Saturday, December 28

ब्रेकिंग न्यूज़

रक्सौल कस्टम व एसएसबी ने संयुक्त अभियान में पनटोका से किया 3100 किलो छुहाड़ा बरामद

रक्सौल कस्टम व एसएसबी ने संयुक्त अभियान में पनटोका से किया 3100 किलो छुहाड़ा बरामद

ब्रेकिंग न्यूज़
रक्सौल।(vor desk )।पटना कस्टम ने बॉर्डर पर तस्करी रोकने के लिए इंटीग्रेटेड एंटी स्मॉगलिंग यूनिट का गठन किया है।इस यूनिट ने रक्सौल बॉर्डर पर तस्करी नियंत्रण के लिए अभियान शुरू कर दिया है।इसी कड़ी में रविवार को भारत -नेपाल बॉर्डर के नजदीक सीमावर्ती रक्सौल के पनटोका गाँव से रक्सौल कस्टम व एसएसबी ने संयुक्त अभियान में तस्करी का 3100 किलो विदेशी छुहाड़ा किया बरामद किया है।उक्त छापेमारी रक्सौल के कस्टम उपायुक्त आशुतोष कुमार सिंह के नेतृत्व में की गई।उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना पर एसएसबी व हरैया पुलिस के साथ संयुक्त अभियान में उक्त बरामदगी हुई।इस छुहाड़े को एक चार दिवारी के अंदर से बरामद की गई ।छुहाड़े की कुल कीमत 4 लाख 65 हजार रुपये आंकी गई है।उन्होंने बताया कि छापेमारी अभियान में कस्टम अधीक्षक बिके सिन्हा,बीके मिश्र,एसके मण्डल ,कस्टम इंस्पेक्टर शैलेन्द्र कुमार,बिएम सूड़ी,एसएसबी के डिप्टी कमां...
छौड़ादानों से रक्सौल घोड़ासहन नहर सड़क का टेंडर अंतिम प्रकिया में

छौड़ादानों से रक्सौल घोड़ासहन नहर सड़क का टेंडर अंतिम प्रकिया में

ब्रेकिंग न्यूज़
रक्सौल।(vor desk)। रक्सौल नगर परिषद क्षेत्र में सड़क अब चकाचक होगी।आने वाले दिनों में रक्सौल शहर न्यूयॉर्क, पेरिस और लंदन से भी सुंदर होगा। एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर विधायक प्रतिनिधि प्रो. अवधेश सिंह ने उक्त बातें कही। श्री सिंह ने बताया कि हरदिया वायरलेस के पास से 60 फीट चौड़ी सड़क बनेगी। जिसमें कोईरिया टोला नहर पूल से कस्टम रेलवे ढ़ाला तक 60 फ़ीट सड़क पर सरिया लगाते हुए आरसीसी ढ़लाई की जाएगी। जिसमें दोनों तरफ नाला और नाले के उपर टाईल्स लगाकर फुटपाथ और सड़क के बीच में डिवाइडर लगेगा। इसके लिए 10 करोड़ से अधिक का टेंडर होगा। वहीं बाईपास रोड से परेऊवा रेलवे ढ़ाला होते हुए स्टेशन रोड होकर बाटा चौक तक ढ़लाई रोड व इस रोड में भी दोनों तरफ नाले और बीच में डिवाईडर रहेगा। इसके लिए कार्य भी प्रारम्भ हो चुका है। वहीं कोईरिया टोला से भेलाही भेड़िहरवा साईफन तक पक्की सड़क का निर्माण होगा। जिसके लिये शनिवा...
नेपाल की शांति,समृद्धि व प्रगति के साथ सहयोग के लिए भारत संकल्पित:भारतीय राजदूत

