़
दरपा थाना क्षेत्र के बगहा टोला में घटी घटना,डीएसपी संजय झा के नेतृत्व में जांच-पड़ताल शुरू रक्सौल।(vor desk )।रक्सौल अनुमण्डल के दरपा थाना क्षेत्र में रविवार की संध्या रूई व्यवसायी 35 वर्षीय संजय कुमार कुशवाहा को गोली मार दी गई।जिसके बाद उन्हें मोतिहारी ले जाया गया।जहाँ इलाज के क्रम में मौत हो गई। बताया गया कि बाइक सवार अपराधियो ने गोली मार दी और फरार हो गए। मिली जानकारी के मुताबिक, पिपरा निवासी शंकर महतो के पुत्र संजय कुमार कुशवाहा नवरात्रा पूजा पर थे।रविवार की सन्ध्या वे छौड़ादानो बाजार से पूजा का सामान खरीदकर बाइक से अपने घर जा रहे थे। बाइक पर इनके साथ दो अन्य लोग भी सवार थे। गाड़ी उनके एक ग्रामीण चला रहे थे। संजय कुमार बीच में बैठे थे। इनके पीछे भी इनके साथी बैठे थे। रास्ते में दरपा थाना क्षेत्र के बगहा टोला के पास एक बाइक पर हेलमेट से अपनी पहचान छुपाए दो हथियारबंद अपराध...
शारदीय नवरात्र सप्तमी पर खुला मां का पट्ट,दर्शन पूजन को उमड़े श्रद्धालु, निकली भव्य शोभा यात्रा!

शारदीय नवरात्र सप्तमी पर खुला मां का पट्ट,दर्शन पूजन को उमड़े श्रद्धालु, निकली भव्य शोभा यात्रा!

ब्रेकिंग न्यूज़
-नेपाल के बीरगंज में गहवा माई मन्दिर में फुलापाती का आयोजन, मेला में श्रद्धालुओ की रही भीड़ रक्सौल।( vor desk)।शारदीय नव रात्र की सप्तमी को मंदिरों में श्रद्धालुओ की भीड़ उमड़ी।भक्तिभाव के माहौल में शनिवार को पूजा पंडालों में माता का पट खुलते ही दर्शन पूजन की होड़ लग गई।मंत्रोच्चार के बीच पूजा पाठ चलता रहा।तो,नेपाल के बीरगंज में गहवा माई मन्दिर में फुलापाती का आयोजन हुआ।जिसमे माता के डोली के साथ शोभा यात्रा निकाली गई।नेपाल सेना ने सलामी दी।दिन भर मेला में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रही। इधर,सीमावर्ती रक्सौल में शनिवार को विभिन्न पूजा समितियों द्वारा माता की डोली शोभा यात्रा का आयोजन हुआ। गाजे बाजे के साथ श्रद्धालु शोभा यात्रा में शामिल हुए। नटराज सेवा संगम,नागा रोड दुर्गा पूजा समिति,बैंक रोड दुर्गा पूजा समिति आदि के द्वारा भव्य शोभायात्रा आयोजित हुआ।इस बीच जय माता दी दुर्गा पूजा सम...
रक्सौल -घोड़ासहन नहर सड़क पर धू-धु कर जला बलेरो,मची अफरा- तफरी!

रक्सौल -घोड़ासहन नहर सड़क पर धू-धु कर जला बलेरो,मची अफरा- तफरी!

