Monday, September 30

ब्रेकिंग न्यूज़

रक्सौल चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ने चलाया ‘हर प्रतिष्ठान तिरंगा’ का दो दिवसीय अभियान!

रक्सौल चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ने चलाया ‘हर प्रतिष्ठान तिरंगा’ का दो दिवसीय अभियान!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।( vor desk )।रक्सौल चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज द्वारा भारत के अमृत महोत्सव वर्ष पर' हर घर तिरंगा ' के तर्ज पर 'हर प्रतिष्ठान तिरंगा' अभियान चलाया गया। 13 और 14 अगस्त के दो दिवसीय अभियान में रक्सौल बाजार के 500 से ऊपर व्यापारियों के व्यापारिक प्रतिष्ठान में राष्ट्रीय झंडा तिरंगा का वितरण किया गया।साथ ही चेम्बर का स्टिकर भी लगाया गया। चेम्बर के सचिव राज कुमार गुप्ता ने बताया कि देशव्यापी इस अभियान को सफल बनाने के लिए व्यापारियों को जागरूक व उत्साहित किया गया ।साथ ही इसे सफल बनाने पर जोर दिया गया।उन्होंने कहा कि व्यापारियों ने हर प्रतिष्ठान तिरंगा अभियान को खूब समर्थन दिया। अभियान में चेम्बर के अध्यक्ष अरुण कुमार गुप्ता ,महा सचिव आलोक कुमार श्रीवास्तव, सचिव राज कुमार गुप्ता,समेत गणेश धनोठिया, दिनेश प्रसाद,द्वारका सर्राफ,रजनीश प्रियदर्शी,नेजामुदिन सदस्य गण...
पीएम मोदी ने रक्सौल विधायक प्रमोद सिन्हा के पुत्र शैलेश सिन्हा के निधन पर जताई संवेदना !

पीएम मोदी ने रक्सौल विधायक प्रमोद सिन्हा के पुत्र शैलेश सिन्हा के निधन पर जताई संवेदना !

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल ।( vor desk )।बिहार में राजनीतिक संकट के बीच रक्सौल विधानसभा क्षेत्र संख्या 10के बीजेपी विधायक प्रमोद कुमार सिन्हा के प्रथम पुत्र शैलेश कुमार सिन्हा की इलाज के क्रम में असमय निधन 2 अगस्त को हो गया। जिसको लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक संवेदना पत्र विधायक को भेजा है। जिसमे पुत्र के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया गया। यहां बता दे की 14अगस्त को श्राद्ध भोज है।जिसमे पीएम को भी सूचित किया गया था। इसमे पार्टी के बड़े बड़े नेताओं की आने की संभावना है।मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के चहेतों की सूची में रहे प्रमोद कुमार सिन्हा के यहां श्राद्ध कर्म में उनके भी आने की चर्चा थी, पर ,बिहार में सरकार बदलने के साथ बीजेपी- जदयू के जबानी तल्खी के बीच उनके आगमन को ले कर संशय व अटकलें तेज है।बता दे कि अब तक पूर्व मुख्य मंत्री रेणु देवी,बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष व सांसद डॉ संजय जायसवाल, त...
रक्सौल अनुमण्डल अस्पताल द्वारा ‘हर घर तिरंगा अभियान की सफलता हेतु’ तिरंगा प्रभात फेरी’ आयोजित!

