Monday, September 30

ब्रेकिंग न्यूज़

वीरगंज वार्ड  निवासी इब्राहिम दीवान को 9 महीने बाद बिहार के समस्तीपुर से किया गया रेस्क्यू

वीरगंज वार्ड निवासी इब्राहिम दीवान को 9 महीने बाद बिहार के समस्तीपुर से किया गया रेस्क्यू

नेपाल, ब्रेकिंग न्यूज़, सीमांचल
रक्सौल।(vor desk)।नेपाल के वीरगंज महानगर के वार्ड नंबर 21 ताजपुर निवासी इब्राहिम दीवान (40वर्ष) को 9 महीने बाद बिहार के समस्तीपुर से रेस्क्यू किया गया है। बता दे कि वीरगंज महानगर के वार्ड 21 निवासी शाह मोहम्मद के पुत्र इब्राहिम दीवान  इलाज के लिए भारत जाने के क्रम में 21 मई 2022को गुम हो गए थे।बताया गया है कि भारत में किच्छाचा दरगाह शरीफ से इब्राहिम लापता हुआ था।जो 9 महीने बाद जब मिला तो परिजनों के आंखों में खुशी के आंसू छलक आए। सूत्रों ने बताया कि भारत के समस्तीपुर जिले में मुसरी धरारी थाने के पास रूपौली लॉज के किनारे उक्त गुम व्यक्ति को बरामद  किया गया। वीरगंज महानगर बाल अधिकार समिति की विशेष पहल पर 15 दिन पूर्व बाल कल्याण अधिकार कोषांग की इंचार्ज सावित्री भंडारी ने मिली जानकारी के आधार पर भारत के विभिन्न स्थानों पर बाल गृहों से समन्वय कर अभियान चलाया गया।जिसके त...
वीरगंज स्थित छोटा पशुपति मंदिर में हुई महाआरती,काशी ,अयोध्या और ,जनकपुर के पुजारी के सानिध्य में हुआ कार्यक्रम

वीरगंज स्थित छोटा पशुपति मंदिर में हुई महाआरती,काशी ,अयोध्या और ,जनकपुर के पुजारी के सानिध्य में हुआ कार्यक्रम

नेपाल, ब्रेकिंग न्यूज़, सीमांचल
रक्सौल।( Vor desk)।नेपाल के वीरगंज पिपरा स्थित प्राचीन एवं ऐतिहासिक छोटा पशुपति मंदिर में सोमवार की संध्या धार्मिक प्रवचन और भव्य महाआरती का आयोजन हुआ।इस कार्यक्रम यूपी के काशी विश्वनाथ मंदिर के मुख्य पुजारी श्री कांत मिश्र और जानकी मंदिर जनकपुर धाम के महंत रौशन दास, राम जन्म भूमि अयोध्या  स्थित दशरथ महल के पुजारी राम अनुग्रह दास जी महाराज के उपस्थित और सानिध्य में हुआ।मंदिर में काशी के तर्ज पर पहली बार आयोजित हुई महाआरती में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं और गण मान्य लोगों ने शिरकत किया।'जय शिव ओम कारा'जैसे आरती 'शिव स्तोत्र 'आदि का गायन हुआ।आरती के समाप्त होते ही पूरा परिसर जय शिव ,जय पशुपति नाथ , जय श्री राम और जय सिया राम के नारे से वातावरण गुंजित हो उठा। इस प्रवचन सह महाआरती विश्व हिंदू परिषद,नेपाल और वीरगंज महानगरपालिका के संयुक्त आयोजन में संपन्न हुआ ।इस मंदिर के जी...
वेलेंटाइन डे पर सौ रुपए में बिका गुलाब,गिफ्ट के लिए टैडीवियर और चॉकलेट की रही खूब डिमांड!

वेलेंटाइन डे पर सौ रुपए में बिका गुलाब,गिफ्ट के लिए टैडीवियर और चॉकलेट की रही खूब डिमांड!