ब्रेकिंग न्यूज़
रक्सौल।( vor desk )।रक्सौल -छौड़ादानों सड़क पर एक बलेरो में अचानक हुई आगलगी से अफरा तफरी मच गई।बलेरो को जलते देख यात्री व वाहन चालक विस्फोट के डर से भागने लगे।हालांकि, स्थानीय लोगों ने आग पर नियंत्रण की असफल कोशिश भी की।घटना शनिवार की देर सन्ध्या करीब साढ़े छह बजे घोड़ासहन नहर पथ के भवनपुर चौक के समीप घटी।बताया गया कि एक सवारी बोलेरो गाड़ी में अचानक आग लगने से उक्त गाड़ी धु-धु कर जल गई। इस दौरान आग की लपटें इतनी तेज थी कि घटनास्थल के समीप कोई नही जा पा रहा था। वहीं थोड़ी देर तक अफरा - तफरी का माहौल था, इसके बाद सड़क के दोनों तरफ गाड़ियों की जाम से लग गया था।घटना कैसे हुई,इस बारे में अब तक पूरी जानकारी नही मिल सकी है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि उक्त आगलगी की घटना में कोई मानवीय क्षति नही पहुची है।जबकि बलेरो बुरी तरह से जल गया।इस मामले में वाहन मालिक का परिचय नही सामने आ सका है। जबकि ...
150 करोड़ की लागत से खुला नारायणी व्योधा हॉस्पिटल,अब बीरगंज में हार्ट का ऑपरेशन सम्भव!

150 करोड़ की लागत से खुला नारायणी व्योधा हॉस्पिटल,अब बीरगंज में हार्ट का ऑपरेशन सम्भव!

नेपाल, ब्रेकिंग न्यूज़
हॉस्पिटल के डायरेक्टर अशोक वैध ने कहा बीरगंज में उचित कीमत पर विश्वस्तरीय सेवा हमारी प्रतिबद्धता व्योधा ग्रुप के इस हॉस्पिटल में 20 विशेषज्ञ चिकित्सकों व अत्याधुनिक तकनीक द्वारा इलाज की सुविधा -रक्सौल के लिए एम्बुलेंस की होगी सुविधा,भारतीय नागरिकों को भी लगेगा जेनरल चार्ज बीरगंज।( vor desk)।नेपाल के बीरगंज में 'व्योधा ग्रुप' द्वारा डेढ़ सौ करोड़ की लागत से 150 बेड का अत्याधुनिक तकनीक तथा सुविधा युक्त 'नारायणी व्योधा हॉस्पिटल' का शुभारम्भ हुआ है।नेपाल की राजधानी काठमांडू के बाद बाद बीरगंज में खुले इस हॉस्पिटल में विभिन्न रोगों के 20 विशेषज्ञ व प्रसिद्ध चिकित्सकों के द्वारा उपचार की सुविधा है। यहां शिघ्र ही हार्ट के एंजियोग्राफी व एंजियोप्लास्टी की सुविधा शुरू होगी।आने वाले दिनों में यह विश्वस्तरीय मानक वाला हॉस्पिटल होगा। इसकी जानकारी देते हुए बीरगंज के उद्...
मोतिहारी उत्पाद विभाग टीम ने की रक्सौल में छापेमारी,50 कार्टून नशीली दवा बरामद!

मोतिहारी उत्पाद विभाग टीम ने की रक्सौल में छापेमारी,50 कार्टून नशीली दवा बरामद!

ब्रेकिंग न्यूज़
रक्सौल।(vor desk )।बिहार में शराब बंदी के बाद सीमावर्ती शहर रक्सौल में नशीला दवाइयों का कारोबार तेजी से बढ़ा है।नेपाल के लिए धड़ल्ले तस्करी भी हो रही है।कारोबारी दिन दूना रात चौगुना तरक्की कर रहे हैं।इस सूचना के बाद मोतिहारी उत्पाद विभाग ने रक्सौल में छापेमारी की ।जिसमे भारी मात्रा में नशीली दवा बरामद हुआ। शुक्रवार को इस नशीली दवा कारोबार के भंडाफोड़ से एक बार फिर सनसनी फैल गई।इस मामले में चौकाने वाली बात यह थी कि एक आवासीय मुहल्ले में स्थित घर से उक्त दवा का कारोबार का उद्भेदन हुआ। बताया गया कि मोतिहारी उत्पाद पुलिस की टीम सीधे रक्सौल के पंचमुखी हनुमान मंदिर के पास मछली बाजार से लगे मौजे मुहल्ला के एक आवासीय घर मे छापेमारी किया। उत्पाद पुलिस ने आवासीय घर में बने गुप्त गोदाम में छापेमारी करके 50 कार्टून नशीला कफ सीरप बरामद किया हैं।उत्पाद विभाग के अधीक्षक अविनाश प्रसाद के निर्देश पर...
भारत दर्शन पर निकले विदेशी  दम्पति समेत तीन घायल,एनएच पर बाइक भिड़ंत में हुई दुर्घटना!

