Tuesday, October 1

ब्रेकिंग न्यूज़

1 जुलाई 2022 से बिहार समेत पूरे देश में सिंगल यूज पॉलिथीन और थर्मोकोल हुआ बंद,पकड़े जाने पर होगा दंड /जुर्माना !

1 जुलाई 2022 से बिहार समेत पूरे देश में सिंगल यूज पॉलिथीन और थर्मोकोल हुआ बंद,पकड़े जाने पर होगा दंड /जुर्माना !

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
● प्लास्टिक के कैरी बैग की जगह कपड़े या जूट के थैलों का प्रयोग करने की अपील रक्सौल।( vor desk )।स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 के ब्रांड एम्बेसडर डॉ. स्वयंभू शलभ ने आज रक्सौल नगरवासियों से प्लास्टिक मुक्त रक्सौल बनाने की दिशा में साथ मिलकर आगे बढ़ने की अपील की। अपनी अपील में डॉ. शलभ ने कहा कि आज 1 जुलाई से सिंगल यूज प्लास्टिक वस्तुओं के उत्पादन, बिक्री और उपयोग पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। प्लास्टिक कचरा प्रबंधन नियम के तहत सिंगल यूज प्लास्टिक की कुल 19 वस्तुओं पर यह प्रतिबंध लगाया गया है जिनमें थर्माकोल से बनी प्लेट, कप, गिलास, केटलरी जैसे कांटे, चम्मच, चाकू, स्ट्रॉ, ट्रे, मिठाई के बक्सों पर लपेटी जाने वाली पन्नी, निमंत्रण कार्ड पर लगाई जाने वाली पन्नी, सिगरेट के पैकेट पर लगाई जाने वाली पन्नी, प्लास्टिक के झंडे, गुब्बारे और आइसक्रीम में लगाई जानेवाली स्टिक, इयरबड्स, कैंडी स्टिक और 100...
सरकार को करनी चाहिए देश मे ‘फ्री ट्रीटमेंट’ व ‘फ्री एडुकेशन’की व्यवस्था :डॉ0 प्रभु जोसफ

सरकार को करनी चाहिए देश मे ‘फ्री ट्रीटमेंट’ व ‘फ्री एडुकेशन’की व्यवस्था :डॉ0 प्रभु जोसफ

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
नेशनल डॉक्टर्स डे पर भाविप एवं कपड़ा बैंक ने डॉक्टरों को किया सम्म्मानितरक्सौल ।( vor desk)।'अक्सर डॉक्टर को लोग बीमारी के वक़्त याद करते हैं।डॉक्टर्स डे पर डॉक्टरों को यह सोचने समझने का अच्छा मौका है कि आखिर वे डॉक्टर क्यों बनें ?उन्होंने मेडिकल प्रैक्टिस के व्यवसायीकरण पर चोट करते हुए कहा कि इलाज में दिल की जरूरत होती है।लेकिन,यह रिलेशन बिगड़ गया है।यह बिजनेश हो गया है।उन्होंने कहा कि डॉक्टर -मरीज के रिलेशन को जोड़ने की जरूरत है।हमारा पहला काम मरीज की जान बचाना व ठीक करना है।सरकार को देश मे फ्री ट्रीटमेंट व फ्री एडुकेशन की व्यवस्था करनी चाहिए।ऊक्त बातें डंकन हॉस्पिटल के मेडिकल डायरेक्टर डॉ प्रभु जोसफ ने कही।मौका था रक्सौल स्थित अनुमण्डल अस्पताल परिसर में भाविप व कपड़ा बैंक के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार को आयोजित 'डॉक्टर्स डे' का । डॉ प्रभु:सम्बोधित करते उन्होंने आग...
‘जन सुराज’ का अलख जगाने रक्सौल पहुंचे प्रशांत किशोर,कहा-‘बिहार में व्यवस्था परिवर्तन जरूरी’!