नेपाल, ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।( vor desk )।युवाओं ने वेलेंटाइन डे मनाया।भारत ही नही नेपाल में भी इस वेलेंटाइन डे को उत्सवी रूप देने वालो की कमी नही थी।वहीं,इस मौके पर नेपाल में करोड़ो रुपए का  गुलाब का आयात किया गया।क्योंकि, युवाओं ने उत्सवी रूप देने और बधाई देने के लिए गुलाब के फूल की अग्रिम बुकिंग भी कराई थी।इस बाबत नेपाल पुष्प उद्यमी संघ सूत्रों ने बताया कि 14 फरवरी को मनाए जाने वाले प्रेम दिवस यानी वेलेंटाइन डे के लिए पहले से गुलाब की बुकिंग थी और डिमांड भी खूब रही।बता दे कि प्रेम के प्रतीक के रूप में लाल गुलाब के उपयोग के कारण गुलाब आयात किया जाता है।व्यवसायियों के अनुसार, नेपाल में अधिकांश गुलाब भारत से लाए जाते हैं। भारत के नई दिल्ली, कोलकाता और बैंगलोर से गुलाब आयात किए जा रहे हैं। वीरगंज के इस कारोबार से जुड़े राधेश्याम और संजय ने बताया कि एक गुलाब सौ रुपए तक बिका। इधर,सीम...
भारतीय से लूटी हुई रकम समेत  भारतीय समेत 8 नेपाली अपराधी गिरफ्तार

भारतीय से लूटी हुई रकम समेत भारतीय समेत 8 नेपाली अपराधी गिरफ्तार

नेपाल, ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
*पकड़ा गया भारतीय रक्सौल के अहिरवा टोला का निवासी रक्सौल।(vor desk)।नेपाल के वीरगंज में एक भारतीय नागरिक को हथियार दिखा कर अपहरण  और लूट पाट करने के मामले में एक अपराधिक गिरोह का उद्भेदन करते हुए कुल आठ अपराधियो को गिरफ्तार किया है।रेल एसपी कोमल शाह ने बताया कि सीमावर्ती बिहार राज्य के विशाल कुमार पटेवा को वीरगन्ज महानगरपालिका वार्ड नम्बर 6 रेलवे रोड से विगत गुरुवार को दिन दहाड़े हथियार दिखा कर अपहरण कर लूट पाट कर ली गई थी।इसी मामले में त्वरित करवाई करते हुए अपराधियो को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि मामले में रेलवे रोड से वीरगंज  महानगरपालिका वार्ड नम्बर 2 छपकैया निवासी सद्धाम अन्सारी, वार्ड  नम्बर 11श्रीपुर निवासी सन्तोष लामा, मोजालिम मियाँ ,रोशन थापा , वार्ड नम्बर 24रामगढवा निवासी विजय महतो , बारा जिला के परवानीपुर गाउँपालिका वार्ड  नम्बर 3 निवासी  नबाब हुसेन...
लूट कांड:धीरज को शूट टु कील के इरादे से क्लोज रेंज से मारी गई  थी गोली ,काटा गया था दोनो हाथो का नस,गोली निकली,सुरक्षा बढ़ी!

लूट कांड:धीरज को शूट टु कील के इरादे से क्लोज रेंज से मारी गई थी गोली ,काटा गया था दोनो हाथो का नस,गोली निकली,सुरक्षा बढ़ी!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल रेल रोड लूट कांड में जख्मी धीरज के सीने में फंसी कारतूस निकाली गई गोली,रेल पुलिस ने बढ़ाई सुरक्षा • क्लोज रेंज से मारी गई थी गोली ,दोनो हाथ के नसों को काटने के साथ 14 जगह मारी गई थी चाकू रक्सौल।(vor desk) ।रक्सौल स्टेशन रोड में सिंचाई विभाग के कार्यालय के पास हुंडी कारोबारी के कैरियर धीरज कुमार को गोली और चालू मार कर हुई लूट पाट में रेल पुलिस ने जांच के क्रम में रहस्योद्घाटन किया है कि अपराधियों ने क्लोज रेंज से प्वाइंट ब्लैक पर यानी सीने से सटा कर गोली मारी थी।हाथ के नसों को काट दिया था,जिसका मकसद साफ साफ' शूट टू किल था।अपराधियो को इस बात की भनक थी की यदि धीरज बच गया तो भंडाफोड़ होगा और उनकी मुश्किल बढ़ जाएगी।इसी के लिए जब उन्होंने लूट की योजना बनाई,तो अपना लक्ष्य साफ रखा और यह पता था कि धीरज के पास बड़ी रकम है।तब अपराधियो ने प्लान के तहत घेर कर उक्त वारदात को अंजाम दिया...
हरैया पुलिस ने 2.2 किलो गांजा के साथ पूर्वी चंपारण के तुरकौलिया के  युवक को किया गिरफ्तार