भारत दर्शन पर निकले विदेशी दम्पति समेत तीन घायल,एनएच पर बाइक भिड़ंत में हुई दुर्घटना!

ब्रेकिंग न्यूज़
रक्सौल।(vor desk )।भारत दर्शन पर निकले विदेशी दम्पति सड़क दुर्घटना में घायल हो गए।घटना मोतिहारी से नेपाल को जोड़ने वाले नेशनल हाइवे 28 पर हुई।इस सड़क हादसे में इंग्लैंड के दंपति समेत तीन लोग घायल हो गए हैं। यह सड़क हादसा सेमरा के नजदीक चिलझपटी चौक के पास हुआ है। घायलों में इंग्लैंड के 54 वर्षीय पॉल गॉडफ्रेय व उनकी 50 वर्षीय पत्नी कैथरीन के अलावा पूर्वी चंपारण के पलनवा थाने के पखनहिया निवासी विक्की कुमार शामिल हैं।पॉल की हालत के पैर टूट गया है। बताया गया है कि इंग्लैंड के रहने वाले पति-पत्नी छह महीने के भारत भ्रमण के बाद गोवा से अपनी बाइक से मोतिहारी होते हुए नेपाल जा रहे थे। इस दौरान विक्की की बाइक और इंग्लैंड के दंपत्ति की बाइक के बीच जोरदार टक्कर हो गई। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने एम्बुलेंस की मदद से इन्हें इलाज के लिए सुगौली पीएचसी लाया।फिर,उन्हें सदर अस्पताल मोतिहारी में उप...
नेपाल के बारा जिला में हादसा: दारू की टँकी में एक भारतीय समेत पांच की मौत!

नेपाल के बारा जिला में हादसा: दारू की टँकी में एक भारतीय समेत पांच की मौत!

नेपाल, ब्रेकिंग न्यूज़
मौत को ले कर रहस्य बरकरार,बारा जिला पुलिस कर रही मामले की जांच बीरगंज।(vor desk )।नेपाल में एक ऐसी दुःखद घटना सामने आई है जिसमे एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई है।घटना बारा जिला के फेंटा में घटी।जिस घर मे यह हादसा हुआ।उसमे टैंक बना कर अवैध दारू भट्टी चलाई जा रही थी।मौत के कारण के ले कर रहस्य बना हुआ है।प्रशासन मामले की जांच में जुटी हुई है। पांच मौत से सनसनी:इस घटना में बालिका सहित पांच लोगों की मौत हो गई।दारू बनाने व स्टोर करने वाली वाली टंकी से मृतकों का शव बरामद किया गया। मृतकों की पहचान बारा जिला के फेंटा वार्ड 4 के बतरा गावँ निवासी 40 वर्षीय जोगी उर्फ जोगिंद्र मुखिया, पत्नी 37 वर्षीया लालमुनि देवी, पुत्री 10वर्षीय सुमन कुमारी, भाई महेन्द्र मुखिया बीन व पूर्वी चम्पारण जिले कर आदापुर बैकुंठवा -बड़कटवा निवासी 55 वर्षीय बाबा ऊर्फ गुलाबचंद्र मुसहर के रूप में हुई है।...
error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!