नेपाल की शांति,समृद्धि व प्रगति के साथ सहयोग के लिए भारत संकल्पित:भारतीय राजदूत

नेपाल, ब्रेकिंग न्यूज़
भारतीय राजदूत मन्जीव सिंह पूरी को बीरगंज उद्योग वाणिज्य संघ व भारतीय महावाणिज्य दूतावास द्वारा दी गई विदाई ! रक्सौल।(vor desk)।भारत नेपाल की प्रगति,शांति और सहयोग के लिए निरन्तर प्रयासरत रहा है।भारत- नेपाल का सम्बंध सदियों पुराना है।नेपाल में लोकतंत्र बहाली व संविधान बनने के बाद अब सर्वांगीण विकास व आर्थिक तरक्की की जरूरत है।भारत सरकार इसके लिए हरसम्भव मदद को तैयार है।उक्त बातें नेपाल में भारत के भारतीय राजदूत मन्जीव सिंह पूरी ने मंगलवार को कही।मौका था सीमा से लगे बीरगंज उद्योग वाणिज्य संघ व भारतीय महा वाणिज्य दूतावास के संयुक्त तत्वाधान में नेपाल के भारतीय राजदूत मन्जीव सिंह पूरी का विदाई समारोह का।मंगलवार को आयोजित इस कार्यक्रम में नेपाल के काठमांडू स्थित भारतीय राजदूतावास के भारतीय राजदूत मन्जीव सिंह पूरी के कार्य काल को वक्ताओं ने अविष्मरणीय बताया।इस दौरान रक्सौल -बी...
पटना कस्टम कमिश्नर के निर्देश पर रामगढ़वा से पाकिस्तानी छुहाड़ा व वियतनामी मटर बरामद!

पटना कस्टम कमिश्नर के निर्देश पर रामगढ़वा से पाकिस्तानी छुहाड़ा व वियतनामी मटर बरामद!

ब्रेकिंग न्यूज़
रक्सौल कस्टम और एसएसबी टीम ने रामगढ़वा से ट्रक को पकडा, मामले की गहन जांच शुरू रक्सौल।(vor desk)।कस्टम कमिश्नर पटना के निर्देश पर रक्सौल कस्टम व एसएसबी के अधिकारियों की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर गुरुवार की दोपहर रामगढ़वा थाना के समीप एक ट्रक को जब्त किया।ट्रक की जांच के बाद चौकाने वाला खुलाशा हुआ।क्योंकि, इस ट्रक पर पाकिस्तान का 91 क्विंटल छुहारा लदा था।साथ ही 1979 किलो वितनामी मटर भी लदा था।इसके बाद आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी गई। इसकी पुष्टि रक्सौल के कस्टम उपायुक्त आशुतोष कुमार सिंह ने गुरुवार करते हुए बताया कि को बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि एक मालवाहक ट्रक पर तस्करो द्वारा नेपाल से तस्करी कर लाये गए छुहाडा व मटर की खेप जा रही है। जिसके बाद एक टीम गठित कर छापेमारी की गई।ट्रक ड्राइवर इसकी भनक लगते ही भागने की कोशिश की।लेकिन,घेराबंदी कर रामगढ़वा थाना के समीप नियंत्रण में...
आईईसी कोड के दुरुपयोग मामले में पटना कस्टम टीम द्वारा कस्टम क्लियरिंग एजेंटो के यहां धावा !

आईईसी कोड के दुरुपयोग मामले में पटना कस्टम टीम द्वारा कस्टम क्लियरिंग एजेंटो के यहां धावा !

ब्रेकिंग न्यूज़
रक्सौल।( vor desk )।भारत नेपाल सीमा के रक्सौल कस्टम के लिए कार्यरत दो किलियरिंग एजेंट के यहाँ पटना कस्टम टीम की टीम ने धावा बोला।अधिकारियो ने बताया कि पटना कस्टम कमिश्नर को सूचना मिली थी कि रक्सौल के दो कस्टम क्लियरिंग एजेंटों द्वारा कस्टम कोड 'आई ई सी' का गलत इस्तेमाल हुआ है।कस्टम सुपरिटेंडेंट अखिलेश कुमार ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि हमे सूचना है कि टैक्स का हेरफेर करने की इरादे से फर्जी इम्पोर्ट दिखा गया है। इसी सूचना को सत्यापन के लिए पटना की 14 सदस्यीय कस्टम टीम रक्सौल शहर में कस्टम ऑफिस के नजदीक इन क्लियरिंग एजेंट के ठिकानों पर कागजों का सत्यापन कर रही हैं। पेपर सत्यापन में आधा दर्जन एक्पर्ट सुपरिटेंडेंट के साथ इंस्पेक्टर शामिल है। अभी तक कुछ निकल कर नही आया है। अभी भी जांच पड़ताल जारी है। कस्टम की छपेमारी से रक्सौल शहर के अन्य किलियरिंग एजेंटों में हड़कम्प मचा है।( रिपोर्ट:ग...
बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति के एडिशनल डाइरेक्टर के किया रक्सौल पीएचसी का निरीक्षण!

बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति के एडिशनल डाइरेक्टर के किया रक्सौल पीएचसी का निरीक्षण!

ब्रेकिंग न्यूज़
रक्सौल।(vor desk)।रक्सौल में टीबी रोग की जांच के लिए रक्सौल में सिबिनेट जांच की सुविधा शीघ्र शुरू की जाएगी।उक्त बातें बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति के एडिशनल डाइरेक्टर मिथिलेश कुमार पाठक ने गुरुवार को रक्सौल पीएचसी के निरीक्षण के क्रम में कही।बता दे कि श्री पाठक के नेतृत्व में समिति की एक उच्चस्तरीय टीम ने गुरुवार को रक्सौल स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया।इससे पहले उक्त टीम ने रामगढ़वा पीएचसी व रक्सौल के डंकन हॉस्पिटल की भी जांच की।तथा वहां टीबी व एचआईवी एड्स नियंत्रण की प्रगति व कार्य की समीक्षा की।रक्सौल पीएचसी पहुचने पर उक्त टीम टीम ने आरएनटीसीपी व आईसीटीसी सेंटर का निरीक्षण किया।साथ ही टीबी व एचआईवी/एड्स रोग नियंत्रण कार्यो की समीक्षा भी की।पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी शरत चन्द्र शर्मा के साथ एक बैठक भी हुई।इस दौरान डॉ शर्मा ने सिबिनेट सुविधा पीएचसी म...
रक्सौल के वार्ड 8 और 9 में पांच बच्चों की मौत के बाद वार्ड 7 में एक बच्चे की मौत,दहशत!

रक्सौल के वार्ड 8 और 9 में पांच बच्चों की मौत के बाद वार्ड 7 में एक बच्चे की मौत,दहशत!

ब्रेकिंग न्यूज़
रक्सौल।(vor desk) ।रक्सौल के वार्ड 8 व 9 में पांच बच्चों के अज्ञात बीमारी से मौत का रहस्य की गुत्थी अभी नही सुलझी ।इस बीच गुरुवार को फिर अज्ञात बीमारी से शहर के प्रेम नगर वार्ड नंबर 7 में एक और बच्चे की मौत हो गई। सूत्रों ने बताया कि शहर के वार्ड 7 अंतर्गत अहिरवा टोला- प्रेमनगर निवासी प्रदीप यादव के 10 वर्षीय पुत्र नकुल कुमार की मौत अचानक हो गयी।पारिजनों ने बताया कि नकुल को पिछले दो दिनो से माथे में काफी तेज दर्द व बुखार था।उसे एक स्थानीय चिकित्सक को दिखाया गया।सुधार नही होने पर वीरगंज में इलाज के लिए ले जाया गया। इसी बीच गुरुवार की सुबह उसे अचानक चमकी आई।जिसके तुरन्त बाद मौत हो गई।मौत के बाद परिजन रो रो कर बेहाल हैं।इधर,पूछने पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ0 शरतचंद्र शर्मा ने बताया कि पहले हुई सभी मौतो में अलग-अलग रोग सामने आया है।तीन मौत ब्रोंकाइटीस से हुई है।बच्चे ...
रक्सौल उप डाक घर मे पटना सीबीआई टीम के रेड से हड़कम्प,पांच घण्टे चली जांच!

रक्सौल उप डाक घर मे पटना सीबीआई टीम के रेड से हड़कम्प,पांच घण्टे चली जांच!