रक्सौल अनुमण्डल अस्पताल द्वारा ‘हर घर तिरंगा अभियान की सफलता हेतु’ तिरंगा प्रभात फेरी’ आयोजित!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।(vor desk)। रक्सौल स्थित अनुमंडलीय अस्पताल के द्वारा तिरंगा प्रभात फेरी आयोजित हुआ।अस्पताल के उपाधीक्षक सह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राजीव रंजन के नेतृत्व में शनिवार की सुबह तिरंगा प्रभात फेरी का आयोजन किया गया,,जिसके तहत नगर परिक्रमा की गई और जन जन में संदेश दिया गया कि हर घर मे तिरंगा लगाएं।'रघुपति राघव राजा राम ,पतित पावन सीता राम,सबको सन्मति दे भगवान 'जैसे भजन व राष्ट्रभक्ति गीत गाते हुए चिकित्सक ,स्वास्थ्य कर्मी, जीएनएम एवं एएनएम ने अस्पताल परिसर से निकल कर नगर परिक्रमा की। आजादी के 75 साल पूर्ण होने पर अमृत महोत्सव कार्यक्रम अंतर्गत ' हर घर तिरंगा 'अभियान को सफल बनाने की अपील किया गया।जिंसमे कहा गया कि 13 अगस्त से 15 अगस्त को हर घर पर तिरंगा लहराए।वहीं,सभी स्वास्थ्य कर्मियों से अपील किया गया कि अपने देश के आजादी 75 साल पर अमृत महोत्सव ...
मोदी सरकार के लिए महंगाई पहले’ डायन’ थी अब बन गई है ‘महबूबा’ :रामबाबू यादव

मोदी सरकार के लिए महंगाई पहले’ डायन’ थी अब बन गई है ‘महबूबा’ :रामबाबू यादव

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
*देशवासियों को देना पड़ रहा है देशभक्त होने का सबूत *बिहार में सत्ता खोने से बौखला गए हैं पार्टी नेता रक्सौल।( vor desk )।रक्सौल के लक्ष्मीपुर में रक्सौल महागठबंधन के पूर्व प्रत्याशी व राजद नेता रामबाबू यादव के आवास पर पार्टी द्वारा नव नियुक्त राजद (आपदा प्रबंधन) के प्रदेश महासचिव बने सोमेश्वर कुशवाहा और एनएसयूआई छोड़कर राजद के सदस्यता ग्रहण किए राहुल पांडे के अनुमण्डल छात्र राजद प्रभारी बनने पर फूल माला पहनाकर स्वागत अभिनंदन किया गया। राजद महागठबंधन में जेडीयू के शामिल होने और तेजस्वी यादव को उपमुख्यमंत्री बनने पर खुशी जाहिर किया गया। इस अवसर पर श्री यादव ने मोदी सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि देशवासियों को असली मुद्दे से भटकाने के लिए तरह तरह के अभियान चला कर गुमराह किया जा रहा है।इस देश के नागरिकों को देशभक्त होने का सबूत देने को बाध्य किया जा रहा है।उन्होंने कहा कि आजादी ...
रक्सौल में खुला ‘चिकेन लवर्स’ नॉन भेज रेस्टुरेंट,अब आसानी से उपलब्ध होगा चिकेन तन्दूर जैसे आइटम !

रक्सौल में खुला ‘चिकेन लवर्स’ नॉन भेज रेस्टुरेंट,अब आसानी से उपलब्ध होगा चिकेन तन्दूर जैसे आइटम !

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।(vor desk )।नॉन वेज आइटम के लिए नेपाल की दौड़ लगाने वालों के लिए खुशी की खबर है।शहर में चिकेन के विभिन्न आइटम की सेवा देने वाले रेस्टुरेंट का उदघाटन हो चुका है।जिसका नाम रखा गया है-''चिकेन लवर्स'!रक्सौल के मुख्यपथ स्थित बड़ी मस्जिद भवन के सामने,जिला परिषद मार्केट में शुक्रवार यानी रक्षा बंधन पर्व पर इसका शुभारम्भ हुआ। उद्घाटन सुनैना शर्मा ने फीता काट कर किया।जो रेस्टुरेंट संचालक तरुण प्रकाश उर्फ बंटी की मां हैं।तरुण प्रकाश ने बताया कि रक्सौल में नॉन वेज का क्रेज बढा है,लेकिन,आइटम व सर्विस की कमी से लोग नेपाल या अन्य बड़े शहरों की दौड़ लगाते हैं।जिसको देखते हुए यह रेस्टोरेंट शुरू किया गया है,जिसमे केवल चिकेन का विभिन्न आइटम उपलब्ध होगा।इसमे फिलहाल चिकेन शावरमा, चिकेन तन्दूर, क्रिस्पी चिकेन लेग पीस,क्रिस्पी विंग्स आदि जैसे लजीज आइटम काफी किफायती रेट में उपलब्ध कराया जा...
रक्सौल-वीरगंज बॉर्डर पर ‘मैत्री सूत्र बंधन’कार्यक्रम आयोजित, पूर्व उप मुख्य मंत्री रेणु देवी ने ‘नेपाली भाइयों’ को बांधी राखी!