हरैया पुलिस ने 2.2 किलो गांजा के साथ पूर्वी चंपारण के तुरकौलिया के युवक को किया गिरफ्तार

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।(एक संवाददाता)। रक्सौल बॉर्डर पर पुलिस ने गांजा के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के मुताबिक, हरैया ओपी पुलिस टीम ने गश्ती के दौरान 2.2किलो गांजा बरामद किया है।साथ ही एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया।इसकी पुष्टि करते हुए हरैया ओपी प्रभारी पंकज कुमार ने बताया कि कस्टम के पास से उक्त 2.2किलो गांजा के साथ पूर्वी चम्पारण के तुरकौलिया थाना अन्तर्गत सिंघपुर वार्ड नं 2 निवासी किशोरी शाह के 27 वर्षीय पुत्र विजय कुमार को रंगे हाथ गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में मोतिहारी भेज दिया। उन्होंने बताया कि उक्त गांजा नेपाल के वीरगंज से लाया जा रहा था,इसी बीच भारतीय सीमा रक्सौल में प्रवेश करते वक्त बरामदगी हुई । ...
रक्सौल अर्बन पीएचसी में महादलितों और वंचित समाज के लिए आयोजित हुआ स्वास्थ्य शिविर

रक्सौल अर्बन पीएचसी में महादलितों और वंचित समाज के लिए आयोजित हुआ स्वास्थ्य शिविर

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।(vor desk)।रक्सौल के अनुमंडलीय अस्पताल अंतर्गत कौड़िहार स्थित अर्बन पीएच सी में उपाधीक्षक सह प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के नेतृत्व में शनिवार को  स्वास्थ्य शिविर का आयोजन हुआ।यह शिविर ख़ास तौर से महादलित और वंचित समाज के लिए आयोजित हुआ,जिसमे सभी प्रकार के रोगों के लिए परामर्श समेत रक्तचाप एवं ब्लड शुगर जांच की गई। चिकित्सकीय टीम द्वारा बताया गया कि करीब सौ महिला पुरुष और बच्चों की जांच हुई।इस दौरान आभा कार्ड  और आयुष्मान भारत कार्ड यानी गोल्डन कार्ड बनाने के लिए जागरूक किया गया।कैम्प में  अर्बन पीएचसी के प्रभारी डॉ0 आफताब आलम,समेत डॉ0 राजेन्द्र प्रसाद,  डॉ0 मुराद आलम,प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक,यूनिसेफ के बीएमसी अनिल कुमार, एएनएम आरती कुमारी,सुमिता कुमारी,अंजू कुमार, डाटा इंट्री ऑपरेटर मुकेश कुमार आदि सक्रिय रहे। गंभीर प्रकृति के मरीजों की पहचान की गई और उन्हें अस्पताल रेफर किया ता...
रक्सौल के बेटे सन्नी ने एनटीए परिक्षा में मारी बाजी, बढ़ाया रक्सौल का सम्मान,पिता चलाते हैं पान दुकान!