ब्रेकिंग न्यूज़
रक्सौल।(vor desk )। रक्सौल के उप डाक घर में सीबीआई के रेड की सूचना है। राज्य के विभिन्न डाकघरों में दबिश के बीच इस रेड से हड़कम्प है। बताया गया है कि बुधवार को आधा दर्जन डाकघरों में सीबीआई ने रेड किया है।सीबीआई की इस कार्रवाई से डाककर्मियों में हड़कंप मच गया है। जानकारी के अनुसार सीबीआई टीमें बुधवार को एक साथ कई जिलों में पहुंची थीं। पूर्वी चंपारण के रक्सौल शहर स्थित रक्‍सौल डाकघर के साथ-साथ अन्‍य डाकघरों में छापेमारी की गई है।बताया जाता है कि रक्‍सौल डाकघर में लगभग पांच घंटे तक टीम रुकी हुई थी।टीम संबंधित कर्मियों से जानकारी लेने के बाद निकली है। हालांकि इस मामले में रक्‍सौल डाकघर के अधिकारी चुप्पी साधे हुए हैं। इस बीच, सीबीआई टीम के पहुंचने की पुष्टि पोस्‍ट मास्‍टर धनजंय कुमार ठाकुर ने की है। जानकारी के अनुसार पूर्वी चंपारण जिले के रक्‍सौल स्थित डाकघर के मेन ...
बिहार की शान बनी रक्सौल की नन्दिनी गुप्ता,मिला’ मिसेज बिहार स्टेट अवार्ड ‘!

बिहार की शान बनी रक्सौल की नन्दिनी गुप्ता,मिला’ मिसेज बिहार स्टेट अवार्ड ‘!

ब्रेकिंग न्यूज़
दिल्ली में आयोजित मिसेज इंडिया ब्यूटी पेजेंट 2019 में नन्दिनी को मिला दो अवार्ड! दिल्ली/रक्सौल।( vor desk )।कहते हैं कि प्रतिभा पहचान की मोहताज नही होती।वो खुद ही मंजिल हासिल कर लेती है।इस उक्ति को चरितार्थ किया है रक्सौल की नन्दिनी गुप्ता ने।वाकई नन्दिनी गुप्ता अब किसी पहचान की मोहताज नही है,बल्कि,अपनी प्रतिभा के बल पर वो बिहार की शान बन गई हैं। दरअसल,दिल्ली में आयोजित मिसेज इंडिया ब्यूटी पेजेंट 2019 के तहत मिस्टर एंड मिसेज इंडिया की प्रतिभागी रहीं नन्दिनी गुप्ता ने इस चर्चित प्रतियोगिता में न केवल अलग पहचान बनाई ,बल्कि,उन्होंने बिहार का झंडा गाड़ते हुए उन्होंने मिसेज स्टेट बिहार अवार्ड व मोस्ट पॉपुलर च्वाइस अवार्ड जीत कर नाम रौशन किया है। बता दे कि नन्दिनी गुप्ता को इस पेजेंट में बिहार की डारेक्टर का भी ऑफर मिला है। वैसे यह पेजेंट दिल्ली के रेडिसन ब्लू होटल मे...
पूर्वी चंपारण डीएम रमण कुमार ने किया रक्सौल अनुमण्डल कार्यालय का गहन निरीक्षण!

पूर्वी चंपारण डीएम रमण कुमार ने किया रक्सौल अनुमण्डल कार्यालय का गहन निरीक्षण!

ब्रेकिंग न्यूज़
डीएम रमण कुमार दिन भर विभिन्न महकमो के अधिकारियों के साथ करते रहे कार्यो का रिव्यू डीएम के तेवर से रक्सौल अनुमण्डल कार्यालय में मचा रहा हड़कम्प,दिए कई निर्देश रक्सौल ।(vor desk )।पूर्वी चंपारण के डीएम रमण कुमार ने बुधवार को रक्सौल अनुमंडल कार्यालय का निरीक्षण और विभिन्न महकमों के कार्यो व सरकारी योजनाओं के प्रगति की गहन समीक्षा की। श्री कुमार करीब साढ़े ग्यारह बजे रक्सौल पहुँचे। इस दौरान उन्होंने अनुमंडल कार्यालय स्थित आर टी पी एस काउंटर, सामान्य प्रशाखा, निर्वाचन कार्यालय, आपूर्ति प्रशाखा, अवर निबंधन कार्यालय, भूमि सुधार उप समाहर्ता कार्यालय एवं अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण कार्यालय के कार्यो की गहन जांच की।साथ ही बिहार सरकार के जारी योजनाओं के प्रगति की समीक्षा की। इस दौरान कार्यो की प्रगति के समीक्षा के क्रम में डीएम ने अनुमंडल कार्यालय के सहायक राजीव कुमार ...
error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!