रक्सौल-वीरगंज बॉर्डर पर ‘मैत्री सूत्र बंधन’कार्यक्रम आयोजित, पूर्व उप मुख्य मंत्री रेणु देवी ने ‘नेपाली भाइयों’ को बांधी राखी!

नेपाल, ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।( vor desk )।भारत-नेपाल सीमा पर इस बार भाई -बहन के प्रेम का पर्व रक्षाबंधन अनोखे अंदाज में मनाया गया।बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री व भाजपा नेत्री रेणु देवी ने रक्सौल-वीरगंज बॉर्डर पर नेपाली राजनीतिज्ञों- पुलिस -प्रशासन ,सेना , एपीएफ के अधिकारियों सहित -समाजसेवियों- प्रबुद्धजनों को राखी बांधी और मुहं मीठा कराया। उन्होंने कहा कि भारत -नेपाल का संबंध बेटी रोटी व रक्त का है।सदियों पुराने इस सम्बंध को कोई तोड़ नही सकता।यह रक्षा बंधन का पर्व इस रिश्ते को और मजबूत बनाता है।हमारी यही कामना और चाहत है कि इस रिश्ते को किसी की नजर न लगे।उन्होंने कहा कि नेपाल श्री लंका वाली स्थिति में नही है,न होगी।भारत सरकार हर पल नेपाल सरकार के साथ कदम कदम पर मजबूती से खड़ी है। बता दे कि इस कार्यक्रम का आयोजन शुक्रवार की शाम नेपाल-भारत सहयोग मंच( नेपाल )की ओर से किया गया था।जि...
एसएसबी व सीमा जागरण मंच द्वारा रक्षा बंधन उत्सव आयोजित,बहनों ने जवानों की कलाइयों पर बांधी राखी!

एसएसबी व सीमा जागरण मंच द्वारा रक्षा बंधन उत्सव आयोजित,बहनों ने जवानों की कलाइयों पर बांधी राखी!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।( vor desk )।भारत की आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर भारतीय भूमि पतन प्राधिकरण के प्रांगण में 47 वीं बटालियन एवं सीमा जागरण मंच द्वारा रक्षाबंधन उत्सव भव्य ढंग से मनाया गया । जिसमें कैंब्रिज स्कूल,शारदा कला केंद्र एवं अन्य बच्चियों द्वारा जवानों को रक्षा सूत्र बांधकर उनके जीवन रक्षा के आशीर्वाद दिया ‌। 47 वीं बटालियन के कमांडेंट श्री विकास कुमार की अध्यक्षता में कार्यक्रम संपन्न हुआ । सर्वप्रथम दीप प्रज्वलन कमांडेंट विकास कुमार भारतीय भूमि पत्तन प्राधिकरण के प्रबंधक प्रवीण कुमार , प्रोफेसर राज किशोर सिंह ,सीमा जागरण मंच के स्टेट कॉर्डिनेटर संपर्क प्रमुख महेश अग्रवाल, सीमा जागरण मंच के जिलाध्यक्ष सुरेश कुमार गुप्ता, भाजपा नेता राजकुमार गुप्ता द्वारा किया गया।फिर संस्कृति कार्यक्रम एवं कमांडेंट श्री कुमार ने अपने सम्बोधन के बाद तिरंगा सहयोग दाताओं को सम्मानित ...
रक्सौल में माल ट्रेन के इंजन में लगी आग,लगातार हो रही आगलगी की घटना से दहशत!