‘जन सुराज’ का अलख जगाने रक्सौल पहुंचे प्रशांत किशोर,कहा-‘बिहार में व्यवस्था परिवर्तन जरूरी’!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
*2 अक्टूबर से पद यात्रा पर निकलेंगे प्रशांत किशोर,70 हजार लोगों से मिलने का लक्ष्य रक्सौल।( vor desk )।देश के जाने माने राजनीतिक रणनीतिकार व चुनावी जादूगर कहे जाने वाले प्रशांत किशोर शुक्रवार को 'जन सुराज ' के क्रम में नेपाल सीमावर्ती शहर रक्सौल पहुंचे और जन संवाद किया।चार दिवसीय पूर्वी चंपारण प्रवास के क्रम में मोतिहारी से हाइवे होते रक्सौल मेन रोड पहुंचने के बाद शहर के बैंक रोड के रामजी चौक स्थित कार्यक्रम स्थल श्री सत्य नारायण मारवाड़ी पंचायती मन्दिर पहुंचने तक कि 400 मीटर दूरी तय करने में उन्हें करीब 40 मिनट लग गए।जिससे वे आहत दिखे और अपने सम्बोधन में नीतीश सरकार के प्रति जम कर भड़ास निकाली और तंज कसते हुए पूछा कि क्या यही बिहार के विकास का नमूना है?जहां बारिश के बाद सड़क पर चलना मुश्किल हो जाता है!शहर में एक जगह से दुसरीं जगह जाने में घण्टो लग जाते है!यदि सात निश्चय जैसी योजना को...
जाने माने राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर आज रक्सौल में,’जन सुराज’ पर होगी चर्चा

जाने माने राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर आज रक्सौल में,’जन सुराज’ पर होगी चर्चा

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।(vor desk )। जाने माने राजनीतिक रण नीतिकार व चुनावी जादूगर कहे जाने वाले प्रशांत किशोर आज सीमावर्ती शहर रक्सौल में होंगे।वे 'जन सुराज'पर चर्चा करेंगे।' गांधी की धरती पर 'जन सुराज' के तहत 'सही लोग,सही सोंच व सामूहिक प्रयास पर चर्चा होगी। शहर के श्री सत्यनारायण मारवाड़ी पंचायती मन्दिर में शुक्रवार यानी 1 जुलाई को 11 बजे से 'जन सुराज' कार्यक्रम निर्धारित है।जिसमे क्षेत्र के प्रबुद्धजन,समाजिक कार्यकर्ता,युवा समेत विभिन्न वर्गों के लोगों को आमंत्रित किया गया है। टीम प्रशांत से जुड़े अक्षय आनन्द के मुताबिक, प्रशांत किशोर के पास बहुत सारे विकल्प थे।पहले राज्य मंत्री का दर्जा मिल चुका है।जेडीयू के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रह चुके हैं।बिहार विकास मिशन के परामर्शी रह चुके हैं। I-PAC को अपना मार्गदर्शन दे रहे हैं। देश के बड़े नेताओं से अच्छे संबंध हैं। वे चाहते तो कोई...
डॉ राजीव रंजन बने रक्सौल अनुमण्डलिय अस्पताल के उपाधीक्षक सह पीएचसी प्रभारी,डॉ अमित बने रामगढ़वा पीएचसी के प्रभारी

डॉ राजीव रंजन बने रक्सौल अनुमण्डलिय अस्पताल के उपाधीक्षक सह पीएचसी प्रभारी,डॉ अमित बने रामगढ़वा पीएचसी के प्रभारी

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।( vor desk)। रक्सौल पीएचसी के वरीय चिकित्सक डॉ राजीव रंजन कुमार को रक्सौल अनुमण्डलिय अस्पताल का उपाधीक्षक बनाया गया है।साथ ही रक्सौल स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी भी नियुक्त किया गया है। पूर्वी चंपारण के सीविल सर्जन डॉ अंजनी कुमार ने यह आदेश जारी किया है। जारी पत्र में कहा गया है कि वरीय चिकित्सक डॉ सेराज अहमद के प्रभार लेने के प्रति असमर्थता जाहिर करने के उपरांत विशेष परिस्थिति में रक्सौल पीएचसी के द्वितीय वरीय चिकित्सक डॉ राजीव रंजन( एमबीबीएस ) को यह प्रभार दिया गया है। बता दे कि अब तक अनुमण्डल अस्पताल के उपाधीक्षक सह पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के पद पर डॉ सुशील कुमार सिंह( एसके सिंह )काबिज थे। जारी पत्र में कहा गया है कि पूर्वी चंपारण के जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक के अनुमोदन प्राप्त होने व ...
आदापुर प्रखण्ड के सुढ़ी बेलवा स्थित पोखर में डूबने से दो सगे भाइयों की मौत,परिजन रो रो कर बेहाल!