रक्सौल के बेटे सन्नी ने एनटीए परिक्षा में मारी बाजी, बढ़ाया रक्सौल का सम्मान,पिता चलाते हैं पान दुकान!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
•प्रारंभिक पढ़ाई रक्सौल स्थित एस.ए.वी और फिर नवोदय से +2 की,अब मिली बड़ी सफलता रक्सौल।(vor desk) ।अगर मन में हो सच्ची लगन और कुछ कर गुजरने का हौंसला, निष्ठा के साथ ईमानदारी समर्पण तो कामयाबी तय है। इस उक्ति को चरितार्थ कर दिखाया है रक्सौल निवासी सन्नी कुमार ने। सन्नी ने जिले सहित रक्सौल का मान-सम्मान बढ़ा दिया है। सन्नी के पिता कृष्णा यादव नहर चौक पर पान की दुकान चलाते हैं। सन्नी की हौंसला काफी बुलंद है। सन्नी देश की अहम परीक्षा एनटीए अर्थात नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की परीक्षा में 96 परसेंटाइल के साथ उत्तीर्ण किया है और जिले के मान को बढ़ाया है। सन्नी ने अपनी प्रारम्भिक पढ़ाई शहर के लक्ष्मीपुर स्थित एसएवी विद्यालय से की, उसके बाद नवोदय विद्यालय में दाखिला लेकर वर्ष 2022 में +2 में सफलता पाई। अब उसने इस मुकाम को हासिल किया है। उसके इस उपलब्धि पर एस. ए. वी. विद्यालय के प्राचार्य साइ...
रक्सौल: सशक्त स्थायी समिति की बैठक में 38 योजनाओं का चयन,तदर्थ समिति का हुआ गठन

रक्सौल: सशक्त स्थायी समिति की बैठक में 38 योजनाओं का चयन,तदर्थ समिति का हुआ गठन

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।(vor desk)। रक्सौल स्थित नगर परिषद कार्यालय परिसदन में गुरुवार को नगर परिषद बोर्ड के सशक्त  स्थायी समिति की बैठक ईओ  डॉ मनीष कुमार की उपस्थिति व मुख्य पार्षद धुरपति देवी की अध्यक्षता में कड़ी सुरक्षा के बीच संपन्न हुई। बैठक में तदर्थ समिति की गठन सहित पांच मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई।     सर्व प्रथम बैठक  की कार्यवाही आरंभ होते ही माननीय सदस्यों द्वारा वित्तीय कार्यों के  लेखा - जोखा से संबंधित  तीन सदस्यीय वित्तीय लोक लेखा समिति के गठन से संबंधित प्रस्ताव  रखा गया। जिसे सर्व सम्मति से पारित किया गया। सभापति ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि गठित तदर्थ समिति में सेवा निवृत सीओ सुनील कुमार मल्ल,वार्ड 24 की पार्षद डिंपल चौरसिया, वार्ड 3 के पार्षद विरेंद्र प्रसाद शामिल हैं।    वहीं  नप स...
बीजेपी विधायक प्रमोद सिन्हा ने बजट को सराहा, कहा देश बनेगा सशक्त !

बीजेपी विधायक प्रमोद सिन्हा ने बजट को सराहा, कहा देश बनेगा सशक्त !

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।(vor desk) रक्सौल विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक प्रमोद कुमार सिन्हा और भाजपा के जिलाध्यक्ष वरुण कुमार सिंह ने 2022-2023 के केंद्रीय बजट को विकास एवं देश को सशक्त बनाने में तेज गति प्रदान करने वाला बजट बताया। स्थानीय विधायक प्रमोद कुमार सिन्हा ने कहा कि केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण ने जो 2022-23 का बजट देश के समक्ष रखा है। इस बजट से भारत का चौतरफा विकास संभव हो पाएगा। इस वजह से इंफ्रास्ट्रक्चर, सड़क, व्यापार, घरेलू उद्योग, लघु उद्योग, नई कंपनियां एवं स्टार्टअप इंडिया श्रम एवं रोजगार रेलवे आदि का तेजी से विकास हो पाएगा। बजट पर बोलते हुए भाजपा जिला अध्यक्ष वरुण कुमार सिंह ने कहा कि इस बजट में निर्मला सीतारमण ने 39,44,909 लाख रुपया बैंक का प्रस्ताव रखा है। यह राशि 2021-22 के संशोधित अनुमान से 4.6% अधिक है। श्री सिंह ने कहा कि 2022-23 में सरकार ने 11.1% वृद्धि दर का अन...
error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!