रक्सौल में माल ट्रेन के इंजन में लगी आग,लगातार हो रही आगलगी की घटना से दहशत!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।(vor desk )। पूर्व -मध्य रेलवे अंतर्गत रक्सौल स्टेशन के परेउवा गुमटी से लगे माल गोदाम एरिया पर खड़ी एक माल ट्रेन के इंजन में शुक्रवार की संध्या आगलगी की घटना से अफ़रा तफरी मच गई।हालांकि,स्थानीय रेलखंड पर फिर से एक बार बड़ी घटना होने से बच गई। मिली जानकारी के अनुसार स्थानीय रेलवे स्टेशन पर माल गाड़ी के इंजन संख्या 3478 में अचानक आग लग गई। जिसके बाद अचानक कुछ समय तक अफरा- तफरी का माहौल बन गया। सूत्रों के अनुसार माल गोदाम से मालगाड़ी के खाली रैक को यार्ड से निकालने के दौरान की घटना बताई जा रही है। इंजन में आग कैसे लगी, इसके कारणो का पता नहीं चल सका है। आग लगने की खबर मिलते ही रक्सौल अग्निशामक विभाग की टीम अग्निशमन वाहन के साथ घटनास्थल पर पहुंचे व स्थानीय रेल अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंच गये। करीब 30 मिनट की कड़ी मशक्कत के बाद स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाए...
रक्सौल स्टेशन परिसर में रेलवे द्वारा सौ फीट ऊँचा राष्ट्रीय ध्वज लगाने का कार्य अंतिम चरण में

रक्सौल स्टेशन परिसर में रेलवे द्वारा सौ फीट ऊँचा राष्ट्रीय ध्वज लगाने का कार्य अंतिम चरण में

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल ।( vor desk )।भारत की आजादी के अमृत महोत्सव पर रक्सौल रेलवे स्टेशन पर सौ फीट ऊँचा राष्ट्रीय ध्वज लगाने का कार्य अंतिम चरण में है ।उम्मीद जतायी जा रही है आजादी की 75 वीं वर्षगांठ के पुनीत अवसर पर रक्सौल स्टेशन के सरकुलेटिंग एरिया में राष्ट्रीय झंडा तिरंगा शान से लहरायेगा ।ज्ञातव्य हो गत वर्ष अक्टूबर महीने परिषद द्वारा रेल प्रबंधक पूर्व मध्य रेलवे समस्तीपुर को स्थानीय स्टेशन अधीक्षक अनिल कुमार सिंह के माध्यम से भारत विकास परिषद के अध्यक्ष डॉ. राजेन्द्र प्रसाद सिंह के नेतृत्व में चार सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल द्वारा इस बावत एक ज्ञापन दिया गया था ।फिर दुबारा दिसम्बर तथा जनवरी महीने में भी इस बावत ज्ञापन सौंपा गया था ।गौरतलब है कि रेल प्रबंधक को प्रेषित ज्ञापन में इस बात को रेखांकित किया गया था कि देश के अन्य प्रमुख शहरों में राष्ट्रीय तिरंगा झंडा लगाया गया है उसी तर्ज पर रक्सौल की ...
पूर्व उप मुख्यमंत्री रेणु देवी  ने विधायक पुत्र शैलेश के निधन पर जताया शोक,दिया सांत्वना!

पूर्व उप मुख्यमंत्री रेणु देवी ने विधायक पुत्र शैलेश के निधन पर जताया शोक,दिया सांत्वना!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।(vor desk )।रक्सौल के भाजपा विधायक प्रमोद कुमार सिन्हा के पुत्र शैलेश कुमार सिन्हा के असामयिक निधन पर क्षेत्र वासी शोकाकुल हैं।आगामी 14 अगस्त को श्राद्ध कार्यक्रम निर्धारित है।इसी बीच,बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री सह भाजपा नेत्री रेणु देवी व बिहार प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डॉ संजय जायसवल ने शुक्रवार की सन्ध्या हरैया स्थित विधायक आवास पहुंच कर विधायक प्रमोद कुमार सिन्हा समेत शोक संतप्त परिवार को सात्वना दिया और ढांढस बंधाया।इस मौके पर भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष शैलेन्द्र मिश्रा,भाजपा नेता राकेश जायसवाल,डॉ प्रो अनिल कुमार सिन्हा,पूर्व मुखिया अजय पटेल, ई0 जितेंद्र कुमार,राजकिशोर राय,किशोरी पटेल समेत अन्य मौजूद रहे। ...
error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!