आदापुर प्रखण्ड के सुढ़ी बेलवा स्थित पोखर में डूबने से दो सगे भाइयों की मौत,परिजन रो रो कर बेहाल!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
आदापुर।( vor desk )।आदापुर के हरपुर थाना क्षेत्र के सूढ़ी बेलवा गांव स्थित एक पोखर में डूबने से दो सगे भाई की मौत हो गई। घटना के बाद घर में कोहराम मच गया। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई में जुट गई।बताया जा रहा है आदापुर थाना क्षेत्र के सुढ़ी बेलवा गांव के नगीना मंडल को दो पुत्र थे।पहला 13 वर्ष का आदित्य, दूसरा 10 वर्ष का अमित।दोनों भाई बुधवार के सुबह 9 बजे घर से शौच को निकले। इसी बीच बारिश होने लगी, दोनों भाई बारिश में नहाने लगे। इसी दौरान इसमे एक पास के ही पोखर के पास चला गया। जहां एक भाई का पैर फिसल गया और वह पोखर में जा गिरा और डूबने लगा। भाई को डूबता देख दूसरा भाई बचाने गया, और दोनों डूबने लगे, इसी बीच ग्रामीणों में हल्ला किया तो आसपास के लोग जमा हुए, काफी देर पोखर में दोनों भाई की तलाश की गई, तब जा कर दोनों का शव बरामद हुआ, उसके ब...
नेपाल -भारत सहयोग मंच के अध्यक्ष अशोक वैध ने मोतिहारी डीएम से सीमा क्षेत्र के जन मुद्दों के समाधान पर की चर्चा!

नेपाल -भारत सहयोग मंच के अध्यक्ष अशोक वैध ने मोतिहारी डीएम से सीमा क्षेत्र के जन मुद्दों के समाधान पर की चर्चा!

नेपाल, ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
*मंच के अध्यक्ष ने जिलाधिकारी को अंग वस्त्र व स्मारिका दी भेंट रक्सौल।( vor desk )।रक्सौल -वीरगंज को ट्विन सिटी के रूप में जाना जाता है।यही नही रक्सौल की बेहतरी के लिए वीरगंज लगातार लॉबिंग भी करता रहा है। नेपाल भारत सहयोग मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक बैद रक्सौल के लिए लगातार आवाज उठाते रहे हैं ।इस बार उन्होंने पूर्वी चम्पारण के जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक से मुलाकात कर सीमा क्षेत्र से जुड़े जन मुद्दों के समाधान के साथ रक्सौल को अंतराष्ट्रीय छवि के अनुरूप विकसित करने व सुविधाओ की बहाली की मांग रखी है।मोतिहारी स्थित समाहरणालय कार्यालय में जिलाधिकारी से मुलाकात कर मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक बैद ने सीमावर्ती क्षेत्र के समस्याओं पर प्रकाश डाला । उन्होंने रक्सौल मे एयरपोर्ट संचालन , रक्सौल - वीरगंज ट्वीन शहर की अवधारणा , श्रीसिया नदी की स्वच्छता , बेहतर सुरक्षा प्रबंध एवं सहज ब्यापारि...
आईसीपी रोड से ट्रांसपोर्टेशन चालू करने को ले कर जिलाधिकारी ने किया समीक्षात्मक बैठक, कहा-भारत-नेपाल रिश्ते होंगे मजबूत !

आईसीपी रोड से ट्रांसपोर्टेशन चालू करने को ले कर जिलाधिकारी ने किया समीक्षात्मक बैठक, कहा-भारत-नेपाल रिश्ते होंगे मजबूत !

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
मोतिहारी।( vor desk )।पूर्वी चंपारण के जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक की अध्यक्षता में आई.सी.पी रक्सौल के मार्ग से नेपाल जाने वाले नेपाली वाहनों (ट्रक,टिपर, ट्रेलर) के आवागमन एवं अन्य विषयों पर संबंधित पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई । समीक्षा के क्रम में उन्होंने कार्यपालक अभियंता पथ निर्माण विभाग को निर्देश देते हुए कहा कि सड़क एवं पुल का निर्माण यथाशीघ्र सुनिश्चित करें । रक्सौल नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी सन्तोष कुमार सिंह को निर्देशित किया गया कि एन एच ए आई सड़क को अतिक्रमण मुक्त करना सुनिश्चित करें । संबंधित पदाधिकारी को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि रक्सौल में आर ओ बी निर्माण हेतु प्रस्ताव शीघ्र भेजना सुनिश्चित करें । रक्सौल में एयरपोर्ट निर्माण हेतु स्थलीय जांच के लिए संबंधित पदाधिकारी को उन्होंने निर्देश दिया । जिलाधिकारी श्री अशोक ने कहा कि आ...
इंडियन इमिग्रेशन ने रक्सौल बॉर्डर पर नाइजेरियन नागरिक को पकड़ा,बिना वीजा के कर रहा था भारतीय सीमा मे प्रवेश !

इंडियन इमिग्रेशन ने रक्सौल बॉर्डर पर नाइजेरियन नागरिक को पकड़ा,बिना वीजा के कर रहा था भारतीय सीमा मे प्रवेश !

नेपाल, ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।(vor desk )।इंडियन इमिग्रेशन ने रक्सौल बॉर्डर पर नाइजेरियन नागरिक को पकड़ा है।वह बिना वीजा के भारतीय सीमा मे घुस आया था ।लेकिन,इस क्रम में इंडियन इमिग्रेशन की टीम ने पकड़ लिया।बताया गया है कि विगत ऊक्त नाइजेरियन नागरिक 13जून से नेपाल में रह रहा था।उसके पास भारत प्रवेश के लिए वैध वीजा नही था। पकड़े गए नाइजेरियन से इमिग्रेशन विभाग सहित अन्य खुफिया एजेंसी पूछ ताछ के साथ जांच में जुटी हुई है।  यहाँ बता दे की नाइजेरियन नागरिक नेपाल से नार्कोटिक्स की तस्करी के लिए बदनाम रहे हैं।कई मामले भी सामने आए हैं। हालांकि,पकड़े गए युवक के पास से नार्कोटिक्स बरामदगी नही हुई है।लेकिन,संदेह से बरी भी नही की गई है। अधिकारियों के मुताबिक,ऊक्त नाइजेरियन रक्सौल के रास्ते पटना होते हुए दिल्ली जाने वाला था।जिसकी पहचान नाइजेरिया के इनुगु  ,इहेकपुओका न...
रक्सौल के हजारीमल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में मिली इंटर वाणिज्य पढ़ाई की अनुमति,हर्ष!

रक्सौल के हजारीमल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में मिली इंटर वाणिज्य पढ़ाई की अनुमति,हर्ष!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।( vor desk )। अनुमंडल मुख्यालय के हजारीमल उच्चतर माध्मिक विद्यालय में अब तक वाणिज्य की पढ़ाई नहीं होती थी। लेकिन प्रधानाव्यापक व स्वयंसेवी संस्था के अथक प्रयास से, सत्र 2022 से वाणिज्य में बिहार बोर्ड पटना द्वारा नामांकन के लिये अनुमति दी गयी है,जिससे क्षेत्र में हर्ष है। क्षेत्र के कॉमर्स पढ़ने वाले बच्चों में ख़ुशी की लहर दौड़ गई। इसी कड़ी में मंगलवार को अभिषेक कुमार पटेल के नेतृत्व में छात्रों की टीम ने हजारीमल हाई स्कूल के प्रधानाध्यापक अवनीश कुमार सुमन तथा स्वच्छ रक्सौल के अध्यक्ष रंजित सिंह को सामूहिक रूप से दोशाला , फूल के माला, लडू खिलाकर व पौधा देकर समान्नित किया गया। इंटर कॉलेज बनने के बाद भी इस विद्यालय में कॉमर्स की पढाई नहीं होती थी जिस कारण छात्रों को काफी दिक्कत होती थी। इस मांग को छात्र व उनके अभिभावक द्वारा बार बार उठाया जा रहा था। छात्रों की एक टीम स्वच्छ रक्सौल क...
error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!